https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुरतहसील जैतहरी में पदस्थ तहसीलदार का स्थानांतरण तहसील जैतहरी से अन्यत्र किए जाने एवं अनुविभागीय कार्यालय तहसील जैतहरी को स्थायी दर्जा प्रदान किए जाने की मांग लेकर अधिवक्ता संघ जैतहरी ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तहसीलदार द्वारा न्यायालयीन कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं से द्वेष पूर्वक व्यवहार किया जाता है। और तहसील जैतहरी में संचालित तहसील जैतहरी अनुविभागीय न्यायालय को स्थायी दर्जा प्रदान कर स्थायी अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किए जाने की अपील की। जिससे जनहित एवं अधिवक्तागणों का कार्य संचालन सुचारू से संचालित हो सके। जबकि तहसीलदार के क्रियाकलाप व कार्य व्यवहार से आमजनता एवं अधिवक्तागण दुखी है। पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस सम्बंध में जानकारी देकर मामले को संज्ञान में लाया गया था। लेकिन आजतक कोई परिवर्तन नही होने पर पुन:उक्त मांगों को लेकर त्वरित निराकरण किए जाने आपका ध्यान आकृष्ट किया गया है। वहीं अधिवक्ता संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता संघ विवश होकर 20 दिसम्बर से न्यायालयीन कार्य से विरत रह कलमबंद हड़ताल के लिए बाध्य होगी।

छ.ग.से वापस आया 10 हॉथियों का समूह, ग्रामीण परेशान,वन विभाग की पैनी नजर



अनूपपुर 16 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के वनीय क्षेत्र मेढुका में वापस लौटा 10 हाथियों का समूह पुन: 19 दिसम्बर को अनूपपुर वनपरिक्षेत्र सीमा में वापस लौट आया है। वनमंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट पोंड़ी के ग्राम कपरिया, लहसुना में मंगलवार की रात्रि प्रवेश करते हुए खेतों व खलिहानों में रखी धान, अरहर की फसल को आहार बनाते पूरी रात खोड्री, सिंघौरा, भैनाडोंगरी,सुलखारी,पाटन, तिलमनडाड़, सेमरवार, अंजनी होते हुए बुधवार की सुबह ग्राम ठोड़ीपानी के बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 279 में अपना ठिकाना जमा दिया है। ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे के लगभग हाथियों के समूह को कोयलारी नाला को पार करते हुए देखा। हाथियों के गांव की सीमा के निकट देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी, जिसके बाद वनविभाग का अमला हाथियों के निगरानी में जुट गया है। बताया जाता है कि हाथियों के लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे भ्रमण से अब ग्रामीणों के साथ साथ वनविभाग भी चिंतित है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर को हाथियों का दल छग राज्य के गौरेला, मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरजा, हर्री, मेंढ़ुका एवं भसकुरा में तीन दिन तक विचरण किया, जहां नवजात शिशु के साथ पुन: अनूपपुर जिले के वनक्षेत्र में लौट आया है। वनअमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर सीताराम मिश्रा के साथ वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक पूरी तरह नजर रखे हुए है। ग्रामीणों को हाथियों के समूह से छेडख़ानी नहीं करने, दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

राफेल पर राहुल गांधी के विरूध भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की रखी मांग
अनूपपुरराफेल विमान के खरीदने तथा कीमत व ऑफसेट को लेकर छिपाई गई जानकारी के विरोध में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई क्लीन चिट

के बाद 19 दिसम्बर बुधवार को भाजपा कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरी। अनूपपुर भाजपा कार्यालय के समक्ष भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की जनता को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुमराह किया है। इसके लिए देश से माफी मांगे। राफेल खरीद पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्नों के माध्यम से दुष्प्रचार करन तथा राजनीतिक हित साधने का कार्य किया है जो अलोकतांत्रित है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, राजेश सोनी, अशोक लाल, भूपेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेश द्विवेदी, उमेश पटेल, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र केवट, मनोज द्विवेदी, अजय द्विवेदी, सुरेश गौतम, हीरा सिंह श्याम सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं में, निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा ऑफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए। 14 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाते हुए क्लीन चिट दिया। इस निर्णय ने यह संदेश भी दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ  संदेह और भ्रामक तथ्यों के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग नहीं किया जा सकता है। और न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं नजर आता है। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर यह भी पाया है कि वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत है और इस जरूरत की पूर्ति के लिए हुई इस खरीद प्रक्रिया में तय मानको का पालन किया गया है। वहीं भाजपा नेता हनुमान गर्ग ने कहा कि वर्ष 2001 में लड़ाकू विमान खरीदने का विषय आया था। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के इस कार्यकाल में देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर अधर में लटकाए रखा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में सकारात्मक पहल हुई तथा पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना की महत्वपूर्ण जरूरत को हीला-हवाली करके लटकाने वाली कांग्रेस और इसके अध्यक्ष आज इस पर बेबुनियादी दुष्प्रचार कर रहे है। जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने कहा चूंकि न्यायालय के निर्णय के बाद भी राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा बोला गया हर झूठ उजागर हुआ है तथा सच्चाई देश की जनता के सामने आई है। इस मौके पर भाजपाई वक्ताओं ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए गंभीर झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की बात कही।

बच्चों में कुपोषण, डायरिया, निमोनिया रोकने हेतु ए. एन.एम./ एल.एच.व्ही. का प्रशिक्षण सम्पन्न



अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 31 जनवरी तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जिले की चारों विकासखण्डों की एएनएम/एलएचव्ही का प्रशिक्षण गत दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 250 प्रशिक्षणार्थीयो को अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने दस्तक अभियान के लिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस पहुचानें की बात कही।  जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा,आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करेगा, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। राजेश मरावी एम.एण्ड ई. अधिकारी ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग अस्सी हजार बच्चों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जावेंगी। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता की बात कहीं।

समाधान एक दिन में लापरवाही बरतने पर सहायक संचालक एवं प्रभारी को कलेक्ट्रर ने थमाया नोटिस



अनूपपुर राज्य शासन द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर कलेक्टर अनुग्रह पी ने बुधवार को सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी अनूपपुर स्वाती अमोली को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत कुल 4 आवेदकों का लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्राधिक्रत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नही कराये जाने पर आदेशों की अव्हेलना एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही का द्योतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 के प्रतिकूल होने पर नोटिस जारी किया गया है।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

गोंगपा ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा से अनिल सिंह धुर्वे को बनाया प्रात्यासी 6 को भरेगें पर्चा

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में अनिल सिंह धुर्वे के नाम की घोषणा कर दी है। इसके लिए 3 नवम्बर को विस. गंगा सिंह नेटी जिला उपाध्यक्ष गोंगपा की अध्यक्षता में ग्राम बरटोला बसनिहा पुष्पराजगढ़ में पार्टी की बैठक आयोजित कर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहमति प्रदान करते हुए अनिल सिंह धुर्वे को अपना उम्मीदवार मनोनित किया। साथ ही आगामी दिनों होने वाले चुनाव कार्यक्रमों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य की जिम्मेदारियों को भी सौंपा है। गंगा सिंह नेटी ने बताया कि अनिल सिंह धुर्वे ग्राम बेनीबारी को पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किया गया है, जो आगामी 6 नवम्बर को राजेन्द्रग्राम तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भाजपा के टिकट बटवारे के साथ उठने लगे विरोध के स्वर


पूर्व विधायक के घर में बैठक में लिया निर्णय गहनिया प्रत्याशी नहीं है स्वीकार


अनूपपुर भाजपा ने शुक्रवार को अपने 177 उम्मीदवारों की घोषणा की है,जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों में दोकी घोषणा कर दी है। जिसमें पुष्पराजगढ़ से नरेंद्र मराबी एवं कोतमा से पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसे लेकर दोनों ही जगह विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सबसे ज्यादा असर पुष्पराजगढ विधानसभा में देखने को मिल रहा है, जहां सुबह से ही पूर्व विधायक सुदामा सिंह के घर में गहमा-गहमी का माहौल रहा है, जो दोपहर के बाद पुष्पराजगढ क्षेत्र के सभी नेता एक होकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को बदलने की मांग है। इस बैठक में टिकट के दावेदार पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, अनुसूचित जनजातीय मोर्चा जिलाध्यक्ष नर्मदा सिंह, अनुसूचित जनजातीय प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रेवा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरूण चौकसे, पांचों मण्डल अध्यक्ष  क्रमश: राजेंद्रग्राम राजेंद्र चतुर्वेदी, अमरकंटक पन्ना नायक, बेनीबारी इंद्रजीत सिंह, करपा कमला सिंह एवं वेंकटनगर लक्ष्मी गुप्ता सहित महिला मोर्चा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने एक स्वर से प्रत्याशी का विरोध किया। बैठक में कहा गया कि भाजपा के सर्वे एवं संघ की सूची में जिस व्यक्ति का नाम नहीं था उसे मैदान में कैसे उतारा गया, यह पुष्पराजगढ के आदिवासियों के साथ छल है। समय रहते अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो एक समानांतर भाजपा से हम सभी पुष्पराजगढ़ भाजपा का प्रत्याशी पार्टी के विरोध में होगा। इतना ही नहीं सभी ने एक स्वर से कहा कि अगर पार्टी हमारी बातों पर ध्यान नहीं देती तो हम सभी सामूहिक स्तीफा भी देंगे। पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में यह आरोप लगाया है कि नरेंद्र मराबी अनूपपुर विधानसभा के मूल निवासी हैं। पुष्पराजगढ के कांग्रेस परिवार में इनकी ससुराल होने से इन्हें इस क्षेत्र का प्रत्याशी कैसे घोषित किया जा सकता है।  यह पुष्पराजगढ के कार्यकर्ताओं को स्वीकार नहीं है। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि हमें गहनियां व बाहरी  प्रत्याशी को मतदान नहीं करेंगे, यह हमारी आवाज नहीं है बल्कि इस पूरे क्षेत्र के मतदाताओं की भी आवाज है, इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष नर्मदा सिंह ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हिमाद्री सिंह से डर गये हैं, इसीलिए मनाने के लिए उनके पति को टिकट दिया गया है, ऐसे में हम इसके विरोध में हैं। दूसरी ओर कोतमा विधानसभा में दिलीप जायसवाल के टिकट देने पर कोतमा नगर के कुछ पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि जिसने टिकट दी वही चुनाव जितायेगा।

कांग्रेस जिले की तीनो विधानसभा नामो की घोषणा

अनूपपुर बिसाहूलाल, कोतमा सुनील, पुष्पराजगढ से फुदेलाल को बनाया प्रत्याशी
बिसाहूलाल ने दिखाई ताकत


 

अनूपपुर  कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 155 लोगो की सूची जारी कर इन क्षेत्रो के लोगो के कायास पर विराम लगा दिया। कांग्रेस के अंदर मची घमासान के बाद 155 उम्मीदवारो के नाम की घोषणा सभी गुट का ध्यान रखा गया है। अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा मे अनूपपुर से पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह कोतमा से पार्टी ने नये चेहरे सुनील सराफ को मैदान मे उतारा है वही पुष्पराजगढ से विधायक फुदेलाल सिंह पर भरोसा जताया है जबकि इन पर व्यापम के आरोप है जमानत पर है। सूत्रो की माने तो जिले किई तीनो सीटो मे उम्मीदवारी के लेकर पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह की जमकर चली और तीनो सीटो मे अपने प्रत्याशी को टिकट दिलाने मे कामयाब रहे। वही अब समीकरण कांग्रेस के पक्ष मे दिख रहे।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

टिकट मिलने पर प्रत्यासी को होगा भितरघातियों का डर

दोनों ही दलों को मुश्किल होगा एक रखना,सपाक्स के मैदान में होने से चितिंत दल
अनूपपुर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों में अभी भी टिकट को लेकर घमाशान मचा हुआ है। पार्टियां टिकट एक ही व्यक्ति को देगी किंतु इसके बाद दोनों प्रमुख दलों में भितरघात भी जमकर होगा। यह दोनों ही दलों को अंदेशा होना चाहिए और इससे निपटने के लिए दोनों दलों को रणनीति बनानी होगी। ताकि भितरघातियों को शांत किय जा सके तभी पार्टियां एकजुट होकर जनता के बीच वोट मांग सकेंगे।
जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं, जिसमें पुष्पराजगढ़, कोतमा और अनूपपुर तीन में वर्तमान समय अनूपपुर में भाजपा, पुष्पराजगढ़ और कोतमा में कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा- कांग्रेस चाहे कितनी सीटों पर कब्जा बना ले, परिस्थिति अभी वर्तमान विधायकों के खिलाफ है। जिसका फायदा विपक्षी उठाना चाहेंगे, किंतु कांग्रेस के दोनों वर्तमान विधायकों से जनता का रूख ठीक नहीं लगता, वहीं भाजपा विधायक के विरूद्ध तो जनता के साथ पार्टी के नेता भी शामिल हैं। अगर दोनों ही दल वर्तमान को दोहराते हैं तो 2013 की स्थिति के उलट फैसला आ सकता है। कोई भी पार्टी यह खतरा मोल नहीं लेना चाहेगी। वर्तमान परिस्थितियों में अगर कांग्रेस से बिसाहू लाल सिंह और भाजपा से रामलाल रौतेल होंगे तो कांग्रेस को सत्ता में पहुंचने में काफी मदद मिलेगी, वहीं अगर भाजपा ने प्रत्याशी बदल कर रामदास पुरी को प्रत्याशी बनाया तो स्थिति उलट सकती है। इस स्थिति में वर्तमान विधायक से भितरघात का डर बना रहेगा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में पहले से ही भितरघातियों की संख्या ज्यादा है। टिकट के दावेदार व पूर्व विधायक के विरोधी अभी से ही इस तैयारी में हैं कि बिसाहू लाल को टिकट मिलती है तो हम प्रचार नहीं करेंगे, इसका आशय यह है कि पूरी तरह भितरघात करेंगे। इन भितरघातियों से निपटने के लिए पार्टी को अपने ढंग से निपटना पडेगा। वहीं नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों की भी साख लगी होगी।
कोतमा विधानसभा में भी वर्तमान विधायक की स्थिति ठीक नहीं दिख रही, कांग्रेस यहां ब्राम्हण चेहरा देने का मन बनाया है। इसके लिए रामनरेश गर्ग का नाम चल रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इसी जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतारने का  चल रहा है। जिसमें सुनील सराफ अच्छे प्रत्याशी हो सकते हैं। वहीं भाजपा से दिलीप जायसवाल, राजेश सोनी के साथ अगर ब्राम्हण चेहरा देखें तो बृजेश गौतम, लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, मनोज द्विवेदी का नाम आता है। पार्टी इन चेहरों में से ही किसी एक को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इसके साथ ही कोतमा में और कई पार्टियां भी अपनी किस्मत आजमायेंगीं, जिसमें प्रमुख है सपाक्स, जिसका उदय इन दोनों पार्टियों की नीति के कारण हुआ है। सपाक्स ने भी यहां एक सशक्त प्रत्याशी देने के मूड में दिख रही है। सपाक्स से यहां पर शंभू शर्मा का नाम आगे चल रहा है, इसके साथ ही एक अन्य नाम भी है। वहीं अगर सपाक्स स्थानीय प्रतिनिधि को महत्व दिया तो शंभू शर्मा एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं और दोनों दलों के विरोधियों का साथ इन्हें मिल सकता है। ऐसी स्थिति में सपाक्स का खाता भी खुल सकता है। वहीं कांग्रेस में अगर मनोज अग्रवाल को टिकट नहीं मिलती तो इस खेमे से भितरघात नहीं होगा ऐसी संभावना दिखाई नहीं पडती है। सत्ताधारी दल भाजपा में भी भितरघातियों से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले चुनाव में जब राजेश सोनी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था तब भाजपा के लगभग 18 लोगों ने अनूपपुर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर पार्टी के निर्णय को गलत बताया था और इसके खिलाफ काम करने की बात कही थी, जिसका असर चुनाव में देखने को मिला और प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह हैं जिनका जनाधार पहले से घटा है। साथ ही व्यापम घोटाले में नाम आने के बाद पार्टी इनसे किनारा करने के मूड में दिखाई दे रही है। जिसमें पहला नाम उभर कर पूर्व मंत्री व सांसद की बेटी हिमाद्री सिंह का चल रहा है। संभावना है कि पार्टी हिमाद्री सिंह को अपना प्रत्याशी बना सकती है। इस स्थिति में वर्तमान विधायक से भितरघात का डर बना रहेगा। वहीं भाजपा में भी दावेदारों की कमी नहीं है। पूर्व विधायक सुदामा सिंह, हीरा सिंह श्याम सहित कई दावेदार टिकट की चाह लिए पार्टी मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो सुदामा सिंह व हीरा सिंह श्याम के बीच ही कोई प्रत्याशी होगा। वैसे भी सुदामा सिंह को पार्टी ने लोकसभा के लिए देख रही है ऐसी स्थिति में हीरा सिंह को टिकट मिलती है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस परिस्थिति में भी पार्टी के भीतर विश्वासघात होगा। चाहे प्रत्याशी फिर कोई हो सभी अपनी-अपनी धाक दिखाने के लिए पार्टी को आईना दिखायेंगे। बाकी स्थिति टिकट वितरण के बाद ही  स्पष्ट हो पायेगी।

शुचिता को आचरण में ग्रहण करने की आवश्यकता-कुलपति

इंगाराजवि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
अनूपपुर केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में मंगलवार को कार्यशाला आयोजित कर भ्रष्ट आचरण को रोकने और सार्वजनिक जीवन में शुचिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने सभी का आह्वान किया कि वे आचरण और कर्म में शुचिता को ग्रहण करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढे। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के नाम पर नियमित कार्य रोककर प्रगति में बाधक बनना नैतिक रूप से सही नहीं है। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने कहा कि प्राचीन काल से ही श्रुति, स्मृति और सदाचार धर्म के आधार रहे हैं। पुरातन काल में धर्म ही कानून का कार्य करता था मगर कालांतर में आधुनिकता के साथ इसमें भ्रष्ट आचरण भी प्रवेश कर गया। उन्होंने आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में गरिमामय आचरण के साथ शुचिता को ग्रहण करने की आवश्यकता है। इसमें वाणी, काम का संयमित प्रयोग और कर्तव्यपालन भी आवश्यक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही भ्रष्टाचार का एकमात्र उपाय है। इससे पूर्व प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद कुलसचिव प्रो. पी.के. सामल ने दिया। संचालन डॉ. हरित मीना ने किया। इससे पूर्व गत दिवस सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 28 अक्टूबर नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित उत्कृष्ट बालक छात्रावास के पीछे मुक्तिधाम में रविवार की सुबह 23 वर्षीय युवक भारत सिंह उर्फ गुड्डा पिता चंद्रकेश्वर सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय सहित पुलिस बल एवं फॉरेंसिक जांच टीम ने घटना स्थल पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मृतक के सर पर गंभीर चोट एवं उसके मुंह के अंदर फोम मे टुकडे मिले। इसके साथ ही घटना स्थल पर शव को लगभग 150 फीट घसीटने के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि मृतक शराब पिया हुआ था। जिस पर संभागवना जताई जा रही है कि वे अपने अन्य साथियों के साथ रात में शराब पी रहा था तथा शराब के नशे में उसके ही साथियों ने युवक की हत्या को अंजाम दिया होगा। वहीं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि अज्ञात हत्यारों द्वारा किसी धारदार हथियार से उसके उसके सर पर वार करने के साथ ही पत्थर से भी वार किया है। 

प्रिज्म की राजमिस्त्री एवं ठेकेदारो का कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड कंपनी द्वारा २७ अक्टूबर को राज मिस्त्री एवं ठेकेदारों का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए हुए लगभग सभी ठेकेदारों ने हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। जहां कंपनी के सिविल इंजीनियर आकाश सिंह तिवारी ने प्रिज्म चौंपियन प्लस एवं ड्यूराटेक एवं भवन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत उच्च स्तर पर कार्य करने वाले ठेकेदारो को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिज्म सीमेंट के रीजनल टेक्निकल मैनेजर सिद्घार्थ कोटिया, रीजनल मैनेजर हितेंद्र मिश्रा,एरिया मैनेजर टेक्निकल अक्षुण्ण राज, एरिया मैनेजर पीयूष राय, विपणन अधिकारी अर्पित अग्रवाल, सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी, डीलर रमेश राय एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

म.प्र एवं छ.ग. राज्य में सोनू ने 30 तो लकी ने 15 चोरी को दिया अंजाम

अनूपपुर कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात जब्त करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोनो ही आरोपियों पर म.प्र.एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बिजुरी,जैतहरी,कोतमा, मनेन्द्रगढ़,बिलासपुर, कटनी,अम्बिकापुर, सहित कई जगहो पर कुल 45 चोरियों को अंजाम दिए है। वहीं पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी दुर्गेश नाई निवासी बिजुरी की तलाश कर रही है। कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया 24 मार्च को रोहित जैन पिता राकेश कुमार जैन के सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद की चुरी कर ले गए थे। जिसकी शिकायत रोहित कुमार जैन ने थाने में दर्ज कराई थी। वहीं चोरी के मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 21 वर्ष निवासी गढ़ी कोतमा व लक्की शर्मा पिता बाल.ष्ण शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी मनेन्दगढ़ को पकडा गया, जिनके द्वारा अवैध रूप से अपने पास चाकू रखे थे। जिन्हे आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। वहीं सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर दोनों संदेहियों ने अपने एक अन्य साथी किशन पनिका पिता रामरूज पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी चेकपोस्ट रामनगर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1 मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात, कपड़ा अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार व 45 हजार रूपए नगद कुल 60 हजार रूपए जब्त किया गया। वहीं आरोपियों ने शेष सोने-चांदी के जेवरात बिजुरी निवासी दुर्गेश नाई के पास होने की बात कही गई है। वहीं आरोपी किशन पनिका और लकी शर्मा द्वारा इसी वार्ड में 21 अक्टूबर को अनुराग सोनी के यहां चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से नगद 5 हजार, 6 हजार 200 के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि लकी शर्मा पर 15 स्थानों तथा सोनू साहू पर 30 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के सम्बंध में नोडल अधिकारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने सुचारू एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपें हैं। जिला पंचायत के सभागार आयोजित समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों ने उक्त दायित्वों के निर्वहन के सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अब तक की गयी गतिविधियों समस्याओं एवं आवश्यक सुझावों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से मतदान दलों, निगरानी दलों के प्रशिक्षण सम्बंधी जानकारी ली। आपने समस्त गतिविधियाँ समय से पूर्ण करने के साथ विभिन्न दलों को उनके द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की चेक लिस्ट प्रदान करने के निर्देश दिए। आपने कहा निर्वाचन कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में प्रशिक्षण अहम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या जल्दबाजी न करें सभी दलों को विस्तार से उनकी जिम्मेदारी समझाएँ।
पूरी जिम्मेदारी से निभाए अपना दायित्व

कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि पूरी निष्ठा, निष्पक्षता एवं कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही उदासीनता अथवा अनापेक्षित आचरण पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने कहा अगर किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो सम्बंधित नोडल अधिकारी की अनुशंसा के पश्चात ही आवेदन अग्रेषित होने चाहिए। कारण संतोषजनक न होने को अधिकारी अथवा कर्मचारी की निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता समझा जाएगा तथा यथोचित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मतदान केंद्रो में प्रदर्शित किए जा रहे है निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों हेतु आवश्यक सम्पर्क

अनूपपुर। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाताओं से तुरंत सम्पर्क कर निराकरण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के निर्देशानुसार हर मतदान केंद्र में मतदान केंद्र की आवश्यक जानकारी समेत जिला(०७६५९-२२२२९०) एवं राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का सम्पर्क(टोल फी नम्बर-१९५०),सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का नम्बर एवं पुलिस कंट्रोल रूम (०७६५९-२२२५३४) का नम्बर प्रदर्शित किया जा रहा है। मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस विधानसभा निर्वाचन में सी विजिल एप का प्रावधान भी है यह एक एंड्रोईड आधारित एप जिसके माध्यम से नागरिक त्वरित शिकायत फोटो विडीओ के साथ कर सकेंगे। इस पर निकटतम निगरानी दल एफएसटी द्वारा कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायतकर्ता को कार्यवाही से अवगत भी कराया जाएगा।

राशन दुकानो में पहुँच वोटमती कर रही है नागरिकों को जागरूक

अनूपपुर। जिले के स्वीप शुभंकर वोटमती आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नही रखना चाहती। जिला प्रशासन के साथ के साथ अब आम नागरिकों का साथ भी मिल रहा है वोटमती को। सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने घर घर जा रही है वोटमती। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने वोटमती की मदद ली है राशन की दुकानो में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु। बेनीबारी,भेजरी, कंचनपुर,पोड़की, राजेंद्रग्राम, कोतमा आदि राशन दुकानो में पहुँच मतदान करने का संदेश हर आने जाने वालों को दे रही है। वोटमती आम जनो से कह रही है खुद तो वोट करें ही अपने आस पडोस वालों और हर मिलने वाले को भी प्रेरित करें। यह जन जन का अभियान है। वोट डालना हर एक नागरिक का मान है।

गम्भीरवा टोला एवं बरगवाँ के ग्रामीणों ने ली मतदाता शपथ

अनूपपुर। मतदान के अनिवार्य प्रयोग के साथ यह भी आवश्यक है मतदान का प्रयोग तथ्यों एवं मुद्दों के आधार पर किया जाय। भय लालच रिश्वत प्रलोभन आदि के प्रभाव में आकर मतदान का प्रयोग कानूनन अपराध है एवं लोकतंत्र की मूल भावना को कडी चोट पहुँचाता है। मत के निर्भीकता एवं स्वविवेक से प्रयोग करने हेतु बीएसडबल्यू छात्र जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं। ये ग्रामीणों को मत अमूल्य है और उसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए ऐसी समझाइश दे रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है अब ग्रामीण मतदाता उनके साथ हो इस बात को और आगे ले जा रहे हैं। विकासखंड अनूपपुर के ग्राम गंभीरवाटोला में बीएसडबल्यू छात्रा राधा सिंह एवं कोतमा के ग्राम बरगवाँ में बीएसडबल्यू छात्रा खुशबू पनिका ने ग्रामीणों को रिश्वत, लालच या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन भय आदि से मुक्त हो स्वविवेक से एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

रंगोली के माध्यम से दिया सुगम मतदान का संदेश

अनूपपुर। हर एक मत का मूल्य बराबर है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए महिला पुरूष ट्रान्सजेंडर दिव्यांग सभी वर्ग हर समुदाय की सहभागिता जरूरी है। इसी क्रम में जागरूक युवाओं द्वारा विकासखंड जैतहरी अंतर्गत शासकीय स्कूल बाहरी में दिव्यांग जनो की सहभागिता का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। इसमें सीएमसीएलडीपी छात्र दिलीप भारिया, गयादीन सिंह एवं गीता सिंह समेत स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने बढ च$ढकर हिस्सा लिया। छात्रों ने उक्त संदेश को अपने घर एवं आस प$डोस में पहुँचाकर और आगे जाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग जनो की सहभागिता बढ़ाने हेतु विविध प्रयास कर रहा है। हर दिव्यांग वोटर का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक सुविधाएँ, लाने ले जाने की व्यवस्था, मतदान करने में प्राथमिकता, वोलंटियर्स का चिन्हांकन, रैम्प, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था कर सहभागिता बढा निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु प्रयास किए जाएँगे। इस हेतु दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जा जागरूक भी किया जा रहा है। मतदान को समावेशी एवं सुगम बनाने में हम सभी को आगे आना है, शतप्रतिशत मतदान कर अनूपपुर का मान बढ़ाना है।

बीएसडबल्यू छात्र ला रहे हैं मतदान के प्रति जागरूकता

अनूपपुर। युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान। हर मतदाता का है ये अधिकार वोट डालें अबकी बार। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। इस तरह के लोकतांत्रिक नारों के माध्यम से बीएसडबल्यू के युवा छात्र जन जन में जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं। गाँव शहर कस्बे हर जगह यह संदेश दिखायी दे रहा है। न सिर्फ दीवार लेखन संगोष्ठी के माध्यम से आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं ये जागृत युवा। छिल्पा में विवेक शर्मा, देखल में गोपाल सिंह कोतमा में दुर्गावती बडी लम्बी सूची है इन युवाओं की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने इन जागृत युवाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की है एवं कहा यह प्रयास जारी रखें। शत प्रतिशत मतदान प्राप्त करने के अभियान में हर एक कंधे को आगे आना होगा अपना फर्ज निभाना होगा।

सम्पत्ति विरूपण निवारण हेतु अब तक 1107 प्रकरणो पर की गयी कार्यवाही

अनूपपुर। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की अनुपालना हेतु सखत हो गया है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से अब तक जिले में 1107 सम्पत्ति विरूपण के प्रकरणो पर कार्यवाही की जा चुकी है। सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण के 1049 प्रकरण जिसमें से दीवार लेखन के 280, पोस्टर के 289, बैनर के 321 अन्य 159 तथा निजी सम्पत्ति के विरूपण के 58 प्रकरणो पर अब तक कार्यवाही कर विरूपण का निवारण किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को समझाइश दी है कि सार्वजनिक सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार का विरूपण दंडनीय है एवं वर्जित है नगरपालिका द्वारा निर्धारित स्थलों में पूर्व अनुमति के बाद ही  शुल्क का भुगतान करने पर होर्डिंग आदि लगाए जा सकेंगे। निजी संपत्ति पर स्वामी की लिखित अनुमति के बिना प्रचार की अनुमति नही होगी। उक्त की पालना न होने की स्थिति में प्रचार प्रक्रिया आचार संहिता उल्लंघन होगी एवं प्रकरण दर्ज कर निवारण का शुल्क भी सम्बंधित से वसूला जाएगा।

निर्वाचन व्यवस्था हेतु 1948 पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

अनूपपुर। निष्पक्ष पारदर्शी सुगम विश्वसनीय एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्घ है। इसी अनुक्रम में शांतिव्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कठोर दंडात्मक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। जिले में अब तक धारा 107/116 अंतर्गत 1650,धारा 110 अंतर्गत 85 एवं धारा 151 अंतर्गत 213 कुल 1948 प्रकरणो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बंध पत्र निष्पादित किए जा चुके हैं।

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 69 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। जिला परियोजना समन्वयक एवं मतदान दल प्रशिक्षण नोडल अधिकारी हेमंत खैरवार ने बताया कि मतदान दलों को 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण हेतु 3811 शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेशित किया गया था। आपने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 69 शासकीय सेवक अनुपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त सभी को 3 दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। अनुपस्थित शासकीय सेवकों में से विधानसभा क्षेत्र कोतमा मतदान दल के 21, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के मतदान दल के 29 एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान दल के १९ सदस्य प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे।

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

कृषि के साथ उद्यमिता विकास भी आवश्यक-श्री पांडेय

ग्राम चिल्हारी में कृषि विज्ञान केंद्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम

अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने विकासखंड जैतहरी के ग्राम चिल्हारी में गत दिवस कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मुर्गी पालन, बकरी पालन और बीज उत्पादन के माध्यम से स्वयं की आय बढ़ाने के बारे में उपयोगी जानकारियां दी गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पांडेय ने कहां कि कृषि की लागत बढऩे से पर्याप्त मुनाफा नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसानों को अन्य साधनों के माध्यम से स्वयं की आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसमें पशु पालन के साथ छोटे पशुओं का पालन शामिल है, जिनके उत्पादों की बाजार में लगातार मांग बढ़ रही है। वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) संदीप चौहान ने कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्द्धन करने, केचुआ खाद् बनाने, पापड, आचार और मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। वैज्ञानिक (खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी) एस.के.राठौर ने पोषण स्मार्ट ग्राम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए महिला किसानों को अपने परिवार की पोषण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जैतहरी सीडीपीओ सतीश जैन भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रो एवं बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण

अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने जैतहरी विकासखंड अंतर्गत जरियारी एवं चोलना में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आपने मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं शौचालय,पानी,रैम्प आदि का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बॉर्डर चेक पोस्ट मुंडा एवं भेलमा में सीसीटीवी व्यवस्था का जायजा लिया एवं एसएसटी तथा फ्लाइग स्क्वॉड टीम की अब तक की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। आपने दलों को चुस्त एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में निगरानी दलों की भूमिका अहम इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। आपने दलों को हर कार्यवाही की विडीओ रिकार्डिंग कर दैनिक रूप से गतिविधि रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार जैतहरी निशा नापित समेत राजस्व अमला एवं एसएसटी दल के सदस्य उपस्थित थे।

मीडिया के समक्ष पिंक पोलिंग बूथ की समस्त कार्यप्रणाली का किया गया प्रदर्शन

जिले में 9 पिंक बूथ पूर्णतया महिलाओं द्वारा होंगे संचालित
 अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पिंक पोलिंग बूथ बनाया जाना है। इन पिंक पोलिंग बूथो की समस्त गतिविधियों मतदान दल समेत सुरक्षा व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रहेगी। उक्त निर्देश की अनुपालना में जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन पिंक बूथों का चयन किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के प्रस्ताव अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केन्द्र क्र.70 शा.मा. शाला सामतपुर, क्र.72 शा.कन्या उमावि.नया भवन उतरी भाग सामतपुर, क्र82 शासकीय उत्कृष्ट उमावि नया भवन अनूपपुर इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोतमा में केन्द्र क्र.96 एवं 97 शा.मा शाला कन्या कोतमा, मतदान केन्द्र क्रमांक-104 शाउमावि. बालक तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में क्रमांक-142 शा.प्रा.शाला बसनिहा, क्रमांक 146 शा.प्रा.शाला कन्या किरगी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 270 शा.उमावि. अमरकंटक को पिंक बूथ बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिंक बूथ में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएँ जैसे ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर, बच्चों के लिए विशेष कमरा खेल कूद की सुविधा युक्त की व्यवस्था की जाएगी। आपने शासकीय कन्या उमा विद्यालय सामतपुर जो कि पिंक बूथ के लिए चयनित है का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आपने उपस्थित जन समुदाय से 28 नवम्बर को आवश्यक रूप से स्वयं मतदान करने एवं अन्यो को प्रेरित करने के लिए कहा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा अपने कार्य के दौरान मिलने वाली हर एक महिला को मतदान के लिए प्रेरित करें। हर एक मत का मूल्य बराबर है सभी इस जिम्मेदारी को पूरे मनोयोग से निभाएँ। महिलाएँ इस जिम्मेदारी को निभाने में बिलकुल भी पीछे नही रहेंगी यह संदेश हर घर हर महिला तक पहुँचाना है। मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुशा शर्मा समेत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

एसएसटी दल पुष्पराजगढ़ की बड़ी कार्यवाही डेढ़ लाख नगद को किया जब्त

अनूपपुरनिर्वाचन कार्य के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन निगरानी दलों का गठन किया गया है। ये दल किसी भी प्रकार के अवैध नकद अथवा शराब के अंतरण तथा किसी भी प्रकार की अनापेक्षित अथवा अवैध संदाय या गतिविधि पर कड़ी नजर रख नकेल कस रहे हैं। उक्त अनुक्रम में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में एसएसटी दल क्रमांक 1 ने चेक पोस्ट लालपुर बिजौड़ी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-20 जीबी 0903 वाहन चालक मोहम्मद निसार खान निवासी जबलपुर के पास से डेढ़ लाख नकद राशि जो पेंड्रा से जबलपुर ले जाई जा रही थी जप्त की। राशि के कोई वैधानिक दस्तावेज मौके पर नही दिखाया गया है। वहां चालक के मुताविक उक्त राशि पेंड्रा के व्यापारी की है जो जबलपुर के व्यापारी को देनी थी। एसएसटी दल प्रभारी सुमेद सिंह उपयंत्री पुलिस दल एएसआई धनेश्वर पटेल ने जप्ती पत्रक तैयार कर राशि रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ पंकज नयन तिवारी ने बताया निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं किसी भी प्रकार के अवैध संदाय या मंशा को पूर्ण नही होने दिया जाएगा।

बुधवार, 24 अक्तूबर 2018

संघ कार्यालय में मनाया गया शरद पूर्णिमा का पर्व

अनूपपुर। बुधवार,२४ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय अनूपपुर में शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इसी दिन वाल्मीकि जयंती होने के कारण उपस्थित स्वयंसेवकों व अतिथियों ने इस पर अपने विचार रखे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि  लगभग ८ बजे से १० बजे तक केशव कुंज में सेवानिव्रत्त सहायक अभियंता आर के दुबे, सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, सह जिला कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, ग्राम विकास जिला प्रमुख हरिशंकर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा, राजेश द्विवेदी, मीना सोनी , तहसील प्रचारक छत्रपाल जी, मधुकर चतुर्वेदी, हीरा कहार , सरमन के साथ बहुत से स्वयंसेवको की उपस्थिति में स्वादिष्ट खीर का सेवन करते हुए लोगों ने शरद पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जी के विषय में अपने विचार रखे। राजेश द्विवेदी ने कहा कि जातिपाति ,वर्गभेद से देश को बचना होगा। पत्रकार अजीत मिश्रा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा आज के परिवॆश मे अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजेन्द्र तिवारी जी ने कहा कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर हम सभी देश की मजबूती, एकता , प्रगति की कामना करते हैं। मनोज द्विवेदी के साथ अन्य लोगों ने इस अवसर पर जिलावासियों को शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि  जयंती की शुभकामनाएँ प्रदान की।

मंयक के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बन प्रथम नगर आगवन पर फूटे फटाके



अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी का नगर प्रथम प्रवास पर स्टेशन चौक पर इंकाजनों ने भव्य स्वागत किया नवनियुक्त जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई व आतिशबाजी कर दीपावली पूर्व ही दीपावली सा माहौल इंकाजनों ने बना दिया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नजीर अहमद, कार्यवाहक मंडलम अध्यक्ष मनीष भोजवानी, कार्यवाहक सेक्टर अध्यक्ष जय पांडे, श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूरा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भगवती शुक्ला,प्रेम नारायण शर्मा, जीवेन्द्र सिंह, प्रदीप मिश्रा अंकित मिश्रा, पंकज अग्रवाल, शेख मुख्तार, जितेंद्र खंडेलवाल,रोशन गुप्ता,दीपक शुक्ला,बृजेश शिवहरे, विकास सिंह एडवोकेट, मुन्नू नामदेव, नफीस, मानसिंह, राजेश पटेल, वरुण चटर्जी, गुंजन सिंह, सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने स्वागत किया एवं मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के प्रति आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

शादी का दवाब दिए जाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

नाबालिक की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिये जाने का प्रयास

अनूपपुरकोतवाली थाना के ग्राम खोलइया में 19 अक्टूबर को घर में संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर लटकी १६ वर्षीय किशोरी की लाश में पुलिस ने दो दिनों के बाद हत्या का खुलास कर दिया है। हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी 22 वर्षीय रवि कोल पिता सोहन कोल निवासी खोलईया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूलते हुए हत्या के कारणों की भी जानकारी दी। यहीं नहीं हत्या के दौरान खुद सुसाईड नोट लिखकर किशोरी के कपड़े में छिपाने की भी बात भी कबूली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के अनुसार शुरूआत में ही शव के जमीन से सटे लटके मिलने पर हत्या का संदेह जाहिर किया गया था। लेकिन किशोरी के कपड़े से मिली सुसाईड नोट पर खून के लगे दाग के बाद संदेह और भी यकीन में बदल गया। जांच पड़ताल व पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर परिजनों से पूछताछ में आरोपी रवि कोल के घर आने-जाने की बात सामने आई, जहां पुलिस जांच में संदही ही हत्यारा पाया गया। एसपी के अनुसार आरोपी ने हत्या को बड़े ही जघंन्यता के साथ अंजाम दिया था। कोतवाली थाना प्रभारी फ्रफुल्ल राय ने बताया कि मृतिका के भाई मनोज कोल ने घटना की सूचना थाने में दी थी। जंाच पड़ताल में संदेही के रूप में गिरफ्तार आरोपी रविकोल ने हत्या प्रेम प्रसंग तथा किशोरी द्वारा दूसरी लड़की से प्रेम सम्बंध बनाने का आरोप लगाकर शादी के लिए बनाया गया दवाब बताया। जिसमें किशोरी युवक द्वारा शादी नहीं करने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। जिससे बचने युवक ने पूरी रणनीति के साथ परिजनों की गैरमौजूदगी में 19 अक्टूबर को किशोरी के घर आकर समझाने का प्रयास किया था। लेकिन किशोरी के नहीं मानने पर पूर्व से शराब पीकर आए युवक ने पास रखे डंडे से पहले उसकी बेदर्दी के साथ पिटाई कर दी। इसमें किशोरी का बाएं पैर की हड्डी टूट गई। इसके अलावा पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटें आई। पिटाई के बाद जमीन पर गिरी किशोरी का ब्लैड से दायां हाथ का नस भी काट दिया। इतना ही नहीं किशोरी के गले में लिपटा दुपट्टा से गला में बांध पैर के सहारे खींच गला घोंट दिया। किशोरी के मृत होने पर हत्या से बचने युवक ने खुद ही किशोरी की डायरी का एक पन्ना फाड़ अपने हाथों से सुसाईट नोट बना दिया, जिसमें किशोरी की आत्महत्या के लिए खुद ही जिम्मेदार ठहरा दिया और नोट को उसके कपड़े में छिपा दिया। इसके बाद युवक ने घर में ही किशोरी के  शव को फांसी के फंदे से लटका मौके से फरार हो गया।

पशुओं को बूचड खाने ले जाते पुलिस ने ट्रक किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतमा से पशु के अवैध तस्करी के कारोबार में पुलिस ने रविवार की रात बंजारी तिराहा केशवाही मार्ग पर ट्रक सहित 8 नग मवेशी को जब्त करने की कार्रवाई की। पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी बब्बू चिकवा पिता रामसजीवन चिकवा निवासी कटरा थाना गढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मवेशियों को कांजी हाउस कोतमा के सुपुर्द कर दिया है। थाना प्र्रभारी आरके वैश्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसआई पटेल,आरक्षक जयप्रकाश राय, रजनीश तिवारी द्वारा केशवाही से रीवा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3000 को रोका गया। ट्रक की जांच पड़ताल करने पर ट्रक के अंदर 8 नग पड़वा पाया गया। 

पवित्र नगरी की स्वच्छता को ग्रहण लगातार

नगर का कचरा डाला जाता है नर्मदा में

अनूपपुर एक सर्वे के अनुसार नर्मदा उद्गम में ही सबसे ज्यादा दूषित है इसके पीछे अमरकंटक नगर में स्वच्छता पर अधिकारियो की उदाशिनता है। यहा से नर्मदा सहित तीन नदियों के उद्गम स्थल है। पवित्र नगरी में जिन्हे स्वच्छता की जिम्मेदारी है वही इसे पतीला लगाया जा रहे है, घरो से प्रतिदिन निकलने वाले,पूजन सामग्री तथा दुकानो से निकलने वाले कचरो को एकत्रित कर नर्मदा नदी मे फेंकस्वच्छता अभियान पर पानी फेर रहे है। नगर परिषद् अमरकंटक वैसे तो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है। यहा पर आज भी शौच के लिए लोग खुले मे जा रहे है, जिसका प्रमुख कारण सुलभ शौचालय का न होना है, जिसके लोग खुले मे शौच को मजबूर है। ऐसे हालात पर पवित्र नगरी की सफाई को लेकर स्थनिय जनो के साथ तीर्थयात्रीयो के लिये भी चिंता का विषय बना है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...