https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

वन्य प्राणियों एवं वनस्पितियों का आकलन एवं गणना हुआ प्रारंभ



अनूपपुर। मध्यप्रदेश वन विभाग के निर्देशन पर वनमण्डल अनूपपुर के सभी  वनपरिक्षेष के बीटों में 18 से 25 फरवरी के मध्य वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले शाकाहारी, मांसाहारी वन्यप्राणियों की प्रत्येक गतिविधियों का आंकलन की जिम्मेदारी वनरक्षकों के साथ विभाग के अधिकारियों द्वारा 18 फरवरी रविवार की सुबह प्रारंभ की गई है। इस दौरान वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में शाकाहारी वन्यप्राणियों के आंकलन हेतु समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, सुरक्षा श्रमिकों के साथ 5 कि़मी. की परिधि में पैदल भ्रमण कर पगमार्क, विष्ठा, खरोचना आदि का संकलन किया गया। इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर एचपी शुक्ल ने अनूपपुर परिक्षेत्र के बीट पोंडी, भोलगढ एवं दैखल में पैदल भ्रमण कर जानकारी संकलित करने के साथ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर एके निगम साथ में थे। वहीं दूसरी ओर अशासकीय तौर पर वन्यप्राणी प्रेमी/ सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक पीएफ 402, 404,  का बीट प्रभारी पोंडी बलभद्र चौबे, मो. फारूख मंसूरी एवं बीट भोलगढ के कक्ष क्ऱ आरएफ 407 का पैदल भ्रमण कर वन्यप्राणी लकडबग्घा, शियार, लोमडी, खरगोश के पगमार्क एसं विष्ठा का सर्वेक्षण कर जानकारी एकत्रित की। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी अहिरगवां एवं जिले के मास्टर ट्रेनर शिवपूजन त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक आंकलन कर प्रपत्र भरने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...