https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री सम्मान की अंतरिम सूची में चयन



डिजिटल नवाचार करेगा शासन के सपनों को साकार

अनूपपुर जिले का सबसे दूरांचल क्षेत्र पडमनिया में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आज भी विद्यमान है। सुविधाओं के अभाव में इस क्षेत्र के लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु ४० किमी दूर शहडोल जाना पडता है। दूरांचल क्षेत्र होने के कारण लोगों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने से बैंकों से पैसा निकालने के लिए भी 30 से 40 किमी की यात्रा तय करनी प$डती है। कलेक्टर अजय शर्मा को इस दूरांचल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी मिली तो बीएसएनएल के अधिकारियों को भेजकर इस समस्या के निराकरण के संबंध में जानकारी ली तथा आईएपी मद से यहां मोबाइल संचालन की सुविधा के लिए 3 टॉवर लगवाए, जिससे प$डमनिया, सरई, बड़ीतुम्मी आदि क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच हो गई। बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय युवाओं को कियोस्क संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। अब यहां के लोगों को इन छोटे-छोटे कार्यों हेतु शहडोल नहीं जाना प$डता है। इस कार्य से इस क्षेत्र के लगभग 20 हजार लोगों तक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। मनरेगा की इन्ट्री करने, लंबित मजदूरी, पेंशन आदि की जानकारी लेने के लिए अब इन्हें शहडोल नहीं जाना प$डेगा। इस छोटे से प्रयास के कारण जहां ग्रामीणों का शहडोल जाने में होने वाला व्यय बचा है। वहीं दिनभर की मजदूरी भी बचने लगी है। क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला प्रशासन के इस सूझ-बूझ भरे निर्णय की सराहना की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस नवाचार की झलक केन्द्र तक भी पहुंच गई है। जहां पर देशभर से प्राप्त 990 नवाचारों एवं प्रयासों के बीच अनूपपुर के इस उत्कृष्ट प्रयास को अंतरिम रूप से चयनित 22 प्रविष्टियों में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि अच्छे कार्य एक सुगंधित पुष्प की तरह होते हैं। जिसकी महक से न केवल माली को वरन् आसपास के समस्त पर्यावरण को भी लाभ मिलता है। आपने अधिकारियों से ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपनी जिम्मेदारियों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करने का आह्वान किया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...