https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्ति व्यिस्तं, बिजुरी में गिरे ओले

किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे अनूपपुर। बंगाल की खाड़ी खाड़ीमें बने कम दबाब दबाबसे पूरे प्रदेश में 24 घंटे से रूक-रूक हो रहीं बारिश का सिलसिला जारी हैं। हैं।वहीं जिले के कुछ हिस्सोा में ओलावृष्िर क होने से जनजीवन जनजीवन प्रभावित हुआ हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई हें। इससे ठड़ बढ़ गई हैं। लोगो को एक बार पिफर गर्म कपड़ो का सहारा लेना पढ़ गया हैं। इस बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता देखी जा रहीं हैं। शनिवार की दोपहर से मौसम के बदले मिजाज में रविवार को भी जारी रहा जहं आसमान से ओले की आफत बरसी। जिससे किसानों की रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा रहा दोपहर जिले के कोतमा और बिजुरी सहित आसपास के दर्जनों गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा। आंवला आकार तो कहीं इससे बड़ी साइज की ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों के खेत में लगी गेहूं सहित दलहनी व सब्जीह की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं तेज बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया हैं। बारिश का सिलसिला रूक रूककर शाम तक बना हैं। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई है। ग्राम सेन्दुहरी के किसान छत्रशाल राठौर का कहना है कि पहले तो पाला ने वैसे ही दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, अब तैयार होने पर पहुंची मसूर, चना, मटर, सरसों सहित अन्य नगदी सब्जों पर बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया है। ओलावृष्टि से फसलें चोटिल हो गई है। वहीं तैयार होने पर पहुंची दलहनी और तिलहन की फसलों के नुकसान होने की आशंका अधिक बन गई है। इस ओलावृष्टि ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है। बताया जाता है कि कोतमा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही बिजुरी नगर व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर आधे घंटे तक हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि होती रही।

सांसद ने ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक बनने वाली सड़क का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनने वाली सड़क का रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने औचक निरीक्षण कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनने वाली सड़क की लगातार मिल रहीं गुधवत्ताथविहीन सड़क निर्माण की शिकायत पर रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक बनने वाली सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सड़क निर्माण में आने वाली लागत आदि के बारे में जानकारी ली तथा इस सड़क को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिये।

छुलहा- अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य 27 फरवरी से 08 मार्च, (दस दिनों) तक 24 गाडि़यों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेंगा। कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में 02 मार्च (बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 03 मार्च (गुरुवार) को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, 05 मार्च, (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 06 मार्च, (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 01, 06 व 08 मार्च, को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 02, 07 व 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 03 मार्च, को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 06 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार से 01, 04 एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 02, 05 एवं 09 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 02 एवं 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 04 एवं 06 मार्च, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 06 मार्च को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,09 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 मार्च, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,03 एवं 10 मार्च, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस, 01 एवं 09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल बिलासपुर मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस,01 एवं 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस,28 फरवरी एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 01 एवं 09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

पेड़ के नीचे मिला महिला का शव, मौत का कारण अज्ञात

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोही बेला में 26 फरवरी को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मौके में पहुंचा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ कर मृत्यु किन कारणों का पता लगाने में जुट गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सोही बेला में शनिवार को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना महिला के पति तुलसीदास चौधरी के ने थाना भालूमाड़ा को दी। मृतक का पति ने बताया कि सुबह जब वह उठा तो घर पर उसकी पत्नी नहीं थी बाहर निकल कर देखा तो घर के बाहर स्थित एक पेड़ के नीचे पत्नी संगीता का शव पड़ा हुआ मिला और उसके मुंह से खून निकल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर भालूमाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ की है महिला की मृत्यु किन कारणों से हुई है यह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

यूक्रेन में फंसे कोतमा के छात्र का वीडियो आया सामने, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

अनूपपुर। रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में तबाही का मंजर दिखाना शुरु हो गया है। यूक्रेन के जयफरुजिया शहर में जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक निवासी हिमांशु सराफ वहां फंस गया है। हिमांशु यूक्रेन के जयफरुजिया शहर में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर मदद की गुहार लगा रहा है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा आजाद चौक निवासी लालाराम सराफ के बड़े पुत्र हिमांशु सराफ जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने के उद्देश्य से यूक्रेन गया था। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध में हिमांशु की सुरक्षा को लेकर हिमांशु के माता पिता चिंतित है। हिमांशु की मां मीना सोनी का कहना है कि बच्चा वापस आ जाए सरकार से ऐसी उम्मीद है। हिमांशु के पिता लाला सोनी का कहना के बेटे से बात हुई है, हम चाहते हैं कि हमारे बेटे सहित सभी बच्चे वापस घर आ जाए। हिमांशु के चाचा शरद सोनी ने प्रधानमंत्री से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है। 2020 में सेंट जोसेफ में 12 वीं बायो से उत्तीर्ण हिमांशु सराफ कोरोनाकाल में 2 साल घर पर ही रहे। बच्चे की इच्छा थी है कि वो एमबीबीएस की पढ़ाई कर मां-बाप का सहारा बने और शहर का नाम रोशन करे। बेटे की महत्वाकांशी सोच को माता-पिता की सहमति मिली। पिता ने 8 लाख रुपए की जमा पूंजी से वीजा पासपोर्ट, होस्टल कॉलेज खर्च मिलाकर पढ़ाई खर्च के लिए 8 लाख रुपए बेटे के भविष्य बनाने खर्च किए। हिमांशु दिसम्बर 2021 में ही यूक्रेन गया था।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

आमने- सामने बाईक जीप टक्कर,एक की मौत एक रेफर

गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतगर्त राष्ट्रीय मार्ग 43 पर पसला गांव की गेट के पास शुक्रवार की रात आमने- सामने आ रहे बाईक सवार व जीप की जबरजस्त टक्कर से एक वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई हैं मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रख जाम किए हुए हैं घटना की जानकारी पर पुलिस एवं प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग पर सार्थक पहल ना हो पाने के कारण जाम लगा हुआ है, वही पुलिस व प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को बिजौडी तथा पसला के दूसरे मार्गो से निकालने का प्रयास कर रही हैं। जानकारी अनुसार फुनगा की ओर से आ रहे दो बाईक सवार अनूपपुर से कोतमा जा रही जीप टकरा गए जिससे एक वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जिससे प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल को रेफर किया गया। इसके बाद गुस्सापयें ग्रमीणों ने मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया, घटना की जानकारी पर पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा है लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग पर सार्थक पहल ना हो पाने के कारण जाम लगा हुआ है वही पुलिस व प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को बिजौडी तथा पसला के दूसरे मार्गो से निकालने का प्रयास कर रहा हैं।

जिला अस्पताल को फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन की सौगात, मोतियाबिंद के इलाज में मिलेगी सहायता

अनूपपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सांलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन लगाई गई है। डा. जनक सारीवान ने बताया कि जिला चिकित्साचलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मिलने से अब अति सूक्ष्म चीरे के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सकेगा। यह प्रदेश के कुछ ही शासकीय चिकित्सालयों में फेकोइमल्सीफिकेशन की मशीन उपलब्ध हैं। उन्हों ने बताया कि फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन द्वारा निजी चिकित्साइलयों के नेत्र विभाग में होने वाली सर्जरी की कीमत 10 से 35 हजार रुपए होती थी, लेकिन जिला चिकित्साइलय अनूपपुर में इस मशीन के होने से सर्जरी निशुल्क होगी। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरुद्ध 4500 से ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका हैं।

पद से मुक्ति किये गये बजरंग दल के जिला संयोजक

कथित आडियो में जाति विषेश पर अमर्यादित टिप्पयणी व रंगदारी वसूलने की थी बात अनूपपुर। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो के जांच के कराने की कही बात कहीं हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजा पटेल और एक कथित खनन माफिया का एक आडियो शोसल मीडिया में वायरल में जिसमें साफ साफ सकरा क्षेत्र में अवैध मुरूम खनन करने वाले लोगो से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मांगने का दबाव बनाता दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद चचाई थाना अंतर्गत देवहरा पुलिस सहायता केन्द्र में राजा पटेल के खिलाफ धारा 385, 327, 504 व 294 एवं एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुये पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर पर टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो की सत्यतता की जांच के कराने व जांच उपरांत कार्रवाई की बात कहीं हैं।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

डीजे बंद करने को लेकर मारपीट, दो के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामतपुर मढिय़ा के पास शादी समारोह में डीजे बंद करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए विवाद और मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर 23 फरवरी को राहुल राठौर व किसन राठौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को नरेन्द्र राठौर अपने दोस्त मीना राठौर की बहन की शादी में सामतपुर मढिय़ा अपने दोस्त संजय यादव के साथ गया था। जहां घर के बाहर डीजे बज रहा था, रात लगभग 11.30 बजे खाना खाकर डीजे में नरेन्द्र एवं संजय व अन्य लोग नाच रहे थे। तभी डीजे वाले ने डीजे बंद कर दिया तब राहुल राठौर पिता बाबूलाल राठौर निवासी सामतपुर ने नरेन्द्र राठौर को पकड़कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए डीजे बंद कराने की बात को लेकर विवाद करने लगा। उसी समय जैतहरी का किशन राठौर वहां पहुंच गया और डीजे बंद करने की बात को लेकर दोनो नरेन्द्र राठौर अपनी बेल्ट से मारने लगा, जहां संजय यादव ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद घायल हुए दोनो लोगो जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां अस्पतलीय तहरीर पर जांच कर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

ईट भट्टे में रखे 30 बोरी चोरी का कोयला पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। ईट भट्टो में चोरी के कोयले से ईट पकाये जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने 23 फरवरी को थाना बिजुरी के कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से कोयले का अवैध उत्खनन कर दलदल में लगे ईट भट्टे में रखे होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर 30 बोरी कोयले को जब्त करते हुए आरोपी स्वामीदीन प्रजापति के खिलाफ धारा 379 व खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर भालूगुडार निवासी स्वामीदीन प्रजापति अपने ईंट भट्टे में ईंट पकाने के लिए कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से अवैध उत्खनन कर बोरियों में भरकर अपने ईंट भट्टा में रखा है। सूचना पर पुलिस ने ईंट भट्टे की जांच की गई तो स्वामीदीन प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति 38 वर्ष निवासी वार्ड 7 भालूगुडार बिजुरी ने अपने ईटभट्टे में 30 बोरी वजन 900 किलो अनुमानित कीमती 7200 रुपये का रखा मिला। जिस पर कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन मौके पर कोई दस्तावेज नही दिखाने पर व कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से अवैध उत्खनन कर ईंट पकाने हेतु संग्रह करना बताया। जिस पर पुलिस ने कोयले की बोरियों को जब्त करते हुए थाना बिजुरी परिसर में रखवा स्वामीदीन प्रजापति के खिलाफ धारा 379 व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

मकान निर्माण के लिए रखे 1 लाख 70 हजार नगद पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग में रात के समय अज्ञात चोरो ने घुसकर आटा चक्की व पशु आहार दुकान की बिक्री व भवन निर्माण के लिये रखे 1 लाख 70 हजार रूपए नगद की चोरी के मामले में पुलिस ने 22 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार द्विवेदी पिता स्व. रामसिया द्विवेदी 55 वर्ष निवासी वार्ड 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि आटा चक्की व पशु आहार की दुकान के सहित मेरा घर है एवं दुकान के पीछे का हिस्सा निर्माणाधीन है। जिस कारण परिवार के अन्य सदस्य सामने किराये के कमरे में सो रहे थे। 16 फरवरी की मध्य रात्रि में किराये के घर से खाना खाने के बाद मै एवं मेरा पुत्र शुभम सो गये। सुबह सोकर उठने पर देखा कि पैसे रखने वाले गल्ले की पेटी घर के पीछे तरफ बिखरी हुई पड़ी थी तथा गल्ले की पेटी मे रखे लगभग 1 लाख 60 हजार से 70 हजार रूपये अज्ञात चोर थैली व पर्स सहित चोरी कर ले गये। आशंका जताई गई है कि रात में अज्ञात द्वारा मेरे निर्माणाधीन मकान के पीछे का दरवाजे का पटरा खोलकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले की पेटी मे रखे रुपयो की चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

ग्राम खांड़ा में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

पुराने विवादों को लेकर तीन लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से की थी हत्या अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांड़ा में 30 वर्षीय युवक की हुई अंधी हत्या का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बताया कि पुराने विवाद को लेकर तीन आरोपियों नीलमन उर्फ मन्नू केवट 25 वर्ष, संतोष कुशवाहा पिता दादूराम कुशवाहा 30 वर्ष एवं दिलीप पिता समारू केवट 25 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खांड़ा द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को ग्राम खांड़ा में राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान के पास रोड के किनारे खेत में विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व. रणमत सिंह 30 वर्ष निवासी बरबसपुर का शव व कुछ ही दूरी पर उसकी मोटर साईकिल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, मृतक के सिर व चेहरे पर पर गहरे चोट के निशान देखे गये। संभावना जताई गई की अत्याधिक रक्तस्त्राव होने पर मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। पुराने विवादों पर हुई हत्या मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह और नीलमन उर्फ मन्नू केवट से उसका पुराना विवाद था। उससे बदला लेने के लिए नीलमन ने उसे ग्राम खांड़ा में संजय के घर शादी में बुलाया था। जहां विकास उर्फ मोनू सिंह ने शराब के नशे में संतोष कुशवाहा व दिलीप केवट के साथ उसका विवाद हो गया था। जिसके बाद तीनों लोगो ने योजना बनाकर उसे घर छोडऩे के बहाने उसकी ही मोटर साईकिल में बैठाकर आधो रास्ते में पहुंच कर निर्माणाधीन मकान की सेन्ट्रिक के लिए लगी लकडी से उसके सिर व चहरे में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने बताया कि विकास सिंह आये दिन शराब पीकर लोगो के साथ अपशब्दो का प्रयोग व मारपीट करता था। जहां उसका विवाद नीलमन उर्फ मन्नू केवट से भी हुई था। तीनों आरोपियों की मृतक से पहचान साधारण थी। बदला लेने के लिये मृतक को शादी समारोह में शामिल होने के लिये ग्राम खांड़ा बुलाया गया था। जहां विकास सिंह ने शराब के नशे में संतोष कुशवाहा व दिलीप केवट के साथ भी विवाद हो गया। जिसके बाद नीलमन उर्फ मन्नू केवट, संतोष कुशवाहा एवं दिलीप केवट तीनों ने मिलकर योजना बनाते हुए 21 फरवरी की रात विकास सिंह को उसके ही दोपहिया वाहन से घर छोडने के बहाने अपने साथ ले गया। जहां रास्ते में राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान के पास रोककर लकडी से सिर व चहरे में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। वहीं अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा सहित एसपी द्वारा गठित विशेष टीम, सायबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के 12 साल बाद भी नहीं हुआ पावर प्लांट का निर्माण, किसानों ने की भूमि वापस देने की मांग

अनूपपुर। पावर प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनी न्यू जोन के साथ समझौता के 12 वर्ष बाद भी अभी तक पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ हैं। जिसके विरोध में मंगलवार को किसानों ने कंपनी से भूमि अधिग्रहण को वापस लेने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। समय से निराकरण की मांग नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रक्शा और कोलमी के ग्रामीणों ने बताया कि 30 मार्च 2010 एक निजी कंपनी न्यू जोन के साथ रक्शा और कोलमी में पावर प्लांट लगाने का समझौता हुआ था। 12 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पावर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। कंपनी ने भूमि अधिग्रहण कर लगभग 90% किसानों को मुआवजा राशि दे दी हैं। किसानों की मांग हैं कि कंपनी न्यू जोन से हमारी जमीन को वापस दिलवाया जाए। जमीन पर पावर प्लांट का निर्माण होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलने का असर था, लेकिन जमीन अधिग्रहण के बाद किसान अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहा हैं। जिसके कारण ग्रामीण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

यशोदा सिंह बनी अनूपपुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष

अनूपपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा की स्वीकृति से मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल ने यशोदा सिंह पाटले को अनूपपुर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया हैं। यशोदा सिंह पाटले को अनूपपुर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि वह कांग्रेस की रीति नीति तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व मे पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत कार्य करते रहेंगी जिससे पार्टी और महिला कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी। यशोदा सिंह पाटले के अनूपपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष, कोतमा विधायक सुनील सराफ, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, करतार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, किसान कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.राज तिवारी, सामाजिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष वेदक पटेल, आशीष त्रिपाठी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव सिंह, मयंक सिंह सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नर्मदा नदी में होगी प्रदूषण की जांच

अनूपपुर और डिंडौरी में लगेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम अनूपपुर। गंगा नदी की तर्ज पर अब नर्मदा नदी में भी प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। अमरकंटक और डिंडौरी में नर्मदा नदी पर दो स्थानों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 64 लाख रुपए की लागत से रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाएगा। इस सिस्टम के तहत नर्मदा नदी में थोड़ा भी प्रदूषण बढ़ा तो अलर्ट विभाग के अफसरों के पास पहुंच जाएगा। इससे गंदगी करने वाली संस्था को भी पकड़ा जाएगा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। अमरकंटक में पहला मॉनिटरिंग सिस्टम अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल से प्रवाह मार्ग में एक किमी दूरी पर लगाया जाएगा। इससे विभिन्न धार्मिक पर्व जैसे नर्मदा जयंती, बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि तथा कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजनों के दौरान नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं दूसरा सिस्टम डिंडौरी में लगाया जाएगा। नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता डिंडौरी और अमरकंटक में ए श्रेणी के अंतर्गत पाई जा रही है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दौरे पर डिंडौरी-अमरकंटक में नर्मदा नदी की सतत जल गुणवत्ता के मापन के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.प्रेम कुमार श्रीवास्तव संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्त स्थलों के चयन के लिए दौरे में हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद और डिंडौरी अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इन स्थलों में विद्युत, भूमि और भवन व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर परिषद और प्रशासन की होगी। अगामी 2-3 महीनों में कार्य प्रारंभ करना होगा। अधिकारियों के अनुसार नोएडा से ये उपकरण आने हैं। सेंसर के माध्यम से होगी प्रदूषण की निगरानी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा हाल ही में मॉनिटरिंग उपकरण लगाने संबंधी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम सेंसर बेस्ड होगा। जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भोपाल कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी। यह सिस्टम नर्मदा नदी के जल में तापमान, पीएच, बीओडी, डिजॉल्व ऑक्सीजन, सीओडी, टीएसएस, टीओसी की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ नर्मदा का जल किस श्रेणी तक पाया जा रहा है, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग इस सिस्टम के माध्यम से होगी। यह परिणाम एलईडी के माध्यम से आम जनता के लिए भी प्रदर्शित किया जाएगा।

मप्र भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश भर में 53 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, विधान सभा में प्रदर्शन की दी चेतवनी

अनूपपुर। भारतीय मजदूर संघ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पूरे प्रदेश में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों एवं कर्मचारी की समस्याओं को लेकर 22 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम 53 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर 7 मार्च से आंदोलन की राह पर चलकर विधान सभा पर प्रदर्शन की चेतवनी दी हैं। प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ एवं प्रभारी शहडोल क्षेत्र जेपीएन शर्मा ने बताया कि बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे के निदेशानुसार मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय मजदूर संघ दोपहर एक बजे अपने-अपने जिलों में मुख्येमंत्री के नाम कलेक्टरर को 53 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेगें। प्रमुख मांगोमें मध्यप्रदेश सरकार के आधीन कार्यरत समस्त विभागो, निगम, मंडल एवं कंपनी के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, प्रदेश में कार्यरत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहकाइयो के लिए अप्रैल 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार एक्सग्रेशिया राशि का भुगतान, सभी सेवानिवृत्त बहनों को देने, सभी विभागो में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की पदोन्नति,सभी विभागो में नई पेंशन योजना 2004 के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू, प्रदेश के समस्त विभाग, नियम एवं मंडलों में प्रकृति के कार्यों में संविदा एवं ठेका प्रथा आउटसोसरिंग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जावे तथा उन्हें रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा, समस्त विभागों में कार्यरत संविदा, अस्थाई, योजनाकर्मी इत्यादि श्रेणी के समस्त कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन रू0 25000 का भुगतान करने,सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की केन्द्र के समान महंगाई, चिकित्सा भत्ता का भुगतान किया जाए एवं आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाये। विद्युत विभाग के निजीकरण पर रोक लगाई जाए तथा विद्युत कंपनियों का नया संरचनात्मक ढांचा बनाकर नियमित पदों पर भर्ती, कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का कंपनियों में संविलियन किया जाकर सामाजिक सुरक्षा देने, विद्युत कंपनियों में विद्युत कर्मियों की सुरक्षा हेतु इलेक्ट्रिक वर्क्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, अशंकालीन कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 10,000 का भुगतान की बात कहीं गई हैं।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुरूम के अवैध उत्खनन पर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

अनूपपुर। सकरा स्थित मुरूम खदान से कुछ लोगो द्वारा करोड़ो की मुरूम का अवैध तरीके से उत्खनन करने के संबंध में 21 फरवरी को राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से शिकायत की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजाराम पटेल ने बताया कि सकरा स्थित मुरूम खदान से दर्जनों लोगो द्वारा संयुक्त रूप से मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मुरूम खदान में बकायदा पोकलैन मशीन लगाकर धिरौल, अनूपपुर, चचाई व धनपुरी के लोगो द्वारा दर्जनों वाहनों से अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। लगातार मुरूम का उत्खनन करने पर मुरूम खदान में खाई से बन गई है, जिसमें मवेशी के गिरकर मृत्यु होने की संभावना बनी हुई है। इतना ही नही माफियाओं द्वारा हरेभरे वृक्षों को भी उखाड़ा जा रहा है। उन्होने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग 1 बजे सूचना मिली की सकरा से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिस पर राष्ट्रीय बजरंग दलके कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अवैध उत्खनन करते हुए सकरा स्थित मुरूम खदान से पोकलैन व जेसीबी मशीन से डंफर वाहनों में मुरूम लोड़ किया जा रहा था। खदान में विवाद की स्थिति होने की संभावना पर खदान पर कोई भी कार्यकर्ता नही रूके एवं गाडिय़ों का पीछा करते हुए ग्राम चिल्हारी में मुरूम से लोड़ सभी के वाहनों को थाने में सूचना देकर रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें 3 वाहन मुरूम से लदे हुए रोका कर कार्यवाही हेतु थाना ले जाया गया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने खनिज माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए उत्खनन किये हुए मुरूम खदान की जांच कर कार्यवाही की जाने की मांग की है।

शराब का परिवहन करते कार सहित 75 लीटर शराब कोतमा पुलिस ने किया जब्त

अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर, सेल्समैन सहित कार मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज अनूपपुर। शराब की अवैध तरीके बिक्री करने हेतु कोतमा पुलिस ने 20 फरवरी की देर रात कार की डिक्की में रखे 8 कार्टून में 75 लीटर अनुमानित कीमत 69 हजार की शराब को जब्त करते हुए चार लोगो जिनमें दीपक निषाद पिता करण निषद निवासी भालूमाड़ा, सैय्यद मुख्ताेर हुसैन पिता स्व. सैय्यद लुकमान हुसैन निवासी बनिया टोला, बृजेश शर्मा अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही का मैनेजर व अनूप गुप्ता पिता जय शंकर गुप्ता केशवाही शराब दुकान के सेल्समैन के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम 1955 की धारा 34 (2), 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री करने हेतु केशवाही से कोतमा होते हुए भालूमाड़ा जा रहे है। जिस पर कोतमा पुलिस ने जमुना तिरहा में नाकाबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब से भरे 9 कार्टून मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया गया। कार के अंदर से मिले कार्टून में रॉयल स्टेज के 48 पाव, मैक डावल के 12 बोतल, ओल्डमंक के 7 बॉटल, 50 पाव गोवा विस्की, 100 पाव ब्लूचीप, 10 बोतल बकाड़ी व 50 पाव प्लेन मदिरा है। जिस पर चालक दीपक निषाद 27 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए शराब के संबंध में पूछताछ में बताया कि कार मालिक सैय्यद मुख्तािर उर्फ बाबू निवासी बनियाटोला कोतमा की है जो केशवाही से शराब लोड़कर साथ में आया एवं कोतमा रास्ते में उतर गया। चालक ने बताया कि कार मालिक बाबू खान के साथ अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर बृजेश शर्मा ने बोला था कि मेरी शराब दुकान से शराब लेकर बेचोगे तो कमीशन मिलेगी। बृजेश शर्मा के कहने पर उसके अंग्रेजी शराब दुकान से के सेल्समैन अनूप गुप्ता पिता जय शुकर निवासी झारखंड हाल निवासी केशवाही द्वारा अंग्रेजी शराब बेचने हेतु दिया गया था। जो कोतमा होते हुए भालूमाड़ा की तरफ बेचने ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार मालिक बाबू खान उर्फ सैय्यद मुख्ता र को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए चारो आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते की। वहीं दो आरोपितो को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है।

भाजपा के विवेक द्विवेदी बने निर्विरोध वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नामनिर्देशन वापसी के बाद भाजपा उम्मी दवार विवेक द्विवेदी के समर्थन में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे भाजपा उम्मीिदवार विवेक द्विवेदी निर्विरोध पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए। यह वार्ड आपसी सौहार्द्र की मिसाल भी बना, जहां महज 6 महीने के लिए हो रहे उपचुनाव में वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को अपना समर्थन दे दिया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सीताराम यादव के द्वारा इस्तीफा दिए जाने से पार्षद का पद रिक्त होने पर शासन द्वारा यहां निर्वाचन कराया जा रहा था। जिसके अंतर्गत कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव एवं भाजपा उम्मीादवार विवेक दुबेदी ने नामांकन भरा था। जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को समर्थन देते हुए निर्विरोध पार्षद निर्वाचित कर लिया। वार्ड क्रमांक एक में वर्तमान में 992 मतदाता हैं। जिसमें 500 पुरुष एवं 492 महिला मतदाता हैं। जिसको लिए 6 मार्च को मतदान तथा 9 मार्च को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई थी। प्रारंभ में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से 6 महीने के लिए हो रहे निर्वाचन में विवेक द्विवेदी को अपना समर्थन देते हुए नामनिर्देशन वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह की ओर से प्रस्तावक मनोज शर्मा ने नामनिर्देशन वापस लिया वही निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने स्वयं नामनिर्देशन वापस लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, लवकुश शुक्ला ,नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित उपस्थित लोगों के द्वारा विवेक द्विवेदी का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी गई।

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के डाऊन लाईन मे दो हिस्सों में कटा युवक का शव बरामद हुआ हैं। स्टेशन मास्टर की की सूचना पर पुलिस ने मौका निरिक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव परीक्षण कराने पश्चात फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया है तथा विभिन्न माध्यमों से पहचान का प्रयास किया जा रहा हैं। अनूपपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 6 बजे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के चालक एवं गार्ड द्वारा दी गई सूचना को थाना कोतवाली अनूपपुर को दी कि चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के डाऊन लाईन मे रेलवे फाटक से 500 मीटर दूरी पर की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला हैं। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसकी आयु 30-32 वर्ष की बताई, अज्ञात ट्रेन से कमर से दो टुकड़ों में कट कर मृत स्थिति में पड़ा रहा, पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से अज्ञात मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान ना हो पाने के कारण मृतक के शव को जिला चिकित्सावलय में डॉक्टर से शव परीक्षण के पश्चात फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया है तथा विभिन्न माध्यमों से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि शरीर पर मारपीट का कोई निशान नहीं हैं। आत्महत्या की आशंका जताई हैं।

अवैध मुरूम उत्खनन कर परिवहन करते 2 डम्फर पकड़ाये,चालक सहित मालिको पर मामला दर्ज

अनूपपुर। थाना चचाई में रत्रि गस्तच के दौरान अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते दो डम्फर को पकड़ाते हुए दोनों चालको दोनो व मालिकों के खिलाफ अपराध खान एवं खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 कायम कर कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन.प्रजापति ने बताया कि 21 फरवरी की भोर में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कि आम सकरा खमरिहा रोड तरफ से 2 डम्फर अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते ग्राम चिल्हारी होकर अमलाई रेल्वे कालोनी तरफ आ रहा है। सूचना जांच की गई तो दो आते दिखाई देने पर रोका गया जिसमे डम्फर क्रमांक MP 65 GA 1328 का चालक चंदन यादव पिता रामाधार यादव 40 साल निवासी खम्हरिया व डम्फर क्रमांक MP 65 GA 3622 का चालक राजू सिहँ गोड पता हीरा सिह गोड 37 साल निवासी बोडिहा से वाहन मे भरें मुरुम की टी.पी. मांगी गई जिस पर चालको ने नही दिया। जिस पर पुलिस ने दोनो डम्फरो की कीमत मय मुरूम के 14 लाख 8 हजार रुपये जप्त कर थाना में खड़ा करा दोनो चालक सहित मालिकों के खिलाफ अपराध धारा 379, 414, 34 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रजापति, सउनि० महियाल प्रजापति, सउनि बालेन्द्र सिंह, सउनि हरपाल सिंह शामिल रहें।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

ब्रेंकिग: खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

अनूपपुर:। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 8 किलोमीटर दूर सोमवार की सुबह ग्राम खाड़ा के सड़क किनारे अज्ञात आरोपियों द्वारा 30 वर्षीय युवक का शव मिला हैं। मौके पर पुलिस ने निरिक्षण कर प्रथम दृटया में हत्याा बताया हैं। जानकारी अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी विकास उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय रणमत सिंह 30 वर्ष कि जो विगत रात ग्राम खाड़ा के संजय सिंह के यहा शादी पर आयोजित पार्टी में गया था लौटते समय रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे विकास सिंह की मौके में मौत हो गई। मृतक के सिर माथा कनपटी मे अनेकों स्थान पर गहरे चोट लगी है, घटना की सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल निरीक्षक अमर वर्मा उप निरीक्षक प्रवीण साहू आर,एन, तिवारी,सोनम सोनी तथा पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा घटना की जांच प्रारंभ की तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी गई हैं।

स्टेट बैंक में लगी आग, नहीं पहुंचा नपा प्रशासन

अनूपपुर। जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतमा कॉलरी में 20 फरवरी की शाम लगभग 8 बजे आग लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका हैं। आग को बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि आग लगने की सूचना नगर पालिका पसान को प्रशासन दमकल वाहन पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया हैं। बैंक के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं जिसे बुझाने का प्रयास स्थानीय स्तर पर युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। भालूमाड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आग कैसे लगी कारण साफ नही हो सका। तो वही लोग इस आग लगने की वजह कई तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहे है। घटना की सूचना कोतमा नगर पालिका एवं कॉलरी का फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया। किन्तु घंटे बाद तक पसान नगरपालिका क्षेत्र की फायर ब्रिगेड और न ही नपा प्रशासन पहुंचा।

नवीन पदोन्नति नियम को लागू करने की मांग, अजाक्स संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ ने नवीन पदोन्नति नियम को लागू, नियमित नियुक्ति, संविदा और दूसरे तरह के सभी पदों पर आरक्षण लागू रहने सहित बैकलॉग के सभी पद भरे जाने को लेकर 20 फरवरी को इंदिरा तिराहें पर सामान्य प्रशासन विभाग के नाम तहसीलदार भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कहा कि 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग पदों पर आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार कोई आरक्षण लागू नहीं हुआ। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि 15 दिन के अंदर आदेश जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस आरक्षण को लागू करने के हित में नहीं है उनके द्वारा इस आरक्षण को लागू ना करने के लिए बाधा डाली जा रही है। अजाक्स संघ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ शोषण होता हैं। ठेकेदार 100 लोगों के काम को 40 लोगों से कराता है और कलेक्टर के मानदेय से भुगतान न कर सिर्फ 40% भुगतान दिया जाता है। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के लगभग 103458 पद खाली हैं। 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में घोषणा की गई थी कि बैकलॉग के पद युद्ध स्तर पर भरे जाएंगे लेकिन अभी तक बैकलॉग के पद नहीं भरे गए हैं। बैकलॉग के पद 1 महीने के अंदर नोटिस निकाल कर 1 सप्ताह के अंदर इस प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग दोहराई हैं।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

पशुओं तस्करी करते पशु तस्करों के खिलाफ कोतमा पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा तिराहा पर पुलिस ने पिकअप वाहन में भर कर तीन नगर मवेशियों की तस्करी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पशु तस्करों द्वारा अनूपपुर की ओर एक पिकअप वाहन मवेशियों को भर कर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने कोतमा तिराहा के पास दबिश देते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3573 को रोका जिसमे 2 नग भैस एवं भैंस का बच्चा पडिय़ा थी। वाहन चालक संदीप कुमार कोल पिता रामकुमार कोल 25 वर्ष निवासी चिटुहला थाना बुढ़ार शहडोल से वाहन में भरे पशुओं एवं वाहन के दस्तावेज की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। चालक ने पूछताछ में बताया कि वाहन मालिक आकाश मैनानी निवासी बुढ़ार एवं मवेशी मालिक रामविलास यादव निवासी जमुड़ी के कहने पर मवेशियों को भर कर ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन मे भरे मवेशी को बिना खाने पीने की व्यवस्था व क्षमता से अधिक मवेशी को वाहन में क्रूरता पूर्वक भर कर ले जाने पर वाहन को जब्त करते हुए पशुओं को गोविंदा कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखवाते रखवाया वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक संदीप कुमार कोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11घ,ड़,च तथा एमव्ही एक्ट की धारा 66/192, 3/181, 5/180, 130/177(3) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया।

अमरकंटक: रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर तिराहा के पास रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालक व मालिको के ऊपर कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर शनिवार को ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 एजे 0113 एवं सीजी 10 बीई 8278 जो कि दुर्गा धारा की ओर से जैन मंदिर तिराहा की ओर जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने जैन मंदिर के पास दोनो ट्रैक्टर को रोकते हुए चालक पूरन पिता ब्रजलाल सिंह गोंड 23 वर्ष निवासी पोलका टोला पकरिया थाना गौरेला छ.ग. से एवं चालक देवसिंह पिता सुधराम सिंह गोंड 20 वर्ष निवासी मरई टोला पकरिया थाना गौरेला से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। जहां दोनो वाहन चालको ने मौके पर किसी तरह की दस्तावेज नही दिखाया। जिस पर पुलिस ने दोनो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एजे 0113 के चालक पूरन सिंह गोंड एवं मालिक दीपक पांडेय निवासी धनपुरी छ.ग. तथा दूसरे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 बीई 8278 के चालक देव सिंह एवं वाहन मालिक मस्तू राठौर निवासी पकरिया छ.ग. के विरुद्ध धारा 379, 411 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

नपा बिजुरी वार्ड क्र.1 पार्षद के लिए तीन उम्मीनदवार, नाम वापसी रविवार को

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के निर्वाचित पार्षद सीताराम यादव ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड क्रमांक 1 में बिजुरी उप निर्वाचन की घोषणा की थी। जिसके अनुसार 6 मार्च को मतदान संपन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी में आदर्श आचार संहिता लगाई गई हैं। नगर परिषद बिजुरी उपचुनाव में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विवेक कुमार, कांग्रेस के कुंवर सिंह बघेल और निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद पाव ने नामांकन भरा हैं। शनिवार को स्कूकटनी की गई। रविवार को नाम वापसी होगी। कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बिजुरी में आचार संहिता के तहत धारा 144 लगा दी है। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पान्न कराने शनिवार को तीन मतदान दलों का प्रशिक्षण नपा बिजुरी के समुदायिक भवन में कराया गया।

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

अमरकंटक ताप विद्युत गृह राखड़ बांध टूटने पर डीई व एई पर निलंबल की गाज, उर्जा सचिव ने दिये आदेश

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध के टूटने को लेकर 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे सहित मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर, नीरज अग्रवाल विशेष कर्तव्य् अधिकारी ऊर्जा विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पहुंचे। जहां उन्होंने स्थल निरिक्षण लापरवाही मानते हुए उर्जा सचिव दो अधिकारियों के निलंबल के आदेश दिया। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध गत 11 फरवरी को एक हिस्साी टूट गया था। जिस पर 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे सहित मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर चचाई पहुंच कर राखड़ बांध का निरिक्षण कर जिम्मेिदारी अधिकारियों को जमकर डाट लगाई और पत्रकारो से कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जायेगा। इसके नतीजे शीध्र देखने को मिलेंगे। प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर मंजीत सिंह ने बताया कि प्रमुख उर्जा सचिव इसे लापरवाही मानते हुए दोनों अधिकारियों के निलंबल के आदेश दिये जिसमें कार्यपालन यंत्री मुकेश नामदेव एवं अतरिक्ती अभियंता एएच अंसारी को तत्काहल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। जिसके बाद निलंबित कर दिया गया।

निजी चिकित्सालय आस्था के संचालक ने दर्जनों लोगो से भागीदारी के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी

संचालक विपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में अनूपपुर। जिला मुख्याखलय में आस्था प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालन पर मेडिकल स्टोर के नाम, पैथालॉजी के नाम पर, हॉस्पिटल के शेयर के नाम, कैंटिन के नाम पर लगभग एक दर्जन लोगो से 46 लाख रूपयें की धोखाधड़ी करने के मामले में 18 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने विपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित बघेल पिता प्रहलाद बघेल निवासी मकान नंबर 355 पांडवनगर शहडोल के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2021 को महेश रजक, पकंज केवट, भारत वैश्य, सुदीप कुमार सोनी, राहुल कश्यप, विकाश कुमार यादव, जितेश गुप्ता, संजय केशऱवानी ने कोतवाली अनूपपुर पहुंच शिकायत दर्ज करवाई थी की विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा मु य स्वास्थय एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से निजी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति प्राप्त करने उपरांत जैतहरी रोड स्थित कान्हा इंटरनेशनल होटल के बगल में होटल मालिक दिनेश खेमका का भवन किराये पर लेकर आस्था हास्पिटल संचालित कर रहा था, जिसपर हॉस्पिलट संचालक ने उन लोगो से 46 लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई। जांच में पुलिस ने सभी आवेदक के बयान लिए थे, जिसमें महेश रजक, पंकज केवट व भारत वैश्य द्वारा बताया की विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर हम लोगो 28 मई 2021 को तहसील अनूपपुर में 5 लाख रूपये का एग्रीमेंट कराकर 1 लाख रूपये प्राप्त किये व माह जुलाई में हम लोगो ने आस्था हास्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर प्रारंभ किये तब दूसरी किश्त 15 जून 2021 को 3 लाख रूपये आस्था प्राईवेट हास्पिटल के यूनियन बैंक खाता पर चेक से ट्रांसफर किये व 22 जून 2021 को 1 लाख रूपये नगद दिए। वहीं सुदीप कुमार सोनी ने बताया कि विपेन्द्र बघेल को माह जून 2021 में मेरे पैथालॉजी लैब मे आया व आस्था हॉस्पिटल मे पैथालॉजी लैब संचालित करने व सोनोग्राफी मशीन खरीदने के नाम पर माह जून मे 2 लाख 50 हजार रूपये नगद, माह जुलाई में 1 लाख 50 हजार रूपये नगद व कुछ दिन बाद 85 हजार रूपये लिया, इसी तरह राहुल कश्यप से आस्था हास्पिटल मे शेयर के नाम पर 3 लाख 31 हजार रूपये नगद, विकास यादव से कैन्टीन खोलने के नाम पर 25 हजार रूपये नगद, जितेश गुप्ता से मेडिकल स्टोर में शेयर के लिये एग्रीमेन्ट कराकर 5 लाख रूपये बैंक खाते में व सोनोग्राफी व एक्सरे मशीन के लिये 3 लाख रूपये आस्था प्राईवेट हास्पिटल के यूनियन बैंक खाता पर लिया गया और 10 अगस्त 2021 को विपेन्द्र प्रहलाद बघेल आस्था हास्पिटल बंद कर हम लोगो का पैसा हडपकर भाग गया। शिकायत की जांच पर पुलिस ने नरेन्द्र बघेल, अंजली चौधऱी, विपेन्द्र बघेल द्वारा संचालित आस्था प्राईवेट हास्पिटल के कर्मचारी थे एवं विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा आस्था प्राईवेट हॉस्पिटल संचालित कर विभिन्न कार्यो के लिये एग्रीमेन्ट कराकर व बिना एग्रीमेन्ट के आवेदक व अन्य लोगो से छल व बेईमानी कर कुल 46 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने पर आरोपी विपेन्द्र सिहं उर्फ रोहित बघेल पिता प्रहलाद बघेल के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

प्रमुख उर्जा सचिव ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का किया निरिक्षण,कहा लापरवाही बरतने वालो को बख्शा नहीं जायेगा

मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध के हिस्से के टूटने की जांच जारी हैं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जायेगा। इसका परिणाम जल्द ही आपको दिखेगा। 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पहुंचे। इनके मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर, नीरज अग्रवाल विशेष करतब व्यस्त अधिकारी ऊर्जा विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। जांच टीम पावर प्लांट पहुंचते ही सर्वप्रथम प्रस्तावित 660 मेगावाट विस्तारित इकाई के अवलोकनार्थ ताप विद्युत गृह परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकारियों से पावर प्लांट में आ रही तकनीकि खराबी सहित बार बार घटित हुई घटनाओं पर जानकारी ली। अधिकारियों के जवाबों पर वरिष्ठ अधिकारी असंतुष्ट नजर आए हैं। जांच दल में आए ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों ने ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एएच रिजवी के साथ सिविल विभाग के एसीडी सहित मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कैल्होरी गांव स्थित राखड़ डैम पहुंचे, जहां टूटे राखड़ बांध के हिस्से का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में हुई खामियों की देख-रेख और बरती गई लापरवाही में जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताया। जिसके बाद जांच दल ताप विद्युत गृह पहुंच पुन: विद्युत उत्पादन का निरीक्षण कर अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। इसके बाद ताप विद्युत गृह परिसर में रविदास जयंती पर लगाए जाने वाले विद्या के पौधों का प्रमुख सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक सहित अन्य ने पौधारोपण किया। विशेष दौरे पर चचाई पावर प्लांट पहुंचे प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होते राखड़ बांध टूटने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जाने की बात कही। साथ ही जांच जारी है इसका परिणाम जल्द ही आपको दिखने की बात कहीं। जबकि विस्तार इकाई का निरीक्षण हुए व कुछ माह पूर्व विद्युत उत्पादन में आ रहे अवरोध में जो घटनाएं घटित हुई उन सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी का आश्वासन दिया। इसके पूर्व 6 माह में किये गये अच्छे कार्यो की प्रशंसा करते हुये अधिकारियों को लगन से कार्य करने की नसीहत देते हुए प्रोत्सवहित किया। मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई ने प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक मप्रपॉजं कंपनी लिमिटेड को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिसमें कंपनी में कर्मचारियों के वर्षों से रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरने, वेतन विसंगति दूर करने, डिप्लोमा उतीर्ण कर्मचारियों को पूर्व की भांति कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ करने, फ्रिंज बेनिफिट में संशोधन कर नए आदेश जारी करने, कंपनी कैडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने, चचाई चिकित्सालय में वर्षों से खराब पड़ी एक्सरे मशीन की जगह नई मशीन लगाने, कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, चचाई चिकित्सालय में विशेषज्ञों की भर्ती करने,नॉन-स्टेटिक कर्मचारियों के प्रमोशन कैडर पद के अनुरूप मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सके सहित अन्य मांग सम्मिलित किया।

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

एकात्म भाव से मनुष्य का जन्म सफल हो जाता है,सौन्दर्य लहरी स्तुति से होते हैं जगदंबा दर्शन- श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी

महास्वामी जी का श्रद्धालुओं ने किया भावभीना स्वागत अनूपपुर। विश्वध में संत, महात्मा बहुत से हैं लेकिन शंकराचार्य जी का नित्य ध्यान करने के बहुत से बड़े कारण हैं। समाज की रक्षा के लिये सनातन धर्म को एकसूत्र में बांधने के लिये शंकराचार्य रचित सौन्दर्य लहरी के माध्यम से जगत कल्याण के सद्प्रयास हेतु शंकराचार्य जी आदि काल से समाज में परमपूज्य हैं। सौंदर्य लहरी की रचना पूज्यपाद आदि शंकराचार्य ने जगद्कल्याण हेतु की गई है, जिसकी स्तुति अथवा श्रवण से कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि अद्वैत भेद-विभेद का नहीं आनंद का दर्शन है। सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्ता शय का व्याख्यान सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के दौरान अमरकंटक होकर अनूपपुर पधारे श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्ववर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वपर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामीजी ने विवेकानन्द स्मार्ट में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा सौंदर्य लहरी के पद्य लोक कल्याण तथा व्यक्ति के उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त करते हैं। देव एक ही हैं, नाम विभेद भक्ति का सरलीकरण मात्र है। सौंदर्यलहरी के माध्यम से जगद्गुरु आदि शंकराचार्य सर्वकल्याण की कामना करते हैं। यह भावना भारत की सनातन संस्कृति का मूल आधार है। लोकमंगल तथा लोग कल्याण की कामना का अमर स्रोत सौंदर्य लहरी है। पूज्यपाद आचार्य शंकराचार्य जी की सौंदर्य लहरी समाज में व्याप्त दुखों के निवारण का मार्ग भी सुझाती है। अतः दुख, पीड़ा तथा व्याधि से मुक्ति हेतु इसका पाठ एवं श्रवण अवश्य किया जा सकता है। आदि शंकराचार्य ने भारत को सामाजिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक एकता के सूत्र में बांधने कार्य किया। आदि शंकराचार्य द्वारा चारों दिशाओं में स्थापित चार पीठों के माध्यम से भारत की सतत् सनातन परम्परा का प्रवाह होता है। मनः शान्ति, तृप्ति प्राप्ति हेतु, समाज में एकात्म भाव के लिये सम्पूर्ण देश में इसका पाठ करना होगा। उन्होने बताया कि एकात्म भाव का उपदेश प्रसार हेतु अयोध्या जी में एक श्री शंकराचार्य वांग्ड परिसर की स्थापना की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्री शंकराचार्य सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना एवं मूर्ति स्थापना के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की। मध्यप्रदेश में जन अभियान परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर से अनूपपुर तक की यात्रा में जन अभियान परिषद के लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर शहडोल संभागीय समन्वयक भीमसिंह डामोर ने कहा कि स्वामीजी के दर्शन से हमें साधक, सिद्ध, सुजान एवं शुद्धि का दर्शन हो गया है। उन्होंने कहा कि अद्वैत आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्शन की एकता का परिचायक है तथा हमारी मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक है। स्वामी जी जैसे महापुरुषों के आशीर्वाद से ही हम आत्मा से परमात्मा की यात्रा कर सकते हैं। स्वामी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने माँ के विविध रूपों में सौन्दर्य का वर्णन कर सौन्दर्य लहरी के माध्यम से सामान्य जनों हेतु भी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। सौन्दर्य लहरी संपूर्णता, समग्रता, सद्मार्ग की लहरी है। अद्वैत हमारी जीवन पद्धति है, हमारा पथ-प्रदर्शक है। इस अवसर पर एसडीएम कमलेश पुरी, नीतेश, अशोक बियाणी, उमेश पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, विवेक बियाणी, राजेन्द्र बियाणी, हरिशंकर वर्मा, गजेन्द्र सिंह, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, विकास, हरिकिशन बियाणी,किरण बियाणी, रमा मिश्रा, आदर्श शर्मा,हिमान्सुा बियाणी,बिज्जुप थामस, फत्तेसिंह, मोहन सिंह, जेपीएन शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज दुबे के साथ श्रद्धालुओं, जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स ने अयोध्या क्षेत्र में श्री आदिशंकराचार्यजी का भव्य मंदिर और अनेक दिव्य स्मृति में अद्वैत-वेदान्त और अन्य शास्त्रों का अध्ययन और संशोधन संस्था की स्थापना का संकल्प किया। इससे पूर्व मातृ शक्तियों, भक्तों द्वारा नगर आगमन पर महाराज जी का कलश, पताका, पुष्प वर्षा, मंगलोच्चारण, मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। पं. अजय शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ स्वस्ति वाचन किया गया। मनोज द्विवेदी द्वारा श्री श्रृंगेरी शारदा पीठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी को सभी भक्तों की ओर से अनूपपुर आगमन से अनुग्रहित करने पर अभिनंदन पत्र वाचन उपरांत समर्पित किया गया।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है- श्री श्री शंकरभारती महास्वामी जी

अमरकंटक में श्रंगेरी शारदा पीठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने की नर्मदा माता की आरती अनूपपुर। सौंदर्य लहरी की रचना पूज्यपाद आदि शंकराचार्य ने जगद्‌कल्याण हेतु की जिसके पाठन अथवा श्रवण से कष्ठों से मुक्ति मिलती है तथा आनन्द की अनुभूति होती है। अद्वैत भेद- विभेद का नहीं आनंद का दर्शन है। सौंदर्य लहरी मनोकामनापूर्ति तथा परमानन्द की प्राप्ति का मार्ग एवं पद्म लोक कल्याण तथा व्यक्ति के उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त करते हैं। देव एक ही हैं। नाम विभेद भक्ति का सरलीकरण मात्र है । सौंदर्यलहरी के माध्यम से जगद्‌गुरु आदि शंकराचार्य सर्वकल्याण की कामना करते हैं। यह भावना भारत की सनातन संस्कृति का मूल आधार है। लोकमंगल तथा लोग कल्याण की कामना का अमर स्रोत सौंदर्य लहरी है। श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी जी सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के दौरान बुधवार को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में परिसर में व्याख्यान में कहा। इसके पूर्व श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्रीश्री शंकरभारती महास्वामी जी ने पवित्र नगरी अमरकंटक में माता नर्मदा की पूजा कर आरती उतारी। भारत वर्ष की यात्रा के दौरान 15 फरवरी को उनका अमरकंटक शुभ आगमन हुआ। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि पूज्यपाद आचार्य शंकर की सौंदर्य लहरी समाज में व्याप्त दुखों के निवारण का मार्ग भी सुझाती है, अतः दुख, पीड़ा तथा व्याधि से मुक्ति हेतु इसका पाठ एवं श्रवण अवश्य किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार का सौभाग्य है कि परम आदरणीय स्वामी जी आदि गुरु शंकराचार्य विरचित सौंदर्य लहरी के लोक वाचन हेतु पधारे हैं। आदि शंकराचार्य ने भारत को सामाजिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक एकता के सूत्र में बांधने कार्य किया। चारों दिशाओं में स्थापित चार पीठों के माध्यम से भारत की सतत् सनातन परम्परा का प्रवाह होता है। स्वामी जी के दर्शन से हमें साधक, सिद्ध, सुजान एवं शुद्धि का दर्शन हो गया है। अद्वैत आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्शन की एकता परिचायक है तथा हमारी मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक है। स्वामी जी जैसे महापुरुषों के आशीर्वाद से ही हम आत्मा से परमात्मा की यात्रा कर सकते हैं। कुलपति ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने माँ के विविध रूपों में सौन्दर्य का वर्णन कर सौन्दर्य लहरी के माध्यम से सामान्य जनों हेतु भी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। सौन्दर्य लहरी संपूर्णता, समग्रता, सद्‌मार्ग की लहरी है। अद्वैत हमारी जीवन पद्धति है, हमारा पथ-प्रदर्शक है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी० सिलुवैनाथन ने कहा कि पूज्य सामीजी के विद्वतापूर्ण उद्‌बोधन से हम सभी लाभान्वित हुए हैं। विश्वविद्यालय परिवार इसके लिए पूज्य स्वामी जी का आभारी हैं। संचालन तथा संयोजन प्रो० राघवेन्द्र मिश्रा ने किया। इस दौरान अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। परमपूज्य स्वामी जी ने माघ पूर्णिमा 16 फरवरी को अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी, स्वामी रामभूषण दास जी, की उपस्थिति मे श्रद्धालुओं के मध्य व्याख्यान दिया एवं आचार्य शंकर प्रणीत सौंदर्य लहरी का वाचन किया। सामाजिक समरसता मंच से जुड़े समाजसेवी मनोज द्विवेदी ने बताया कि परमपूज्य महाराज जी 17 फरवरी की दोपहर एक बजे अनूपपुर नगर में पधारेंगे। यहाँ विवेकानन्द स्मार्ट सिटी में वे श्रद्धालुओं के मध्य आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

अनूपपुर: कलेक्टर न्यायालय का फैसला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अनियमितता पर समिति प्रबंधक और विक्रेता भेजा जेल

अनूपपुर। खाद्यमंत्री के गृह जिले में इन दिनों शासकीय खाद्यान्न से जुड़े मामले सुर्खियों में है,शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के दर्जनों मामलो के साथ ही गरीबों को अमानक चावल का वितरण, मिलर द्वारा मिलिंग के लिये ले गए शासकीय धान की हेराफेरी करने सहित दर्जनों मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं में लगातार अनियमितता व भ्रष्टाचार किये जाने के कारण चार माह के अंदर ही खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के दो संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया जिसमे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनूपपुर सोनिया मीना ने 14 फरवरी को शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 में मुनाफा कमाने वाले समिति प्रबंधक दिनेश राव (भट्ट) पिता रामसेवक भट्टा व निगवानी के विक्रेता रजनीश कुमार तिवारी पिता रामपाल तिवारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अनियमितता किए जाने के मामले में चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 में दोनो व्यक्तियों को निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा में रखे जाने का आदेश दिया, जिसके बाद आनन- फानन में आदेश के बाद ही रीवा जेल के लिए रवाना कर दिया गया। यह है मामला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 में अनियमितता किये जाने की जांच हेतु निरीक्षण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 27 जनवरी 2022 को किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक दिनेश राव व विक्रेता द्वारा किए गए अनियमितता व गड़बड़ी की पोल खुली। जिसमें ग्राम सुईडांड के हितग्राहियों को माह दिसम्बदर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को नही किया गया एवं माह दिसम्ब1र 2021 में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन के दौरान खाद्यान्न का फर्जी वितरण पीओएस मशीन में दर्ज कर दिया गया और विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन की प्रिंटेड रसीद/बिल इसलिये प्रदान नही किया गया की कहीं हितग्राहियों को इस संबंध में कोई जानकारी हो सके। पीएमजीकेएवाई योजना में ढुंढे लिये थे अवसर कोरोना संकट दौर में रोजीरोटी कमाने वाले गरीबो पर सीधा असर पड़ा था, ऐसे असहाय व गरीबो के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू कर उन्हे नि: शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना था, जिसमें माह जनवरी 2022 व फरवरी 2022 के नियमित व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न को एक मुश्त बांटे जाने के निर्देश थे। लेकिन कोरोना काल में अवसर का लाभ उठाते हुए निगवानी प्रबंधक व विक्रेता ने माह जनवरी 2022 के पीएमजीकेएवाई व नियमिति खाद्यान्न का वितरण किया गया और माह फरवरी 2022 के नियमित व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न का फर्जी वितरण कर उसे पीओएस मशीन में दर्ज कर लिया गया। कालाबाजारी करने नही खोली जाती थी दुकान पूरे मामले की जांच में पाया गया कि विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण न हो इसके लिए नियमित दुकान ही नही खोली गई जिसके कारण हितग्राही राशन पाने वंचित रहे। एईपीडीएस पोर्टल की जांच में विक्रेता द्वारा दिसम्ब र 2021 में केवल 6 दिन व जनवरी 2022 में 8 दिन ही दुकान खोली गई। जांच के दौरान दुकान में सभी खाद्यान्न सामग्री का स्टॉक निरंक पाया गया था, जबकि एईपीडीएस पोर्टल/पीओएस मशीन के अनुसार मौके पर 38.77 क्विंटल गेहूं, 41.30 क्विंटल चावल, 11 किलो शक्कर व 1 किलो नमक होना चाहिए था। इतना ही नही मैनुअल स्टॉक पंजी, निरीक्षण पंजी व किसी भी योजना की वितरण पंजी प्रस्तुत नही की गई थी। जिसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था। कलेक्टर न्यायालय ने जेल भेजने जारी किया आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान खोडऱी नं. 1 के संचालनकर्ता पर अनियमितता कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के वितरण आचरण किये जाने पर तथा आवश्यक वस्तुओं के प्रदाय एवं वितरण में प्रतिकूल प्रभाव डालने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक निगवानी दिनेश राव भट्टा व विक्रेता राजनीश कुमार तिवारी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के वितरीत आचरण कर मुनाफा कमाने के उद्देश्य पर चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 (1980 का क्र.7) की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए दोनो व्यक्तियों को निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा में रखे जाने का आदेश पारित किया। अतरिक्तं पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश के तुरंत बाद ही दोनो आरोपियों को केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

कड़ी सुरक्षा में वितरित की गई उत्कृष्ट विद्यालय से बोर्ड परीक्षा सामग्री

10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होगें 18081 परीक्षार्थी अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की हाईस्कूल हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरु हो रही परीक्षायें को लेकर 14 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमा. विद्यालय अनूपपुर में परीक्षा सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षों द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच संबंधित थाना में जमा करने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी, एसडीएम अनूपपुर व कलेक्टर प्रतिनिधि कमलेश पुरी के मार्गदर्शन की उपस्थिति में किया गया। समन्वयक प्राचार्य एचएल बहेलिया द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष को समुचित निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा 18 फरवरी शुक्रवार को हिन्दी प्रश्र पत्र और हाई स्कूल परीक्षा 17 फरवरी गुरूवार को अंग्रेजी विषय प्रारंभ होने जा रहा हैं। जिले से इस बार कक्षा 10वीं के 10836 परीक्षार्थी 58 परीक्षा केन्द्रों पर और कक्षा 12वीं के 7245 परीक्षार्थी 55 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। उन्हों ने बताया कि कोरानो संक्रमण को देखते हुए मध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश समस्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, जिस पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रात: 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा, परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को मास्क/नकाब/ कपड़े से ढ़क कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल आवश्यक रखे, अभिभावक अपने बच्चों को कोविड़ संकमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो। परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये, परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता हे तो भी परीक्षायें कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रयोगिक परक्षायें उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च एवं स्वाध्यायी छात्रो की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जायेगी। परक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा, परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट के पूर्व प्रश्रपत्र दिये जाएगें। मंडल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से सूचित करेगा। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रो के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्रपत्र 80 अंको का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंको के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।

छग सीमा लांघ कोतमा वन क्षेत्र में लौटा हाथी, महिला,डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षक किया घायल

घरों में की तोड़फोड़ मचाया उत्पात,वन विभाग कर रहा निगरानी अनूपपुर। बीते वर्ष सितंबर महीने में 39 हाथियों का दल छत्तीहसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था जहां हाथियों के समूह ने 54 दिनों तक उत्पात मचाने के बाद 20 नवंबर को छत्ती सगढ़ की सीमा में लौट गए थे। 13 फरवरी की देर शाम एक बार फिर राज्य की सीमा पर स्थित टांकी बीट के महानीम जंगल से होते हुए एक हाथी आमाडांड तथा पतेरा टोला गांव में घुस आया जहां हाथी के द्वारा आधा दर्जन लोगों के बाउंड्री वॉल और घर को क्षति पहुंचाई गई है। हाथी को खदेड़ने के दौरान डिप्टीआ रेंजर भी गिरकर घायल हुए एवं रात्रि 3 बजे एक महिला पर हमला कर दिया दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला को उपचार के बाद भेज दिया गया वहीं डिप्टीद रेंजर को रेफर कर दिया गया। वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी,मलगा डूमरकछार एवं आमाडांड क्षेत्र में विगत तीन-चार दिन पूर्व से एक दन्तैल हाथी छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्र से आकर दिन में जंगल में विश्राम कर देर रात खाने की तलाश में आस-पास के गांव में आकर उत्पात मचाते हुए लोगों के घरों,दीवारों को नुकसान पहुंचा रहा हैं। वही आक्रमक दन्तैल हाथी पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखने दौरान टॉर्च दिखाने पर दौरान रामनगर के डिप्टी रेंजर तुलसीदास नापित हाथी के पास आने पर भागने दौरान गिरने से चोट आई वहीं वनरक्षक दादूराम कुशवाहा को गिरने से घुटने में हल्की चोट आई। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि हाथी जंगल से निकलकर आमाडाड गांव देर रात आ गया जहां मालती पिता बेचूलाल 30 वर्ष जो घर से बाहर निकली वहीं पर दौड़ा के हमला कर सूड से पकड़ कर जमीन में गिरा कर पैर से हमला तथा उसके ऊपर से निकलकर हो हल्ला होने पर भाग गया इस दौरान मामूली रूप से घायल महिला को वन विभाग की टीम द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में उपचार करा घर भेज दिया। निरंतर चार-पांच दिन से नर हाथी के देर रात मलगा-टांकी के जंगल से बाहर निकल कर उत्पात मचाने पर ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है वहीं वन विभाग का अमला दन्तैल हाथी के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को देर रात घर से ना निकलने तथा अन्य तरह की सावधानी बरतने को आगाह किया जा रहा है इसके द्वारा अब तक चार दीवालो,दो कच्चे मकानो को नुकसान पहुचाया गया है जिसके मुआवजा हेतु सर्वेक्षण किया जा रहा हैं। महानीम के जंगल में छत्ती सगढ़ की सीमा में 3 हाथियों की उपस्थिति को सबसे पहले 8 फरवरी को देखा गया था। स्थानीय चरवाहों के द्वारा वनविभाग को इसकी सूचना भी दी गई थी। जिसके बाद से वन महकमे के द्वारा इस झुंड पर नजर रखी जा रही थी। हाथियों के उपस्थिति को लेकर छत्तीवसगढ़ वन विभाग को भी सूचना दी गई थी। बीते 5 दिनों से हाथी लगातार राज्य की सीमा पर ही सक्रिय रहे। 12 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे राज्य की सीमा पर स्थित टांकी बीट से लगे गांव पनिहा बूडा को पार करता हुआ नर हाथी पतेरा टोला तथा आमाडांड गांव में घुस गया जहां उसने सबसे पहले आनंद दुबे नामक ग्रामीण की दीवार को तोड़ दिया दरवाजे को भी चकनाचूर करने के साथ ही पांच अन्य ग्रामीणों के दीवार को क्षति पहुंचाई। 1 घंटे तक हाथी गांव के अंदर ही उत्पात मचाता रहा। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। डिप्टी रेंजर हुए घायल वन विभाग द्वारा मिली सूचना के बाद वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदोरिया के साथ ही सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी तुलसीदास नापित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात लगभग 2 बजे जब हाथी को खदेड़ने की कोशिश की जा रही थी तभी हाथी ने विपरीत दिशा में दौडना शुरू किया जिससे बचने के लिए सभी वन कर्मी भागे। इसी बीच सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी तुलसीदास नापित लैंटाना में फंस कर गिर गए, गिरने की वजह से उनके हाथ और पैर में चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं हाथी जंगल से निकलकर आमाडाड गांव देर रात आ गया, जहां सोमवार 3 बजे की भोर में मालती पिता बेचूलाल 30 वर्ष जो घर से बाहर निकली वहीं पर दौड़ा कर हमला कर सूड से पकड़ कर जमीन में गिरा कर पैर से हमला तथा उसके ऊपर से निकलकर हो हल्ला होने पर भाग गया इस दौरान मामूली रूप से घायल महिला को वन विभाग की टीम द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में उपचार करा घर भेज दिया। जंगल में विचरण कर रहा समूह रात भर उत्पात मचाने के बाद नर हाथी सुबह महानीम के जंगल में लौट गयाए वन महकमे के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। गत वर्ष भी हाथियों के समूह के द्वारा किए गए नुकसान के बाद वन महकमे के द्वारा 28 लाख रुपए का मुआवजा प्रभावितों को प्रदान किया गया था। ग्रामीणों को भी समझाइश दी जा रही है कि शाम ढलने के बाद वे जंगल की ओर न जाएं। वन मंडलाधिकारी डा.एए अंसारी ने गमीणो से शाम के समय जंगल नहीं जाने, खेतों में बने झोपड़ी में नहीं सोने और अकेले जंगल से सटे मकानों में नहीं रहने की हिदायत,गांव में आग की उंची उठने वाली लपटों वाली आग जलाने के समझाईश दी है, ताकि हाथी आग को देखकर गांव की सीमा में प्रवेश नहीं करें। वन मंडलाधिकारी डा.एए अंसारी ने बताया कि अकेला हाथी हैं 12 फरवरी की शाम एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया था जिसके द्वारा कुछ लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। हाथियों के समूह पर लगातार निगरानी की जा रही हैं। दो चार दिन निगरानी की जायेगीं अगर वापस नही गया तो पकड़कर बांधवगढ़ भेज दिया जायेगा।

शिकार के लिए लगाए गए फंदे के तीन आरोपित गिरफ्तार,दो फरार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक RF 362 से गुजरने वाली 11 हजार केवी के विद्युत लाइन के नीचे वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से जीआई तार बास की खूंटी बास की डगनी से फैलाए गए राजस्व क्षेत्र से लेकर तार को गस्ती के दौरान मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। देर रात होने के कारण दो संदिग्ध आरोपी अंधेरे का लाभ देते हुए भाग गए। वहीं तीनों आरोपियों को पकड़ने कर शिकार में उपयोग समग्री जप्तध कर की गई। 14 फरवरी को तीनो आरोपितो न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां जेल दिया गया। वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ,एए अंसारी के बताया कि पर घटना की सूचना के बाद शहडोल से डॉग स्कॉट से घटनास्थल का परीक्षण कराए जाने पर एक संदिग्ध संम्हारू पिता महगू बैगा 28 वर्ष निवासी दोखहाटोला बैहार थाना जैतहरी के घर पहुंचने पर घर से चीतल की सिंग जीआई तार जप्ती की गई। जिसके बाद सम्हारू के कथन पर आरोपित 30 वर्षीय लंबू पिता बैड़ा बैगा, 40 वर्षीय समयलाल पिता पटवारी बैगा के पास से शिकार में उपयोग किए जाने वाले सामग्री को जप्त कर कार्यवाई की गई। दोनो के पास से लगभग 5 किलो वजन के जीआईतार 10 नग बांस की लंबी डगनी चीतल का एक र्सिंग एक गडासा, दो नग क्लच वायर को जप्त किया गया। वहीं दो अन्य आरोपित फरार बताए हैं जिनकी तलाश जारी है़। तीनों आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अनूपपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां 14 फरवरी को रिमांड पर जेल दिया गया। कार्यवाई में परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगीराव,परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, बीट औढेरा के वनरक्षक जगत सिंह मसराम, बीट दुधमनिया वनरक्षक बाल सिंह परस्ते, राजबली साकेत, डांग स्काट शहडोल के आरके पयासी, सुरक्षा श्रमिक मोहन यादव, रामाधार यादव, राम सिंह एवं सुधार सिंह शामिल रहें।

खबर का असर : फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण में किसानो के न आने पर कलेक्टतर ने खोया आपा, उपसंचालक कृषि पर जमकर बरसी

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश अनूपपुर। खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण 12 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किसानो के कार्यक्रम में किसान ही नहीं आने पर कलेक्ट र से लेकर अधिकारी तक सत्ताक दल के नेताओं की जी हुजूरी की खबर हलचल अनूपपुर ने प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन की नाकामी उजागर की किया था। सोमवार को समय-सीमा बैंठक में कलेक्टरर सोनिया मीना ने कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ताय सहित अन्य‍ अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्हों ने उपसंचालक कृषि से कहा कि मंडी अधिकारी का निलंबित करने का आदेश बनाकर ला ओ जिस पर मंडी अधिकारी ने बताया कि मुझे जो कार्य दिया गया था मैने किया। इसके बाद कलेक्ट र ने उपसंचालक कृषि पर बरस पड़ी और कहा कि किसानो को लाने की जिम्मेसदारी विफल रही कार्यक्रम स्थयल पर अव्यबवस्थाक बनी रहीं लोगों को सही दीर्घा में बैठाया नहीं गया। कलेक्टनर गुस्सेस से लालपीली होकर बुराभला तक कहा। जिस पर उपसंचालक कृषि ने अपनी सफाई दी जिस पर कहा कि गलती करते हो और बहस लड़ाते हो कहते हुए झटके से कुर्सी छोड़कर चली गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित सभी जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। इसके पूर्व समय – सीमा बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए स्स्वाैस्य् विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य् अधिकारी को आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सभी पात्रताधारी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य में देरी और सूक्ष्म कार्ययोजना से कार्य न करने पर फटकार लगाई। उन्होाने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लक्षित लोगों के कार्ड बनाए जाने के लिए आशा, ए.एन.एम. को मोबलाईजेशन कार्य के लिए ड्यिूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। कैम्प मोड में बीएलई की ड्यिूटी सुनिश्चित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय स्तर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति बहुत कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। निकायवार आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए दिन-प्रतिदिन के प्लान अनुसार आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में लंबित टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास, खाद्य, नगरीय विकास, जनजातीय कार्य विभाग में लंबित प्रकरणों की स्थिति का निराकरण करने एवं आगामी एक सप्ताह के अन्दर लंबित प्रकरणों के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल कर प्रकरणों का निराकरण करने की बात कहीं। दस्तक अभियान सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि अभियान के अंतर्गत जिले में बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया गया है। शहडोल संभाग में अनूपपुर का परफारमेंस अव्वल स्थिति में है। कलेक्टर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देकर सभी मरीजों की दैनिक मानीटरिंग के निर्देश दिए। लंबित अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्हों ने प्रकरणों के जवाब-दावा समय-सीमा में प्रस्तुत करने, कोविड-19 एवं टीकाकरण की समीक्षा में किशोर-किशोरियों तथा प्रिकॉशन डोज आदि के लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण कार्य को सतत कर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। एक जिला एक उत्पाद पर बैंकर्स को प्रेषित प्रसंस्करण स्थापना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उद्यान विभाग को भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बैंकर्स से समन्वय कर दिन-प्रतिदिन कार्य की मानीटरिंग के साथ ही प्रकरणों के निराकरण करायें। महिला बाल विकास अंतर्गत एडाप्ट इन आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों को गोद लेने वाले अधिकारियों को भ्रमण कर प्रपत्र अनुसार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को एडाप्ट इन आंगनबाड़ी के तहत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में स्वनिधि योजनांतर्गत लघु स्वरोजगारियों को ऋण प्रकरणों में शहरी स्वनिधि योजनांतर्गत बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को स्वनिधि योजनांतर्गत प्रकरणों के निराकरण के लिए विषेष ध्यान देने तथा बैंकर्स से समन्वय करने को कहा गया। फरवरी माह में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। नगर पालिका परिषद बिजुरी के पार्षद पद के लिए निर्वाचन कार्य की आवश्य क व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर आवेदकों को विभागीय कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थायी कर्मी घोषित करने के संबंध में जिला कार्यालय प्रमुखों को पात्रतानुसार दैनिक वेतनभोगियों को स्थायी कर्मी घोषित किए जाने हेतु निर्देश के अनुरूप नस्ती कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित दैनिक वेतन भोगी के संबंध में प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके कार्यालय में अब दैनिक वेतन भेागी के स्थायी कर्मी संबंधी कोई भी लंबित स्थिति नहीं है।

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एनएसयूआई ने असम मुख्यमंत्री की राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में फुका पुतला

अनूपपुर। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा का राहुल गांधी के ऊपर बयान पर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने नारजगी व्यक्त करते हुए बयान के विरोध में रविवार को इंदिरा तिराहे पर जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। .इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो कर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली। अब मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना जरूरी है। यह हेमंता सरमा के छिछोरेपन व घटिया सोच का सबूत है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा था, वायनाड के सांसद को सेना से सबूत मांगने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल 2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला था। रविवार की शाम दर्जनों छात्र असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई 'अशोभनीय' टिप्पणी के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, ब्लाक उपाध्यक्ष लालजी पटेल, रामलाल पटेल, धर्मेंद्र सोनी, ऋषि वांसकर, असलम खान, मोहन साहू, सूरज सोनी, अकाश पटेल, श्यामजी द्विवेदी, जय पांडे, शिवदास पनिका, ओम प्रकाश बैगा, रमेश कोल, निखिल कोल सहित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहें।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानो ने किया किनारा, मंत्री सामने कुर्सी खाली

कलेक्टर से लेकर कृषि अधिकारी लगे सत्ताि दल के नेताओं की जी हुजूरी में,सब्जीर बेचने आये किसान हुए परेशान अनूपपुर। खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा करायें गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान गये। किन्तु किसानो के कार्यक्रम में किसान ही नहीं आये जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और कलेक्ट्र से लेकर अधिकारी तक सत्ता दल के नेताओं की जी हुजूरी में लग गये जिससे कार्यक्रम अव्यवास्था की भेट चढ़ गया। वहीं स्थान को लेकर भी किसानो में आक्रोश रहा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सुबह से ही मंडी प्रांगण में पुलिस को भेज कर लाठियां भंजवाई कारण जिस स्थाान में कार्यक्रम रखा गया था वहा किसानों की सब्जी थोक बाजार लगता हैं जिसे खाली कराने के लिए प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया। किसानो को दिये गए एक मात्र शेड को खाली करा दिया गया। जिसके कारण किसान कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर अपनी थोक सब्जी बेचने को मजबूर हुए। भीड़ बढ़ाने जबरन किसानो को बैठने किया मजदूर जिला स्तरीय फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान तो हो गये। लेकिन उनके सामने लगी कुर्सियां खाली रही, वही सामने नेताओं को बैठाने के लिए कलेक्टर के आदेश पर उपसंचालक कृषि ने आम लोगो को कुर्सियो से उठा दिया जिससे नाराज किसानो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गयें। कुर्सियों में रह गये सिर्फ भाजपा नेता और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जिसके बाद सब्जी बेचने आये किसानो को बुलाकर बैठाया गया।इसके बाद भी कुर्सियां खाली रहीं। वहीं नेताओं ने मंत्री पास बैठने व किसी तरह उनतक पहुंचने की होड़ में लगे रहे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरे समय कार्यक्रम को सफल दिखाये जाने का नाटक करता रहा। जिला प्रशासन पर किसानो ने लगाया आरोप जिला स्तरीय कार्यक्रम में फैली अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम में जबरन किसानों को उनकी सब्जी दुकानदारो से उठाकर कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के आरोप किसानों ने लगाये है। वहीं कई किसानो को कार्यक्रम में जबरजस्ती लाये जाने का आरोप है। जिससे किसानो की सब्जी की बिक्री नही हो सकी। किसानो का कहना था कि जिला प्रशासन ने जानबूझकर उक्त कार्यक्रम को कृषी उपज मंडी में कराया गया है। जबकि कृषि उपज मंडी से सटे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर के प्रांगण में भी जगह थी। कार्यक्रम के लिए आई राशि में बंदरबाट के लिये सब्जी बेच रहें किसानो को मिले एकमात्र शेड का उपयोग किया गया। सब्जीदुकान के लिए मिले एक मात्र शेड पर प्रशासन का कब्जा जिला मुख्यालय सहित आसपास से सटे लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवो के किसान प्रतिदिन अपनी सब्जी की फसल बेचने कृषि उपज मंडी के प्रांगण पहुंचते है। जहां उन्हे सब्जी की फसल बेचने के लिए मंडी परिसर का एक मात्र शेड दिया गया है, वहीं बाकी के किसान खुले परिसर में ही अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचते है। लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा दावा राशि पहुंचाने के जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम में किसानों द्वारा थोक सब्जी की दुकान लगाने वाले एक मात्र शेड पर भी जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया और किसानो को शेड से 200 मीटर दूरी तक भगा दिया गया। जिससे किसानो की सब्जी भी नही बिक सकी और वे मायूस होकर अपनी सब्जी लेकर घर को लौट गये।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

नपा बिजुरी वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद का उपनिर्वाचन 6 मार्च को, अचार संहिता लागू

निर्वाचन संपन्न कराने लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी अनूपपुर। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने बिजुरी नगर पालिका परिषद् के वार्ड क्रमांक 1 में उप निर्वाचन की घोषण कर दी गई। जिसके अनुसार 6 मार्च को मतदान संपन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से नगर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदेश में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान नगरीय निकाय में असामजिक तत्व अपने हित में अनुचित लाभ लेने के लिए प्रत्यनशील है तथा नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन के दौरान उनके द्वारा शांति भंग की जाने की संभावना है और अत्यावश्यक परिस्थिति में सार्वजनिक रूप से कारण बताने हेतु जन साधारण को पूर्व सूचना देकर आपत्ति सुनने का अवसर नही है साथ ही जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपादित कराये जाने व मतदाताओं का अपने मताधिकार का उपयोग भयमुक्त वातावरण में करने व लोक परिशांति बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू किया आवश्यक समझते हुए कलेक्टर ने समस्त जन साधारण के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश 1 फरवरी से 9 मार्च की रात्रि तक लागू कर दिया गया है। जिसके अनुसार नपा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्रेयशास्त्र, खतरनाक हथियार लेकर नही चलने, उक्त क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नही करने, क्षेत्र मे कोई भी जुलूस, रैली, आमसभा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नही करने, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नही करने, सोडा वाटर व कांच की बातले, ईटों के टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण नही करने, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु रिर्टनिंग अधिकारियों के कक्ष में अभ्यार्थी सहित 5 से अधिक व्यक्ति के प्रवेश नही करने के आदेश जारी किये गए है। अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी नगर पालिका परिषद् बिजुरी के वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें तहसील कोतमा के पटवारी रामबदन चौधरी एवं नपा बिजुरी के कमलेश त्रिपाठी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं जांच करना, तहसील कोतमा के पटवारी आशीष मिश्रा एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के अध्यापक राजेन्द्र प्रताप सहाय को निक्षेप राशि जमा कराना तथा मतदाता सूची का अवलोकन करना, शासकीय उमा. विद्यालय बिजुरी के भास्कर मौर्य एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नपा बिजुरी सकील मंसूरी को कम्प्यूटर तथा लिपिकीय कार्य एवं भृत्य नपा बिजुरी शशी तिवारी व स्थाई कर्मी नपा बिजुरी रामगोपाल यादव को निर्वाचन संबंधित कार्य एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य का दायित्व सौपा गया है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...