https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

हैवी ब्लस्टिंग से सहमे रहवासी

अनूपपुर बिजुरी एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी उपक्षेत्र के सोमना कॉलरी प्रबधंन द्वारा पिछले कुछ दिनो से कोयला उत्खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा, जिससे कॉलरी के आसपास निवास करने वाले रहवासी ब्लॉस्टिंग से होने वाले झटको के कारण डरे सहमे हैं, वहीं हैवी ब्लॉस्टिंग के कारण जहां स्थानीय रहवासियों नें इसकी लिखित शिकायत बिजुरी थानें में कर रोक लगाए जानें की मांग की हैं। जानकारी के बिजुरी कॉलरी उपक्षेत्र अतंर्गत सोमना कॉलरी प्रबधंन द्वारा कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए नियमों को ताख पर रखकर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिससे सोमना टोला, भवनिहा, मौहार टोला, गोदरी पारा आदि के रहवासियों के मकानों के दीवारों में दरारें बनतें जा रहें हैं। वहीं ब्लास्टिंग के कारण कॉलरी के आसपास भूकंप जैसे झटको के कारण घरों में रखे सामान गिरने लगते हैं । वहीं रात के समय घर में सो रहे महिलाएं एवं बच्चें नींद से जागकर डर जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...