https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 जून 2021

सर्प दंश से दो लोगो की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम करौंदा टोला निवासी 30 वर्षीय महिला एवं कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कर्राटोला निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गई है।

जनकारी अनुसार बुधवार को करौंदाटोला अमरकंटक निवासी 30 वर्षीय अनीता बाई पति प्रीतम लाल चरण निवासी कमला टोला जिसे घर में सोते समय पैर में सांप ने काट लिया, जिससे घर में ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। वहीं सांप के घर में ही छिपे होने पर वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्रग्राम द्वारा सर्प प्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को जानकारी दी गई। जिसके बाद सहयोगी लल्लू लाल कोल एवं परिक्षेत्र सहायक गिरारी रमेश प्रसाद दुबे के साथ मौके में पहुंचकर घर के अंदर रखे बोरों में छिपकर बैठे 3 फिट लंबे सांप को सुरक्षित पकड़ा गया। 

वहीं दूसरी घटना कोतवाली अनूपपुर के ग्राम कर्राटोला की है, जहां 75 वर्षीय वृद्ध पुष्पा सिंह पिता घासी सिंह को घर के अंदर ही सर्प ने काट लिया, जहां उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई हैँ।

छग सीमा पार कर 3 हाथियों का समूह पहुंचा मप्र के टॉकी पूर्व के जंगल में

छग सीमा पार कर 3 हाथियों का समूह पहुंचा मप्र के टॉकी पूर्व के जंगल में

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आर एफ 480 में 30 जून की सुबह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र के ग्राम ग्राम भवता के जंगल से तीन हाथियों का समूह आ गया, जिसकी जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके में पहुंचकर हाथियों के पगमार्क एवं मल का परीक्षण किया।

जानकारी सुबह तीन हाथियों को समूह जो टांकी पूर्व के जंगल के कक्ष कमाक आर एफ 480 में आ गए थे, विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के ग्राम भावता के जंगल में चले गए हैं। जो विगत चार-पांच दिन से तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मंदिर एवं मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्रामों एवं जंगलों में निरंतर विचरण करते हुए वहां के रहवासियों के मकान, झोपडियों को तोडफ़ोड़ की है। जिसके बाद 30 जून की सुबह हाथियों का समूह  छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर म.प्र. के टांकि पूर्व के जंगल में पहुंच गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण


रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाए जाने के दिये निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने 30 जून को जिला जेल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बुधवार को जिला जेल का निरिक्षण किया। उन्होने बंदियों से बात कर उन्हें दिए जाने वाले नाश्ते,भोजन एवं कोविड टीके लगाए जाने के बारे में जानकारी ली। महिला बंदियों से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं को जाना। निरिक्षण के दौरान मुलाकात नियंत्रण कक्ष, पाकशाला, पुरुष बैरक, महिला बैरक, जेल अस्पताल, आइसोलेशन बैरक, बंदी मुलाकात प्रवेश द्वार, शास्त्रागार, वर्तन भण्डारगृह आदि का निरीक्षण किया। साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों एवं सॉफ्टवेयर का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों के लिए संगीत शिक्षा की कक्षाएं लगाने एवं ज्ञान वर्धक शिक्षा की व्यवस्था किए जाने की योजना बनाने,रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था करने की हिदायत भी दी। जेल व्यवस्थाओं को कारगर बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

नर्सेसों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारभ्भ,विधायक ने किया समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में असर नहीं

नर्सेसों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारभ्भ, विधायक ने किया समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में असर नहीं

अनूपपुर। नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर 12 सूत्रों की मांगों को लेकर जिलेभर की 155 नियमित स्टाफ नर्स 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे जिला चिकित्सालय सहित जिलें के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में असर पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संविदा और कोविड नर्सो से कार्य कराया गया। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो हड़ताल का समर्थन किया। इसे विधानसभा में उठाने की बात की।

बुधवार को सैकड़ों की तदाद में स्टाफ नर्स ने अपने कार्यो का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में जिला अस्पताल के सामने इंदिरा तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी मांगों को जल्द पूरा कराने अपील की। वहीं नियमित स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य प्रबंधक की परेशानी बढ़ गई है। नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों के इलाज के साथ साथ एसएनसीयू, पीआईसीयू सहित अन्य गम्भीर मामलों के वार्ड संविदाकर्मी स्टाफ नर्सो के हाथों सुपुर्द रहे। जबकि जिले में होने वाले टीकाकरण ड्यूटी में भी कार्यरत नियमित स्टाफ नर्स हड़ताल में शामिल हुई। जिसके कारण टीकाकरण केन्द्रों पर अब एनएमएम और सीएमओ जैसे ही स्टाफ कार्य करें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नियमित स्टाफ नर्सो ने 28 जून को नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर एकदिनी सामूहिक अवकाश पर जाकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया था। इस दौरान संघ ने एक दिन की मोहलत देते हुए 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी थी। लेकिन सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने के बाद अब नियमित स्टाफ नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है।

धरना स्थल पहुंच विधायक ने दिया समर्थन

स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा स्टाफ नर्सो की मांग उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार वाजिब है। सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में जाने की बात कहीं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि नर्सेस एसोसिएसन की आज कि हड़ताल से कोई असर नहीं पड़ा हैं। किन्तु कल से हो सकती हैं।

मंगलवार, 29 जून 2021

टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका


टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका 

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपनाई गई रणनीति और जनभागीदारी से काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। लोग कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन को मान रहे हैं। जिले में 21 जून से चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत अब तक 42 हजार 815 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महा अभियान के दौरान 37 हजार 800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने मंगलवार को बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 21 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरूद्घ 10590 व्यक्तियों ने, महा अभियान के दूसरे दिन 23 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरुद्घ 6338 व्यक्तियों ने, महा अभियान के तीसरे दिन 24 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8064 व्यक्तियों ने, महा अभियान के चौथे दिन 26 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8031 व्यक्तियों ने तथा महा अभियान के पाँचवें दिन 28 जून को 9 हजार 800 व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 9792 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। 

इनमें से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों में 31791 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 98 व्यक्तियों ने दूसरी डोज, 45 से 59 वर्ष की उम्र के 8857 व्यक्तियों ने पहली डोज और 904 व्यक्तियों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 831 व्यक्तियों ने पहली डोज और 235 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई।

लंबित मांगों को लेकर पटवारी आन्दोलित,प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र


लंबित मांगों को लेकर पटवारी आन्दोलित,प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

अनूपपुर। वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ एक बार फिर आन्दोलित है। अनूपपुर जिला ईकाई ने मंगलवार, 29 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर सोनिया मीणा को मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त भू अभिलेख , भोपाल के नाम तीन सूत्रीय पत्र सौंप कर मांगें शीघ्र पूरा करने की अपील की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि पन्द्रह दिन के अन्दर सभी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगें। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी, शशिभूषण मिश्रा, राजीव सिंह परिहार, रामबदन चौधरी, पुष्पांजलि सोनी सहित जिले भर के पटवारी शामिल रहें।

कलेक्टर को सौंपे गये पत्र में कहा हैं कि शासन द्वारा विगत कई वर्षों से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है किन्तु हमारी कोई मांग पूर्ण नही की गई है। जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है व आये दिन पटवारियों की मौत हो रही है। तीन सूत्रीय पत्र में पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दर की जाय,कार्यपालिक एंव तकनीकी पद घोषित, विविध तकनीकी व ऑनलाइन कार्य निरंतर संपादित किये जा रहे हैं। किन्तु अभी भी तकनीकी पद का ग्रेड न दिये जाते हुए 5200-20200 + 2100 ग्रेड पे दिया जा रहा है। जो कि कर्तव्य संपादित कार्य एंव योग्यता के अनुरूप नहीं है। सन् 1998 के बाद पटवारी के वेतनमान का उनयन नहीं किया गया है। वर्ष 2007 में प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री द्वारा भी पटवारियों के वेतन उन्नयन की घोषणा की गई थी। पटवारी संवर्ग को विसंगति पूर्ण समयमान वेतनमान मिल रहा है।

वर्तमान में पटवारियों की नवीन भर्ती प्रदेश स्तर पर की गई है। जबकि पटवारी का पद जिला स्तरीय है नवनियुक्त कई पटवारी अपने गृह जिले से लगभग 800 किलोमीटर दूर तक पदस्थ होकर कार्यरत हैं। पति-पत्नि को शासन की मूलभावना निर्देशानुसार एक जगह पदस्थ करने व प्रदेश भर में बाहर पदस्थ नवनियुक्त पटवारियों को उनके गृह जिलों में पदस्थ किया जाय। वर्तमान में नवनियुक्त लगभग 75 प्रतिशत पटवारियों द्वारा सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हंै। कोरोना संकंट होने के कारण 25 प्रतिशत पटवारियों को बैठने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। अब सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाए।

सोमवार, 28 जून 2021

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में विचरण करती कपिलधारा पहुंचे दो हिरणों के समूह पर आसपास के आवारा श्वानों ने हमला कर दोनों हिरणों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक हिरण की मौत कपिलधारा जल प्रपात में गिरने से वहीं दूसरी की मौत श्वानों के हमले में अधिक खून बहने से हो गई। घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही हैं। जनकारी अनुसार, हिरणों का एक समूह कपिलधारा के पास चरा रहा था। तभी आवारा श्वानों ने हिरणों पर हमला कर दिया गया। इसमें घबराकर एक हिरण कपिलधारा जल प्रपात में गिर गया और हिरण की जान चली गई। वहीं दूसरी श्वानों से जान बचाने कपिलधारा पार्किंग के पास बसी हुई बस्ती में जाकर छुप गया। यहां स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल वनविभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग के रेंजर मिथुन सिसोदिया, रामगोपाल द्विवेदी, पशुचिकित्सक  सहित अन्य लोगों की टीम द्वारा हिरण का इलाज किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिक चोटिल और जख्मी होने के कारण खून का बहाव हो गया, जिसमें हिरण की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृत अवस्था में चीतल का शव

मृत अवस्था में चीतल का शव

अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र बिजुरी के पैरीचुआ गांव में 28 जून की सुबह मृत अवस्था में चीतल का शव पाया गया।  ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के पास चीतल मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर में चोट के निशान थे। वनविभाग बिजुरी के रेंजर जीतू सिंह बघेल ने ग्रामीणों के बयान दर्जकर डॉग स्वाक्यड की मदद से खोजबीन आरम्भ की। बताया जाता है कि डॉग गांव के ही एक युवक के घर में घुसा, जिसपर संदेह के आधार पर वन अधिकारी युवक से पूछताछ कर रही है। रेंजर ने बताया कि चीतल नर है, जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है और इसके पीठ पर चोट के निशान हैं।

 

युवक से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार,चार की तलाश जारी

अनूपपुर। मुस्लिम लडक़ी के साथ घर से भागकर शादी करने से गुस्साए लडक़ी के भाइयों एवं दोस्तों ने अनूपपुर पहुंच 22 वर्षीय अमितेष पुत्र विजय उर्फ बोग्गा दुबे पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने उनमें से चार लोगों-सुहैल हुसैन, अरमान, उस्मान एवं मोसिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, 27 जून को जैतहरी जाते समय कुछ लोगों ने अमितेष दुबे का बाइक से पीछा कर स्टील का बेस बॉल, लोहे की पाइप, डंडा लेकर युवक से जमकर मारपीट की गई थी। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर युवक के बेहोश हो जाने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

प्रेम प्रसंग के चलते हुई मारपीट

फरियादी अमितेष दुबे ने बताया कि कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार में रहने वाली मुस्लिम लडक़ी से प्रेम करता था, जहां 5 से 6 दिन पूर्व दोनों ने घर में बिना बताए भाग कर शादी कर ली और युवक उसे लेकर अनूपपुर आ आ गया। 27 जून की दोपहर लगभग 12.30 बजे उसकी पत्नी की तबियत खराब होने पर इलाज के निजी चिकित्सालय ले गया, जहां डॉक्टर ने पत्नी को दुपट्टे की जगह मास्क लगा कर आने को कहा और मास्क लेने जैतहरी रोड अपनी मोटर साईकिल से गया। जैतहरी मार्ग जाते समय चार बाइक पर बैठे दो-दो लोगों ने पीछा करते हुए रास्ते में चारो तरफ से घेर लिया। जहां सुहैल हुसैनी, अरमान, उस्मान व मोसिन के साथ चार अन्य लोग अचानक चलती बाईक से घेरकर अपशब्दों का प्रयोग कर सुहैल हुसैनी ने लोहे की रॉड से मेरे मुंह में और अरमान ने स्टील के बेस बॉल बैट से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे चलती मोटर साईकिल से गिर गया, तभी उस्मान लोहे की पाइप तथा मोसिन डंडे से मेरे चेहरे तथा सिर में मारे और उनके साथ अन्य चार लोगों ने मुझे लात और घूंसो से मारने लगे और बहन को भगाने की बात कहते हुए जाने से खत्म करने की बात कहने लगे।

पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ किया मामला पंजीबद्ध

पुलिस ने शहडोल के निजी चिकित्सालय में भर्ती घायल अमितेष दुबे के बयान के आधार पर सोमवार को सुहैल हुसैनी निवासी कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार, अरमान, अस्मान दोनो निवासी धनपुरी एवं मोसिन निवासी शहडोल सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए चार युवकों सुहैल, अरमान, उस्मान एवं मोसिन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अन्य चार लोगो की पतासाजी में जुटी हुई है।

नर्सो का एक दिन का लिया समूहिक अवकाश, हड़ताल की चेतावनी

नर्सेस एसोसिएसन ने 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल

अनूपपुर। लम्बित मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर जिले की सभी सदस्य सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहीं। इसके साथ ही मांगें पूरी नहीं होने की दशा में 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई। नर्सों के अवकाश के कारण जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में असर पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संविदा और कोविड नर्सों से कार्य कराया गया।

नर्सेस एसोसिएसन संघ द्वारा गत दिवस ज्ञापन सौंपा कर कोविड-19 के दौरान पूर्व में अपनी मांगों को लेकर दिए गए कई ज्ञापन के बाद भी सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने के बाद अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाते हुए 28 जून को मप्र में सभी नर्सेस द्वारा सामूहिक अवकाश और 30 जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतवनी दी थी।

संघ की मांगों के प्रति शासन की बेरूखी को देखते हुए 13 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने की राह के दूसरे चरण में 28 जून को सामूहिक अवकाश होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में असर पड़ा। जिलें में 154 जिसमें जिला चिकित्सालय में 95 नर्सो ने सामूहिक अवकाश लिया। इस स्थिति को सम्हलनें के लिए संविदा और कोविड नर्सो से जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो में कार्य कराया गया। अगर मांगो पर विचार नहीे किया जाता तो 30 जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी।

नर्सेस एसोसिएसन की मांगों में उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना लागू, कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और कोरोना योद्धा अवार्ड सम्मान, नसों को सम्मानित करते हुए अग्रिम 2 वेतन वृद्धि का लाभ, 2018 में आदेश भर्ती के नियमों में संसोधन नियम हटाने, प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानातरण की प्रकिया शुरू, सरकारी कॉलेजों मे सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा आयु बंधन हटाने, कोरोना काल में अस्थायी भर्ती हुई नर्सेस को नियमित करने, एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन, पदोन्नति, मेल नर्स की भर्ती, 7वीं पे कमीशन का लाभ सहित अन्य शामिल है।

रविवार, 27 जून 2021

दिन दहाडे सडक़ पर युवक को दर्जनो युवकों ने की मारपीट, गंभीर हालत में रेफर


दिन दहाडे सडक़ पर युवक को दर्जनो युवकों ने की मारपीट, गंभीर हालत में रेफर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतहरी मार्ग में 27 जून को 22 वर्षीय युवक अमितेष दुबे पिता बोग्गा दुबे निवासी बुढ़ार का कुछ लोगो द्वारा पीछा करते हुए छुलहा फाटक के पास रोककर डंडो से मारपीट कर करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जहां राहगीरों द्वारा बीच-बचाव करते हुए 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सूचना पुलिस को दी गई। बेहोश होने पर पुलिस युवक का बयान नही ले सकी है। वहीं हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जिसके बाद अस्पताल चौकी द्वारा प्रतिवेदन बनाकर कोतवाली भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार इस मारपीट को लेकर चर्चा फैली थी, युवक अमितेष दुबे ने बुढ़ार की मुस्लिम लडक़ी से प्रेम विवाह कर होटल में 6 जून से रूके थे। लडक़ी के परिवार के लोगो को उनके अनूपपुर में होने की जानकारी लगी और अमितेष दुबे के जैतहरी जाने के दौरान 20 से 25 लडक़ो ने उसका पीछा करते हुए रास्ते में रोककर जमकर मारपीट की गई। जिसकी खबर सोशल मीडिया में वॉयरल होते ही कोतवाली पुलिस होटल पहुंची, लेकिन तब तक लडक़ी को उसके परिजन और बुढ़ार पुलिस द्वारा होटल से ले जा चुकी थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने लडक़े का बयान लेने के लिए शहडोल रवाना हो चुकी थी।

आसामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोडफ़ोड, विश्व हिन्दु परिषद ने दर्ज कराई शिकायत


आसामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोडफ़ोड, विश्व हिन्दु परिषद ने दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित शिव मंदिर में 26-27 जून की रात आसामजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को खंडित किए जाने पर विश्व हिन्दु परिषद अनूपपुर के जिला मंत्री पंकज मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

उन्होने बताया कि कृषि उपज मंडी परिसर में रात के समय आसामजिक तत्वों को डेरा जमा रहता है, जहां आए दिन वे नशीले पदार्थो का सेवन करते देखे जाते है। जहां रात के समय इन आसामजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर के अंदर घुस कर शिवलिंग को खंडित किया गया है, जो हिन्दू भावना को आहत करता है। जिस पर ऐसे आसामजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

 

सीएचएमओ को ग्रमीण स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण में अनुपस्थित मिले नर्स एवं दो एएनएम को कारण बताओ नोटिश

सीएचएमओ को ग्रमीण स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण में अनुपस्थित मिले नर्स एवं दो एएनएम को कारण बताओ नोटिश                  

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस सी राय एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण कुमार शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा एवं सब सेंटर कोलमी  का 26 जून को औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा प्रभारी डॉक्टर राजकुमार एवं स्टॉफ नर्स अनुपस्थित मिलें। प्रभारी डॉक्टर से फोन पर बताया कि बैंठक में आये हैं। वहीं स्टॉफ नर्स को नोटिश जारी किया गया। फार्मासिस्ट को समझाईस दी गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा के लोगो की शिकायत प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने खुलने पर डॉ. एससी राय ने कहा ग्रमीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खोले। खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित को कारण बताओं नोटिश देकर तीन दिनों में जबाब मांगा जायें। एवं समझाइश दे कि नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र्र संचालित कराये जिससे लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

सब सेंटर कोलमी में निरीक्षण के दौरान ताला बन्द पाया गया। इसी तरह भोलगढ़ एएनएम की कार्यशैली पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दोनो को  कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करें। अन्यथा कार्यवाई की बात कहीं।

 

शनिवार, 26 जून 2021

रेत उत्खनन परिवहन करते 2 टेक्ट्रर पकड़ाये,चालकों पर की गई कार्यवाई

रेत उत्खनन परिवहन करते 2 टेक्ट्रर पकड़ाये, चालकों पर की गई कार्यवाई

अनूपपुर। चचाई पुलिस ने ग्राम बकही सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 2 टेक्ट्ररों को पकड़ कर दोनो चालकों कार्यवाई करते हुए टेक्ट्ररों को जप्त किया।जनकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को ग्राम बकही में सोन नदी से रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर में लोड कर परिवहन कर बिक्री के लिये जा रहे टेक्ट्रर क्रं. एमपी 18 एबी 1090 के चालक 20 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू प्रजापति पिता स्वामीदीन प्रजापति एवं एमपी 18 एए 7542 के चालक 21 वर्षीय दिनेश महरा पिता जीवनलाल महरा, मालिक कन्हैयालाल पिता रामनोहर महरा सभी निवासी बकही को पुलिस ने रोकते हुए उत्खनन और परिवहन के दस्तावेजों की मांग की जिस पर दोनो चालकों के पास कोई दस्तावेज न होने पर मय रेत ट्राली के जप्त कर खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दोनों चालकों कार्यवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रजापति द्वारा कार्यवाई के लिए गठित टीम में सउनि महिपाल प्रजापति,विनय त्रिपाठी,राजेन्द्र सिंह,अब्दुल कलीम,चालक अरविन्द परमार शामिल रहें।

रविवार बंद समाप्त सातों दिवस खुल सकेंगा बाजार,रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेंगा जारी

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जिले में कोरोना संक्रमण के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1), 72(2) के तहत संपूर्ण अनूपपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में 27 जून से जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार का जनता कर्फ्यू समाप्त करते हुए रविवार को समस्त अनुमत्य गतिविधियाँ जैसे समस्त दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान,होटल, रेस्टोरेंट आदि खोले जा सकेगें। इस दौरान समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात का कफ्र्यू  पूर्ववत् रहेगा। साथ ही 15 जून को जारी अन्य समस्त नियम पूर्ववत् प्रभावी रहेंगे। इस दौरा कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करते करना जरूरी होगा। वर्तमान में संचालित थोक, फुटकर सब्जियां, फल, फूल के बाजार यथावत स्थान पर संचालित रहेंगे। थोक एवं कृषक सब्जी मण्डी पूर्व में निर्धारित स्थल में ही संचालित होगी, इसके अतिरिक्त शहर के भीतर अन्य किसी स्थान पर सब्जी मण्डी संचालित नहीं होगी।

रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक के लिए 101 ने रक्तदाताओं ने बढ़ाया हाथ

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न

अनूपपुर। कोरोना महामारी में रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक और परेशान मरीजों के लिए शनिवार 26 जून का दिन राहतभरा रहा। जहां अनूपपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान के लिए अपने हाथ बढ़ाए और रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में न्यायाधीश, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान करते हुए रक्तदान किया।

 26 जून की सुबह न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रभारी राजेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सोनिया मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विधिक प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, भूपेन्द्र नकवाल, रवि साहू, अपर कलेक्टर सरोधर सिंह, एसडीएम विजय डहेरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्तागण, राजस्व व पुलिस अमला सहित कृषि विभाग, पैरा लीगल वालेंटियर्स, एवं शासकीय एवं निजी महाविद्यालय छात्र छात्राओं सहित आमजनों द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं रक्तदान के लिए आई छात्रा बिंदू राठौर का जन्म दिन होने पर जिला न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के द्वारा केक कटवा कर छात्रा का जन्मदिन मनवाया गया। जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रुके कार्यों को गति देने सांसद हिमान्द्री सिंह, रामलाल रौतेल, नरेन्द्र मरावी ने मुख्यमंत्री से की भेंट

रुके कार्यों को गति देने सांसद हिमान्द्री सिंह, रामलाल रौतेल, नरेन्द्र मरावी ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एफओबी,सिटी स्कैन सहित अन्य रुके कार्यों को मिलेगी गति

अनूपपुर फ्लाई ओव्हर ब्रिज,जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन सहित अन्य रुके हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिये शनिवार को सांसद हिमाद्री सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल तथा अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से के निवास पर सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान बडवानी सांसद गजेंद्र पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र बघेल की उपस्थिति रहें।

सांसद प्रवाक्ता एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि  जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के साथ जिले एवं संसदीय क्षेत्र से जुडे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जनप्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री के साथ भेंट अत्यंत रहीं। लाकडाउन के कारण बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं में निराशा का भाव देखा जा रहा था। सांसद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अमरकंटक में जारी तमाम कार्यों, जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षण कराया। जिस पर उन्होंने जल्द ही एफओबी,सिटीस्कैन,आक्सीजन प्लांट की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।

वहीं प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुवल बैठक के तत्काल बाद जिले के वरिष्ठ नेताओं की भोपाल यात्रा के अलग - अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर भी उत्सुकता है कि कोरोना संक्रमण के कठिन समय में जिला कार्यकारिणी का विस्तार, निगम, मंडल, आयोग एवं प्राधिकरण में जिले को प्रतिनिधित्व पर शीर्ष संगठन कब तक विचार करता है। चर्चा है कि अतिशीघ्र इन सबका विस्तार होने की प्रबल संभावना है।

 

सीएम हेल्पलाईन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर डां. सहित कर्मचारियों के वेतन पर रोक

सीएम हेल्पलाईन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर डां. सहित कर्मचारियों के वेतन पर रोक

अनूपपुर। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी एवं पीएनसी जानकारी के संधारण में शिथिलता बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने शनिवार को आदेश जारी कर रोक लगा दी है।

जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी, जिला कम्युनिटी मोबलाईजर, समस्त खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त सेक्टर सुपरवाईजर, समस्त खण्ड कम्युनिटी मोबलाईजर, समस्त कम्युनिटी हेल्थ आफीसर, समस्त एमपीडब्ल्यू, समस्त एएनएम नियमित/संविदा, समस्त ब्लाक सेक्टर (मेटरनिटी, डीडीसी) डाटा एन्ट्री आपरेटर शामिल हैं।

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण होने तक वेतन आहरण पर रोक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने सीएम हेल्पलाईन से संबंधित समस्त प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण होने तक खंड़ चिकित्सा अधिकारी सहित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। जिसमे खंड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम नोडल अधिकारी (सीएम हेल्पलाईन), के.पी. सिंह डिप्टी एमआईओ, हीरालाल राठौर, सहा. वर्ग-३, रमाशंकर साहू, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर शामिल हैं।

शुक्रवार, 25 जून 2021

न्यायालय परिसर अनूपपुर में 26 कोतमा 29 जून एवं राजेन्द्रग्राम में 1 जुलाई को होगा रक्तदान शिविर

न्यायालय परिसर अनूपपुर में 26 कोतमा 29 जून एवं राजेन्द्रग्राम में 1 जुलाई को होगा रक्तदान शिविर

अनूपपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अनूपपुर में 26, कोतमा 29 जून एवं राजेंद्रग्राम में 1 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विधिक प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश भूभास्कर यादव ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख व चिकित्सकीय व्यवस्था में 26 जून को जिला न्यायालय अनूपपुर में रक्तदान आयोजन गया हैं। इसी तरह से 29 जून को कोतमा सिविल न्यायालय एवं राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालय में 1 जुलाई को सुबह 10.30 बजे शिविर की शुरुआत होगी। जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रधान जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी करेंगे।

रक्तदान शिविर में इच्छुक सभी नागरिक, सामाजिक संस्थाओं एवं पैरा लीगल वालेंटियर्स से अपील की हैं कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करें और बीमार, कमजोर और घायल व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए अपने रक्त से अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

तय मार्ग से 27 जून से दौड़ेगी बरौनी - गोंदिया ट्रेन

मार्ग परिवर्तन की अपुष्ट सूचनाओं के बावजूद सांसद ने की थी पहल

अनूपपुर। कोरोना लाकडाउन के चलते बन्द की गयी बरौनी-गोंदिया ट्रेन पूर्ववर्ती तय मार्ग कटनी-अनूपपुर-बिलासपुर होकर फिर दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली हैं। मध्य पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेशानुसार बरौनी- गोंदिया ट्रेन 27 जून से एक बार फिर यात्रियों को नियमित सेवा देगीं।

उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तित होने की अपुष्ट सूचना के बीच सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री और अध्यक्ष रेल बोर्ड को पत्र लिख कर ट्रेन का रुट परिवर्तित ना करने की मांग की थी। अब जबकि ट्रेन यथावत पुराने तय रुट पर चलने के आदेश किये जा चुके हैं तो क्षेत्र के लोगों ने रेल मंत्री पियूष गोयल तथा सांसद हिमाद्री सिंह के प्रति आभार जताया है।

ज्ञात हो कि अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के लोग इलाज के लिये प्रतिदिन से नागपुर आना - जाना करते हैं। नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा ना होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गोंदिया तक की यात्रा एवं नागपुर से वापसी के लिये इस ट्रेन से लोगों को बड़ी सुविधा मिलती है। वर्षों से इन जिलों के लोग नागपुर सीधे ट्रेन सुविधा की मांग करते रहे हैं। सांसद इस हेतु रेल मंत्री, अध्यक्ष- रेलवे बोर्ड को कई बार पत्र लिख मांग की हैं। संसाद ने लिखे पत्रों में बताया हैं कि क्षेत्र में अनुसूचित जन जाति बाहुल्य और पिछड़े चार जिले हैं। क्षेत्र में पावर प्लांट, कोयला खदानों के कारण कई राज्यों के कर्मचारी कार्यरत हैं। चिकित्सा और शिक्षा की दृष्टि से नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा की आवश्यकता है। इस क्षेत्र की दो दशक पुरानी मांग है। लेकिन रेल प्रशासन ने जन भावनाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति आज तक नहीं की है।

संसाद ने बजट सत्र में रेल विभाग से चर्चा पर नागपुर तक नियमित ट्रेन चलाने के लिये संसद में भी विषय उठाया था तब आश्वासन दिया गया था। वाराणसी से नागपुर वाया प्रयागराज, सतना, कटनी ट्रेन को कटनी, अनूपपुर, बिलासपुर होते हुए चलाया जाए। बहरहाल बरौनी - गोंदिया ट्रेन सेवा पुन: बहाल होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गुरुवार, 24 जून 2021

आपसी विवाद में मजदूर की हत्या में पति-पत्नि गिरफ्तार,भेजें गयें जेल

आपसी विवाद में मजदूर की हत्या में पति-पत्नि गिरफ्तार,भेजें गयें जेल

अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी के धोड़हा मोहल्ला में 17-18 जून की रात दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में 29 वर्षीय मजदूर ट्रैक्टर चालक बलराम सिंह गोंड पिता इतवारी सिंह निवासी ग्राम परसवार गाड़ासरई जिला डिंडौरी हाल निवास बिजुरी की मौत हो गई। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को लल्लू उर्फ चुटईया उर्फ सुमेश सिंह गोंड एवं पत्नी ओमवती सिंह परस्ते को पत्नि के ननिहाल ग्राम पाटन गाड़ासरई जिला डिंडौरी से गिरफ्तार करते हुए गुरूवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 18 जून को राम सिंह पिता सुखसेन सिंह मार्को ने बिजुरी थाने में सूचना दी कि 17 जून की रात रूपेश अग्रवाल के बाड़ा में मृतक बलराम सिंह धुर्वे पिता इतवारी सिंह से लल्लू उर्फ चुटईया उर्फ सुमेर सिंह गोड़ एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते द्वारा मारपीट कर उसके सिर, माथा व जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटन गाडासरई जिला डिंडौरी से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरेापियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक पूरन लिलहारे, सहायक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव, प्रधान आरक्षक रविदास संत, प्रदीप अग्निहोत्री, आरक्षक अनिल मरावी एवं साईबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा की भूमिका की रही।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...