https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

संविदा स्वास्थ्य एवं म.प्र. संविदा कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुरप्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के ९ वें दिन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी २ सूत्रीय मांगो तथा म.प्र.संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नियमितीकरण और सामान कार्य सामान वेतन की मांग को लेकर संयुक्त रूप से मिल इंदिरा तिराहे पर प्रदर्शन किया गया। वहीं लगातार किए जाने रहे प्रदर्शन पर २७ फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति ङ्क्षसह, जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह एवं स्नेहलता सोनी ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच हडताल का समर्थन किया। जिसके बाद स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी एवं म.प्र. संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से अपनी मांगो को रख मुख्यमंत्री के नाम पर जिपं. अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। जिस पर जनप्रतिनिधियो ने इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...