https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल्स जहर बो रहे हैं ? जयेन्द्र सरस्वती -- श्रीदेवी निधन से उपजे सवाल

( चुभती बात- मनोज द्विवेदी)

अनूपपुर श्री देवी ने न केवल  बेहतरीन अभिनेत्री के रुप मे उन्होंने स्वयं को साबित किया..अपितु तीन दशक तक स्थापित रखा। उनके आकस्मिक निधन की खबरों से देश स्तब्ध रह गया। २८ फरवरी को उनका अन्तिम संस्कार किया गया  ऒर इसके साथ ही फिल्मी दुनिया का एक अध्याय समाप्त हो गया। 
‌इसी दिन कांची कामकोटि के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती के निधन की खबर ने देश को स्तब्ध कर दिया। हिन्दु धर्मावलम्बियों के लिये परमपूज्य शंकराचार्य जी का निधन जितनी बडी घटना / खबर थी , उसके महत्व से तमाम न्यूज चैनल्स या तो वाकिफ नहीं थे या फिर वैचारिक भिन्नता - टी आर पी के छुद्र लालच के कारण जिस स्तर पर खबर उठाई जानी चाहिये थी,नही उठाई गयी। दिनभर चैनल्स मुम्बई केन्द्रित रहे ,यह दिखलाते रहे कि श्री देवी की अन्तिम यात्रा कैसे पूरी हुई । शंकराचार्य के निधन की खबर फिल्मी चकाचौंध मे मानों दब कर रह गयी।यह दुखद था.. आपत्ति जनक भी।
  न्यूज चैनल्स समाज की आवश्यकता हैं तो विशाल दर्शकों की संख्या इन मीडिया हाउसेस की मजबूरी। क्योंकि ये दर्शक ही चैनल्स की टीआरपी बढाते हैं । इससे इन्हे बिजनेस मिलता है।वस्तुत: यह विशुद्ध व्यवसाय है। इसके चलते देश दुनिया,अमीरी - गरीबी का खटराग फैलाया जाता है। बहरहाल आज की चर्चा इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स की कार्यप्रणाली से अलग , समाज पर पडते उसके प्रभाव पर।जिस जबरिया तरीके से ये दर्शकों को कुछ भी,कैसे भी समाचार परोसते हैं ..ये न्यूज चैनल कम ,प्रोपेगंडा चैनल अधिक हो गये हैं। अब या तो जनता इन्हे देखना बन्द कर दे या इनके विरुद्ध सक्षम मंच पर आवाज उठाए।
  इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स का प्रादुर्भाव वस्तुतः किसी क्रांति से कम नहीं । बडी से बडी, छोटी से छोटी घटनाएं त्वरित तरीके से करोडों लोगों की नजरों के सामने होती है। प्रभावी ढंग से कैमरे अपना काम करते हैं। समाचार पत्र निश्चित समय बाद ही जनता के समक्ष खबरे प्रकाशित कर प्रस्तुत करते  है।लेकिन इलेक्ट्रॉनिक चैनल किसी घटना के विजुअल्स तत्काल पलक झपकते ,लाईव दर्शकों के सामने परोस देते हैं। यही उसकी ताकत ,यही उसकी विशेषता है। कैमरे के सामने आना, अपनी बात कहना,टीवी स्क्रीन पर दिखने के मोह ने चकाचौंध , इसके प्रति जो  आकर्षण बढाया है,उसके नफा नुकसान से देश अवगत है,परिणाम भोग रहा है। चैनलों मे क्या दिखे,कैसे दिखे,क्यों दिखे .. दिखे या न दिखे ,समाज - देश पर इसका क्या प्रभाव होगा ,इस पर  कोई विचार करने को तैयार नहीं । चैनलों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा ने गुणवत्ताहीन  प्रस्तुतियों को उजागर किया है। किसी भी खबर को खबर की तरह न दिखला कर उसमे विचारों की मिलावट, गरमागरम बहस मंचीय नाटक से लगते हैं। बहुत से चैनल चटपटी,उत्तेजक,सनसनीखेज खबरों को खबर की तरह नहीं ,फिल्मों की तरह पेश करते हैं। श्री देवी - शंकराचार्य के निधन ,अंतिम संस्कार की खबरों मे जिस भेदभाव के दर्शन हुए ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। हर हाईप्रोफाईल हत्या, मॊत, घटना के बाद तमाम चैनल मानो एक ही घटना के  गिरवी हो जाते हैं। टीआरपी की गुलामी जनता को दिन दिन भर या कयी कयी दिन चैनलों के कचरों को झेलने को बाध्य कर देते हैं। न यो इनके संपादको , न ही ऐंकरों पर किसी का नियंत्रण रहता है। जनता इतने बोझिल कार्यक्रम देख देखकर अपना धन ,समय,स्वास्थ्य ,मानसिकता सबकी क्षति झेलने को बेबस है। 
समय आ गया है जब इन सब पर नियंत्रण की कोई कारगर व्यवस्था जरुर हो । स्वतंत्र पत्रकारिता अपनी जगह , इसे नियंत्रित करने की न तो कोई मांग , न ही जरुरत है। लेकिन न्यूज चैनलों मे सिर्फ समाचार ही हों, किसी के विचार नहीं । समाचारों की पुनरावृत्ति , दिन मे कितनी बार चलाई जाए,कितने दिन चलाई जाए, आपराधिक घटनाओं के समाचार चलें या चैनल ही जांच, कार्यवाही , न्याय देने का कार्य करें ...इन सब पर विचार हो। विचारधाराओं की प्रस्तुति के लिये अलग चैनल हों तो क्राईम के लिये अलग। 

लोकतांत्रिक देश मे सब को अपनी बात कहने ,करने,मनवाने का तब तक हक है जब तक कि उससे किसी व्यक्ति, समाज ,देश को नुकसान न हो रहा हो। जब खबरनुमा प्रचार से झुंझलाहट होने लगे, समाज मे विद्वेश फैले, देश मे अराजकता को बढावा मिले तो इस पर गंभीरता से विचार जरुर होना चाहिए।

होलिका दहन पर, हास्य व्यंग की होगी बौछार

कोतमा। वसंत ऋतु में मनाए जाने वाले रंगों का पावन पर्व होली हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिनों तक मनाया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार1 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। जिसे लेकर नगर के प्रत्येक वार्डो में तैयारी चल रही है। जगह-जगह होली के डांग लगाए गए है जो कि रात के समय दहन किया जाएगा। वहीं होली को लेकर नगर के व्यापारियों द्वारा हास्य एंव परिहास से ओतप्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जो 3 मार्च को गाधी चौक पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ही छोटे रूप में मटकी फोड का आयोजन भी होना है। होली पर्व की तैयारी तथा परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बिना अनुमति डीजे संचालन पर जब्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी डीजे संचालको को चेतावनी दी जा चुकी है। जबकि शहर में हुड़दंग तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ की घटना को रोकन पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा मोबाईल पार्टी गश्त पर तैनात की गई है। हालांकि होली से पूर्व बस्तियों में फाग की मधुर गान रातों को गुंजायमान हो रही है। होली को शुक्रवार का दिन होने के कारण मुस्लिम भाई नमाज पढेंगे जिसको लेकर भी पुलिस व्यवस्था में जुटी है।

आंखों पर काली पट्टी बांध सहकारी संस्था महासंघ के सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन

                          अनूपपुरअपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले २१ फरवरी से हड़ताल पर बैठे म.
प्र. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं महासंघ के सदस्यों ने बुधवार २८ फरवरी को आंखों पर काली पट्टी बांधकर शासन के खिलाफ नाराजगी जताई। इंदिरा तिराहा पर सप्ताह दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे महांसघ के सदस्यों का कहना था कि हमारी सरकार गूंगी और अंधी हो गई है, उसे अपनी जनता की समस्याएं तथा लोगों की जरूरत नहीं दिखती और नहीं उसके निराकरण में कुछ बोली जा रही है। यहीं कारण है कि पिछले १० दिनों के अंदर प्रदेश की विभागीय कार्यो सहित योजनाओं को क्रियान्वियत करने वाले लाखों की तादाद में कर्मचारी सरकार के विरोध में सड़कों पर बैठे हैं। लेकिन दूसरी ओर सरकार है कि खुली आंखों से समस्याओं को देखते हुए हाथ पर हाथ धड़ी बैठी। उनके मंत्री बेतुकी बयान देकर कर्मचारियों को आक्रोशित कर रहे हैं। महांसघ जिला अध्यक्ष के अनुसार मप्र. सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के लगभग ४०० सदस्य इस अनिश्चिकालीन हड़ताल में शामिल हैं। महासंघ की तीन मांगों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जाए, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का जिला कैडर स्थानांतरण लागू किया जाए तथा संस्थाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा नियम में लिए जाने, सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष, शासकीय उचित मूल्य दुकानों को समूह में देने का निर्णय वापस कर दुकानों को पुन: समिति को दी जाए, समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए शामिल है। 

आम जनता को धोखा देने वाला यह बजट-मयंक त्रिपाठी

बजट पर प्रतिक्रिया


अनूपपुर कांग्रेस के युवा नेता व लोकसभा के महासचिव मयंक त्रिपाठी ने प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया द्वारा पेश किए गऐ बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आम जनता, किसान, एवं स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। आम जनता और किसानों के साथ धोखा देने वाला या कहे तो पीठ के पीछे चाकू मारनें वाला बजट पेश किया गया है। बात करें किसानों की तो भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ न देकर सीधा बडे पूजीपतियों एवं व्यापारियों को फायदा पहुॅचाया जा रहा है। बजट में भावांतर योजना को सराहनीय बताया गया समर्थन मूल्य में अनाज न बिकनें के कारण किसानों को लागत का पैसा भी निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसका परिणाम किसानों को आत्महत्या करनी पड रही है। बात करें स्वास्थ्य सुविधाओं की तो 2 लाख करोड के बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कही गई है। लेकिन प्रदेश में लगातार बीमारियां बड रही है। दवाईयां की कमी प्रत्येक जिला चिकित्सालय में कहीं पर भी समय से दवाईयां नहीं पहुंच पा रही है। और स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर पैसों का दुरुपयोग कर सरकार में बैठे मंत्रियों की जेब में डाला जा रहा है। यदि हमारे प्रदेश की बिजली की बात करें तो पूरे देश में बिजली के उत्पादन को देखते हुए सबसे मंहगी में म.प्र. की जनता को प्रदाय की जा रही है। आम जनता एवं किसान को भारी भरकम बिजली के बिल प्रदाय कर सरकार के द्वारा परेशान किया जा रहा है जिससे कि आम जनता और किसान लगातार आत्महत्या करनें के लिए मजबूर है। वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में सड़कों की बात रखी गई है आज पूरे प्रदेश में सड़को की हालत देखे सड़के गढढों में तब्दील हो चुकी है और लगातार जनता दुर्घटनाओं का षिकार हो रही है। प्रत्येक बजट में सड़क मरम्मत के नाम पर करोडो रुपये सरकार द्वारा आम जनता का बर्बाद किया जा रहा है। सड़क पर कहीं पर भी कोई कार्य नहीं हो रहा है।

सप्ताह के श्रेष्ठ पुलिसकर्मी शैलेन्द्र दुबे बने

अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा माह फरवरी २०१८ में उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा में फरवरी माह में सप्ताह का श्रेष्ठकर्मी के रूप में आरक्षक शैलेन्द्र दुबे थाना कोतवाली का चयन हुआ। जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा २०० रूपए नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। बताया जाता है कि दो केसों में आरोपियों को पकडऩे में शैलेन्द्र दुबे ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया है। इनमें फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड  के माध्यम से लोगों को ठगने वाले आरोपी अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी तथा दो दिन पूर्व अमलार्ई से अनूपपुर आ रही ८२ हजार रूपए की १९ पेटी शराब का प्रकरण शामिल है।

छात्राओं एंव महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

कोतमा। क्षेत्र में बढ़ते महिला अपराधों एंव छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भारतीय महिला फेडरेशन द्वारा 28 फरवरी को कोतमा एसडीएम मिलिंद नागदेव के नाम पूजा पनिका हत्या कांड की जांच सहित महिला अपराधों पर रोकथाम की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में राधा देवनाथ, रामवती यादव, डॉ. करुणा सोनी, जानकी बाई गोंड, श्याम सुन्दरी, सरिता चतुर्वेदी, सुषमा कैथल, पुष्पा पोद्दार, सविता प्रजापति सहित अन्य महिलाएं शामिल रही। ज्ञापन में उल्लेख किया कि हाल में ही स्कूली छात्रा पूजा पनिका की खुलेआम दिल दहला देने वाली हत्या से साबित होता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। छात्राएं, महिलाएं उत्पीडऩ सहित भय से पीडि़त है। स्कूल एंव कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। वहीं उन्होंने छात्रा की हत्या के बाद उसके परिजनों को उचित मुआवजा एंव परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, जिले के सभी कन्या स्कूलों एंव कॉलेजों के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, छात्राओं एंव  महिलाओं के साथ घटित अपराध पर तत्काल कार्रवाई, स्कूलो में सुरक्षा गश्त एंव मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करने, छात्रा की हत्या के पूर्व प्रबंधन द्वारा कोई एहितियात कदम नहीं उठाए गए जिसकी जांच कराने एंव आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना पर आश्वासन दिलाने की मांग रखी।  

न्याय सबके लिए, न्याय पाने का सबको समान अधिकार - जिला एवं सत्र न्यायधीश



सबके लिए समान अवसर उपलब्ध कराना प्रजातंत्र का लक्ष्य- कलेक्टर
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज जैतहरी जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डिडवापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर में जिला एवं सत्र न्यायधीश रवि कुमार नायक ने कहा कि लोक कल्याण के लिए शासन के द्वारा बहुत सी जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य सभी नागरिकों को विकास के अवसर प्रदान करना है। इस राह में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इसी आशय के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसमें विधिक अधिकारों एवं योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ शासन के अन्य विभागों की जानकारी प्रदाय किया जाना भी इन शिविरों का लक्ष्य है।
शिविर के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर अजय शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय प्रजातंत्र की अवधारणा सबके लिए समान अवसर उपलब्ध कराने पर आधारित है। हमारे संविधान में मूल अधिकार तथा अन्य संवैधानिक अधिकार आमजन को प्राप्त है। जिसका लाभ उन सबको मिले, यह तभी संभव है, जब आम जनता को इन अधिकारों की जानकारी हो। अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्य का भी महत्वपूर्ण स्थान है। देश के हर व्यक्ति को देश सेवा के लिए अपने कत्र्तव्यों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए, तभी प्रजातंत्र की सार्थकता सिद्घ होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन ने कहा कि जीवन की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि जनता अपने आसपास के पर्यावरण के प्रति सजग रहें। आसपास हो रहे बदलावों के प्रति जागरूक रहें व समय के साथ चलने में प्रयासरत रहें। आपने डिजिटल तकनीक के ब$ढते हुए प्रयोग के प्रति विशेष समझाईश देते हुए कहा कि लालच से बचें और अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल, एटीएम एवं लॉटर फ्राडों के प्रति सचेत रहें। आपने महिलाओं के प्रति विशेष संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परेशानी की स्थिति में पुलिस से सम्पर्क करने में संकोच नहीं करें। इस दिशा में आगे ब$ढते हुए आपने जनसमुदाय को अपना मोबाइल नम्बर (७०४९१००४२३) भी दिया। बच्चियों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों की शादी १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ही करें।
अतिरिक्त जिला न्यायधीश वारीन्द्र तिवारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, कामगारों के मुआवजा अधिनियम, विधिक सेवा सलाह योजना, लोक अदालत योजना, पारिवारिक विवाद, जिला विधिक परामर्श, लीगल एड क्लीनिक, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, विधिक सहायता अधिवक्ता योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश द्विवेदी द्वारा किया गया।

ग्राम डिडवापानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद विधिक सेवा शिविर संपन्न

८ दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल,११ किसानों को कपिलधारा योजना का लाभ 
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज जैतहरी जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डिडवापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश रवि कुमार नायक ने की। शिविर के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा रहे। शिविर में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर जिला न्यायाधीश कोतमा शरद कुमार भामकर, अपर जिला न्यायाधीश वारीन्द्र तिवारी, जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे। शिविर में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा आसपास के ग्रामों के लोग ब$डी संख्या में उपस्थित थे।

वृहद विधिक सेवा शिविर में अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा ८ दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ११ हितग्राहियों को कपिलधारा योजना, ग्राम ताराडांड की मुन्नी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत २० हजार रु.की आर्थिक सहायता, ४ हितग्राहियों को भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना,२९ हितग्राहियों को वृद्घावस्था पेंशन, ४ लाडलियों को क्रमश: सायना सिंह, खुशी कुशवाहा, चिंकी कुशवाहा एवं मान्सी सिंह को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ तथा ग्राम जमु$डी की अम्बेश्वरी देवी को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया। 

वृहद विधिक सेवा शिविर में विभिन्न विकास विभागों द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी



अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आज जैतहरी जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डिडवापानी में आयोजित वृहद विधिक सेवा शिविर में आमजन को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु विभिन्न विकास विभागों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी, हितग्राहियों की सफलता की कहानियां को प्रदर्शित किया गया था। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सरकार की नीतियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था। जनसम्पर्क विभाग द्वारा शिविर में भाग लेने आए लोगों को आगे आयें लाभ उठायें,आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग, मत्स्यपालन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा के व्यापक एवं बेहतर मौके, मध्यप्रदेश में आदिवासी कल्याण कार्यक्रमों पर अमल, मुख्यमंत्री के ११ वर्ष जन कल्याण के का वितरण किया गया। इसी तरह शिविर स्थल पर आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत जैतहरी, महिला सशक्तिकरण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यान विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिनका अतिथियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अवलोकन किया।

जन कल्याणकारी है प्रदेश का बजट - मनोज द्विवेदी

कोतमा। म.प्र. सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा २८ फरवरी को प्रस्तुत बजट जनकल्याणकारी व सरकार की योजनाओं की तस्वीर है। क्रषि,शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सडक  के साथ कर्मचारियों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।भाजपा नेता  जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने प्रस्तुत बजट को स्वागत योग्य बतलाते हुए कहा कि प्रदेश की विकासदर राष्ट्रीय विकास दर से अधिक है। अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक संवर्ग बनाना वर्षों पूर्व कांग्रेस शासन काल मे दिग्विजय सिंह के  शिक्षाकर्मी कल्चर की समाप्ति माना जाए। २००३ मे ५००० मेगावाट की तुलना मे १८००० मेगावाट बिजली उत्पादन उल्लेखनीय है। ५ बार क्रषि कर्मण पुरस्कार पाने वाले म प्र मे उत्पादकता १८ की जगह ३५ क्विंटल हो गयी। ७.५ लाख शोचालय बनाए गये । जबलपुर मे राज्य कैंसर अस्पताल निर्माण का निर्णय लिया गया है। बजट राज्य मे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखाकिंत करता है।

छुलकारी ग्राम के आदिवासी परिवारों ने समिति गठन कर शुरु किया मत्स्य उत्पादन



अनूपपुर। जो अपनी मदद स्वयं करते हैं ,उनकी मदद तो सम्पूर्ण सृष्टि करती है। यह कहावत जिले की जैतहरी तहसील के ग्राम छुलकारी के आदिवासियों पर पूर्णरूपेण लागू होती है। जिले के मत्स्यपालकों की सफलता की कहानी समाचार पत्रों में जारी की जा रही हैं, उन कहानियों के पढने के बाद इन आदिवासी परिवारों ने भी मत्स्य पालन करने का निर्णय लिया। ग्राम छुलकारी के आदिवसी कृषकों के मन में जो विचार अपनी आर्थिक हालात को सुधारने के थे,उसकी पूर्ति के लिए उन्होने जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया। इस प्रयोजन मे उनका साथ जिले के मत्स्यद्योग विभाग ने दिया।
संघठन मे शक्ति होती है और इसका उदाहरण बनते जा रहे हैं,ग्राम छुलकारी के ग्रामीण आदिवासी,अपने विचारों को अमलीजामा पहनाने के लिए एक-एक करके मत्य पालन विभाग द्वारा बतायी गयी प्रक्रियाओं को पूरा किया। सबसे पहले उन्होने मत्स्य उद्योग विभाग की अनुशंसा पर आदिवासी मत्स्य उद्योग सहकारी समिति छुलकारी का पंजीयन उपपंजीयक सहकारिता कार्यालय मे कराया। इस समिति मे कुल २४ सदस्य हैं जिनमे से ९ महिलाएं भी हैं। इसके बाद जनपद जैतहरी के प्रस्ताव एवं मत्स्य उद्योग विभाग की अनुशंसा पर शासन द्वारा समिति को २५ है०का छुलकारी जलाशय का आवंटन भी मिल गया।
 मत्स्य उद्योग  विभाग द्वारा समिति के सदस्यों को मछलीपालन व्यवसाय के संबंध मे ७ दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समूह के सदस्यों को जिले में मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सफल हितग्राहियों से रू-ब-रू कराया गया। साथ ही उन्हें सफलता की कहानियों के सेट वितरित कराए गए। इन हितग्राहियों को बहु उद्देशीय वाणसागर परियोजना देवलोन्द में स्थापित मत्स्यबीज संवर्धन केंद्र का भ्रमण कराकर सदस्यों को कार्यकारी अनुभव भी दिलाया गया। इसके अलावा आदिवासी विकास परियोजना के तहत ८००० रुपये प्रति व्यक्ति  लागत का जाल खरीदने हेतु अनुदान एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ०.१० हे० के २ तालाबों का भी मत्स्यबीज सवंर्धन के लिए आवंटन किया गया। मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य राजमणि केवट एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी सदैव समिति का सहयोग एवं मार्गदर्शन किया गया। प्रशिक्षण एवं शासन द्वारा सतत रुप से समिति के सदस्यों चेतराम पाव, ललन सिंह, भगवानदीन,उषा बाई एवं गुडि़या आदि आत्मविश्वास जागा है। पहले ही साल इन किसानों ने बीज संवर्धन योजना के तहत २ लाख मत्स्य बीज डाला है। परिणाम की प्रतीक्षा है,किन्तु समूह के सदस्यों की मेहनत एवं लगाव को देखकर लगता है कि यह समिति एक माडल समिति के रुप में उभरकर आयेगी,जो अन्य मत्स्यपालकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी में और अधिक निवेश की आवश्यकता-प्रो. प्रसाद


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इंगांराजवि में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
अमरकटंक (अनूपपुर)। सतीश धवन स्पेस सेंटर के पूर्व निदेशक प्रो.एम.वाई.एस.प्रसाद ने कहा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में और अधिक निवेश करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने होंगे। श्री प्रसाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री प्रसाद ने फोसटरिंग साइंटिफिक टेंपर एंड कनवर्जेंस ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग इन स्पेस फील्ड विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को सेटेलाइट के निर्माण और इसको स्थापित करने तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपग्रह को स्थापित करने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता होती है। उन्होंने देश के अंदर सामाजिक परिवर्तन में विज्ञान की भूमिका को अहम बताते हुए युवाओं से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपना करियर बनाने का आह्वान किया। श्री प्रसाद विगनान विश्वविद्यालय, गुंटूर, आंध्र प्रदेश के कुलपति भी हैं।
कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने विज्ञान के माध्यम से देश के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आईजीएनटीयू विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान को समाज के साथ जो$डने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पूर्व डीन (साइंस) प्रो.नवीन कुमार शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए विज्ञान शिक्षा को और अधिक प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी ने किया। संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई ने किया। इस अवसर पर डॉ.विजय प्रमाणिक को प्रेजीडेंट्स यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ.अनिरूद्घ कुमार सहित ब$डी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रात:स्लो साइकिल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसका संयोजन डॉ.राजेश कुमार ने किया।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

होली त्यौहार सौहार्दपूर्ण बनाने शांति समिति बैठक सम्पन्न

बिजुरी।  उक्त बैठक में नगरनिरिक्षक महेंद्र सिंह चौहान,डाक्टर अनित त्रिपाठी,उपयन्त्री अरविंद पहाड़े,नपा से लखन पनिका,कमलेश त्रिपाठी,नगर के विजय सिंह,मुकेश जैन, सचिन जैन,राम मणि पटेल,अरूनेन्द्र सिंह, डाक्टर श्याम मुरारी शर्मा,दारा सिंह,पुरषोत्तम देवानी,सन्दीप अग्रवल,मुसर्रफ अली,अनवर खान,अकबर अली,राजेश अग्रवाल,जैनुल हक,सीताराम यादव,विनीत केशर वानी,साजन टेलर्स,बिलाल अहमद,लल्लु नेता,एस. आई.डी एस.मरावी,एम.बी प्रजापति,सुमित कौशिक,ए.एस.आई  आलोक सिंह,ए.पी सिंह, प्रधान आरक्षक  उमेश तिवारी,रवि करन पयासी,इश्तियाक खान,आरक्षक राहुल प्रजापति,सनद द्विवेदी,राजेन्द्र राठौर,प्रेम सिंह,विजय सिंह,सुनील मिश्रा,गोपाल सिंह,सुभाष महोबिया,अनिल सिंह, पुलिस कर्मियों सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और होली व जुम्मे के नमाज पर शांति बनाए रखने की बात कही. थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान  ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को अधिकारियों का मोबाइल नंबर नोट कराया और कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत दें, कठोरतम कार्रवाई होगी।
डी .आई .जी आर के अरूसिया  की अध्यक्षता में मंगलवार  को बिजुरी थाना परिसर में आयोजित शांति  समिति की बैठक में एक ही दिन होली व जुम्मे का नमाज को शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह दोनों समुदाय के लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने किया. साथ ही इस बैठक में बताया गया कि डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. वहीं लोगों को सलाह दिया गया कि किसी पर भी जबरन रंग-गुलाल न लगाया जाय. अन्यथा की स्थिति में शिकायत पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील की है कि होलिका दहन नियत मुहूर्त समय  के अंदर ही एवम छोटे बच्चों को बाइक न दे।

संविदा स्वास्थ्य एवं म.प्र. संविदा कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुरप्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के ९ वें दिन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी २ सूत्रीय मांगो तथा म.प्र.संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नियमितीकरण और सामान कार्य सामान वेतन की मांग को लेकर संयुक्त रूप से मिल इंदिरा तिराहे पर प्रदर्शन किया गया। वहीं लगातार किए जाने रहे प्रदर्शन पर २७ फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति ङ्क्षसह, जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह एवं स्नेहलता सोनी ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच हडताल का समर्थन किया। जिसके बाद स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी एवं म.प्र. संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से अपनी मांगो को रख मुख्यमंत्री के नाम पर जिपं. अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। जिस पर जनप्रतिनिधियो ने इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

ओला गिरने से फसलो के नुकसान का अधिकारियो ने लिया जायजा

कोतमा। कोतमा क्षेत्र मे 25 फरवरी को आंधी तूफान के साथ बारिस एवं ओला गिरने से किसानो की फसलो के नुकसान के अंदेशा पर शासन के निर्देश पर किसानो की फसलो का सर्वे करने के कोतमा एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, पटवारी राजीव द्विवेदी, आशीष सोनी, साबिर अहमद ने 27 फरवरी को कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम लहसुई कल्याणपुर बसखली, मनमारी, खोढरी, उरा, बिजुरी, रेउन्दा, सेमरा, फुलकोना आदि ग्रामो मे पहुंचकर किसानो से मुलाकात कर ओले गिरने से फसलो को हुए नुकसान पर किसानो से मिल जानकारी ली। किसानो ने बताया की ओला गिरने के कारण हमारी फसलो को किसी प्रकार से कोई नुकसान नही हुआ है, जिसका प्रतिवेदन तैयार कर अधिकारियों ने वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया।

शांति, सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं होली- जिला स्तरीय शांति समिति की अपील

 चंदे के नाम पर नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले व्यक्तियों पर  कार्यवाही की जाएगी- पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर। जिला स्तरीय शांति समिति ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे होली का पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मनाएं। शांति समिति ने यह भी अपील की है कि पूर्व में जिले में त्यौहारों में सदैव सामाजिक समरसता का वातावरण रहा है। जिसे हम सब मिलकर आगे भी बनाएं रखें। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर अजय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा,नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित शांति समिति के सभी सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 
    जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने कहा कि होली का पर्व उमंग एवं उत्साह का पर्व है इस पर्व को नागरिक आपसी भाईचारा, शांति और एक दूसरे की गरिमा का ध्यान रखते हुये मनाएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे होली पर्व पर बिजली के तारों के नीचे होली जलाने न दें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि वे होली पर्व पर जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी व्यवस्था रखेंगे। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि वे थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करेंगें तथा लोगों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाने का संदेश देंगें। साथ ही परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तेज आवाज से व रात्रि १० बजे के बाद डीजे नहीं बजाएं। होली के अवसर पर सभी धर्म के लोग एक-दूसरे के प्रति सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए सहयोगात्मक व्यवहार रखें। कलेक्टर ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड को गहरे जल स्त्रोतों यथा चचाई, केवई, सकरा जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं, पर उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने कहा कि होली पर्व पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तथा हर समय सजग रहकर कार्य करेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के चंदे के नाम पर नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले व्यक्तियों की शिकायत मिलने पर उनके विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि होली पर्व में सभी नागरिक सौहार्द पूर्वक होली का पर्व मनायें तथा शांति एवं सौहार्द पूर्वक होली का पर्व मनायें। 

गुंडो, बदमाशो सहित शराबखोरो पर रहेगी नजर- डीआईजी

कोतमा। क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांति एवं सद्भाव से मनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट नजर आने लगा है। २७ फरवरी मंगलवार को डीआईजी आर.के.आरुसिया ने कोतमा अनुभाग के कोतमा, बिजुरी, रामनगर एवं भालूमाडा थाना का निरीक्षण कर होली के पूर्व गुंडो, बदमाशो, जिला बदर अपराधी एवं असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। थाना कोतमा मे भ्रमण के दौरान सभी विवेचको से रूबरू होते हुए आवश्यक जांच के दिशा निर्देश देने एवं बीटो मे अपराधियो पर नजर रखते हुए कडी कार्यवाही के निर्देश दिया गया। त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा स्थाई जगहो सहित मोबाईल पार्टी बनाकर गस्त किए जाने एवं ढाबो मे बेचे जाने वाले अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ  कार्यवाही की जाएगी। त्यौहार के दौरान कुछ लोगो द्वारा जमकर शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चला लोगो मे भय पैदा करने सहित हुडदंगियो पर कडी नजर रखते हुए ब्रीथ एनालाईजर मशीन से जांच कर वाहनो को जब्त किया जाएगा और चालको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी द्वारा थाना बिजुरी, रामनगर एवं भालूमाडा मे निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारियो एवं स्टाफ  को त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति के साथ मनाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। 

४५ वर्षीय अज्ञात अधेड का मिला शव

कोतमा। थाना क्षेत्र से 15 किमी दूर ग्राम लेदरा मे मंगलवार 27 फरवरी को गांव के बाहर 45 वर्षीय अधेड का शव ग्रामीणो ने देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त किया गया, लेकिन शव की पहचान नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। 

रेलवे ट्रेक मे मिला महिला का शव

कोतमा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 गणेश नगर मे 27 फरवरी की सुबह प्रतिबंधित रेलवे लाईन मे 70 वर्षीय वृद्व महिला सुनीता बाई गोड का शव क्षत विक्षत हालत मे पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका स्थल पर जाकर शव परीक्षण उपंरात पीएम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर गणेश नगर क्षेत्र मे चर्चा बनी हुई है। पुलिस ने मामले को जांच मे लेते हुए मर्ग कायम कर पडताल मे जुटी हुई है। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में ग्राम अमगवां तहसील जैतहरी की सेमवती यादव ने अपने मृतक पुत्र भागवली यादव के स्थान पर मोजर बियर में नौकरी दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी के हीरालाल पटेल ने तहसील न्यायालय वृत्त फुनगा में रिकार्ड सुधार कराए जाने, ग्राम भोलग$ढ की शान्ती बाई पटेल ने भूमि पर जबरन कब्जा करने, शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारी (अतिथि विद्वान) मंजुल मयंक पाण्डेय ने नियम विरूद्घ वेतन काटने,शा.माध्यमिक विद्यालय कदमसरा में पदस्थ अतिथि शिक्षक वर्ग-2 (विज्ञान एवं गणित) आनंद कुमार गुप्ता ने मानदेय का भुगतान कराए जाने, ग्राम पंचायत कदमटोला के  पूरनलाल केवट ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम रेउला तहसील कोतमा की विमला बाई गोंड ने फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। 

इंगांराजवि में म.प्र. व छग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम



अमरकटंक (अनूपपुर)। विभिन्न प्रदेशों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयुक्त प्रस्तुतियों की क$डी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय और रांची कालेज, छत्तीसग$ढ के छात्र कलाकारों ने दोनों प्रदेशों की संयुक्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दोनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी रंगे हुए दिखे। कार्यक्रम में छात्रों की नाट्य प्रस्तुति आवाज को सर्वाधिक सराहना मिली। अंग्रेजों की गुलामी हुकुमत और जमींदारों के अत्याचारों के खिलाफ उठाई गई टंट्या भील की आवाज को पूरे मार्मिक अंदाज में छात्रों ने दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जिसे शिक्षकों और छात्रों ने संजीदगी के साथ आत्मसात किया।
छात्रों का कर्म नृत्य भी काफी सराहा गया। इसमें डॉ. अभय सागर मिंज के निर्देशन में रीता कुमारी, रीना कुमारी मुंडा, अनीता कुमारी,लक्ष्मी संगा,अन्ना कुजूर,ईशा टिग्गा, बीना कुमारी, कार्तिक ओरन ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें जनजातीय संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवा$ड, प्रो. भूमि नाथ त्रिपाठी,डॉ.आर.एस.राव,पलाश के संयोजक डॉ. संतोष सोनकर सहित ब$डी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

खनिज विभाग की कार्रवाई में बोल्डर भरे दो ट्रैक्टर पकडाये


अनूपपुर।खनिज विभाग ने 26 फरवरी को अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते बोल्डर भरे दो ट्रैक्टरो को जप्त किया है। इस सम्बंध में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि बिजुरी के ग्राम दल दल (अर्जुन घाट) में दो ट्रैक्टरो को अवैध उत्खनन व परिवहन के दौरान जप्त किया है। जिसमे वाहन क्रमांक एमपी 18 अ अ 3472 बिजुरी का है दूसरे का बी आर 24 जी 9118 जो पकड़े जाने से पहले चालक सहित सभी भाग गये।दोनो वाहनो को जप्त कर बिजुरी पुलिस के अभिरक्षा मे रखा गया है ।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...