https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदामा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने की। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चन की जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओ ने नृत्य कला, प्रसन्न, छत्तीसगढ़ी गीत लोक, नृत्य आदि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह मरावी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओ को पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं की ओर भी जागरूक होना चाहिए। वहीं पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवारने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हीरा सिंह श्याम ने कहा कि इस महाविद्यालय में मैंने भी पढ़ाई की है यह महाविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का महत्वपूर्ण महाविद्यालय है। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राकेश कुजूर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार पंकज नयन तिवारीराकेश तिवारी, सहायक प्राध्यापक डी.पी.शारमे, अमृत लाल झारियारामकली मरावी,डॉ.देवेंद्र तिवारी,आशुतोष दीक्षित,पूरन चंदेल, सम्राट सिंह, मुनव्वर अली, अखिलेश कुमार, कैलाश लखेरा, उपेंद्र सिंह सहित अभिभावक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...