https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

जन कल्याणकारी है प्रदेश का बजट - मनोज द्विवेदी

कोतमा। म.प्र. सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा २८ फरवरी को प्रस्तुत बजट जनकल्याणकारी व सरकार की योजनाओं की तस्वीर है। क्रषि,शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सडक  के साथ कर्मचारियों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।भाजपा नेता  जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने प्रस्तुत बजट को स्वागत योग्य बतलाते हुए कहा कि प्रदेश की विकासदर राष्ट्रीय विकास दर से अधिक है। अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक संवर्ग बनाना वर्षों पूर्व कांग्रेस शासन काल मे दिग्विजय सिंह के  शिक्षाकर्मी कल्चर की समाप्ति माना जाए। २००३ मे ५००० मेगावाट की तुलना मे १८००० मेगावाट बिजली उत्पादन उल्लेखनीय है। ५ बार क्रषि कर्मण पुरस्कार पाने वाले म प्र मे उत्पादकता १८ की जगह ३५ क्विंटल हो गयी। ७.५ लाख शोचालय बनाए गये । जबलपुर मे राज्य कैंसर अस्पताल निर्माण का निर्णय लिया गया है। बजट राज्य मे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखाकिंत करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...