https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

युवक कांग्रेस ने पकौडे बेच कर जताया विरोध

अनूपपुर  प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस बेरोजगार युवकों के सम्मान में पकौडा अभियान के तहत स्टेशन चौराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पकौडे वाले भाषण को लेकर जिसमें उन्होंने पकौडा बनाने वाले को भी रोजगार के रुप में प्रदर्शित किया था इस बात को लेकर कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और युवक कांग्रेस ने स्टेशन चौराहे मे पकौडे तलकर और बेचकर अपना विरोध प्रदर्शित किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल देश में बढती बेरोजगारी के संदर्भ में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पकौडे  बेचने वालो के साथ छलावा किया था।

ज्ञात हो कि भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा में कहा था कि पढ लिखकर बेरोजगारी से अच्छा पकौडे बेचना है। युवा कांग्रेस ने भाजपा से जानना चाहा कि चुनाव के समय आपने कहा था कि हर साल दो करोड नौकरी देने की बात कही थी तो चार साल में कितने बेरोजगारों को नौकरी दी। और चार साल बाद आपने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पकौडे बेचने की बात क्यों कही। प्रदर्शन में जिला कांग्रेसाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव मंयक त्रिपाठी,जय प्रकाश अग्रवाल,जीवेन्द्र सिंह, दीपक शुक्ला, शिब्बू खेमका, संजय सोनी,श्वेल, मानसिंह आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...