https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

गुंडो, बदमाशो सहित शराबखोरो पर रहेगी नजर- डीआईजी

कोतमा। क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांति एवं सद्भाव से मनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट नजर आने लगा है। २७ फरवरी मंगलवार को डीआईजी आर.के.आरुसिया ने कोतमा अनुभाग के कोतमा, बिजुरी, रामनगर एवं भालूमाडा थाना का निरीक्षण कर होली के पूर्व गुंडो, बदमाशो, जिला बदर अपराधी एवं असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। थाना कोतमा मे भ्रमण के दौरान सभी विवेचको से रूबरू होते हुए आवश्यक जांच के दिशा निर्देश देने एवं बीटो मे अपराधियो पर नजर रखते हुए कडी कार्यवाही के निर्देश दिया गया। त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा स्थाई जगहो सहित मोबाईल पार्टी बनाकर गस्त किए जाने एवं ढाबो मे बेचे जाने वाले अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ  कार्यवाही की जाएगी। त्यौहार के दौरान कुछ लोगो द्वारा जमकर शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चला लोगो मे भय पैदा करने सहित हुडदंगियो पर कडी नजर रखते हुए ब्रीथ एनालाईजर मशीन से जांच कर वाहनो को जब्त किया जाएगा और चालको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी द्वारा थाना बिजुरी, रामनगर एवं भालूमाडा मे निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारियो एवं स्टाफ  को त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति के साथ मनाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...