https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल ने तिसरे दिन भी जारी



अनूपपुर प्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल में जिले के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपनी मुख्य २ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार १९ फरवरी को इंदिरा तिराहा के पास धरना प्रदर्शन किया। जिसमें संविदा कर्मियों को नियमितीकरण और अप्रैजल में हटाए गए कर्मियों की वापसी व अप्रैजल व्यवस्था को समाप्त की मांग लेकर दिनभर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शाजिद खान का कहना है कि इस सम्बंध में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्टर सहित सीएमएचओ, पुलिस अधीक्षक को पूर्व में ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें सोमवार तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर संविदाकर्मियों ने अपनी अनिश्ििचत कालीन हड़ताल की राह पकड़ी। इस दौरान जिले की लगभग २५० संविद कर्मचारी हड़ताल पर रहे। संविदाकर्मियों की हड़ताल के प्रथम दिन ही सोमवार को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टाफ नर्स सहित विभागीय कार्यो से जुड़े कर्मचारियों की कमी हो गई। इस अनिश्ििचकालीन हड़ताल में जिले के संविदा डॉक्टर, स्टाफ-नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एनआरसी स्टॉफ,एसएनसीयू स्टॉफ, डीपीएम यूनिट, बीपीएम यूनिट, टीबी यूनिट एवं अन्य विभागीय कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। कर्मचारियों की कमी में मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर लम्बे समय तक कतारबद्ध रहे। वहीं वार्डो में भर्ती मरीजों का समुचित उपचार भी नहीं हो सका। जबकि प्रसव वार्ड में स्टाफ नर्स की कमी में प्रसव पीडि़त माताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल प्रशासन डॉ.एस.आर.परस्ते का कहना था कि स्टाफ नर्स की कमी में ३२ प्रशिक्षु एएनएम को तैनात किया गया है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार ये प्रशिक्षु एएनएम नियमित स्टाफ नर्स या संविदा स्टाफ नर्स की भांति ट्रेंड नहीं होते, जिसमें गम्भीर जांच या उपचार में उनका उपयोग नहीं किया जाता। बताया जाता है कि सोमवार को जिला अस्पताल में ३१ स्टाफ नर्सो में ही प्रसव वार्ड, दवा वितरण केन्द्र,इंजेक्शन कक्ष, आईपीडी, ओपीडी सहित रात्रिकालीन सेवाओं की ड्यूटी में लगाई गई है। आईपीडी के लिए दो स्टाफ नर्स तथा प्रसव कक्ष के लिए चार स्टाफ नर्स की उपलब्धता कराई जा रही है। वहीं एसएनसीयू के लिए १ रेगूलर स्टाफ नर्स के सहारे आधा दर्जन बच्चों की देखभाल की जा रही है।
इनका कहना है
अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओ में कोई परेशानी नही है,पूरे लोग इस हड़ताल में नही गये है जिससे कार्य सुचारु रुप से चल रहे है,अगर यह हड़ताल लम्बी चली तो परेशानी हो सकती है।
डा.आर.पी श्रीवस्ताव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...