https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल के चौथे दिन विधायक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जिले में लगातार चौथे दिन जारी रहा, जिसमें संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों जिनमें नियमितीकरण और अप्रैजल में हटाए गए कर्मियों की वापसी करने की मांग को लेकर २२ फरवरी गुरूवार को अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शाजिद खान ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करने सिर्फ आश्वासन दे रही है। लेकिन बाद में इन मांगो को अनदेखा करते हुए मुकर जाती है। हमसे बंधुआ मजदूरों की तरह कार्य करवाया जा रहा है। जिस पर अगर स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की मांगो को अगर शासन द्वारा जल्द ही पूरा नही किया जाता है तो जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...