https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

पहाडो का सीना छलनी कर तोड रहे गिट्टिया, बारूद का हो रहा उपयोग

अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज माफियाओ को विभाग ने दी छूट
अनूपपुर खनिज माफियाओ द्वारा लगातार वन एवं राजस्व भूमि से पहाडो को तोड अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है, जिसके कारण समतल भूमि गड्ढो में तब्दील हो रही है। कोतमा क्षेत्र के ग्राम पथरौडी, डोंगारिया कला, रेरुला, पैरीचूआ, लामाटोला, बसखला, मौहरी, दैवगवां एवं आसपास के वन एवं राजस्व हल्के की भूमि मे खनिज माफियाओ द्वारा उत्खनन व परिवहन करने में लगे हुए है। जिससे प्राकृतिक सम्पंदा नष्ट होने के साथ शासन को लाखो रूपए के राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं माफियाओ द्वारा पत्थरो के अवैध उत्खनन में विस्फोटक पदार्थो को भी उपयोग में ला रहे है। लेकिन खनिज विभाग द्वारा इस ओर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचती आ रही है।

पहाड को तोड समतल भूमि में कर दिए तब्दील
ग्रामीणो के अनुसार क्षेत्र के खनन से जुडे लोगो द्वारा ग्राम पथरौडी एवं डोंगारिया कला मे अवैध रूप से पत्थरो का उत्खनन व परिवहन किया जाता है, जिसे क्षेत्र के आसपास संचालित क्रेशरो में पहुंचाकर खपाया जा रहा है। वहीं दिन भर बोल्डर से लोड दौडते वाहन पर खनिज विभाग द्वारा बिना कोई जांच किए  पहाडो का सीना छलनी करने में खुली छूट दे रखी गई है।
विस्फोट सामग्री का हो रहा उपयोग
खनिज माफियाओ द्वारा पत्थरो को तोडने के लिए विस्फोट सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पथरौडी, निगवानी, कोठी, बिजुरी, राजनगर सहित आसपास का क्षेत्र में खनिज माफियाओ द्वारा बारुद एवं डेटोनेटर का प्रयोग किया जा रहा है, पत्थरो के खनन के कारण आसपास के क्षेत्र की शासकीय भूिम व वन भूमि से बडे पैमाने पर पत्थरो की चोरी  होने के कारण क्षेत्र खोखला हो गया है साथ ही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
इनका कहना है
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जाती है। क्षेत्र मे अवैध क्रेशर संचालको को नोटिश जारी किया जाएगा।

राहुल शांडिल्य, खनिज निरीक्षक कोतमा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देर रात घर आने पर मां ने डाटा आवेश में दत्तक पुत्र ने सिर पर कुल्हाड़ी मार की हत्या , फरार

  अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त सोमवार को गलिया टोला में अज्ञात महिला के शव झाडि़यों होने की सूचना पर पुलिस मौका निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ क...