https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से दौड़ेगी पटरी पर

अनूपपुर। कोरोना काल से बंद गाड़ी संख्या 05755/05756 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी को 6 अक्टूबर से चालू करने का निर्णय लिया हैं। कोरानाकाल के पूर्व यह गाड़ी रोज चलती थी। गाड़ी संख्या 05755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, चिरिमिरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल, अनूपपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को अगले आदेश तक चलेगी। गाड़ी संख्या 05755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, चिरिमिरी से 06.05 बजे प्रस्थान कर 06.23 बजे पाराडोल, 06.46 बजे मनेन्द्रगढ़, 07.09 बजे बोरीडांड, 07.30 बजे बिजुरी, 07.45 बजे भैयाटोला, 07.55 बजे कोतमा, 08.05 बजे हरद, 08.13 बजे धुरवासिन, 08.22 बजे मौहरी तथा 09 बजे अनूपपुर स्टेशन पर पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से 11 बजे प्रस्थान कर 11.12 बजे मौहरी, 11.22 बजे धुरवासिन, 11.32 बजे हरद, 11.44 बजे कोतमा, 11.55 बजे भैयाटोला, 12.10 बजे बिजुरी, 12.34 बजे बोरीडांड, 12.55 बजे मनेन्द्रगढ़। 13.33 बजे पाराडोल तथा 14.15 बजे चिरिमिरी स्टेशन पर पहुंचेगी ।

सांप काटने से उपचार दौरान वृद्ध की मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम भेलमा (मुण्डा) निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल सिंह की सांप काटने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की है। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम भेलमा (मुंडा) निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल सिंह पुत्र बली सिंह गोड शुक्रवार की सुबह तीन बजे घर के पास स्थित तालाब के पास दिशा-मैदान के लिए गया था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर में काट लिया, वह घर आकर अपनी को बताया जिसके बाद पडोसियों की मदद से उपचार हेतु जैतहरी चिकित्सापलय लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जहां उपचार दौरान दोपहर सर्पदंश से पीड़ित छोटेलाल सिंह की मृत्यु हो गई। डॉक्टर द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने पर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टुमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच की।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

पीडि़ता को 4 लाख प्रतिकर राशि देने का न्यापयालय ने दिया आदेश अनूपपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। द्वितीय अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की विशेष न्यायालय ने थाना जैतहरी का आरोपित 24 वर्षीय रवि सिंह राठौर पुत्र गणेश राठौर निवासी ग्राम अमगवां को धारा नाबालिग अनुसूचित जाति पीडिता के साथ दुष्कर्म का अपराध सिद्ध पाते हुए भारतीय दण्डस संरहिता की धारा 376(3) भादवि एवं पॉक्सो अधि. की धारा 5(ठ)/6 के लिए 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास, अनुसचित जाति/जनजाति अत्यासचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)5 के लिए 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 363,366,368 भादवि के लिए 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण कुल मिलाकर आरोपी को अधिकतम 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा तथा प्रतयेक धाराओं में 5000-5000 कुल धाराए 06 जुर्माने की राशि कुल 30 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। साथ ही कहा हैं कि जमा होने वाले जुर्माने की राशि में से 25 हजार रूपये एवं अतिरिक्त भी न्यायालय ने न्यायहित में पीडिता की मन: स्थिति को देखते हुए 4 लाख रूपये अतिरिक्त प्रतिकर राशि दिलाए जाने का भी आदेश दिया हैं। पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) रामनरेश गिरि ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीडिता कक्षा नौवीं की छात्रा थी घटना 29 जुलाई 2018 को पीडिता घर के बाहर दिशा मैदान (निस्तारर) के लिए जा रही थी तभी गांव के तालाब के पास आरोपित रवि राठौर मिला और बोला कि मैं तुमसे प्याार करता हूं तुमसे शादी करूंगा और जबरन पीडिता का हांथ पकड़कर तालाब के पीछे झाडि़यों में छिपा लिया रात 12.30 बजे तक वहीं पर रखा रहा, इसके बाद गांव के एक सूने घर में ले गया तथा रात में जबरन डरा-धमकाकार उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब आरोपित सो रहा था तब पीडिता मौका पाकर भाग गई और घटना जानकारी अपने परिवार वालों को बताई जिसके बाद घटना की रिपोर्ट थाना जैतहरी में की गई। जहां अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर एवं अनुसूचित जाति का होने से प्रकरण की विवेचना तत्कारलीन एसडीओपी उमेश गर्ग द्वारा किया गया। संपूर्ण विवेचना पश्चाबत् अभियोग पत्र जिला अभियोजन अधिकारी की समीक्षा उपरांत न्याजयालय में 24 अभियोजन साक्षियों एवं 35 दस्ताअवेजों के माध्यमम से आरोपित के विरूद्ध मामला प्रमाणित कराया। जिस पर न्यायालय ने साक्ष्यो एवं दस्तातवेजों के आधार पर आरोपित के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाते हुए सजा सुनाई।

जिले के तीन नगरीय निकाय के परिणाम: कोतमा में कांग्रेस, बरगवां (अमलाई) में भाजपा एवं बिजुरी में सभी रहे बराबरी में

नगरीय निकाय की मतगणना उपरांत अनूपपुर जिले की 2 नगर पलिका 1 नगर परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। जिसमे नगरीय पालिका कोतमा एवं नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में भाजपा ने बाजी मारी हैं। वहीं नगर पालिका बिजुरी का चुनाव परिणाम तीन के बीच बराबरी में रहा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की मतगणना में कोतमा नगरीय निकाय के 15 वार्डो में 06 भाजपा, कांग्रेस 07 एवं 02 निर्दलीयों ने बाजी मारी हैं। नगर पालिका बिजुरी के 15 वार्डो में 5 भाजपा 5 कांग्रेस एवं 5 निर्दलीय, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में 8 वार्डो में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने बाजी मारी वहीं कांग्रेस के 5 एवं दो उम्मीदवार विजयी हुए।
नगर पालिका कोतमा कोतमा नगर पालिका के परिणामों में 7 वार्डों में कांग्रेस 6 वार्डों में भाजपा एवं 2 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी हैं। जिसमे वार्ड 1 दीपू सोनी निर्दलीय, वार्ड 2 अभिषेक सराफ भाजपा,वार्ड 3 अजय सराफ कांग्रेस, वार्ड 4 राजेंद्र सोनी भाजपा, वार्ड 5 छाया सोनी भाजपा, वार्ड 6 मनोज सोनी कांग्रेस ,वार्ड 7 सहेंद्र बसोर कांग्रेस, वार्ड 8 वैशाली ताम्रकार कांग्रेस ,वार्ड 9 राबिया बेगम कांग्रेस ,वार्ड 10 अनिता सिंह कांग्रेस, वार्ड 11 नोहर सिंह भाजपा, वार्ड 12 प्रमिला सिंह केक, वार्ड 13 मीना सोनी भाजपा, वार्ड 14 मो.मुफीद भाजपा एवं वार्ड 15 मो. अल्ताफ कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
नगर पालिका बिजुरी नगर पालिका बिजुरी से नगर पालिका बिजुरी के 15 वार्डो में चुनाव परिणामों में दोनो दलों के साथ बराबरी पर निर्दलीयों ने कब्जार जमाया हैं। जिसमें 5 भाजपा 5 कांग्रेस एवं 5 निर्दलीय हैं। वार्ड क्रमांक 1 शालनी बिट्टू द्विवेदी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 2 मोहम्मद हसैन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 सहबिन पनिका भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 प्रिति शर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 अन्नू देवी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 06 नमिता कोल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 07 विमला पटेल कांग्रेस वार्ड क्रमांक 08 नन्दिनी धनवार कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 09 गुंजन हीरालाल साहु भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 जय कुमार छडी कांग्रेस, वार्ड क्रं. 11 ज्ञानदेवी सिंह चौहान कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 लक्ष्मी शुक्ला विजयी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 कलावती सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 मीरा महरा भाजपा एवं वार्ड क्रमांक 15 अनुपमा सिंह कांग्रेस विजयी घोषित हुए हैं। नगर परिषद बरगवां (अमलाई) नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में 8 वार्डो में भाजपा समर्थित उम्मीादवार ने बाजी मारी वहीं कांग्रेस के 5 एवं दो उम्मीरदवार विजयी हुए। वार्ड क्रमांक 1 हरछठिया बैगा भाजपा, वार्ड क्रमांक 2 सौरभ कोरी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 भाजपा गीता गुप्ता, वार्ड क्रमांक 4 रंजना सोनी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 दीपक कोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 सुंदर बाई विश्वकर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 पवन चीनी भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 संजय मौर्य, वार्ड क्रमांक 9 अजय यादव कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 सविता बैगा कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 प्रीति साहू कांग्रेस, 12 प्रभा उर्मलिया भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 श्रद्धा मिश्रा भाजपा, वार्ड क्रमांक 14- वेदक पटेल कांग्रेस एवं वार्ड क्रमांक 15 डॉक्टर राज तिवारी कांग्रेस के उम्मीादवार जीत हासिल की हैं।

बुधवार, 28 सितंबर 2022

राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा 2 अक्टूबर से, करेंगे जनजाति समुदाय के साथ भोजन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय दौरा 2 अक्टूबर से,सिकल सेल एनीमिया एवं स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा अनूपपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल जिले में दो दिवसीय दौरे पर 2 अक्टूबर को आ रहे हैं। राज्यपाल जिले के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होगे। दूसरे दिन पुष्पराजगढ़ विकासखंड के गढ़ीदादर चचानडीह में स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा, लाभार्थियों को लाभ का वितरण, स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन व स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 2 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वनविद्यालय हैलीपैड अमरकंटक पहुंचेंगे। 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक विश्व0विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे से अपरान्ह 4.40 बजे तक विश्वजविद्यालय अमरकंटक के बैठक कक्ष में सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे। अपरान्ह 4.40 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 03 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अनूपपुर जिले के ग्राम चचानडीह के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे ग्राम चचानडीह पहुँचकर दोपहर 2 बजे तक स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा, लाभार्थियों को लाभ का वितरण, स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन व स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.45 बजे एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

तीन वर्ष बाद रीवा-चिरमिरी-रीवा को सप्ताह में तीन दिन मेल एक्सप्रेस बनाकर 5 अक्टूबर से होगी बहाल

अनूपपुर। कोरोना काल से बंद गाड़ी संख्या 11751/52 रीवा-चिरमिरी-रीवा को जबलपुर रेल जोन ने 5 अक्टूबर से चालू करने का निर्णय लिया हैं। कोरानाकाल के पूर्व यह गाड़ी रोज चलती थी जिसे अब त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस के नाम से चलाया जा रहा हैं। जो चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को एवं रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 05 अक्टूबर से और वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। इस मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा। गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से 19:20 बजे प्रस्थान कर सतना 20:25 बजे, मैहर 20:53 बजे, अमदरा 21:13 बजे, कटनी 21:55 बजे, उमरिया 23:31 बजे, बीरसिंहपुर 23:55 बजे पहुँचकर अगले दिन शहडोल 00:40 बजे, बुढ़ार 01:06 बजे, अमलई 01:17 बजे, अनूपपुर 01:40 बजे, कोतमा 02:15 बजे, बिजुरी 02:40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03:18 बजे और 04:35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान कर मनेन्द्रगढ़ 19:40 बजे, बिजुरी 20:20 बजे, कोतमा 20:45 बजे, अनूपपुर 21:35 बजे, अमलाई 21:51 बजे, बुढ़ार 22:02 बजे, शहडोल 22:30 बजे, बीरसिंहपुर 23:13 बजे, उमरिया 23:41 बजे पहुँचकर अगले दिन कटनी 01:20 बजे, अमदरा 01:58 बजे, मैहर 02:18 बजे, सतना 03:10 बजे और 04:45 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँचेगी।

सोमवार, 26 सितंबर 2022

पुत्र के शराब की लत से था परेशान पिता ने पड़ोसी के साथ मिलकर घोंटा गला,नशे में करता था मारपीट

हत्या के लिए 80 हजार रुपए की दी थी सुपारी अनूपपुर। कोतमा नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने बेटे की शराब की लत से परेशान होकर हत्या करवा दी। बेटा नशे में रोज मारपीट करता था, तो उसे मारने के लिए पड़ोस में रहने वाले युवक को 80 हजार की सुपारी दी। ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह कोतमा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे के समीप खेत में परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों शव को देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। कोतमा पुलिस सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अनुसार आरोपी वार्ड क्रमांक चार निवासी 30 वर्षीय रामप्रताप प्रजापति मृतक विष्णु प्रजापति का पिता है, जो अपने लड़के से परेशान था। उसका बेटा शराब के नशे में पिता और मां के साथ मारपीट करता था। अपने बेटे की प्रताड़ना से परेशान था, तो उसने उसको मारने की योजना बनाई। अपने मोहल्ले में रहने वाले लड़के नितिन सोनी को बेटे की हत्या के लिए 80 हजार रुपए की सुपारी दिया था। नितिन सोनी ने सुपारी के रुपए लेकर नाबालिग साथी के साथ हत्या की योजना बनाई। विष्णु के साथ बैठकर दोनों ने पार्टी की। उस पार्टी में दोनों ने विष्णु को जमकर शराब पिलाई। उसके बाद सलीम ढाबा के बाजू से पेट्रोल पंप के सामने आम के पेड़ के नीचे विष्णु का गला घोंटकर हत्या कर दी। तीनों आरोपित ने विष्णु की हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी बाइक को विष्णु की लाश के ऊपर पटक दिया, जिससे हत्या एक्सीडेंट लगे।

जिले के 3 निकायों में मतदान मंगलवार को, 245 उम्मीदवारों के लिए 56 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, तैयारियां पूर्ण

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का किया संयुक्त भ्रमण अनूपपुर। जिले के नगरीय निकाय बरगवां (अमलाई), कोतमा व बिजुरी में नगर सरकार के गठन हेतु पार्षद पद का निर्वाचन 27 सितम्बर को मतदान होगा, जहां 56337 मतदाता अपने-अपने 245 उम्मीादवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक ईव्हीएम के माध्यम से होगा। मतदान संबंधी आवश्य क तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को प्रातः 7 बजे से मतदान दलों को संबंधित निकायों में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान उपरांत आरक्षित वाहनों से संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर चुनाव की आवश्यरक व्यवस्था बनाने में जुट गए। नगरीय क्षेत्र बिजुरी में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नीलेश सिंह, नगरीय क्षेत्र कोतमा में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार ईश्वशर प्रधान, शशांक शेण्डे तथा नगरीय क्षेत्र बगरवां में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे, भावना डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।
बरगवां में 12952, कोतमा में 21872, बिजुरी में 21513 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 12 हजार 952 मतदाता जिनमें 6 हजार 814 व 6 हजार 132 महिला मतदाता तथा 6 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय कोतमा के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 872 मतदाता जिनमें 11 हजार 222 पुरुष व 10 हजार 648 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय बिजुरी के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 513 मतदाता जिनमें 11 हजार 231 पुरुष व 10 हजार 280 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे। कोतमा के 15 वार्डों के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्र. 01 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 03 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। बिजुरी के 15 वार्डों के लिए 102 उम्मीदवार नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 14 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 15 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 04 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। बरगवां में 15 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवार नगरीय निकाय बरगवां के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 10 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 05 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने 299 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात जिले के तीन नगरीय निकायों बिजुरी, कोतमा, बरगवां(अमलाई) में आम निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 5 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 10 नगर निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक, 12 सहायक उप निरीक्षक, 52 प्रधान आरक्षक, 63 आरक्षक, 41 होमगार्ड जवान, 34 वन रक्षक, 76 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को तैनात किया गया है।
मतदान कर नगर सरकार बनाने मतदाता सक्रिय भागीदारी निभाएं-कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने जिले के बरगवां (अमलाई), बिजुरी, कोतमा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत 27 सितम्बर को होने वाले पार्षद पद के निर्वाचन में निर्भीक होकर प्रत्येक मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मिले मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने लोकतंत्र के लोक उत्सव में अपना मत देकर नगर सरकार बनाने में सक्रिय भागीदारी का परिचय देने मतदाताओं से अपील की है। निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित जिले के तीनों निर्वाचन क्षेत्र नगर परिषद बरगवां (अमलाई) एवं नगर पालिका कोतमा, बिजुरी में 27 सितंबर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

गांव के लोगों पर चोरी का आरोप लगाने पर कार्यपालन यंत्री को मुख्यमंत्री ने फटकार लगा कहां- माफी मांगे

अनूपपुर। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले की विभागीय समीक्षा बैठक ली, इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को इस बात के लिए माफी मांगने के लिए कहा कि उन्होंने पूरे गांव को सामान चोरी कर ले जाने की बात कह दी थी। मुख्यमंत्री का कहना था एक दो लोगों की यह हरकत हो सकती है, इसलिए ऐसा कहना उचित नहीं है कि गांव वाले सामान चुरा ले जाते हैं। अपने इन शब्दों के लिए अनूपपुर कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा ने माफी मांगी। भविष्य में ऐसे शब्दों से बचने की बात कही वही जिले में शिशु मृत्यु दर में काम में सुधार और टीवी के इलाज में जिला नंबर एक पर आने पर मुख्यमंत्री ने की तारीफ। मुख्यमंत्री द्वारा ली गई समीक्षा बैठक संतोषप्रद रही। मामला अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम धुम्मा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर से वायर चोरी दो बार कर ली गई, जिससे पानी सप्लाई में बाधा आ रही थी यह शिकायत विभाग को कई बार ग्रामीणों द्वारा की गई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जानकारी ली थी। समीक्षा बैठक के दौरान अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने दूसरी शिकायत की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए बताया कि ग्राम पयारी नंबर दो और खमरौध में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन विस्तार में लापरवाही की, जिसके कारण दोनों ठेकेदार को नोटिस देते हुए पेमेंट रोक दी गई है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा शुरू करने से पूर्व सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी कहा कि देवी मां मध्य प्रदेश पर और हमारे देश पर, अनूपपुर जिले पर और आप सब पर कृपा की वर्षा करें। हम बेहतर काम करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएं और जनता को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से हम बेहतर और सुखी जीवन उपलब्ध कराने में सहयोगी बन सके। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री, विधायक भी प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग करें। यदि किसी हितग्राही से अनुचित रूप से रुपयों की मांग की जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाए।किसी तकनीकी कारण से हितग्राहियों के प्रकरण मंजूरी होने में समस्या आ रही है उसे गंभीरता से देखा जाए ताकि कोई गरीब आवास सुविधा से वंचित न रह जाए जो पुराने आवास बनने से रह गए हैं उन्हें पूरे कराए जाएं।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशंसा जाहिर की और कहा कि शिशु मृत्यु मामले में अनूपपुर पहले नीचे था अब 11वें नंबर पर आ गया है इसी तरह टीवी प्रबंधन पर बेहतर काम हुआ, जिससे अनूपपुर राज्य का नंबर एक जिला बन गया है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए बधाई का पात्र है और अच्छा कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जाएं। लोक निर्माण विभाग को जैतहरी क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए बाईपास रोड हेतु जल्द प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। अमरकंटक में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान की मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा की गई और यहां के बराती क्षेत्र में जो हितग्राहियों को आवास के लिए स्थान आवंटित किए गए हैं वहां जल्द आवास बनवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह जिला कलेक्टर को जिले के शहरी क्षेत्र में जहां आवास योजना का कार्य जमीन को लेकर लंबित है को समझाने के लिए निर्देशित किया। जन सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि 11 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं जिसमें से 9600 मामलों का निराकरण 221 शिविर लगाकर कर दिए गए हैं। एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के सवाल हमें डेढ़ साल में क्या काम किया इसका आउटपुट कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कोदो और टमाटर उत्पाद का चयन या गया है।कोदो का वर्तमान में 33 क्विंटल का उत्पादन किया जा रहा है पौधों के लिए प्रसंस्करण इकाई लगाई जा चुकी है टमाटर के लिए दो इकाई लगाने की प्रक्रिया चल रही है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में कितने घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है जानकारी मांगी शिकायतों के संबंध में 165 की जानकारी दी गई जिसमें पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायतें थी जिस पर मुख्यमंत्री ने इन सभी शिकायतों का निराकरण जल्द किए जाने विभाग के अधिकारियों को कहा। पोषण आहार मामले की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहां की गुणवत्ता युक्त पोषण आहार आंगनवाड़ी केंद्रों में समय पर पहुंचे इसकी निगरानी की जाए। अधिक से अधिक लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को आंगनवाड़ी गोद दिलाए जाने ध्यान दिया जाए। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कहा कि जिस नगर पालिका क्षेत्र में सीएमओ नहीं है वहां पद रिक्त ना रहे। जहां सीएमओ नहीं है वह तुरंत नियुक्ति की जाए इसके लिए प्रभार भी दूसरों को दिया जा सकता है।अनूपपुर शहर में बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज की भी जानकारी मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान ली और जिला कलेक्टर से कहा कि समय सीमा में कार्य को पूरा कराए जाने लगातार मॉनिटरिंग की जाएं। अनूपपुर जिले में कानून व्यवस्था पर प्रशंसा जताई। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

नगर विकास मंच का एक सप्ताह से चल रहा आन्दोालन तीन ट्रेनों के ठहराव के लिखित अश्वासन के बाद समाप्त

3 दिनों की भूख हड़ताल से माना रेलवे, मांगा एक माह का समय अनूपपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। ट्रेनों के ठहराव के लिए एक सप्तााह से जैतहरी नगर के लोगों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन क्रमिक अनशन के बाद भूख हड़ताल का असर देखने को मिला शुक्रवार को रेल अधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों से बात कर लिखित आश्वासन दिया कि आगामी 4 अक्टूबर से तीन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिल गई। जिसमें उत्कल एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस एवं रीवा बिलासपुर शामिल हैं। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। कोरोना काल के पश्चात पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों का जैतहरी में स्टॉपेज खत्म कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगो को परेशानी होती है। इसको लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं। रेलवे के मनमानी रवैया और गाडियों के ठहराव को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर को ज्ञापन सौंपकर जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। स्टॉपेज की मांग पूरी नहीं होने पर नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। 3 दिनों तक चले क्रमिक हड़ताल के बाद 21 सितंबर से नगर विकास मंच और रेलवे संघर्ष समिति के सभी लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। 3 दिनों तक चले भूख हड़ताल के बाद शुक्रवार को रेलवे ने सहमति पत्र देते हुए तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए एक माह का समय मांगा है। रेलवे ने कहा कि 1 माह के अंदर तीन ट्रेनों का स्टॉपेज जैतहरी रेलवे स्टेशन में किया जाएगा। ज्यूस पिलाकर इन सभी का अनशन तोड़ा गया। इन ट्रेनों का मिला स्टॉपेज रेलवे ने लिखित में सहमति देते हुए नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर- रीवा- बिलासपुर और उत्कल एक्सप्रेस इन तीन ट्रेनों की ठहराव के लिए एक माह का समय मांगा है। ज्ञात हो कि जैतहरी के लोगों ने रेलवे से 5 गाडियों के ठहराव की मांग की गई थी जिसमे इंदौर- बिलासपुर-इंदौर (नर्मदा एक्सप्रेस), रीवा-बिलासपुर- रीवा, ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश (उत्कल एक्सप्रेस), अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर ,भोपाल-दुर्ग-भोपाल, चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन शामिल हैं। जिसमें से रेलवे ने तीन ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लिखित सहमति पत्र दिया है। नगर विकास मंच ने शुरू की भूख हड़ताल नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में थे। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया। जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे द्वारा मनमानी तरीके से ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासी एवं जैतहरी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

सोन नदी हदसा: स्कूली बच्चों के लिए शनिवार से स्कूल बस, नाव का संचालन प्रतिबंधित

बैरीकेटिंग के साथ ही होमगार्ड करेगा निगरानी,वर्षा कम होते ही पुल निर्माण कार्य शीघ्रता से होगा अनूपपुर। जिले के बकेली ग्राम से शासकीय उ.मा.वि.चचाई पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं की नाव सोन नदी पार करने के दौरान गुरूवार को अचानक पलट गई थी,नाव पलटने के दौरान किसी भी विद्यार्थी को कोई गम्भीर चोट नही आई। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके ,हेतु कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम बकेली से चचाई पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से बस की सुविधा की बात कहीं थी। जो जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर की बस की सुविधा शनिवार से प्रारंभ करने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि घटना की सूचना मिलने पर कनेक्टर ने तत्परता से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा होमगार्ड के आपदा मोचन दल, चिकित्सा दल को मौके पर पहुँचने पर अधिकारी व आपदा दल मौके पर नाव में सवार स्कूली बच्चों से स्वास्थ्य व नाव पलटने के संबंध में जानकारी ली गई। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने इस संबंध में एसडीओपी अनूपपुर, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंड होमगार्ड तथा एसडीओ लोक निर्माण विभाग को बकेली से चचाई सोन नदी पार नही करने व नाव के संचालन को प्रतिबंधित करने, सोन नदी पर जहां नाव का परिचालन होता है, उसके दोनो ओर लोक निर्माण विभाग को तत्काल बैरीकेटिंग करने व होमगार्ड को उक्त स्थल पर निगरानी रखने तथा आवश्य क बचाव सामग्री तैयार रहने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिसके पालन में उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने कल से ही कार्य प्रारम्भ किया गया है। स्कूली विद्यार्थियों को बकेली से शा.उ.मा.विद्यालय चचाई पहुँचाने के लिए बस स्कूली दिवसों में प्रातः 9.15 बजे बकेली पहुँचेगी तथा बकेली के ककरेहली टोला सामुदायिक स्वच्छता परिसर से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर सांधा अनूपपुर होते हुए चचाई विद्यालय पहुँचेंगी तथा विद्यालय समय के पश्चारत् बस विद्यार्थियों को लेकर वापस बकेली पहुँचेगी। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी संबंधित ग्राम का भ्रमण कर विद्यार्थियों को इसकी सूचना आज ही उपलब्ध करायेंगे। बाबा कुटी (चचाई)-बकेली मार्ग के किमी 1/4 सोन नदी पर पुल निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया है कि सोन नदी पर पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 541.02 लाख 14 दिसम्बीर 2016 को प्राप्त हुई थी। पुल निर्माण हेतु कार्य आदेश 09 मार्च 2017 को मेसर्स अम्फाह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमि. नई दिल्ली को दिया गया है। कार्य की अनुबंधित लागत 518.90 लाख है। अनुबंध अनुसार कार्य दिनांक 08 सितम्बमर 2019 तक पूर्ण किया जाना था, परन्तु इस बीच ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा पक्का बांध बना दिए जाने के कारण पुल निर्माण कार्य स्थल का जल स्तर बढ़ गया। जिससे फाउण्डेशन कार्य करना असंभव हो गया। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2022 में जल स्तर कम होने पर कार्य आगे बढ़ाया जा सका। पुल के दो स्लैब का कार्य शेष है। पुल और पहुंच मार्ग का कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य में विलम्ब कोरोना महामारी के कारण भी हुआ है, लेकिन वर्षा कम होते ही पुल निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाएगा।

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

स्कूली बच्चो से भरी नाव पलटने,रिव्यूह की लायेगी पुल निर्माण की स्थिति,कलेक्टर ने कहां स्कूली बच्चों के लिए होगी बस की व्यवास्था

बाल बाल बचे छात्र, सुरक्षित निकाले गए बाहर अनूपपुर। ग्राम बकेली से बच्चे नाव से सोन नद पार कर स्कूयल जा रहें थें तभी बीच नदी में नाव पलट गई। जहां ग्रमीणों व एनडीआफ की टीम ने नदी से सभी बच्चों को बचा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। नाव में 20 बच्चे सवार थे। सभी स्कूली बच्चे बकेली गांव के थे और बच्चे रोज नाव से सोन नदी पार कर शासकीय मध्यमिक विद्यालय चचाई पढ़ने जाते हैं। गुरूवार को नदी में बहाव तेज होने की वजह से नाव पलटने की बात कहीं जा रहीं हैं। नाव पलटने से सभी बच्चे नदी में बहने लगे तभी कुछ स्कूली बच्चे जो पहले नदी पार कर अधूरे बने पुल के ऊपर पहुंच चुके थे नदी कूद कर सभी बच्चियो को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित रेस्कयू टीम मौंके पर पहुच कर बचाव कार्य में सहयोग किया। ज्ञात हो कि गत दिनों प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में इस पुल के निर्माण में देरी पर नराजगी जताई थी। घटना चचाई थाना क्षेत्र के बाबा कुटी सोन नदी की हैं। नाविक जगदीश केवट ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की सुबह 10 बजे स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा था। नाव में छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। बकेली गांव से छात्रों को बैठाकर सोन नदी के दूसरे छोर पर नाव पहुंची, तभी छात्र-छात्रा उतरने की कोशिश करने लगे। इसी हड़बड़ाहट में नाव अनियंत्रित होकर पानी में समा गई। नाव में 18 लड़कियां और 2 लड़के सवार थे। नाविक ने सभी छात्र-छात्राओं को डूबने से बचाते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकाला। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाव में स्कूली बच्चों के साथ एक बाईक भी सवार थी जिससे नाव का संतुलन बिगड़ने से पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैल्हौरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बकेली ,पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर समेत करीब 10 गांव के बच्चे को जाते हैं। इनमें से कई बच्चे नाव से नदी पार करते हैं। नाव का किराया 20 रुपए है। आज भी बच्चे नाव से जा रहे थे, तभी वो अनियंत्रित होकर पानी में समा गई। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि आपदा प्रबंधन की तरफ से एसडीएम को निर्देशित किया गया हैं कि नाविको को मना करें की बाढ़ में नाव न चलाये। असापास के गांवो में मुनादी कराई जायेगी कि इन दिनों नदी की तरफ न जाये,नाव का प्रयोग न करें। पुल निर्माण के कारणो का पता कर कार्य प्रारंभ कराया जायेंगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को निर्देशित किया जायेंगा कि इन ग्रामों से स्कूली को बच्चों को लाने बस की व्यावास्था करें, ताकि बच्चों को नाव का सहारा न लेना पड़े।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

जैतहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग के 5वें दिन, निकाली रैली आज से भूख हड़ताल

अनूपपुर। रेलवे की मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए जैतहरी नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर को ज्ञापन सौंप कर जैतहरी में 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। जिसमें 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में हैं आज 5वें दिन बुधवार को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने अबतक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर सैकड़ों की संख्या में राठौर चौक से पूरे शहर में रैली निकाली और अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। रैली में लगभग 80 गांवों के लोग बैंड बाजे के साथ निकली रैली में रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनशन स्थकल में पहुंचे। भूख हड़ताल कर रहे लोग व ग्रमीण स्टेशन परिसर में ना जाए। इसलिए रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।
ज्ञात हो कि नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। नगर विकास मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर(नर्मदा एक्सप्रेस), 18247/ 18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा,18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश(उत्कल एक्सप्रेस),18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग- अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल एवं 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया।
उन्होंने बताया कि जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे के ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासियों व जैतहरी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। रात्रि में 13 किलोमीटर के लिए देने पड़ते हैं 700 से 800 रुपए भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा कि यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रुकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं।

अम्बिकापुर-शहडोल एक्स. के 06 एवं चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोच में अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो गाडियों के स्लीपर कोच में को अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा का आदेश बुधवार को दिया हैं। यह सुविधा 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेल्वे जनसर्म्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से 23 सितम्बर से 19 जनवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोचों (एस-3 से एस-8) तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोचों (एस-2 से एस-4) को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी जा रही हैं। यह सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़, मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर एवं अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 3 ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ

अनूपपुर। कोरान काल से बंद 3 ट्रेने अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़, मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर एवं अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल का परिचालन रेलवे प्रशासन पुनः प्रारम्भ कर रहा है। तीनों गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है। 08759 अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू स्पेशल 25 सितम्बर से, 08757 मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से एवं 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ होगा। अनूनपुर-मनेन्द्रगढ़ गाड़ी संख्या 08759 मेमू स्पेशल 25 सितम्बर से अनूनपुर से 22.15 बजे रवाना होकर मौहारी 22.26/22.27 बजे, धुर्वासिन 22.34/22.35 बजे, हर्री 22.41/22.43 बजे, कोतमा 22.51/22.53 बजे, बैहाटोला 23.04/23.05 बजे, बिजुरी 23.15/ 23.20 बजे, बोरिडांड 23.33/23.34 बजे, मनेन्द्रगढ़ 23.55 बजे पहुचेगी। मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर गाड़ी संख्या 08757 मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से मनेन्द्रगढ़ 07/25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11.50 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनो ठहराव रहेगा। 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 26 सितम्बर से अम्बिकापुर 12.20 बजे रवाना होकर शहडोल 18.00 बजे पहुचेगी। यह गाड़ी 25 रेलवे स्टेशनो रूकेगी।

आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पीयुष पटेल को कलेक्टर ने किया जिला बदर

अनूपपुर। 13 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने 33 वर्षीय पीयुष पटेल पुत्र केशव प्रसाद पटेल निवासी बैरीबांध थाना कोतवाली अनूपपुर को जिला बदर का आदेश दिया हैं। आदेश का पालन न करने या विरोध करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार कर तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2014 से 2021 तक की अवधि में 13 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने व शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व जिला अनूपपुर तथा उसकी सीमा से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य के राजस्व जिले शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि उपरोक्त निर्वन्धन आदेश की अवधि में जिस-जिस थाना क्षेत्र में वह निवास करे या आवागमन करे उसमें अपनी आने तथा प्रस्थान करने की सूचना दे तथा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे क्षेत्राधिकार वाले थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। नियत कालावधि में बिना उनकी लिखित अनुमति के उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश नहीं करने और न ही क्षेत्राधिकार वाले थाने में हाजिरी देना बंद करने का आदेश दिया है। आदेश का पालन न करने, उल्लंघन करने या विरोध करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाकर तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं।

सोमवार, 19 सितंबर 2022

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल का रुपौंद तक जायेगी

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिसमे जिसमे अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को भी रद्द की गई थी। जिसे 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। डिविजन जनसम्पार्क अधिकारी अम्बिेश साहू ने बताया कि जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया हैं। जिससे यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल को 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रिस्टोर करते हुये बिलासपुर-रुपौंद-बिलासपुर के मध्य चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया हैं। इसका परिचालन 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक इन दोनों गाडियों का परिचालन इसके नियमित समय-सारिणी के अनुसार बिलासपुर-रुपौंद--बिलासपुर के मध्य की जाएगी। इसके उपरांत 04 अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के मध्य की जाएगी।

कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का पुनः परिचालन 05 अक्टूबर को चिरिमिरी होगी प्रारम्भ

अनूपपुर। कोराना काल से गाड़ियों को रेल प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ कर रहा हैं। जिसमे कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः 5 अक्टूसबर से प्रारम्भ किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू तथा गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू 06 अक्टूबर से आगामी सूचना तक स्पेशल बना कर चलाया जा रहा हैं। इस गाड़ी से चलने से लोगो को राहत तो मिलेगी किन्तु स्पेशल के नाम से चलाने पर यात्रियों के जेबे हल्की होगी। मेंमू में एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लगेगा। रेल विभागके अनुसार गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू स्पेशल 05 अक्टूबर से कटनी से प्रतिदिन 15.20 बजे रवाना होकर 16.05 बजे झलवारा, 16.17 बजे रुपौंद, 16.28 बजे विलायतकलां, 16.38 बजे चंदिया रोड़, 16.48 बजे लोरहा, 17.01 बजे उमरिया, 17.15 बजे करकेली, 17.26 बजे नौरोजाबाद, 17.35 बजे बीरसिंहपुर, 17.43 बजे मुदारिया, 17.54 बजे घुंघुटी, 18.07 बजे बधवाबारा, 18.35 बजे शहडोल, 18.51 बजे सिंहपुर, 18.59 बजे छाड़ा, 19.08 बजे बुढ़ार, 19.18 बजे अमलाई, 19.35 बजे अनूपपुर, 19.50 बजे मौहरी, 19.58 बजे धुरवासिन, 20.07 बजे हरद, 20.20 बजे कोतमा, 20.33 बजे भैयाटोला, 20.45 बजे बिजुरी, 21.07 बजे बोरीडांड, 21.30 बजे मनेन्द्रगढ़ तथा 23.15 बजे चिरिमिरी पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 06 अक्टूबर 2022 से चिरिमिरी से प्रतिदिन 04.40 बजे रवाना होकर 05.20 बजे मनेन्द्रगढ़, 05.44 बजे बोरीडांड, 06.05 बजे बिजुरी, 06.21 बजे भैयाटोला, 06.29 बजे कोतमा, 06.46 बजे हरद, 06.57 बजे धुरवासिन, 07.07 बजे मौहरी, 07.15 बजे अनूपपुर, 07.31 बजे अमलाई, 07.42 बजे बुढ़ार, 07.51 बजे छाड़ा, 08.01 बजे सिंहपुर, 08.20 बजे शहडोल, 08.41 बजे बधवाबारा, 08.55 बजे घुंघुटी, 09.08 बजे मुदारिया, 09.17 बजे बीरसिंहपुर, 09.27 बजे नौरोजाबाद, 09.39 बजे करकेली, 09.55 बजे उमरिया, 10.08 बजे लोरहा, 10.19 बजे चंदिया रोड़, 10.30 बजे विलायतकलां, 10.49 बजे रुपौंद, 11.02 बजे झलवारा तथा 12.00 बजे कटनी पहुंचेगी।

रविवार, 18 सितंबर 2022

प्राचीन रंग महला मंदिर में 40 साल बाद होगी पूजा, स्थानिय को न्यायालय ने दिया आदेश

अनूपपुर। हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र अमरकंटक स्थित प्राचीन रंग महला मंदिर में कोर्ट के आदेश के बाद 40 साल से पूजा से वंचित प्राचीन विष्णु,शिव और सत्यनारायण भगवान का मंदिर में विधि विधान से पूजान होगा। अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के सामने प्राचीन कलचुरी कालीन रंगमहला मंदिर जिसकी भव्यता सुंदरता देखने बनती हैं। यहां विष्णु,पातालेश्वर शिव, सत्यमनारायण भगवान विराजे हैं जहां लगभग 40 सालों से न्यानयलय में प्रकरण चलने के कारण मंदिर परिसर को पुरातत्व विभाग का अधिग्रहण कर पूजा पाठ पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिस पर तत्तपकालीन द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वर्गीय स्वामी स्वरूपानंद ने भारत सरकार पुरातत्व विभाग रात्यं सरकार के खिलाफ पूजा पाठ की अनुमति की मांग को लेकर 7 साल पहले 2015 में अपर सत्र न्यायालय राजेंद्रग्राम में याचिका दर्ज करवाई थी। जिस पर मंदिर परिसर क्षेत्र और मंदिरों की संपूर्ण देखरेख और पूजा पाठ का उत्तरादयी द्वारिका शारदा पीठ की हैं, जिसमे उल्लेख किया गया था। इस वाद को न्यारयलय ने स्वीकार करते हुए द्वारिका शारदा पीठ के पक्ष में शनिवार को फैसला देते हुए मंदिरों पर पीठ द्वारा देखरेख एवं पूजा पाठ करने की अनुमति प्रदान कर राज्य सरकार पुरातत्व विभाग, कलेक्टर को आदेश की प्रतिलिपी भेजी गई हैं। हिंदू आस्था के अनुसार और अमरकंटक पुजारियों के बताया कि किमविदती है की रंग महला मंदिर के अंदर विराजे पातालेश्वर मंदिर में श्रवण मास में खुद गंगा मां मंदिर में आती है और शिव का अभिषेक करती हैं। आस्था के इस बड़े केंद्र मंदिर को पूजा पाठ से वंचित कर कहीं न कही क्षेत्र वाशियो के अंदर रोष था। आदेश के बाद लोगो में खुशी हैं। ज्ञात हो कि इस प्राचीन मंदिर पहले लोग आते थे वहां पूजा कर आराधना करते थे आस्था का केंद्र था वह मंदिर बिना पूजा पाठ के जर्जर स्थिति में हैं। न्यारयलय के आदेश के बाद अब वहां पूजा पाठ होगी सभी मंदिरों में पुजारी भी नियुक्त किए जाएंगे। विदित हो की 7 दिन पूर्व द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरवस्ती का दुखद निधन हो गया जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी अविमुक्तेसरानन्द महाराज को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य बनाए गए हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया पर उन्होंने इस खुशी को परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वर्गीय स्वरूपानंद सरस्वती की जीत बताई और आस्थाक की जीत बताई।

शनिवार, 17 सितंबर 2022

ट्रेनों के ठहराव व रेल प्रशासन की मनमानी के विरोध में जैतहरी नगरवासी बैठे क्रमिक अनशन पर

मांगे पूरी नही होने पर 21 सितंबर से होगी भूख हड़ताल अनूपपुर। रेलवे के मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए शुक्रवार को मप्र और छग के प्रवेश द्वार ग्राम वेंकटनगर के ग्रमीणों ने प्रर्दशन का ज्ञापन सौंपा था। आज शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जैतहरी नगर विकास मंच ने जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की। ज्ञात हो कि 13 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगे माने जाने का अग्रह किया था। 17 सितंबर को नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर शहर के सैकड़ों लोगों ने बैंड बाजे व तिरंगे के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर हाथों में लेकर मांगे पूरी करने आन्दो लन की शरूआत रैली निकाल कर की गई। इसके बाद रैली क्रमिक अनशन स्थरल पर पहुंच कर क्रमिक अनशन पर बैठ गये। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो 21 सितम्बर से भूख हड़ताल बैठेगें। इस बीच रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जिससे लोग स्टेशन परिसर में ना जाए।
नगर विकास मंच 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा। यह भूख हड़ताल जब तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा तब तक जारी रहेगा। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया। जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे की ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासी व जैतहरी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जैतहरी नगर विकास मंच ने बताया कि भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रूकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग 18233/18234 इंदौर- बिलासपुर- इंदौर( नर्मदा एक्सप्रेस) 18247/18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा 18277/18278 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश( उत्कल एक्सप्रेस ) 18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर 18235/18236 भोपाल-दुर्ग-भोपाल 18257/18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी शामिल हैं।

अमरकंटक में युवती की हत्या पर रोष, दुकानें बंद कर नगरवासियों व व्यापारियों निकाली रैली

न्याय के लिए लगाए नारे,अपराधों पर रोक लगाने सहित अन्य मांगो का सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। अमरकंटक में नर्मदा मंदिर के पास दिनदहाड़े 17 वर्ष किशोरी मुस्कान कारायत की तलवार से हत्या करने पर लोगों में आक्रोश है। शनिवार को लोगों ने नगर के दुकाने बंद रखकर रोष जताया। नगर वासियों व व्यापारियों ने रैली निकालकर मुस्कान के न्याय के लिए नारे लगाए। साथ ही शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग सहित अन्यअ मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम अमरकंटक थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली मेधावी छात्रा मुस्कान की दिनदहाड़े घर में घुसकर अमित ने तलवार से हत्या कर दी थी। इसके पहले युवक बहुत देर तक सड़क पर लोगों को धमकाता रहा। मुस्कान आरोपी अमित की चरेरी बहन थी। अमित ने वारदात से पहले मुस्कान के दरवाजे पर कई बार तलवार से वार किया। वह पीछे के दरवाजे से मुस्कान के घर में घुसा। लड़की ने भागने का प्रयास किया और बाथरूम में जाकर छिप गई। जहां बाथरूम में घुस कर हत्या कर दी। आरोपी की सास बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची। जहां आरोपी ने सास पर भी तलवार से वार कर दिया। दिये गये ज्ञापन में उल्लेख है कि अमरकंटक में एक प्रतिभाशाली छात्रा की हत्या ने अमरकंटक के जनमानस को हिला कर रख दिया है। आज समाज में व्याप्त नशाखोरी, शराबखोरी और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का समय आ गया है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है। अमरकंटक में स्थित घरों में अवैध शराब की बिक्री, नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिससे पवित्र नगरी अमरकंटक बदनाम हो रहा है। प्रतिभाशाली छात्र की हत्या करने वाले अपराधी को मृत्युदंड दिलाएं, उसके घर को जमींदोज किया जाए। पवित्र नगरी अमरकंटक में शराबखोरी, नशे के कारोबार पर रोक लगाएं। तत्काल अपराधियों के घर जमींदोज किया जाए, यहां हो रहे अपराधों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए। पर्यटकों को नशा उपलब्ध कराने वाले अपराधियों की पहचान कर अमरकंटक से बाहर किया जाए। अमरकंटक में चल रहे अवैध गतिविधियों के संचालन को समाप्त किया जाए, एवं पुलिस बल को भी चुस्त दुरुस्त की मांग की हैं।

जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा की जंयती

भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी हुआ आयोजन अनूपपुर। भारतीय संस्कृति के अंतर्गत शिल्प संकायों, कारखानों, उधोगों में भगवान विश्वकर्मा की महता को प्रगट करते हुए प्रत्येक वर्ग 17 सितम्बर को श्रम दिवस के रूप में मनाता है। जो उत्पादन, वृद्धि ओर राष्ट्रीय समृद्धि के लिए एक संकल्प दिवस है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाया गया। जिसमें लोहे और फर्नीचर सहित अन्य् काम करने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रख कर पूजा पाठ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनूपपुर रेलवे स्वीच कार्यालय, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जा, मशीनरी आजौर निर्मित करने वाली संस्थाओं में भगवान विश्वकर्मा की छोटी प्रतिमाएं/ चित्र स्थापना कर भजन, पूजन उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। ऊर्जा नगरी चचाई में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती विद्युत उत्पादन केंद्र पावर हाउस में सभी विभागों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा कर कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कारखाने में अच्छे ढंग से कार्य के लिए प्रार्थना की। कॉलरी क्षेत्र में आमाडांड कॉलोनी, गोविंन्दा कॉलरी, लहसुई कैम्प, बदरा, भालूमाडा, जमुना आदि जगह वास्तुकला के अद्वितीय भगवान श्रीविश्वकर्मा की जंयती धूम-धाम एंव उल्लास के साथ से मनाई गई। कारीगरों, कॉलरी कर्मचारी एंव व्यापारियों द्वारा परम्परा अनुसार अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जों, मशीनरी आजौरों की सफाई कर विधि-विधान से पूजा की। इसके अलावा भालूमाड़ा सहित एसईसीएल आमाडांड बरतराई भूमिगत खदान और विद्युत नगरी चचाई पावर हाउस में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खदान परिसर में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजन किया गया। जिसमें समस्त श्रमिकों श्रमसंघों ने भगवान से प्रार्थना किया कि कार्य के दौरान कोई मुश्किल न हो और सकुशल श्रमिक अपना कार्य उत्पादन में बढ़ाए। इसके साथ राजनगर कॉलरी के सब स्टेशनों, फिल्टर प्लांट, खदान के मोहाड़ो पर भगवान विश्वकर्मा की जयंति धूम-धाम से मनाई गई। कॉलरी के अलावा निजी कल पुर्जो के संचालको, मोटर ऐजेंसियो के साथ साथ निजी वाहन मालिको द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई। जिसमें उपक्षेत्र में उपक्षेत्रिय प्रबंधक ने फिल्टर प्लांट, सब स्टेशन, खदान के मोहाड़ो पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। जैतहरी में आदि शिल्पी भगवान श्रीश्री 1008 श्री विश्वकर्मा की जयंती पर्व औधोगिक संस्थानों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र की स्थापना कर विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्टेशन, नगर के ऑटो पाट्र्स की दुकानों, हार्डवेयर की दुकानों, बर्तन दुकानों, स्टील ट्रंक व कल कारखानों, हिंदुस्तान पॉवर प्लांट सहित अन्य संस्थानों में भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

चुनाव पूर्व बिजुरी में आबकारी विभाग की कार्यवाई, 3 प्रकरण कायम

अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान पर 05 ढाबा होटल में दबिश अनूपपुर। नगरीय निकाय चुनाव के अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी अमला ने विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में 16 सितंबर को आबकारी वृत्त राजनगर अंतर्गत बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश देकर 03 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश दी गई जिसमे वसुंधरा होटल, जायसवाल बिरयानी होटल एवं अजीज बिरयानी सेंटर में अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान कराए जाने पर सभी दुकान मालिको पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) "क" एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा अन्यम जगहों पर तलाशी पंचनामा बनाए गए। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा,आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान एवं रितुराज सिंह शामिल रहे।

जिले के तीन नगरीय निकाय के 235 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन

अनूपपुर। जिले के तीन नगरीय निकाय के चुनाव में शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफीसरो द्वारा 235 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें कोतमा नगर पालिका के 15 वार्डों के 62 उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफीसर एम.आर. कोल, नपा बिजुरी के 15 वार्डो में रिटर्निंग ऑफीसर विजय कुमार डेहरिया ने 102 उम्मीदवारों एवं बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डो के 81 उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफीसर कमलेश पुरी ने प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे। नगर पालिका कोतमा नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्र. 01 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 03 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगर पालिका बिजुरी नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 14 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 15 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 04 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगर परिषद बरगवां नगरीय निकाय बरगवां के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 10 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 05 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं।

ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने पूर्व की भांति सभी गाडियों का ठहराव प्रारंभ किये जाने सौंपा ज्ञापन

चेतवनी:15 दिवस के अंदर ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जाता तो होगा आंदोलन अनूपपुर। कोरोना काल से बंद यात्री गाडियां पुनः पटरी पर दौड़ रही हैं लेकिन बहुत से स्टेशनों (ठहराव) स्टापेज आज भी बंद हैं जबकि कोरोना काल के पूर्व रेल्वे स्टेशनों में ठहराव था। वर्तमान में सभी ट्रेनों का संचालन रेल्वे प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें मप्र और छग दोनो का प्रवेश द्वार कहलाने वाले वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। जिसे लेकर 16 सितंबर को ग्राम विकास मंच वेंकटनगर के बैनर तले ग्रमीणों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर (छ.ग.) रेल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर वेंकटनगर को ज्ञापन सौंप पूर्व में रूकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की हैं। साथ ही चेतवनी देते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर यदि ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी। ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को भी दिया गया हैं।
ज्ञापन में कहा हैं कि वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन चारों ओर से ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां बीएड कालेज, शासकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे कई बडे-बडे कार्यालय हैं जहां लोगों का आना जाना सतत बना रहता है। ट्रेन सुविधा के अभाव में छात्रों मरीजों, ग्रामीणजनों सहित अन्य जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेंकटनगर के निवासियों को भारत के अंदर कहीं भी जाना हो तो 50 कि.मी. दूर अनूपपुर रेल्वे स्टेशन या 30 किलोमीटर पेण्ड्रारोड की यात्रा करनी पडती हैं। जिससे उनके उपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जबकि कोरोना काल से पूर्व उपरोक्त ट्रेनों के स्टापेज से ग्रामीण जनता को अत्याधिक सुविधा होती रही है।पूर्व में यहां इंदौर-बिलासपुर-इंदौर (नर्मदा एक्सप्रेस), भोपाल-बिलासपुर-भोपाल, रीवा-बिलासपुर- रीवा, चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में था। किन्तु वर्तमान समय सभी ट्रेने चालू होने के बाद वेंकटनगर इन सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया हैं। ग्राम विकास मंच वेंकटनगर ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि शीघ्रतिशीघ्र पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन दिया जायें, अन्यथा 15 दिवस के अंदर यदि सभी ट्रेनों का ठहराव वेंकटनगर में नहीं किया जाता तो बाध्य होकर हमें आंदोलनात्मक कार्यवाही पर मजबूर होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन व प्रबंधन की होगी।

बुधवार, 14 सितंबर 2022

रीवा बिलासपुर एवं कटनी बिलासपुर मेमू सहित 38 गाडियां 18 दिनों के लिए पूर्णतः रहेंगी बंद, 6 गाड़ियों का मार्ग होगा परिवर्तीत

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकारण रेललाइन का कार्य एवं इलेक्ट्रोनिक सिगनल का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा* । बिलासप अनूपपुर।रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकारण रेललाइन का कार्य एवं इलेक्ट्रोनिक सिगनल का कार्य दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 (18 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रद्द होने वाली गाडियां*:- 1. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 2. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 3. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 4. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 5. दिनांक 15 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 6. दिनांक 16 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर, 2022 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 7. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 8. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 9. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 10. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 11. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 13. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14. दिनांक 19 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2022 तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15. दिनांक 22 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17. दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18. दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी 19. दिनांक 19 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20. दिनांक 16 से 30 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 21. दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 22. दिनांक 17 सितम्बर से 01अक्टूम्बर, 2022 तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 23. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 24. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 25. दिनांक 20 एवं 27 सितम्बर, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी । 26. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी । 27. दिनांक 19 एवं 26 सितम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 28. दिनांक 20 एवं 27 सितम्बर, 2022 को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29. दिनांक 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 30. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 31. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को बलसाड से चलने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 32. दिनांक 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 33. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 34. दिनांक 19 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 35. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 36. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 37. दिनांक 22 एवं 29 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 38. दिनांक 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूम्बर, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां* 01. दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी–जबलपुर- कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलेगी । 02. दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी । 03. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी। 04. दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर, 2022 तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं - प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी । 05. दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूम्बर, 2022 तक शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी। 06. दिनांक 20 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर, 2022 तक भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, सिंगरौली सहित 44 ट्रेन 3 अक्टूबर तक रद्द, 7 गाडिय़ां डायवर्ट

अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन को जोडऩे के लिए प्री एनआई व एनआई कार्य के कारण आगामी 18 दिनों (16 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक 44 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है, इसके अलावा 12 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा, जबकि 4 गाडिय़ों का शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
रद्द की गई गाडिय़ों में बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस के अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली-निजामुद्दीन, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सहित बिलासपुर की ओर से आने व जाने वाली गाडिय़ां शामिल हैं।

शनिवार, 10 सितंबर 2022

जिले के दो अलग-अलग थानों में 83 किलो गांजा दो कार जप्त, 5 आरोपित लिए गये हिरासत में

अनूपपुर। गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना पुलिस अधीक्षक को शनिवार की सुबह मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मागदर्शन एवं थाना प्रभारी रामनगर राकेश कुमार बैस एवं फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में 02 विषेश टीमें गठित कर, पेन्ड्रा से आने आने वाले रास्तो वाहनों की जांच प्रारंभ की गई। जिससे दोनो थाना क्षेत्रों से 83 किलो गांजा सहित 05 आरोपित गिरफ्तार किया गया। थाना भालूमाड़ा में कार से 2 आरोपितो गिरफ्तार कर कब्जे से 43.7 किलो गांजा जप्त किया गया। थाना रामनगर में 3 आरोपितों गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 39.3 किलो गांजा जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना मिलने पर दो टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की गई। जिसमे गठित विषेश टीम फुनगा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान धुरवासिन नदी के पुल के पास रक्शा रोड पर वाहनों की जांच प्रारंभ की गई, इसी दौरान संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति बैठे हुये थे, वाहन की तलाशी में डिक्की में टेप लपेटे हुए गाँजा रखा था, जिसका कुल वजन 43 किलो 700 ग्राम जिसका कीमत 3,49,000/- रू. आंकी गई। जिसमे 34 वर्षीय मोतीलाल केवट पुत्र स्व.शिवकरण केवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा एवं सूरज नापित पुत्र 30 वर्षीय लल्लू केवट नि0 जरियारी थाना जैतहरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी टीम में थाना रामनगर को छत्तीसगढ़ से खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आने वाले मार्ग में भेडवानाला के पहले पेन्ड्रा से मनेन्द्रगढ़ जाने वाले मोड़ पर तैनात किया गया। जहां सड़क बंद करते हुये नाकाबंदी की गई इसी दौरान एक कार सामने से आते दिखाई दी, नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ाकर तीन लोग अलग-अलग दिशा में भागने लगे जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी की तलासी लेने पर डिक्की में 21 पैकेट में गांजा रखा था जिसका वजन 39.3 किलो पाया गया। पूंछतांछ करने पर 40 वर्षीय राजकुमार दीवान पुत्र रामराज दीवान, 40 वर्षीय महेन्द्र कुमार रौतिया पुत्र रामप्रसाद रौतिया एवं 38 वर्षीय सुशील कुमार यादव पुत्र शोभनाथ यादव तीनों निवासी खोंगापानी छ.ग. बताया। जिस पर दोनों घटनाओं पर थाना भालूमाड़ा एवं थाना रामनगर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध 5 आरोपितों को हिरासत में लेकर कार जप्त/ करते हुए विवेचना की जा रहीं है। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत एवं खतप के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार लगा रहें हैं अपने-अपने आकाओं के पास दौंड़

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार लगा रहे आकाओं के पास दौड़ अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा पांचवीं बार सत्ता में आने के लिए जुट गई है। जिलाध्यक्षों की (परफॉर्मेंस) दक्षता रिपोर्ट बनवाई गई है। जिन जिलों से जिलाध्यक्षों की ज्यादा शिकायतें मिली हैं, साथ ही निकाय चुनाव में जहां पार्टी के उम्मीदवार की हार या क्रॉस वोटिंग हुई, वहां भी अध्यक्षों को बदला जा रहा है। संगठन ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के जरिए जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसी आधार पर भाजपा प्रदेश के 15 जिलों में बदलाव की तैयारी पूरी कर ली है। जिसमें अनूपपुर जिलाध्यीक्ष बृजेश गौतम का नाम शामिल हैं। वैसे भी इनका तीसरा कार्यकाल भी समाप्ति पर हैं। पार्टी नये जिलाध्याक्ष की खोजबीन पर लगी है। दावेदारों ने पद पर सोशभित होने के लिए अपने-अपने ढ़ग से आकाओं के पास दौड़ लगा रहे हैं। माना जा रहा हैं कि नये जिलाध्यक्ष की घोषणा नगरीय निकाय के चुनाव के बाद हो सकती है। अनूपपुर जिलाध्यक्ष की दौड़ में जिसमें ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार जो दो कार्यकाल जिला महामंत्री के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रहें। वर्तमान में जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सम्हल रहें हैं। ज्ञानेन्द्र सिंह को पार्टी के दायित्वों को सम्हलने का अच्छा खासा अनुभव हैं। अभी हुए नगरीय निकाय के चुनावों में पार्टी ने नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की जिम्मेदारी दी जिस पर उन्होंने पार्टी को 15 में से 10 वार्डो में विजय दिलाया। साथ ही अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष बनवाने में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। सबसे अच्छी बात यह हैं कि यह गुटबाजी से दूर पार्टी कार्यकर्ता हैं। एक महत्वपूर्ण नाम जितेन्द्र सोनी का है, जिन्होंने अपने दम पर युवामोर्चा से आज पार्टी के जिला महामंत्री पद पर पहुंचे हैं। इनका प्रदेश अध्यक्ष से मधुर सम्बंध हैं। दोनों ने युवा मोर्चा में मिलकर कार्य किया हैं। इसके पूर्व जितेन्द्रे सोनी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का कार्य सफलता पूर्वक निभाया हैं। जिससे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के चहेते होने का फायदा मिल सकता है। हनुमान गर्ग कोतमा नगर के युवा चेहरा हैं,वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहें हैं। जिन्हें यह दायित्व पहली बार मिला है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य के दिलीप जयसवाल का करीबी माना जाता है। सिद्धार्थ शिव सिंह प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के काफी करीबी हैं जिन्होंने बिसाहूलाल के साथ कांग्रेस को बाय-बाय किया था। भाजपा में आने के साथ ही पार्टी का जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहें हैं। मंत्री के करीबी होने का फयदा यह हैं कि बिसाहूलाल सिंह चाहेंगे कि जिलाध्याक्ष का ताज इन्हें मिलें। सिध्दार्थ शिव सिंह भाजपा में आने से पहले कांग्रेस में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रहें हैं। इस दौड़ में आदिवासी चेहरा नरेंद्र मरावी का नाम भी शामिल हैं। जो आजजा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व में पुष्पराजगढ़ से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे, जहां हार का समाना करना पड़ा। सबसे बड़ी उपलब्धि भाजपा की वर्तमान सांसद हिमान्द्री सिंह को कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता दिला सांसद उम्मीदवार बना पार्टी को विजयी दिलाई।यह मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं।

अपडेट:डॉक्टर की गुंडागर्दी जांच टीम ने पाया दोषी सौंपी रिर्पोट, कार्यवाई के लिए भेजी गई भोपाल

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति ने गुरूवार को आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को जूतों से पिटाई करते हुए सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वहीं दोपहर गठित तीन सदस्यी टीम ने अपनी जांच रिर्पोट सीएमएचओ को सौंप दी हैं। जिसमे टीम ने डॉक्टर केवी प्रजापति को दोषी पाया हैं। वायरल विडियो में डॉक्टर प्रजापति ने जिला समन्वयक मिशलेश साहू को 29 सेकंड में 12 जूते और 3 थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन वो तमाशा देखते रहे। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनो पक्षो ने अपनी-अपनी शिकायत थाने में भी की हैं। इस घटना के बाद सीएचएमओं ने तीन सदस्यी टीम गठन कर 24 घंटे में रिर्पोट मांगी थी। इस जांच टीम में सिविल सर्जन के साथ दो अन्यए डाक्ट्र भी शामिल थे। गठित तीन सदस्यीं टीम ने शुक्रवार की दोपहर अपनी जांच रिर्पोट सौंप दी हैं। जिसमे टीम ने डॉक्टर केवी प्रजापति को दोषी पाया हैं। इस रिर्पोट को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का अधिकारी डॉ एससी राय ने आगे की कार्यवाई हेतु कलेक्टर को सौंप दी हैं जिसे कलेक्टर ने भोपाल भेज दिया हैं। सभ्भावना हैं कि भोपाल से आज ही कार्यवाई हो सकती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय ने बताया कि गठित तीन सदस्यी टीम ने आज अपनी जांच रिर्पोट सौंप दी हैं। जिसे कलेक्टदर के पास आगे की कार्यवाई के लिए भेजा हैं जांच में दोषी पर कार्यवाई के लिए भोपाल भेजा गया हैं।

डॉक्टर की गुंडागर्दी जिला समन्वयक को मारे जूते और थप्पड़, सिविल सर्जन बने तमाशबीन

जांच टीम आज सौंप सकती हैं रिर्पोट अनूपपुर। जिला चिकित्सा लय अनूपपुर में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति का आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को जूतों से पिटाई करते हुए सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जिसमें डॉक्टर प्रजापति ने जिला समन्वयक मिशलेश साहू को 29 सेकंड में 12 जूते और 3 थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन वो तमाशा देखते रहे। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि अयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश शाहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि पुराने विवाद के चलते डॉक्टर केवी प्रजापति ने बेवजह गाली गलौज कर जूतों से मारा है। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर ने भी मिथलेश शाहू पर गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ने किस तहर जिला समन्वयक को जूतों से पीटा। इस घटना के बाद सीएचएमओं ने तीन सदस्यीा टीम गठन कर 32 घंटे में रिर्पोट मांगी हैं। इस जांच टीम में सिविल सर्जन के साथ दो अन्यश डाक्टार भी शामिल हैं। वायरल विडियों में दिख रहें डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। जांच टीम की रिर्पोट से ज्ञात होगा।
पीड़ित ने दी आत्मदाह करने की धमकी मिथलेश साहू ने बताया कि मैं जिला चिकित्सा लय अनूपपुर में आयुष्मान कार्ड समन्वयक के पद पर पदस्थ हूं। 15 जुलाई को मैंने अपने रिश्तेदार जिनका पैर टूटा है, उनको जिला चिकित्सा लय में भर्ती कराया था। मरीज की रिपोर्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति को दिखाने पर डॉक्टर ने कहा कि बार-बार क्यों बताऊं। मिथिलेश ने डॉक्टर से कहा कि मैं आपके पास पहली बार आया हूं। मुझे नहीं पता इस रिपोर्ट में क्या करना है, आप बता दीजिए। इस बात पर डॉक्टर आक्रोशित हो गया और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। वहीं कल जब मैं अपने कार्यालय में था, इसी दौरान वहां डॉ केवी प्रजापति आए और मारपीट करने लगे। पीड़ित मिथलेश साहू ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतवानी भी दी। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर केवी प्रजापति ने भी थाने में जिला समन्वयक के खिलाफ मारपीट कर जातिगत गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

लखौरा स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व नियुक्त होंगे कार्यक्रम प्रभारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश,पुनरावृत्ति हुई तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख होगे उत्तरदायी अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लीषल गाने पर छात्रों द्वारा नाचने का वायरल वीडियो के बाद 8 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने निंदनीय करते हुए इसे शिक्षा जगत के लिए अशोभनीय बताया। और इसे राकने के लिए विद्यालय में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दियें हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया हैं जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय अंतर्गत कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त अवश्यं नियुक्तय करें तथा कार्यक्रम प्रभारी को निर्देशित करें कि किसी भी तरह से अशोभनीय एवं निंदनीय कार्य न हो। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख दोनो उत्तरदायी होंगे।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...