https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

कलेक्टर ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समय-सीमा की बैठक में की समीक्षा

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समय-सीमा की बैठक में समीक्षा की। बैठक में सी.एम.हेल्प लाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन शिकायत का निराकरण,नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, समाधान आन लाइन,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,किसान कल्याण योजना,नल-जल योजना, प्रणानमंत्री ग्राम सडक योजना, मोवाइल गिरदावरी के प्रगति की समीक्षा की। आपने सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री वि०म०ने बताया कि जैतहरी तहसील में २६ ग्रामों में विस्तारीकरण कर दिया गया है। आपने प$डमनिया क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विस्तार का सर्वे करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में एस.डी.एम. जैतहरी एवं कोतमा सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नगरीय प्रशासन ने जैतहरी नप की पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को थमाया नोटिस, 15 दिनो में मांगा जबाब

₹32 लाख की स्वच्छता सामग्री की खरीदी का नहीं कोई हिसाब, जांच में पाया दोषी   अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद में वर्ष  2020 में स्वच्छता सामग्री क...