https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

तीर्थ यात्रियों के दल को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर रामेश्वरम् के लिए किया रवाना



अनूपपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के ११८ तीर्थ यात्रियों के दल को विधायक रामलाल रौतेल ने गत दिवस अनूपपुर रेलवे स्टेशन में हरी झण्डी दिखाकर रामेश्वरम् तीर्थ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, तहसीलदार रमेश कोल, मीना तनवर, आर.आई.प्रेमलाल चौधरी,पीसीओ अनूपपुर आदेश टोप्पो, पीसीओ पुष्पराजग$ढ राजकुमार सिंह, पीसीओ जैतहरी राजकिशोर गुप्ता एवं रामलाल परस्ते, सहायक राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार बीझी आदि शास० सेवक उपस्थित थे। तीर्थयात्रियों को छोडने उनके परिजन भी आये हुए थे। जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन में आवश्यक सुविधायें उपलव्ध कराई गयीं थी। सभी तीर्थ यात्रियों में उत्साह झलक रहा था, वे प्रदेश सरकार तथा इस योजना की सराहना कर रहे थे। महिला तीर्थयात्री पराम्परिक रूप से तीर्थयात्राओं के दौरान गाये जाने वाले स्थानीय गीत गा रही थीं। यात्रियों के सहयोग, मार्गदर्शन आदि के लिए तैनात शासकीय सेवक उनके मदद में जुटे हुए थे। तीर्थयात्रियों के सहयोग हेतु दल प्रभारी आर.आई.मोहनलाल शर्मा, पटवारी  अनिल वर्मा उनके साथ रामेश्वरम् रवाना हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...