https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

ओला गिरने से फसलो के नुकसान का अधिकारियो ने लिया जायजा

कोतमा। कोतमा क्षेत्र मे 25 फरवरी को आंधी तूफान के साथ बारिस एवं ओला गिरने से किसानो की फसलो के नुकसान के अंदेशा पर शासन के निर्देश पर किसानो की फसलो का सर्वे करने के कोतमा एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, पटवारी राजीव द्विवेदी, आशीष सोनी, साबिर अहमद ने 27 फरवरी को कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम लहसुई कल्याणपुर बसखली, मनमारी, खोढरी, उरा, बिजुरी, रेउन्दा, सेमरा, फुलकोना आदि ग्रामो मे पहुंचकर किसानो से मुलाकात कर ओले गिरने से फसलो को हुए नुकसान पर किसानो से मिल जानकारी ली। किसानो ने बताया की ओला गिरने के कारण हमारी फसलो को किसी प्रकार से कोई नुकसान नही हुआ है, जिसका प्रतिवेदन तैयार कर अधिकारियों ने वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...