https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

कलेक्टर ने जनसुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एस.डी.एम.अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम कोदैली ग्राम पंचायत बकेली के पूरब यादव ने सीसी रो$ड में नाली की व्यवस्था न होने से आंगनबाडी मार्ग में आने-जाने में परेशानी के संबंध में शिकायत की, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवरी के दुर्घट जोशी पति स्व.दीपनारायण जोशी ने पी.एम.आवास एवं पेंशन संबंधी शिकायत की, ग्राम बरांझ के जयसिंह मरावी पिता थन्नी मरावी ने सरपंच सचिव के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की शिकायत की, ग्राम बाडीखार के बैसाखू सिंह पिता रामनाथ सिंह द्वारा भूमि सीमांकन कराये जाने के संबंध में शिकायत, ग्राम अमगवां  के सेमवती यादव ने मृतक भागवली  के स्थान पर एकी मॉं प्रार्थिया सेमवती यादव को नौकरी दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...