https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 जुलाई 2019

उन्नाव की घटना के विरोध में युवा इकां ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

अनूपपुर/कोतमा, उन्नाव की घटना में भाजपा विधायक के खिलाफ उठ रही आवाजों को चुप कराने की कोशिश भाजपा सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस कोतमा गांधी चौक में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। 31 जुलाई बुधवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्नाव प्रकरण में बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए युवा इकां नेताओं का कहना था कि उन्नाव रेप केस में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी है विगत दिनों पीडि़ता उनके वकील व मां एवं चाची के साथ भीषण दुर्घटना में मौत हो गई और पीडि़ता तथा उनके वकील जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहें हैं, बावजूद इसके विधायक अभी तक भाजपा में ही बने हुये हैं जिससे कई तरह के सवाल उठ रहें हैं। युवा कांग्रेस कोतमा ने नगर में भाजपा सरकार के खिलाफ पदर्शन कर गांधी चौक में पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष रफी अहमद, पार्षद अंकित सोनी, शिवम् सराफ, मो. जमील, मानवेन्द्र मिश्रा, हर्षित तिवारी, सनिल जैन, समीर पयासी, आदिल रसीद, फरहान अली, मिन्टू अशरफी, राज ताम्रकार, आशु ताम्रकार, अमित सेन गुप्ता, चन्द्रकुमार यादव, मो. शानू, रोशन सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार करोड की लागत के सब स्टेशन स्वीकृत

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम खूंटाटोला एवं ग्राम फुनगा से सटे ग्रामो में लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणो द्वारा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह से मांग करते हुए समस्या विधायक बिसाहूलाल सिंह को पत्र लिख लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणो की समस्याओं के लिए फुनगा एवं खूंटाटोला में विद्युत सब स्टेशन की मांग की गई। जिस पर विधायक ने फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार लाख की लागत से ११ केव्ही के दोनो विद्युत सब स्टेशन को स्वीकृत किया है। वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा सबस्टेशन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के तत्काल बाद ही दोनो सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिससे फुनगा अंतर्गत धनगवां,मझगवां, बनगवां, मनटोलिया, बम्हनी, छिल्पा,रक्शा,कोलमी, पसला एवं बिजौडी तथा खूंटाटोला में ग्राम छाता, पपरौड़ी, कल्याणपुर, चोलना, कुकुरगोड़ा, पडरिया के ग्रामीणो को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सिद्धार्थ सिंह शिव ने बताया की क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणो द्वारा गांव में लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए सबसे ज्यादा परेशान फसलो की सिंचाई नही हो पाने के संबंध में बताया गया था। जिस पर ग्रामीणो की मांग पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार करोड की लागत से विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करा ग्रामीणो की मांग को पूरा किया गया है।

जबलपुर इंटरसिटी को कटनी तक चलाने की मांग

एक स्टेशन के चक्कर में हजारो यात्री हो रहे परेशान

अनूपपुर। एक स्टेशन के कार्य के चलते दर्जनों स्टेशन के यात्रियों को सुविधा से वंचित करना यह कैसा न्याय हो सकता। और वह भी अंतिम स्टेशन में जब कार्य चल रहा हो। अंबिकापुर से जबलपुर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को २८ अगस्त तक इसलिए निरस्त कर दिया गया है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य,नान इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य २९ जुलाई से २७ अगस्त तक किया गया है। जिससे इस मार्ग में चलने वाली  गाडि़यों को प्रभावित है। जिसमें गाड़ी ११२६६ अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस एवं ११२६५ जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी प्रमुख है। इसके अलावा जबलपुर संतरागाछी एवं संतरागाछी जबलपुर ट्रेन भी निरस्त की गई है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एक स्टेशन के कार्य के चलते दर्जनों स्टेशन के यात्रियों को सुविधा से वंचित करना उचित नहीं कहा जा सकता। लेकिन रेलवे अपनी मनमानी ही चलाता है उसे यात्रियों से कोई लेना देना नहीं। जबकि देखा जा रहा है कि माल गाडि़यां धड़ल्ले से चल रही हैं,इसके लिए रेलवे को कोई परेशानी नहीं है। जागरूक लोग एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय जबलपुर में दर्ज करा बिलासपुर जोन के साथ ही जबलपुर जोन से जानकारी लें कि यात्रियों ट्रेनें आए दिन क्यों निरस्त की जाती है। जबकि माल गाडि़यां यथावत चलती रहती हैं। कटनी मुड़वारा से चिरमिरी जाने वाली शटल ट्रेन मंगलवार एवं शुक्रवार को चिरमिरी नहीं जाती वहीं बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से कटनी मुड़वारा नहीं जाती। वहीं बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर कटनी मेमू शहडोल में निरस्त कर दी जाती है,चिरमिरी से चंदिया जाने वाली ट्रेन को भी शहडोल में निरस्त कर दिया जाता है साथ ही अंबिकापुर से शहडोल चलने वाली ट्रेन को अनूपपुर में निरस्त कर दिया जाता है। जबकि इस ट्रैक पर कोई कार्य नहीं चल रहा होता और माल गाडि़यां धड़ल्ले से तेजी के साथ पटरियों पर दौड़ लगाती हैं रेलवे इन्हें निरस्त नहीं करता। रेलवे की दोहरी मानसिकता के खिलाफ आवश्यक है कि उच्च न्यायालय तक दरवाजा खटखटाया जाए तो निश्चित ही यात्री ट्रेनों को आए दिन निरस्त करने का रेलवे का सिलसिला बंद हो जाएगा। एक बार यात्रियों को अपनी सुविधा बहाल कराने के लिए मैदान में आना होगा।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

दिनदहाड़े महिला के गले से खींची चैन

अनूपपुर। जिले में अपराधियों का बोलबाला चरम सीमा पर है कहीं लूटपाट तो कहीं हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं और पुलिस  तमाशबीन बनी रह जा रही है एक बार अपराधियों ने फिर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। थाना भालूमाड़ा के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत महिला कालरी कर्मचारी जस्सी जोश के गले से २० जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क से लाखों रुपए की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए। घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब महिला ड्यूटी से बस से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी तभी रास्ते जमुना चिकित्सालय के पास अपराधियों ने की लूटपाट कर फरार होने में सफल हो गये। मामले की शिकायत महिला ने थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है यह कोई पहला मामला महिलाओं के गले से चैन खींचने का नहीं है इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन आज तक एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका वैसे भी भालूमाड़ा के थाना प्रभारी की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण यहां पर अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है जब कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है पीडि़त महिला ने बताया कि इस घटना ने बदमाशों ने चेहरे पर कोई नकाब भी नहीं पहना था और बिना नंबर की गाड़ी से आकर गले से चेन खींच कर फरार हो गए।
इनका कहना है
मामले की जानकारी मिली है हमने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया है

किरण लता केरकेट्टा,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन कैम्प आयोजित

अनूपपुर। रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को निराकरण करने के उद्देश्य से 19 जुलाई को अनूपपुर रेलवे परिसर मे समस्या निवारण शिविर एवं उम्मीद मेडिकल व परिचय पत्र बनाने हेतु मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर मे बिलासपुर कार्मिक विभाग के मंडल कार्मिक अधिकारी एल.आर. राउत व रेलवे मजदूर कांग्रेस के सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव विषेश रूप से उपस्थित रहे। मडंल कार्मिक अधिकारी श्री राउत ने उपस्थित सभी विभाग के प्रमुख रेल अधिकारियों व रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सूना एवं उम्मीद मेडिकल कार्ड को आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने की विधि बताई, उनके साथ आए वेलफेयर इंस्पेक्टर मोहंती ने इस पर विस्तार से जानकारी देकर उम्मीद मेडिकल रजिस्ट्रेशन किया। ओएचई विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव घोष ने टीआरडी कॉलोनी के शहर जोडऩे के रास्ता नहीं होने के कारण टीआरडी रेलवे कॉलोनी मे आपातकालीन समय मे एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड के आने जाने के रास्ता ना होने की रेल कॉलोनी की शिकायत रखी, साथ ही शहर का गंदा पानी रेलवे कॉलोनी के रोड व आवास के सामने बहने की शिकायत रखी। उक्त दोनों समस्याओं पर जानकारी देते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस के सयुंक्त महामंत्री लमक्ष्ण राव ने बताया की अनूपपुर टीआरडी रेलवे कॉलोनी के लिए चार पहिया वाहन से आने व जाने हेतु एवं शहर से जोडऩे हेतु निजी जमीन से मार्ग उपलब्ध था, निजी जमीन वाले के दिवार बना लेने से चार पहिया रास्ता बंद हो गया है, रेलवे मजदूर कांग्रेस की लिखित मांग पर सिद्ध बाबा से टीआरडी  रेलवे कॉलोनी तक नया रोड का कार्य मंजूर है, यह कार्य जल्द पूर्ण करने से रोड़ की समस्या जल्द हल हो जाएगी। शहर के गंदे पानी को रेलवे कॉलोनी मे आने से रोकने हेतु रेलवे मजदूर कांग्रेस ने पूर्व मे डीआरएम बिलासपुर के समक्ष बैठक मे दक्षिण दिशा मे शहर एवं रेलवे की सीमा पर 700 मीटर लंबी नाली निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिस पर डीआरएम बिलासपुर ने सर्वे कर इंजीनियर विभाग नाली बनाने का  बैठक मे लिखित निर्देश दिया था पर रेलवे के इंजीनियर विभाग ने फंड की कमी बताते हुए यह कार्य नहीं किया। वर्तमान मे मजदूर कांग्रेस की मांग है उक्त नली निर्माण नगर पालिका अनूपपुर बनाना चाहती है, रेलवे सिर्फ नाली निर्माण की अनुमति दे अथवा रेलवे स्वयं निर्माण करे। शिविर मे अनूपपुर रेलवे अधिकारी सीएसएम बी.एस. मोहंती, मजदूर कांग्रेस के शखा सचिव रामदास राठौर, ओसी - आरपीएफ ओम प्रकाश यादव, सीटीआई अरुण शर्मा, सीएस कमर्शियल दिलखुश मीणा, वेलफेयर इंस्पेक्टर ग्यासी राम, कैरज विभाग से श्री राय, एस एंड टी विभाग से जैनुस एक्का आदि उपस्थित रहे। 

टांगी से गर्दन पर कई वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

अनूपपुर। करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत २० जुलाई की सुबह लगभग ७ बजे ग्राम करनपठार में अज्ञात कारणो से गाय चराने जा रहे निहीलाल ढीमर पिता भागीरथी ढीम उम्र ४५ पर विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा ने पीछे से गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी करनपठार सोनेराम परस्ते ने बताया कि निहीलाल बैगा ग्राम करनपठार पुराना थाना के पीछे गाय को चराने जा रहा था,आरोपी विपिन बैगा ने पीछे से आकर निहीलाल बैगा के गर्दन पर टांगी से वार कर दिया, जिससे निहीलाल बेहोश हो कर नीचे गिर गया, इस बीच आरोपी विपिन ने निहीलाल के ऊपर टांगी से लगभग ४ से ५ वार किया, इस बीच मृतक के छोटे भाई सुरेश ढीमर ने विपिन को टांगी से अपने भाई को मारते देख हल्ला मचाते हुए दौड़ा लेकिन तब तक आरोपी विपिन मौके से फरार हो गया। वहीं लगातार टांगी से किए गए कई वार से निहीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच निरीक्षण करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को देते हुए आरोपी विपिन बैगा के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार निहीलाल ढीमर एवं विपिन बैगा दोनो अच्छे दोस्त थे, लेकिन हत्या का कारण अब तक पता नही चल सका है। 

अतिथि विद्वान के हस्तक्षेप को लेकर अतिथि विद्वानों ने तुलसी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों बाहरी अतिथि विद्वान द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप पर नाराजगी जताते हुए २० जुलाई को प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व अतिथि विद्वानों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष फरहा नाज ने कहा कोई बाहरी व्यक्ति हम अतिथि विद्वानों एवं जनभागीदारी द्वारा शामिल अतिथियों का मार्गदर्शन न दें। हम सभी को बाहरी व्यक्ति द्वारा आदेशित न किया जाए। महाविद्यालय अतिथि विद्वानों द्वारा यह बात रखी गई कि महाविद्यालय में बाहरी व्यक्ति आए, लेकिन हम लोगों के बीच हस्तक्षेप न करें। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने उल्लेखित किया कि अनीश खान द्वारा हमारे महाविद्यालय के अतिथि विद्वान डॉ. पुष्पराज सिंह से की गई अभद्रता का विरोध अतिथि विद्वान संघ करता है। साथ ही अतिथि विद्वान के कार्य पर अनीश खान द्वारा दिशा निर्देश देने की संघ आलोचना करता है। मो. अनीश द्वारा किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन या दिशा निर्देश देने पर समस्त अतिथि विद्वान द्वारा उस आयोजन का बहिष्कार करेगा। अतिथि विद्वान की कक्षाओं का निरीक्षक मो. अनीश खान द्वारा करने पर समस्त अतिथि विद्वान कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। भविष्य में प्राचार्य को अवगत कराते हुए अतिथि विद्वान संघ यह आशा करता है कि बाहरी व्यक्ति को प्रवेश या अनैतिक हस्तक्षेप करने पर रोक लगाए। अतिथि विद्वान फरहा नाज ने बताया कि मो. अनीश खान महाविद्यालय गोहपारू में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ होने के बाद भी वह तुलसी महाविद्यालय आकर यहां के कार्यो में हस्ताक्षेप कर रहा है। जबकि गोहपारू महाविद्यालय में अनीश खान की उपस्थिति दर्ज होती है। लेकिन वह कभी कभार ही गोहपारू महाविद्यालय जाते हैं और जाकर वह हफ्ते भर की हॉजरी भर आते हैं।  

केन्द्र की बजट कटौती व प्रियंका की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

पुतला दहन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। केन्द्र सरकार द्वारा मप्र. के लिए २६७७ करोड़ रूपए बजट में की गई कटौती व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार २० जुलाई को इंदिरा तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आम सभा आयोजित कर अनूपपुर तहसीलदार बी लहरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के हिस्से में से की गई २६७७ करोड़ की राशि प्रदेश को दिलाया जाए। मोदी सरकार द्वारा मप्र. के विभाजनीय करो में हिस्सेदारी राशि को भेदभाव पूर्ण कम कर दिया गया है। फरवरी २०१९ में प्रस्तुत अंतरिम बजटके आंकड़ों की तुलना में हाल ही में लोकसभा के समक्ष प्रस्तुत बजट प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश को वित्तीय वर्ष २०१९-२० में लगभग २६७७ करोड़ रूपए कम प्राप्त होने जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो से केन्द्र सरकार ने सेस एवं सरचार्ज बढ़ाकर काफी अधिक राजस्व संग्रह किया है। जिसकी समुचित हिस्सेदारी से वे राज्य वंचित हो रहे है जो भाजपा शासित नहीं हैं। वहीं लोक सभा चुनाव में प्रदेश से चुने गए २८ सांसदों में एक ने भी प्रदेश के साथ हुए इस भेदभाव के विरूद्ध आवाज नहीं उठाई। साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्ययोगी नाथ का पुतला का दहन किया। जबकि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी दिए जाने के विरोध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, मंडलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, करतार सिंह, राकेश गुप्ता, एड. संतोष अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, भगवती शुक्ला, शिवम खेमका, संजय सोनी, बाबा पटेल, बासुदेव चटर्जी, केपी सिंह, रामाधार बैगा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चार पहिया एवं मोटर साईकिल में भिंडत, बाइक चालक की मौत, एक घायल

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत बेलियाफाटक और बैहाटोला टोल प्लाजा के बीच १९ जुलाई शुक्रवार की देर रात चार पहिया वाहन एवं मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त हो गई, जिसमें मोटर साईकिल सवार सोमू मिश्रा पिता विष्णु मिश्रा उम्र २५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १३ राजनगर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बाइक सवार बिजेन्द्र कुमार यादव पिता ओमकार यादव उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १७ गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क किनारे शव को देखकर आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस १०८ और बिजुरी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने एम्बुलेंस वाहन से दोनों को उठाकर उपचार के लिए बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया, सोमू मिश्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बिजेन्द्र कुमार यादव को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सुबह जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बिजुरी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार दोनों साथी बाइक क्रमांक एमपी ६५ एमए ९६९१ से खाना खाने कोतमा ढाबा आए थे, जहां से वापसी के दौरान बिजुरी से कोतमा जा रही जीप क्रमांक एमपी २१ सी९७२८ के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सोमू मिश्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायलावस्था में बिजेन्द्र कुमार यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस कॉलोनी में नकाबपोशो ने आरक्षक पर किया हमला

चोरी करने के दौरान घटना को दिया गया अंजाम

अनूपपुर। जिला में लगातार चोरी, लूट, हत्या गुमशुदगी जैसे अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गये कि पुलिस के घरो में चोरी की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे है। घटना २० जुलाई की सुबह लगभग ३ बजे वार्ड क्रमांक २ स्थित पुलिस आवासीय परिसर में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। मामले की जानकारी के अनुसार चंदास नदी स्थित पुलिस आवासीय परिसर में आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी करते समय सुबह लगभग ३ बजे पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक राजेश लाकड़ा उम्र ४८ वर्ष अपने आवास जा रहा था,अचानक नाकाबपोशो ने पत्थरबाजी करते हुए रॉड से हमला कर दिया जिससे आरक्षक का पैर टूट गया। इस बीच आरक्षक द्वारा हल्ला करने चचाई थाना से ड्यूटी कर वापस अपने आवास लौटी महिला आरक्षक सुनीता लाकड़ा वापस आ रही थी, पुलिस का वाहन देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के दौरान पुलिस परिसर में निवासरत सभी अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए जहां घायल आरक्षक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद में एसपी के निर्देश पर उन्हे छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार नकाबपोश चोरों ने आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे इस बीच रेलवे स्टेशन से वापस आ रहे आरक्षक राजेश को देखकर चोरों ने उन पर हमला कर दिया होगा। नाकाबपोशो द्वारा पुलिस कॉलोनी के आवासो पर निशाना साधते हुए ताला तोड़कर चोरी किए जाने एवं आरक्षक पर हमले कर गंभीर रूप से घायल किए जाने पर पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 

हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित एक अन्य कर्नाटक से हुए गिरफ्तार,एक फरार

शांतिनगर दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक १० में ८ जुलाई की रात हुई दोहरी हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने २० जुलाई को हत्या के मुख्य आरोपी मो. शहजाद फुनगा तथा उसके सहयोगी पिंटू सिंह अमलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कट्टा, कारतूस, तलवार एवं डंडे को जब्त किया है। हत्याकांड में पुलिस ने अब तक ७ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं एक आरोपी भीम उर्फ राजकुमार महरा अब भी फरार है। जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद सभी आठों आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध धारा ३०२, ३०७, १४७, १४८, १४९ में अनुसंधान के दौरान प्रकरण में धारा ४४९, ४५०, ४५८, १२० बी बढ़ाई गई। शनिवार २० जुलाई को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर हत्याकांड के कारणों का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का मुख्य कारण मो. शहजाद व मृतक फूलचंद सिंह गोंड उर्फ लंगडा के बीच जमीनी विवाद होना तथा हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी मो. शहजाद और पिंटू सिंह दोनों कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान स्पष्ट हुआ कि मृतक फूलचंद का आरोपी मोहम्मद शहजाद से जमीनी विवाद था। जिसपर फूलचंद ने अपनी ओर से मुरली मनोहर उर्फ मुक्कू एवं उसके साथी सरनाम सिंह की मदद से शहजाद को घर व जमीन खाली करने के लिए लगातार दवाब बनाया। जिससे परेशान होकर मो.शहजाद ने अपने साथी पिंटू सिंह गोंड अमलाई, भीमसेन महरा खाड़ा को फोन कर ८ जुलाई की शाम को बुलाकर फूचंद एवं उसके सहयोगी मुरली मनोहर सोनी की हत्या की योजना बनाई। सभी आरोपियों ने फूलचंद के घर पहुंचकर उपस्थित महिला सम्पत्ति बाई एवं बसंती गोंड से मारपीट कर घायल करते हुए फूलचंद की हत्या कर दिया। घर में उपस्थित मुरली मनोहर सोनी को पीटते हुए शांतिनगर तिराहे पर ले गए जहां मुरली के फोन से सरनाम सिंह को भी बुलाया गया। उसके नहीं आने के बाद सभी ने मुरली मनोहर सोनी की भी हत्या कर दी। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दोनो आरोपियों को पकडऩे के लिए सहायक उपनिरीक्षक पोहप सिंह बघेल,प्र.आ. अशोक गुप्ता, आ.दिनेश, राजेन्द्र यादव, सम्पूर्णानंद, सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार को १० हजार रूपए के इनाम से पुरूस्कृत करने की बात कही।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

सीमेंट कंपनी प्रिज्म जॉनसन ने ठेकेदारो एवं राजमिस्त्री को किया सम्मानित

अनूपपुर सीमेंट कंपनी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अनूपपुर एवं शहडोल जिले के विभिन क्षेत्र में ठेकेदार एवम राजमिस्त्री सम्मेलन का 10 जुलाई को आयोजन किया गया जिसमें उत्तम काम करने वाले ठेकेदारो एवं राजमिस्त्री को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में कंपनी के तकनीकी अधिकारी आकाश सिंह तिवारी ने अपने उच्चतम उत्पाद ड्यूराटेक एवं चैंपियन प्लस सीमेंट की मुख्य विशेषताओ के बारे में अवगत कराया,भूजल के गिरते स्तर की समस्या को देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में लोगो को अवगत करा बताया कि इससे हरियाली बरकार रहे और हम सब सदैव प्रगति की ओर अग्रसर रहे। प्रिज्म कंपनी के द्वारा चलाई जा रही डीलर अनमोल रिस्ते स्कीम के तहत डीलर आदित्य ट्रेडर्स को ट्रेक्टर और मोटर साईकिल का कूपन दिया गया। कार्यक्रम मे कंपनी के रीजनल मैनेजर हितेंद्र मिश्रा,रीजनल तकनीकी प्रबंधक सिद्धार्थ कोठिया,ब्रांच टेक्निकल मैनेजर अक्षुण राज एवं ब्रांच मैनेजर संजय कुमार श्रीवास्तव,सेल्स अधिकारी अजितेश मिश्रा,सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी,डीलर दिनेश पाण्डेय मौजूद रहे।

शनिवार, 6 जुलाई 2019

बिना छात्रो के चल रही पाठशाला,अबतक एक छात्र ने भी नही रखा कदम

10 के भरोसे 165 का भविष्य,अध्यन बिना कक्षाएं संचालित खुल-बंद रही स्कूल,
अनूपपुर शासन के निर्देश में 24 जून से आरम्भ हुए स्कूलों के नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय हायर सेकेंडरी बालक स्कूल वेंकटनगर बिना कक्षाएं संचालित हुए खुल और बंद हो रही है। स्कूल के प्राचार्य कार्यालय खुल रहे हैं। लेकिन स्कूल की कक्षाओं पर ताला लगा है। पूरे स्कूल परिसर में वीरानी पसरी है। जबकि नए सत्र से आरम्भ स्कूली कक्षाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक लगभग 165 छात्र नामांकित हैं।
लेकिन रोजाना 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे संचालित होने वाली स्कूली पाठशाला में कोई छात्र शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहा है। पिछले 13 दिनों से बिना बच्चों की संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल के सम्बंध में न तो स्कूल प्राचार्य ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। और ना ही स्कूलों की जांच में अबतक किसी अधिकारी ने स्कूल परिसर का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूली शिक्षकों को बच्चों और उनके अभिभावकों से कोई संवाद नहीं है। शिक्षक अपने मर्जी से स्कूल आते है और चले जाते हैं। भले ही शासन ने स्कूल का समय 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे निर्धारित किया है। लेकिन दोपहर 3 बजे तक पूरी स्कूल परिसर में ताला लग जाता है। शिक्षक और प्राचार्य मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इनमें शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता। नए सत्र के संचालन के दौरान स्कूलों के संचालन सम्बंधित मॉनीटरिंग टीम द्वारा जांच पड़ताल की जाती है और वास्तविक हालातों की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाती है। लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार की जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया गया। आलम यह है कि जिले की समस्त स्कूलों में पूर्ण व अद्र्धपूर्ण व्यवस्थाओं में स्कूल का संचालन कराया जा रहा है। शासकीय हायर सेकेंडरी बालक वेंकटनगर स्कूल बिना बच्चों की संचालित हो रही है। शासन के निर्देशानुसार स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक नए सत्र में बच्चों को स्कूल चले अभियान के तहत घर-घर जाकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ स्कूल लाने में सहयोग प्रदान करेंगे। यहीं नहीं मोबाईल के माध्यम से भी अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करेंगे। स्कूल में स्वीकृत पदों में 1 प्राचार्य, 8 व्याख्यता, 2 प्रयोगशाला, 6 शिक्षक, 1 लैब, 1 सहायक ग्रेड 2, 1 सहायक ग्रेड 3, 1 उद्योग शिक्षा तथा 5 भृत्य हैं। लेकिन वर्तमान में 1 प्राचार्य, 2 व्याख्यता, 1 वरिष्ठ अध्यापक, 1 शिक्षक, 1 अध्यापक, १ सहायक ग्रेड 3 तथा 3 भृत्य पदस्थापित हैं। वहीं नए सत्र के लिए कक्षा 9वीं में 69 छात्र, 10वीं 55 छात्र, 11वीं 20 छात्र, 12वीं 28 छात्र नामित हैं।
बिना अनुमोदन शिक्षक चले अवकाश
गुरूवार को जिला मुख्यालय एनआईसी में प्राचार्यो की बैठक आयोजित थी,जिसमें स्कूल प्राचार्य बैठक में शामिल होने पहुंचे। वहीं स्कूल में दोपहर 2 बजे स्कूल के एक शिक्षक ने बिना प्राचार्य अनुमोदन अपने सहयोगी शिक्षक को स्कूल में आवेदन देकर अवकाश पर चले गए। शिक्षकों ने कहा बिना प्राचार्य अनुमोदन हम इसे कहां रजिस्टर्ड करें। लेकिन दूसरी तरफ शिक्षक ने प्राचार्य से अनुमोदन कराना भी उचित नहीं समझा। 
इनका कहना है
प्राचार्य ने इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी है। बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं, इस सम्बंध में प्राचार्य को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
डी.एस.राव,प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर

शिक्षको की जिम्मेदारी है कि बच्चो को स्कूल तक लाये,अगर अभी तक बच्चे स्कूल नही आये तो स्कूल सभी जिम्मेदारो पर कार्यवाही की जायेगी।
सरोधन सिंह सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

शहरी आजीविका मिशन घोटालो में दो सीएमओं सहित पति-पत्नी पर एफआईआर के आदेश

नपा मे हुआ था लाखों रुपये का घोटाला

अनूपपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका अनूपपुर मे हुए लाखों रुपये के घोटाले का जिन्न अब खुलकर सामने आ गया है। जांच उपरांत मामला सिद्ध पाए जाने पर अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन,भोपाल ने कलेक्टर अनूपपुर से आरोपियों के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज कराने को पत्र लिखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। मामले से जुड़े विभागीय सूत्रों के अनुसार अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने 25 जून 2019 को एक पत्र क्रमांक शि/शा/6/2019/111041 के द्वारा कलेक्टर अनूपपुर को कहा है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास विभाग भोपाल द्वारा संयुक्त संचालक नगरीय निकाय शहडोल की अध्यक्षता मे तीन सदस्यीय जांच टीम बना कर शहरी आजीविका मिशन नगरपालिका अनूपपुर के कार्यक्रम में गंभीर अनियमितता पाई गयी। तत्कालीन नगरपालिका अधिकारी कमला कोल, और आशीष शर्मा के साथ सिटी मिशन मैनेजर अभिलाष त्रिपाठी,आरती त्रिपाठी
को योजना की राशि दुर्वियोजन करने तथा वित्तीय अनियमितता का उत्तरदायी पाया गया है। आरती त्रिपाठी ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। जबकि अभिलाष त्रिपाठी संविदा पद पर हैं। उन्हे पद से हटाने की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है। शासकीय राशि के दुर्वियोजन,वित्तीय अनियमितता का उत्तरदायी होने के कारण उक्त सभी के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करने को कहा गया। जिस पर कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को दिये हैं।  नगर पालिका मे एनजीओ के नाम करोडों रुपयों के घोटाले की जांच संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासक शहडोल की अध्यक्षता मे तीन सदस्यी टीम ने छापेमारी कार्रवाई की थी। जहां दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सम्बंधित कागजातों की छानबीन की गयी थी। जांच अधिकारी उपसंचालक नगरीय प्रशासन शहडोल आर.पी.सिंह ने तब कहा था कि इस सम्बंध में दो व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसमें एक भोपाल तथा दूसरा अनूपपुर निवासी है। शिकायत पर भोपाल संचालनालय द्वारा जारी निर्देश में यह जांच की गयी। इससे पहले भी एक अन्य मामले में उपसंचालक नगरीय प्रशासन शहडोल की टीम द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट भोपाल को भेजी गई है। साथ ही कहा कि उनमें शामिल लगभग 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार शहरी आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा वित्तीय अनियमितता व फर्जी भुगतान के मामले में एनयूएलएम तत्कालीन प्रभारी एवं उनकी पत्नी द्वारा फर्जी एनजीओ मातृ शक्ति और मातृभूमि तैयार कर फर्जी प्रशिक्षण के नाम पैसे की निकासी की गयी। जांच मे मामला सिद्ध पाए जाने पर त्रिपाठी पति-पत्नी को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पुलिस प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...