https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 31 जुलाई 2022

बिजली सुधारने खंबे में सीढ़ी लगाकर चढ़ रहा था विद्युत कर्मी करंट का लगा झटका, 2 झुलसे

अनूपपुर। जैतहरी में विद्युत सप्लाई की शिकायत पर विद्युत ठीक करने गए विद्युत कर्मी समेत ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित शेष नारायण पाठक की बिजली रविवार की शाम खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत पर विद्युत विभाग के नियमित कर्मी जीवन राठौर और गुलाब राठौर गए थे। उनके साथ पिकअप वाहन में सवार उनका ड्राइवर मौजूद था। लोगों ने बताया कि लोहे के खंभे में सीढ़ी रखकर जैसे ही जीवन राठौर चढ़ा। वह झटका खाकर नीचे गिरने लगा तो दूर खड़ा ड्राइवर रामकृष्ण देखते सीढ़ी पकड़ने लगा। इससे उसे भी करंट का झटका लग गया। वह बुरी तरीके से झुलस गया और चोटिल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर राम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

अनूपपुर जिला पंचायत कांग्रेस की अध्यक्ष प्रीति, भाजपा की उपाध्यक्ष पार्वती निर्वाचित

अनूपपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं उपाध्यक्ष में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर ने भी 6 मत पाकर निर्वाचित हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में शुरू में दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर अश्वमत थें। जब उम्मीदवार जिला पंचायत भवन के अन्दर गयें और अध्यक्ष पद के लिए के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामकंन पत्र जमा किया। जिसमें कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 5 मत मिलें।
इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 3 उम्मीदवारों भाजपा से पार्वती राठौर, कांग्रेस से नर्मदा सिंह एवं रामजी मिश्रा (रिंकू) ने नामकंन पत्र जमा किया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से निर्वाचित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 06 मत, वार्ड नंबर 08 से निर्वाचित उम्मीदवार नर्मदा सिंह को 03 मत एवं वार्ड नंबर 07 से निर्वाचित उम्मीदवार रामजी मिश्रा (रिंकू) को 02 मत प्राप्त हुए। जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए पार्वती राठौर निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नव निर्वाचितों को प्रमाण पत्र दिया। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद आज अध्यक्ष चुनीं गई प्रीति सिंह रमेश सिंह की पत्नी है। रमेश सिंह 2018 की विधानसभा में एसडीएम की पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यतता ली थी। जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब उनकी पत्नी जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्हें विधानसभा के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से एसआई की धक्का मुक्की का विडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ एसआई और पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के बीच किसी बात लेकर थाना भवन से धक्का मुक्की कर अधिवक्ता को बाहर निकालने जाने का वीडियो सोशल मीडिया में गुरूवार को वायरल पर समाज में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। हलांकि यह वीडियो कब का और किस प्रकार की घटना से सम्बंधित हैं इसकी पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए गुरूवार की देर रात सम्बंधित एसआई मंगला दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा कि किसी अधिवक्ता धक्का मुक्की करते अशोभनीय बताया है। वहीं इस प्रकरण में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि यह वीडियो लगभग पांच- छह माह पुराना है। उस दौरान राजेन्द्रग्राम में किसी डकैती के प्रकरण में एसआई मंगला दुबे कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए थे। जिसमें आरोपियों के पक्ष से पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे थे। इसमें थाना परिसर में काम में बाधा नहीं पहुंचाने और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को बाहर जाने के बार बार की गई अपील के बाद भी नहीं सुनने पर एसआई ने गुस्सा जताते हुए इस घटना को अंजाम दिया था। लेकिन उस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई थी।

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

निराकरण न करने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओं नोटिस, तीन दिन में मांगा जबाब

अनूपपुर। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में शिकायत का निराकरण न करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाब मांगा हैं। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में 693 दिवस से शिकायत लंबित प्रदर्शित होने पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करनें की बात कहीं हैं। साथ ही कहा हैं कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही (एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु) के लिए शहडोल संभागायुक्त को पत्र भेजा जाएगा।

जपं निर्वावन:अनूपपुर में भाजपा, कोतमा में र्निविरोध स्वतंत्र उम्मीदवार अध्यक्ष एवं भाजपा का उपाध्यक्ष निर्वाचित

अनूपपुर। जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को दूसरे चरण में जनपद पंचायत कोतमा और अनूपपुर में मतदान हुआ। जहां कोतमा में स्वषतंत्र उम्मीदवार को अध्यक्ष और भाजपा समर्थित को उपाध्यक्ष के लिए र्निविरोध चुना गया हैं। वहीं अनूपपुर जनपद पंचायत के लिए मतदान से चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा समर्थित अध्यपक्ष और उपाध्यक्ष चुने गये हैं। कोतमा जनपद पंचायत में र्निविरोध निर्वाचन में स्वेतंत्र उम्मीदवार जीवन सिंह को अध्यक्ष एवं भाजपा समर्थित अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं अनूपपुर जनपद पंचायत में 17 सदस्यों ने मतदान किया। जहां दोनों उम्मीदवार भाजपा समर्थित चुने गयें। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की धनमति सिंह और कांग्रेस की राधा सिंह के बीच मुकाबला रहा। मतदान में धनमति सिंह को 12 मत मिलें वहीं कांग्रेस की राधा सिंह को 4 मत मिलें, एक मत नोटा को मिला। इसी तरह उपाध्यक्ष पद में भाजपा समर्थित मंत्री पुत्र तेजभान सिंह को 12 कांग्रेस की तेजवती को 5 मत मिलें। अनूपपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद में निर्वाचन में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र हैं। ज्ञात हो कि इसी चुनाव में खाद्य मंत्री की पुत्रबधु को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं।

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम में राज्य स्तर पर डॉ सारीवान सम्मानित

सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन पर मिला प्रशस्ति पत्र अनूपपुर। मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के कई शहरों में आयोजित शिविरों में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उनके द्वारा लगातार आंख की समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कार्य को मेहनत और लगन से किया हैं। साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन (आधुनिक टांके रहित) करने के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक ने सम्मानित किया हैं। डॉक्टर जनक सारीवान के राज्य स्तर पर सम्मा्नित होने पर मित्रों और शुभचितंकों ने बधाई दी हैं।

बुधवार, 27 जुलाई 2022

दो जपं में जैतहरी में कांग्रेस और पुष्पराजगढ़ में भाजपा का अघ्यक्ष

उपाध्यक्ष में जैतहरी कांग्रेस पुष्पराजगढ़ में निर्दलीय ने मारी बाजी अनूपपुर। जिले में प्रथम चरण में जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पाराजगढ़ में बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यपक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जहां जैतहरी में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के राजीव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की रुकमणी सिंह को हरा जीत हासिल की। जिसमें कांग्रेस के राजीव सिंह को 14 व भाजपा कि रुकमणी सिंह 9 वोट मिले। यहां जनपद के 23 वार्ड हैं। इनमें भाजपा के 6, कांग्रेस के 6 प्रत्याशी जीते हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो ने चुनाव लड़ा जिसमें से मनोज सिंह कांग्रेस के विजयी हुएं। वहीं दो जनपद पंचायत कोतमा और अनूपपुर में गुरूवार को अघ्याभक्ष एवं उपाध्योक्ष के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत पुष्पुराजगढ़ में अध्यक्ष में भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की लक्ष्मीम बाई को हराया। जिसमें भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी को 18 और कांग्रेस की लक्ष्मीबाई को 7 मत मिले। वही उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें से अशोक पांडेय ने जीत हासिल की। यहां कांग्रेस उम्मीमदवार तीसरे स्थाान में रहीं। जनपद पंचायत जैतहरी में कांग्रेस के राजीव सिंह ने पहली बार जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष के लिए चुने गये। बुधवार को 23 जनपद सदस्यों ने मतदान किया जिसमें राजीव सिंह को 14 एवं भाजपा की रुकमणी सिंह 9 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो ने चुनाव लड़ा जिसमें भाजपा के फुक्कू् सोनी को 4 एवं ममता पांडेय को 4 वहीं कांग्रेस के मनोज राठौर ने 15 वोट पाकर चुनाव जीत लिया है। जनपद पंचायत जैतहरी में कांग्रेस के 17 एवं भारतीय जनता पार्टी के 6 सदस्य जीत के आए थे। राजीव सिंह के पिता रोहित सिंह खेती करते हैं। रोहित सिंह बीए में अध्यनरत हैं। इन्होंने जैतहरी जनपद के वार्ड क्रमांक 7 से चुनाव लड़ा था। शुरुआत से वे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 25 जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया जहां अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवारों में भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी को 18 मत मिले। वहीं कांग्रेस की लक्ष्मीबाई को 7 मतों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार रहें अशोक पांडेय ने 15 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं अन्यी प्रतिद्वंदियों में कांग्रेस की प्रभा पांडेय को 4 मत मिलें। जो तीसरे स्थापन पर रही। जबकि संगीता बाई को 5 मत एवं गोमती बाई को 1 मत मिलें।

सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत के खाते से राशि का आहरण करने वाले सचिव सहित 03 को 10-10 वर्ष का कारावास

मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा का अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आरपी सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के धारा 467, 468, 409, 420, 471, 34, 120बी भादवि के प्रकरण में आरोपित 26 वर्षीय भूपेन्द्रक कुमार पटेल पुत्र नरेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कांसा, 50 वर्षीय प्रेम सिंह कंवर पुत्र स्वआ.धनीराम कंवर निवासी ढोडहा तराई, थाना कोरबा जिला कोरबा छ.ग., 37 वर्षीय मोहन सिंह राठौर पुत्र महिपत सिंह राठौर, निवासी अनूपपुर, 26 वर्षीय क्रत्यरन्ज.यनाथ पटेल पुत्र हरीनाथ पटैल, निवासी दुलहरा अनूपपुर को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 74000/- रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्रा सिंह भदौरिया ने की। ज्ञात हो कि भूपेन्द्र् पटेल भाजपा मंडल अनूपपुर का मिडिया प्रभारी हैं। अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पचायत कांसा अन्तोर्गत आने वाले ग्रामों तथा जनमानस के उत्थारन व प्रगति के लिए शासन द्वारा समय पर दी जाने वाली राशि का उपयोग किये जाने के संबंध में सेन्ट्र ल ग्रामीण बैंक के शाखा अनूपपुर में चुनाव से निर्वाचित सरपंच एवं सचिव के संयुक्ति खाते को संचालित किये जाने के दौरान राशि को आहरित करने के लिए बैंक ने चेक बुक जारी की जिसके संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच बिरासा बाई को यह जानकारी लगी कि चेक क्र. 227026 एवं 227027 के माध्य म से पंचायत की राशि निकाली गई। जबकि उसने किसी भी राशि निकाले जाने के संबंध में चेक पर कोई हस्ता क्षर नहीं की, संदेह होने पर कलेक्ट र एवं पुलिस अधीक्षक तथा अपने विभाग को जानकारी दी, जिसके आधार पर थाना अनूपपुर में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लेते हुए विवेचना के साक्षियों के कथन कर विवादित चेकों को तथा उससे संबंधित अभिलेख को सबूत जब्तध करते हुए आरोपितों के विरूद्ध अपराध किया जाना पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुसंधान समाप्ति पर न्यातयालय में प्रस्तुएत किया गया। जहां अभियोजन यह संदेह से परे प्रमाणित करने में सफल रहा है कि 12 मई 10 से 16 मई 10 के मध्य आरोपितों ने बेईमानी कर नगद राशि को प्राप्तल करने हेतु आपराधिक षडयंत्र करते हुए अपने पर न्य1स्तत विवादित चेकों के माध्यजम से राशि आहरित की। न्या यालय ने अपने आदेश में कहा कि आरोपितों को जिस मामले में दोषी ठहराया गया है, वह किसी व्य।क्ति विशेष के प्रति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक अपराध है, आरोपित भूपेन्द्रक पटेल एवं प्रेमसिंह गांव के सचिव जैसे महत्व पूर्ण पद में रहते हुए अपने में न्यास्तह की गई राशि को कूटरचित दस्ताूवेज तैयार कर मोहन सिंह राठौर व कृत्य्न्ज्यनाथ पटेल के माध्यसम से चेक को बैंक में प्रस्तुेत कर राशि आहरित की है, इस प्रकार सभी आरोपित द्वारा जिस प्रकार का अपराध किया गया है, उससे यह प्रतीत होता हैं कि ग्रामीणों के लिए शासन द्वारा पंचायत के खातों में दी जाने वाली राशि से योजना बनाकर ग्रामीणों तक पहुंचा सके, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अपना महत्वतपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मामले में सचिव द्वारा ही शासकीय राशि का कूटरचित दस्तातवेज के आधार पर सरपंच के फर्जी हस्ताहक्षर करते हुए चेक जारी की, जिससे राशि आहरित हुई, ऐसी स्थिति में उन्हें कठोर कारावास एवं प्रावधानित दण्डा से मय अर्थदण्डच के दण्डित किया जाना उचित प्रतीत होता है।

जिले के 6 नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक लगाई गई रोक

अनूपपुर। जिले की 6 नगरीय निकायों के होने वाले अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया गया हैं। जानकारी अनुसार बुधवार को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने जिले की 6 नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, अमरकंटक, बनगंवा, डोला एवं डूमरकछार में आगामी 30 जुलाई और 1 अगस्तम को प्रथम सम्मिलन करा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के होने वाले निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक रोंक लगा दी हैं। साथ ही कहा हैं कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथियों का निर्धारण कर अलग से आदेश जारी किया जायेंगा।

अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, ड्राइवर सहित 9 बच्चों घायल

बच्चों ने बताया कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित हुई कार,मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बचाई जान अनूपपुर। बुधवार की सुबह बच्चों को भरकर ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, पलटी हुई गाड़ी में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए, कोई बच्चों को निकाल रहा था, तो कोई सहायता के लिए फोन लगाने लगा, हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ बच्चे गंभीर अवस्था में हैं, ये तो अच्छा रहा कि कोई गम भरी खबर नहीं है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर से सटे ग्राम परसवार के पास सुबह 7.45 बजे के आसपास तेज रफ्तार की लग्जरी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार में सवार 9 बच्चों में से 8 को चोटें आई हैं। इनमें 2 को गंभीर चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सा लय में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया था, जिसको बचाने के दौरान ड्राइवर को गाड़ी के अंदर छिपकली दिख गई। इसी दौरान ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी बच्चे अमलाई के कार्मल कानवेंट स्कूल जा रहे थे।
9 बच्चे हुए घायल घायल बच्चे में 15 वर्षीय अंशुमान सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह, 13 वर्षीय अरूणेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, 16 वर्षीय यस शर्मा पुत्र राजू शर्मा, 16 वर्षीय आर्यन पुत्र अमरेंद्र शर्मा, 11 वर्षीय अनमोल पुत्र मुकेश पटेल, 14 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र इंद्रदेव कुमार, 14 वर्षीय टीसा जगवानी पुत्री राकेश जगवानी, 13 वर्षीय नीवं जगवानी पुत्र राकेश जगवानी, 14 वर्षीय गीत केशरवानी पुत्री यज्ञ नारायण केशरवानी सभी निवासी अनूपपुर के बताए जा रहे हैं। वही जिस वाहन में हादसा हुआ है वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 7441 अशोक यादव अमलाई को बताई जा रही है। जिसे धनपुरी निवासी 35 वर्षीय दीपक दाहिया पुत्र विजय दाहिया चला रहा था। जिसे गभ्भीीर चोट आई हैं। घटना के बाद जिला चिकित्सापलय में प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर घटना कि जानकारी ली। मुख्य् चिकित्सा एवं स्वामस्य्नि अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि सभी की हालत स्थिर हैं आवश्ययक जांच कराई जा रहीं हैं, जांच के बाद डांक्ट्रों की सलाह के बाद बच्चोंस को रेफर किया जायेंगा।

रविवार, 24 जुलाई 2022

मूर्ति को खंडित कर चांदी की जनेऊ हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर में शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि हनुमान मंदिर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 मौहरी में दुल्हि कुंड नदी के पास स्थापित हनुमान मंदिर में शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने के साथ ही मूर्ति को पहनाया गया, चांदी का जनेऊ चोरी कर लिया गया। जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद थाने में सूचना दी, मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने जायजा लिया। पुजारी कमल प्रसाद उर्मलिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा मूर्ति को खंडित पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस को एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया में भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

अपडेट: नगर सत्ता के लिए भाजपा ने किया खेल: 1 निर्दलीय एवं एक पार्षद पति को पार्टी की दिलाई सदस्यता

अनूपपुर। सत्ता धारी दल बहुमत के करीब और कुर्सी तक पहुंचने के लिए निर्दलीयों की बैसाखी की जरूरत पडे़गी इसके लिए भाजपा ने मंत्री ने पद का उपयोग कर जिले के संगठन और अपनी साख बचाने के लिए नगर की सत्ता पर रहने के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पक्ष में करने का क्रम चालू हो गया हैं। रविवार की सुबह संगठन के लिए खुशी का पल रहा जब अनूपपुर नपा की वार्ड नंबर 12 निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता राधिका जय किशन बियानी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज निवास ग्राम परासी पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं दोपहर को वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद अंजुलिका सिंह के पति शैलेन्द्र सिंह ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज निवास ग्राम परासी पहुंचकर भाजपा का दामन थामा। इसके बाद अब भाजपा के पास पूर्ण बहुमत से अधिक की संख्या हो गई। बहुमत के लिए 8 की आवश्काता रहीं अब 8 का आंकड़ा छू लिया हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो भाजपा 1 अगस्त को अपना नपाध्य्क्ष बना सकती हैं। भाजपा का मिडिया प्रभारी नहीं हैं तो खबर की पुष्टि हम नहीं करते। वहीं राजनीतिक विषेज्ञयों की माने तो भाजपा को सत्ता से दूर रखने खेल अभी बाकी है संभावना जताई जा रही है कि भाजपा कुछ भी कर ले किंतु अध्यक्ष की कुर्सी नहीं मिलेगी। बचे 4 निर्दलीय और 3 कांग्रेस ने हार नहीं मानी हैं। भाजपा को सत्ता् से दूर रखने के लिए प्रयास जारी हैं।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

नगर की सत्ताि पाने भाजपा ने एक निर्दलीय पार्षद को पार्टी की दिलाई सदस्येता, दूसरा शाम तक हो सकता हैं शामिल

अनूपपुर। नगरीय निकाय के परिणाम के बाद अब सत्ता की कुर्सी का खेल चालू हैं। जिसके लिए सत्ताधारी दल बहुमत के करीब हैं जिसने नगर की सत्ता पाने की जुगत लगानी शुरू कर दी। मंत्री ने पद का उपयोग कर जिले के संगठन और अपनी साख बचाने के लिए हर हथकंडे अपना नगर की सत्ताा पर रहने के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पक्ष में करने का क्रम चालू हो गया हैं। रविवार की सुबह संगठन के लिए खुशी का पल रहा जब अनूपपुर नपा की वार्ड नंबर 12 निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता राधिका जय किशन बियानी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज निवास ग्राम परासी पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया। नगर का सत्ता के लिए संख्या बल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया हैं। ज्ञात हो कि इस आशय की जानकारी शनिवार को हलचल अनूपपुर ने दी थी। वहीं सूत्रों की माने तो दोपहर बाद एक और निर्दलीय पार्षद भाजपा का दामन थाम सकता हैं। वहीं राजनीतिक विषेज्ञयों की माने तो भाजपा को सत्ता से दूर रखने खेल अभी बाकी है संभावना जताई जा रही है कि भाजपा कुछ भी कर ले किंतु अध्यक्ष की कुर्सी नहीं मिलेगी।

किरर घाट में सड़क पर फिर गिरे पत्थर,यातायात पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित

ट्रांसपोर्टरों से मिलकर पुप्पथराजगढ़ विधायक आमजन को खतरे में किया प्रयास,पत्थर हटाने एमपीआरडीसी सक्रिय अनूपपुर। मध्यप्रदेश में लगातार बरसात हो रही है, ऐसे में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। कुछ जगहों पर खतरा ज्यादा होने से ऐसे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इनमें अनूपपुर अमरकंटक किरर मार्ग भी शामिल है। लगातार भूस्खलन की वजह से इसे बंद कर दिया गया है। राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि वर्षा से भूस्खलन से चट्टान/पत्थरों के गिरने से बीच सड़क में बड़े-बड़े पत्थर अटक गयें। जिससे दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देश के बाद एमपीआरडीसी द्वारा सक्रियता से कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम के बीच किररघाट बहुत संवेदनशील क्षेत्र है. यहां के हनुमान मंदिर क्षेत्र के आसपास तेज बारिश में 6 जुलाई को जबर्दस्त भूस्खलन हुआ. चट्टानों के बहकर नीचे गिरने से किररघाट से अनूपपुर और राजेन्द्रग्राम की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। चट्टानों के खिसकने से सडक़ पर करीब 100 मीटर क्षेत्र में जगह-जगह चट्टानों के टुकड़े बिखर गए थे। चट्टानों के लगातार खिसकने के बाद सुरक्षा के नजरिए से यहां से जिला प्रशासन ने यातायात बंद कर दिया। बताया जाता है कि करीब 600 मीटर का दायरा बहुत खतरनाक हो चुका है. यहां कभी भी भूस्खलन जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। बारिश के कारण चट्टानें खिसक सकती हैं। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने भी निरीक्षण के बाद कहा कि इस इलाके में तेज बारिश से चट्टानों के नीचे से मिट़्टी खिसक सकती है जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। चट़्टानों के खतरनाक मोड पर होने के कारण अब विभाग इसे अभी पुन: चालू करने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं पुप्परराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह पुष्पराजगढ़ के ट्रांसपोर्टरों से मिलकर कलेक्ट र पर दबाब बनाते हुए कलेक्ट़र कार्यालय के सामने धरना देकर इस मार्ग को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी। विधायक ने ट्रांसपोर्टरों से मिलकर उनकी कमाई के लिए रास्ता़ खोलने का जायज बताया किन्तुु प्रशासन की माने तो रास्तार अभी सुरक्षित नहीं हैं। कलेक्टभर सोनिया मीना ने बताया कि तकनीकी मापदंडों के अनुरूप मार्ग को साफ करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों के देखरेख में कार्य किया जा रहा है। कार्य लगभग एक सप्ताह में होने की संभावना हैं। सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर से किरर घाट सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया हैं।
अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में भूस्खलन एवं वर्षा के कारण बड़े-बड़े पत्थर घाट से गिरकर सड़क मार्ग में आ जाने से सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए एमपीआरडीसी द्वारा पत्थरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को अपराह्न में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह अचानक किरर घाट पहुंचे उन्होंने मौके पर वस्तु स्थिति देखी तथा चल रहे कार्य का मुआयना किया।

दो घंटे के सफल आरेंशन के बाद महिला के पेट से निकाला 4 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर

एक माह से तड़प रही महिला को डॉक्टर दंपत्ति ने दर्द से दिलाई निजात अनूपपुर। एक माह से दर्द से तड़प रही महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थू डॉक्टर दंपत्ति ने शनिवार की दोपहर महिला के पेट से ओवेरियन टयूमर निकालने दो घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में 4 किलो 415 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला। इस सफल ऑपरेशन के बाद महिला ने राहत की सांस ली,वहीं परिजनों ने चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ.साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ.उषा किरण कौशिक सहित पूरे स्टा फ के सहयोग की सराहना की। जानकारी अनुसार जैतहरी नगर के फाटकटोला निवासी राजकुमार कोल की 40 वर्षीय पत्नी चंदा कोल जो अपने पेट में दर्द होने से विगत एक माह से परेशान थी, जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित महिला का शनिवार की दोपहर चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ.साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ उषा किरण कौशिक, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर लिलि टेरेसा, ओ,टी,स्टाफ के साथ दो घंटे से अधिक समय में सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ओवेरियन टयूमर निकाला गया। डॉ.साकेत कौशिक ने बताया कि महिला कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में पेट दर्द से परेशान होकर आई जिसका परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिली जिस पर पीड़ित महिला का आज ऑपरेशन किया गया। मरीज के परिवारजन पेट की बीमारी के कारण उपचार हेतु निरंतर चिकित्सकों से संपर्क बनाए रखकर सफलता पूर्वक ऑपरेशन करवाने में सफल हो सके हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज चंदा कोल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रखा गया है।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

सीबीएससी परिक्षा परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी, एकलव्य, नवोदय विद्यालय का परिणाम रहा शत- प्रतिशत

अनूपपुर। शुक्रवार को घोषित सीबीएससी परिणाम में जिले के केंद्रीय विद्यालयों से प्राप्त् जानकारी अनुसार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी हैं। जिला मुख्यालय की एकलव्य विद्यालय का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जहां कक्षा 12वीं के सभी बच्चों को सफलता मिली हैं। वहीं 10वी के 67 में 57 बच्चों को सफलता मिली हैं। जिसका 85 प्रतिशत परिणाम रहा। एकलव्य विद्यालय अनूपपुर एकलव्य विद्यालय अनूपपुर के प्रार्चाय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 12वीं में 53 छात्र-छात्राओं ने परिक्षा दी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता मिली। इसमे मुस्कालन सिंह ने 70 प्रतिशत अं‍क लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें 26 बच्चेा प्रथम एवं 27 द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में 67 में 57 बच्चों को सफलता मिली, जिसमें प्रथम 17, द्वितीय 30 एवं तृतीय स्थान 10 छात्र-छात्राओं को मिला। नवोदय विद्यालय अमरकंटक नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय के आदित्य सौरव सिंह ने 94.2% प्राप्त कर प्रथम स्थान,क्षितिज अग्रवाल ने 93.6% के साथ द्वितीय स्थान तथा निधि पटेल ने 89.4% प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अनूपपुर के शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव की पुत्रि श्रुति श्रीवास्तव ने 93.2% प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया हैं। दूसरे स्थासन में साक्षी चंद्रवंशी ने 87.6% तथा प्रतीक सोनी 87.2% प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। प्राचार्य कविता सिंह ने बताया कि सभी विषयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल जमुना कॉलरी का सीबीएससी परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। शुक्रवार को घोषित परीक्ष परिणाम में कक्षा 12वीं में रितेश अहिरवार ने 95.4% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शिवम सिंह धाकड़ 91.2% तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अनुराग जैसवाल एवं शिखर कुमार सिंह अंक सामान होने से दोनो ने 85.8% के साथ किया हैं। कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान हरितिमा लाल 90.6% एवं द्वितीय स्थान निधि प्रसाद 88.8% तथा तृतीय स्थान आकांक्षा सिंह ने 85.6% प्राप्त किया। प्राचार्य अज़मल खान ने सभी विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रों ने अपने परिश्रम से विद्यालय क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी सफ़ल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक का कक्षा 12वीं में 97.8% एवं कक्षा 10वीं में शत-प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में विज्ञान समूह में जान्हमवी मिश्रा 93%, वाणिज्यस समूह में महक खत्री 90% एवं श्रीत्रिका सोनी 88% के साथ विद्यालय में प्रथम स्था‍न मिला। कक्षा 10वीं में आदित्यू प्रसाद सिंह ने 93% लेकर प्रथम स्थास में रहें। दूसरे स्थाय में तरूणंय मोदी 92.4% तीसरे स्थान में गौरव पाठक 91.6% प्राप्त किया।

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

अनूपपुर नपाध्यक्ष की कवायद: भाजपा को सत्ता से दूर रखने निर्दलीय और कांग्रेस हो सकते है एक

खाद्य मंत्री अपनी साख बचाने के सत्ता अपने पास रखने हर हथकंडे अपनाने पर जोर-अजमाईश अनूपपुर। जिला मुख्यालय की नगर पालिका अनूपपुर सहित पसान, डोला, डूमरकछार व बनगवां के परिणामों की घोषणा हो चुकी हैं। पांच नगरीय निकाय में अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार ने जीत दर्ज की हैं। वहीं बनगवां (राजनगर) में 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय उम्मीमदवार ने जीत दर्ज की हैं। वहीं कांग्रेस ने पांचों नगरी निकाय में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वहीं मतगणना के दूसरे दिन 21 जुलाई को नगर सत्ता के लिए रणनीति बनने लगी हैं। पहली रणनीति में मंत्री अपनी साख बचाने के लिए सत्ता हथियाने के हर हथकंडे अपनायेगें। वहीं दूसरे में निर्दलीय और कांग्रेस नगर सत्ता पर काबिज हो सकती हैं। अनूपपुर में कांग्रेस सिर्फ 3 वार्ड व पसान नगर पालिका में 5 वार्ड ही जीत पाई। वहीं नगर परिषद डूमर कछार में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया। यहां भाजपा के 10 और निर्दलीय के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही अनूपपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद को लेकर कवायद शुरू हो गई। भाजपा के 7 उम्मीदवारों जीत दर्ज की हैं तो पार्टी के 4 बागियों ने वार्डो में परचम लहरया हैं। वहीं यह भी देखने वाली बात होगी कि भाजपा संगठन अपने जीते हुए उम्मीदवारों को अध्यक्ष बनाती है या फिर वर्षों से भाजपा के साथ रहें गजेंद्र सिंह जिन्हें भाजपा ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया था। उनकी पत्नि निर्दलीय उम्मीदवार कंचन सिंह को अध्यक्ष बनाती हैं। ज्ञात हो कि अनूपपुर नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हैं। अध्यक्ष पद की दौड़ भले ही भाजपा के दिग्गज इस चुनाव में हार गए हैं, बावजूद इसके भाजपा के पास सात सीटें हैं, एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन को हासिल कर नगर सरकार में भाजपा अपनी सत्ता स्थापित करना चाहती है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वार्ड क्रमांक 13 से जीती सोनाली तिवारी और वार्ड क्रमांक 5 से संध्या राय पर भाजपा दाव भी लगा सकती है। वार्ड 14 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीती कंचन सिंह भाजपा के पदाधिकारी रहे गजेंद्र सिंह की पत्नी है। जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। उनके समर्थन से भी नगर सरकार बनाए जाने की बातें नगर में चल रही है। वहीं सिर्फ 3 सीट प्राप्त करने वाली कांग्रेस में मायूसी है, दावेदारी को लेकर किसी भी चेहरे का नाम सामने नहीं आ रहा है। दूसरे समीकरण में गजेंद्र सिंह नगर के सत्ताज की चाभी अपने पास रखने के लिए एक नया समीकरण बना सकतें हैं। जिसमें सभी जीते हुए 5 निर्दलीय उम्मीदवारों को एक कर 3 कांग्रेस से सर्मथन लेकर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो सकते हैं। वहीं भाजपा को नगर सत्ता से दूर रखने कांग्रेस सर्मथन कर सकती हैं। वहीं ढ़ाई-ढ़ाई साल पर भी समझौतें हो सकता हैं। यह दिग्गज हारे अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 से नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी निर्दलीय प्रत्याशी से महज 10 मतों से हार गई। वहीं वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह की पत्नी सरबजीत कौर भी निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव हार गई। पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की धर्मपत्नी इंद्रवती राठौर भी वार्ड क्रमांक 1 से चुनाव हार गई। नपा के उपाध्यक्ष रहे जिवेंद्र सिंह और पिछले कार्यकाल में उपाध्यक्ष रहे धीरेंद्र सिंह चंदेल जो की टिकट कटने के बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे थे। दोनों को हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह पसान में पूर्व नपा अध्यक्ष सुमन गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी से 46 मतों से चुनाव हार गई। यह दिग्गज जीते नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोनल अग्रवाल को अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा त्रिपाठी की पुत्रवधू डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने 66 मतों से शिकस्त दी। पसान नगर पालिका में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह भी कांग्रेस के प्रत्याशी को एक सैकड़ा से ज्यादा मतों से पराजित किया। वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा से निष्कासित गजेंद्र सिंह की पत्नी ने 10 मतों से जीत हासिल की। पूर्व पार्षदों की जीत-हार अनूपपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 2 से तीन बार पार्षद रहे पुरुषोत्तम चौधरी भाजपा के संजय चौधरी से 153 मतों से चुनाव हार गए। दो बार पार्षद रहने वाले कांग्रेस के रामाधार बैगा भी इस बार वार्ड क्रमांक 6 से चुनाव हार गए। वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी रेखा अभय पांडे को 24 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता बियानी ने परास्त कर दिया है।

जिला न्यायालय परिसर में आंवला, जामुन सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण

अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन एवं बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के उद्देश्य से 11 जुलाई से प्रदेशव्यापी वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में जिला प्राधिकरण द्वारा जिले के विभिन्नए क्षेत्रों में सतत् पौधरोपण कराया जा रहा है। गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के नेतृत्वह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल एवं शिवानी असाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने परिसर में आंवला, जामुन सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान पौधों के रख-रखाव, सुरक्षा, सिंचाई के लिये समुचित व्यवस्था की गयी। इस दौरान जिला प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।

बुधवार, 20 जुलाई 2022

जिले की 5 नगरीय निकायों में 4 में भाजपा 1 में निर्दलीयों का कब्जा

अनूपपुर, पसान, भाजपा, डोला एवं डूमर कछार में भाजपा एवं बनगंवा में निर्दलीयों के कब्जे में परिषद अनूपपुर। नगरीय निकाय की दिव्तीय चरण की मतगणना उपरांत अनूपपुर जिले की 2 नगर पलिका 3 नगर परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम बुधवार को घोषित हुए। जिसमे नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, नगर परिषद डोला, बनगवॉ, डूमरकछार के आम निर्वाचन 2022 के मतगणना की में अनूपपुर नगरीय निकाय के 15 वार्डो में भाजपा 07,कांग्रेस 03 एवं निर्दलीय 05 ने बाजी मारी हैं। नगर पालिका परिषद पसान के 18 वार्डो में 9 भाजपा 5 कांग्रेस एवं 4 निर्दलीय, नगर परिषद डोला (नवगठित) के 15 वार्डो में भाजपा 06, कांग्रेस 04 निर्दलीय 05, नगर परिषद बनगंवा (नवगठित) कुल वार्ड 15 में भाजपा 05 कांग्रेस 01 निर्दलीय 09 नगर परिषद डूमरकछार (नवगठित) के कुल वार्ड 15 में भाजपा 10 एवं निर्दलीय 05 यहां पर कांग्रेस का कोई उम्मी्दवार जीतने में कामयाब नहीं हो सकें।
नगर पालिका अनूपपुर के 15 वार्डो के अंतिम नतीजे बुधवार को घोषित हुए जिसमे 7 पर भाजपा, 5 पर निर्दलीय और 3 सीटों पर कांग्रेस उम्मीेदवारों ने जीत दर्ज कराई है। वार्ड क्रमांक 1 अंजुलिका सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 संजय कुमार चौधरी भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 रियाज अहमद (राजू) निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 दीपक शुक्ला कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 5 संध्या राय भाजपा वार्ड क्रमांक 6 गणेश रौतेल भाजपा,वार्ड क्रमांक 7 प्रवीण आशीष त्रिपाठी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 रीनू सोनी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 अनिल कुमार पटेल भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 मुन्नी बाई कोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 प्रवीण सिंह चंदेल भाजपा,वार्ड क्रमांक 12 सुनीता राधिका वियानी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 सोनाली तिवारी भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 कंचन गजेंद्र सिंह निर्दलीय एवं वार्ड क्रमांक 15 सुभाष पटेल निर्दलीय ने जीत दर्ज की हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीादवारों में वार्ड क्रमांक 1,12,14 एवं 15 में जीते उम्मीदवार भाजपा के बागी हैं।
नगर पालिका पसान नगर पालिका पसान में 18 वार्डो में 9 भाजपा 5 कांग्रेस एवं 4 निर्दलीय बाजी मारे हैं। जिसमे वार्ड क्रमांक 1 पूजा सिंह कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 2 अजय यादव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 रूपेश सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 विकाश जायसवाल, भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 सरोज लोधी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 लाल बहादुर जायसवाल, भाजपा, वार्ड नं क्रमांक 7 अजय यादव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 8 पुष्पा सिंह श्याम कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 सुशील तिवारी भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 चैनू कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 आफरीन बिलाल हुसैन कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 अब्दुल कलाम, भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 दीपक सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 दीपाली साहू भाजपा वार्ड क्रमांक 15 अर्चना मुंगेरिया भाजपा, वार्ड क्रमांक 16 सकून पनिका भाजपा, वार्ड क्रमांक 17 राम अवध सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 18 इंद्रलाल केवट, निर्दलीय ने बाजी मारी हैं। नगर परिषद डोला नगर परिषद डोला (नवगठित) के 15 वार्डो में 06 भाजपा, 04 कांग्रेस एवं 05 निर्दलीय ने जीत दर्ज की हैं। जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से निर्दलीय अवधेश राय, वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय रुकमुन कोल, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा महादेव गोस्वामी, वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रियंका सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा की माया शैलेश सिंह, वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा सुरेश रेनू, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा रवि शंकर तिवारी, वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस सिरवन सिंह, वार्ड क्रमांक 9 से निर्दलीय पंकज दुबे, वार्ड क्रमांक 10 कांग्रेस संतोष सिंह, वार्ड क्रमांक 11 भाजपा के तीरसिया बाई,वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस गोविंद प्रजापति, वार्ड क्रमांक 13 से जगदीश जयसवाल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 से प्रीति सिंह निर्दलीय एवं वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा भाजपा उम्मीरदवार पवन सिंह ने जीत दर्ज की हैं। नगर परिषद डूमर कछार नवगठित नगर परिषद डूमर कछार में 15 वार्डोमें भाजपा पर 10 अपना कब्जाा जमाया हैं। 5वार्डो में निर्दलीयों नेबाजी मारी हैं। यहां कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका। वार्ड क्रमांक 1 चंदा देवी महरा भाजपा ,वार्ड क्रमांक 2 निर्दलीय विजेंद्र देवांगन, वार्ड क्रमांक 3 भाजाप बिड्डू शर्मा, वार्ड क्रमांक 4 निर्दलीय निर्भय राव, वार्ड क्रमांक 5 कुमारी कंचना मेहता भाजपा, वार्ड क्रमांक दिव्या मेहता भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 सविता यादव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 8 रवि सिंह भाजपा,वार्ड क्रमांक 9 डॉ. महेश चौहान भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 जितेंद्र चौहान भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 रंजीत वर्मा भाजपा,वार्ड क्रमांक 12 सुनील चौरसिया निर्विरोध भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 रीता पालीवाल भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय पार्वती एवं वार्ड क्रमांक 15 निर्दलीय राकेश (रिंकू) दीवान विजयी हुए हैं। नगर परिषद बनगंवा (नवगठित) नगर परिषद बनगंवा (नवगठित) कुल वार्ड 15 में भाजपा 05 कांग्रेस 01 एवं 9 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की हैं। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से पार्वती पनिका निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 राजकुमारी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 ललई कोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 आशा जयसवाल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 सरला सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 सविता देवी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 रीता भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 गिरजा प्रसाद विश्वाकर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 9 मनोज चंदेल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 संगीता सोनी भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 विकाश प्रताप सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 12 समय लाल पटेल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 प्रमोद कुमार शुक्लार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 यशवंत सिंह निर्दलीय एवं वार्ड क्रमांक 15 से धनंजय कुमार कांग्रेस के विजयी हुए हैं।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

नपा कोतमा के मुख्य गेट पर ताला जड़कर पार्षदो एवं वार्डवासियों ने किया विरोध

सीएमओं की मनमानी एवं जनहित व विकास के मुद्दो पर कार्य नही करने का लगाये आरोप अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा के तीन पार्षदो सहित वार्डवासियों द्वारा वार्ड में पड़े अधूरे कार्यो, सड़क, पानी, साफ-सफाई सहित वार्ड में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किये जाने, नगर पालिका के कर्मचारियों द्धारा मनमानी करने सहित अन्य मुद्दो पर 19 जुलाई को नगर पालिका के सामने धरने पर बैठते हुये नपाधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नपा के मुख्य द्धार पर ताला लगा दिये थे। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद संदीप शिवहरे, वार्ड 10 के देव शरण, वार्ड 13 के अंकित सोनी सहित वार्ड के लोगो द्वारा नगर पालिका कोतमा के कार्यालय पहुंचकर नपाधिकारी प्रदीप झारिया पर ही विकास कार्यो में अड़चन लगाने, अधूरे पड़े कार्यो पर ध्यान नही दिये जाने सहित प्रस्तावित टेंडर जिन्हे 13 जुलाई को खुलना था उसे 20 जुलाई तक ना खोले जाने, जनता की समस्याओं पर कोई सरोकार नही रखे जाने जैसे कई आरोप लगाते हुये नपा कोतमा के सामने बैठे गये। जिसके बाद तीन वार्ड पार्षदो सहित वार्डवासियों द्वारा सीएमओं के खिलाफ नारेबाजी लगाने तथा नगर पालिका कोतमा के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया गया। जिसके बाद कोतमा सीएमओं ने मौके पर पहुंच कर वार्ड पार्षदो सहित वार्ड वासियों की मांगो पर जल्द का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
जहां वार्ड क्रमांक 10 में स्वीकृत पंडाल एवं दो सीसी रोड, भालूमाड़ा मार्ग में बने रोड के दोनो ओर नाली के ऊपर स्लेप डालने जिस पर वार्डवासियों ने सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज है, वंशीटोला में लगभग 40 वर्षो से आवागमन हेतु सार्वजनिक रास्ते एवं पेयजल की समस्या, कुदरीटोला में शासकीय भूमि पर कब्जा कर उक्त भूमि का क्रय-विक्रय पर रोक लगाने पर अब तक कार्यवाही नही किये जाने, पीएम आवास के तहत दूसरी किश्त हितग्राहियों को प्रदान नही किये जाने, वार्ड क्रमांक 3 में सब्जीमंडी निर्माण अधूरे पड़े होने सहित अन्य मुद्दो का ज्ञापन सीएमओं कोतमा को सौंपा कर 3 दिवस के अंदर उक्त मांगो का निराकरण किये जाने की मांग रखी गई।

सोमवार, 18 जुलाई 2022

अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर 25 से तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी का नियमित परिचालन 26 जुलाई से पटरी पर

अनूपपुर। कोरोना काल से बंद अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ कर रहा हैं। जिसमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 25 जुलाई से एवं चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल बना कर 26 जुलाई से चालू की जा रहीं हैं। रेल्वेर अधिकारियो ने बताया कि अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18756 का परिचालन 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन होगा। जो अम्बिकापुर से प्रात: 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, दोपहर 12.45 बजे अनूपपुर, 1.07 बजे बुढ़ार होते हुये 1.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18755 का परिचालन 25 जुलाई को शहडोल से दोपहर 2.30 बजे छूटेगी तथा 2.46 बजे बुढ़ार, 3.15 बजे अनूपपुर, 3.50 बजे कोतमा, 4.15 बजे बिजुरी, 5.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 6.07 बजे सुरजपुर रोड़, 6.52 बजे बिश्रामपुर होते हुये 9 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी गाड़ी चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08269 का परिचालन 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी चिरिमिरी से प्रात: 09 बजे से छूट कर 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई को प्रारभ्भच होगी। जो शाम 6 बजे अनूपपुर से छूट कर 6.30 बजे कोतमा, 7 बजे बिजुरी होते हुये 8.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी।

रविवार, 17 जुलाई 2022

अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा को 8 कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों को मिली जीत, अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू

अनूपपुर। नगरीय निकाय की प्रथम चरण की मतगणना उपरांत अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक चुनाव परिणाम घोषित हुए। अमरकंटक नगर परिषद के 15 पार्षद पदों का मतदान 6 जुलाई को संपन्न हुआ था, 15 पार्षद पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा मतदान ईवीएम द्वारा हुआ। जिसकी मतगणना 17 जुलाई को मतगणना नगर परिषद कार्यालय अमरकंटक में प्रातः 9 बजे से 5 टेबल में किया गया। इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहें। घोषित परिणामों में 15 वार्डो में 8 भाजपा और 7 कांग्रेस की झोली में गयें। ज्ञात हो कि नगर परिषद पहले भी भाजपा के पास थी अभी भी भाजपा का बहुमत हैं। इसके साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अब जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो जाएगी। भाजपा सिर्फ एक सीट में आगे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने घोषित परिणामों की घोषण की। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 सावित्रीबाई भाजपा जिन्हें 56 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक 2 से उषा भाई कांग्रेस 257 मत, वार्ड क्रमांक 3 से रोशन कुमार पनारिया भाजपा 152 मत, वार्ड क्रमांक 4 से कल्पना सुरेश भाजपा 78 मत, वार्ड क्रमांक 5 से गेंदा बाई भाजपा 111 मत, वार्ड क्रमांक 6 से पवन तिवारी कान्हा महाराज भाजपा 153 मत, वार्ड क्रमांक 7 से रज्जू सिंह नेताम भाजपा 116 मत,वार्ड क्रमांक 8 से सुखनंदन सिंह उइके भाजपा 135 मत,वार्ड क्रमांक 9 से जोहन लाल कांग्रेस 62 मत प्राप्त हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1 मत के अंतर से चुनाव हराया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 से देवानंद खत्री कांग्रेस 117 मत, वार्ड क्रमांक 11 से पार्वतीबाई हरि सिंह कांग्रेस 335 मत, वार्ड क्रमांक 12 से निधि जैन कांग्रेस 62 मत, वार्ड क्रमांक 13 से शक्ति शरण पांडे कांग्रेस 112 मत, वार्ड क्रमांक 14 से दिनेश कुमार द्विवेदी सोनू महाराज भाजपा 153 मत एवं वार्ड क्रमांक 15 से विमला दुबे को 203 मत प्राप्त हुए। जिन्हें विजय घोषित कर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

त्रि-स्तरीय पंचायतों में अध्यक्ष एवं उपाध्य्क्षों के निर्वाचन की तिथी घोषित, जिपं का 29 जुलाई को

अनूपपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन उपरांत 15 जुलाई को परिणामो की घोषणा के बाद मप्र राज्या निर्वान आयेग ने पंच,सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायतों में अध्यपक्ष एवं उपाध्यक्षों के निर्वाचन की तिथी की घोषणा कर दी हैं। अनूपपुर जिले की पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन तीन दिवसों में होगा। वहीं जनपद पंचायतों में अध्यघक्ष एवं उपाध्यरक्ष का निर्वाचन दो दिवस, जिला पंचायत में अध्यघक्ष एवं उपाध्यतक्ष का निर्वाचन एक दिन में सम्पएन्न् होगा। कलेक्टर सोनिया मीना ने शुक्रवार को बताया कि मप्र राज्ये निर्वान आयेग द्वारा शुक्रवार जारी दिशानिर्देश में जिले की 277 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन तीन दिवसों 24,25 एवं 26 जुलाई को, जिले की 4 जनपद पंचायतों में अध्यपक्ष एवं उपाध्याक्ष का निर्वाचन दो दिवस 27-28 जुलाई एवं जिला पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्याक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को सम्प‍न्नक होगा।

जिले के चार जनपद सदस्यों के निर्वाचित परिणामों घोषित

अनूपपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन मतदान के उपरांत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के मतो की सारणीकरण के बाद परिणामो की घोषणा गुरूवार की जानी थी जहां देर रात तक विजयी उम्मी दवारों को प्रमाण दिया गया, प्रेस को जानकारी 15 जुलाई को दी गई। जनपद पंचायत जैतहरी में जनपद सदस्य पद के लिए 23 वार्डों में से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष बचे जनपद सदस्य पद के लिए 22 वार्डों में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। वहीं पुष्पराजगढ़ के 25 वार्ड, कोतमा के 10 वार्ड और अनूपपुर के 17 वार्डों के जनपद सदस्यों के नतीजे आ गयें हैं। जनपद पंचायत जैतहरी निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से पार्वती महरा, क्रमांक 02 रामबली महरा, क्रमांक 03 से निरासा बाई, क्रमांक 04 से अषोक कुमार, क्रमांक 05 से सुनील कुमार एक्का, क्रमांक 06 से सत्य नारायण (फुक्कू) सोनी, क्रमांक 07 से राजीव सिंह, क्रमांक 08 से सुरेश सिंह, क्रमांक 09 कौषिल्या बाई, क्रमांक 10 सोहन सिंह, क्रमांक 11 से श्याम बाई, क्रमांक 12 से रेखा राठौर, क्रमांक 13 से राजकुमारी सिंह, क्रमांक 14 से अरबिन्द सिंह भदौरिया, क्रमांक 15 से राधा सिंह, क्रमांक 16 से सोना राठौर, क्रमांक 17 से रुकमणी सिंह परस्ते, क्रमांक 18 से मनोज कुमार राठौर, क्रमांक 19 से चंद्रप्रकाश जायसवाल, क्रमांक 20 से रामवती राठौर, क्रमांक 21 से ममता पाण्डेय, क्रमांक 22 से सुषमा कोल एवं क्रमांक 23 से मनोरमा सिंह निर्वाचित घोषित हुए हैं। जनपद पंचायत जैतहरी कोतमा जनपद पंचायत कोतमा के जनपद सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से ममता सिंह, 02 से अभिषेक सिंह, क्रमांक 03 देवनाथ सिंह, क्रमांक 04 से रामप्रसाद महरा, क्रमांक 05 से अर्चना गौतम, क्रमांक 06 से रामखेलावन तिवारी, क्रमांक 07 से कंचन कुंवर, क्रमांक 08 से जीवन सिंह, क्रमांक 09 से गेंदिया एवं क्रमांक 10 से मीना साहू निर्वाचित घोषित हुए हैं। जनपद पंचायत अनूपपुर अनूपपुर जनपद पंचायत में सदस्यों में क्रमांक 01 से केशर दास, क्रमांक 02 से मालती देवी गुप्ता, क्रमांक 03 से चन्द्रवती, क्रमांक 04 से लालबहादुर साहू, क्रमांक 05 से दुर्गावती पटेल, क्रमांक 06 से लालबहादुर, क्रमांक 07 से राघवेन्द्र प्रताप सिंह, क्रमांक 08 से उर्मिला पाव, क्रमांक 09 से तेजभान सिंह, क्रमांक 10 से ऊषा सिंह, क्रमांक 11 से सुरेन्द्र कुमार केवट, क्रमांक 12 से राधा सिंह, क्रमांक 13 से धनमती, क्रमांक 14 से महेन्द्र, क्रमांक 15 से रानी बाई, क्रमांक 16 से यशोदा सिंह तथा क्रमांक 17 से आराधिका सिंह पाव निर्वाचित घोषित हुए हैं। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत सदस्यों में वार्ड क्रमांक 01 से जीरा बाई, वार्ड 02 से मीरा, वार्ड क्रमांक 03 से मान सिंह, वार्ड क्रमांक 04 से धीरेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 05 से महादेव सिंह, वार्ड क्रमांक 06 से देवकी सिंह धुर्वे, वार्ड क्रमांक 07 से मिथिलेश सिंह, वार्ड क्रमांक 08 से सुरेश प्रसाद, वार्ड क्रमांक 09 से अशोक कुमार पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 10 से छोटी बाई, वार्ड क्रमांक 11 से संगीता, वार्ड क्रमांक 12 से विपिन कुमार, वार्ड क्रमांक 13 से प्रतिभा संतोष पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 14 से लक्ष्मी सुखराम सिंह, वार्ड क्रमांक 15 से मोती, वार्ड क्रमांक 16 से नेम सिंह, वार्ड क्रमांक 17 से सविता नेताम, वार्ड क्रमांक 18 से धर्मवती श्याम, वार्ड क्रमांक 19 से हेमन्त सिंह, वार्ड क्रमांक 20 से छोटी बाई, वार्ड क्रमांक 21 से श्यामवती, वार्ड क्रमांक 22 से कुलेश्वकर सिंह धुर्वे, वार्ड क्रमांक 23 से छोटू सिंह धुर्वे, वार्ड क्रमांक 24 से सुशीला तथा वार्ड क्रमांक 25 से गोमती बंजारा निर्वाचित घोषित हुए हैं।

अनूपपुर: जिला पंचायत के नतीजे: खाद्य मंत्री के क्षेत्र से भाजपा को मिली करारी हार, 7 कांग्रेस 2 भाजपा 2 निर्दलीयों ने मारी बाजी

अनूपपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत चुनाव के नतीजों में प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह निर्वाचन क्षेत्र की पंचायतों के नतीजों ने जहां संगठन को काफी निराश किया है। वहीं यह भी साफ कर दिया कि अनूपपुर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर क्षेत्र की जनता की मंत्री बिसाहूलाल से नाराजगी को इस बात से भी समझा जा सकता है कि अनूपपुर जनपद पंचायत के वार्ड क्रं. 10 से चुनाव लड़ रहीं बिसाहूलाल की पुत्र वधु कुंवर बॉबी सिंह भी जीत से बहुत पीछे रह गईं।
भाजपा सिर्फ दो सीटों सिमटी जनपद पंचायत अनूपपुर में बिसाहूलाल के बेटे तेजभान वार्ड क्रं. 9 से मामूली बढ़त के साथ विजय हासिल की है, वहीं जिला पंचायत के नतीजों में में 11 सदस्यीय जिला पंचायत में कांग्रेस एक तरफा 7 क्षेत्रों में जीत गए है। शेष 4 में से 2 पर निर्दलीय और 2 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। दो निर्दलीय हैं, उनमें भी दोनो पुराने कांग्रेसी हैं।
कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा की नाराजगी का पूरा फायदा कांग्रेस को मिलता दिखाई दे रहा हैं। जिला पंचायत के 11 वार्डो में 8 वार्ड में कांग्रेस हैं। पिछली बार जहां भाजपा के जिला पंचायत सदस्य रूपमती सिंह थी, वहीं इस बार कांग्रेस की प्रीति रमेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकती हैं। वहीं उपाध्यसक्ष नर्बदा सिंह का नाम आगें हैं।
विजयी उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक 1 से किरण चर्मकार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 से भारती केवट भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 से पार्वती राठौर भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 प्रीति सिंह कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 5 भूपेन्द्र सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 6 रंजीत सर्राटी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 रामजी मिश्रा कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 नर्मदा सिंह कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 भुवनेश्वरी सिंह कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 10 यशोदा सिंह कांगेस एवं वार्ड क्रमांक 11 से दरोगा सिंह कांग्रेस के विजयी हुए हैं।

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

अंबिकापुर से निजामुद्दीन ट्रेन ट्रेन की सौगात: अनूपपुर बिजुरी पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

कोतमा में युवा कांग्रेस ने चलती ट्रेन को दिखाये काले झंडे अनूपपुर। अंबिकापुर से निजामुद्दीन ट्रेन के गुरुवार 14 जुलाई को बिजुरी एवं अनूपपुर पहुंचने पर सैकड़ों नगर वासियों द्वारा ढोल नगाड़े बजाते हुए पटाखे फोड़ कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बिजुरी नगर व आसपास के लोग अब सीधे दिल्ली तक की यात्रा इस ट्रेन के माध्यम से कर पाएंगे। जिस पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। ट्रेन का बिजुरी एवं अनूपपुर स्टेशनों में लोगों ने जतकर स्वागत किया। वहीं ट्रेन को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई। कहा कि इस ट्रेन के सभी डिब्बे वातानुकूलित है। जिसका किराया भी बहुत महंगा है। साथ ही पहले इसका मार्ग कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज से कानपुर होते दिल्लीे बताया गया बाद से इसे परिर्वतित कर वाया सागर चलाया गया। जबकि इस मार्ग में पहले से कई गाडि़या हैं। अनूपपुर रेल्वेस स्टेमशन में रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं अनूपपुर नागरिक मंच ने नवीन अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्वागत किया, सरगुजा सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री रेणुका सिंह के विशेष प्रयास एवं छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लगातार मांग पर रेल मंत्रालय ने अंबिकापुर एक्सप्रेस की सौगात सरगुजा एवं मध्य प्रदेश की जनता को उपहार दिया हैं। 14 जुलाई अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं बिलासपुर जोन के रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार, महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन एवं रेल अधिकारियों इस अवसर पर उपस्थित रहें।
ड्राइवर और रेलवे स्टाफ का मुंह मीठा कराया बिजुरी नगर के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद नई ट्रेन की सौगात मिलने पर नगर वासियों द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पीपल चौक से रेलवे स्टेशन तक रैली निकालते हुए। ट्रेन के आगमन पर लोको पायलट तथा गार्ड एवं आरपीएफ तथा जीआरपी जवानों का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। अंबिकापुर सांसद का जताया आभार ट्रेन के संचालन को लेकर अनूपपुर और बिजुरी नगर वासियों ने इसका श्रेय अंबिकापुर सांसद रेणुका सिंह को देते हुए इसके लिए उनका आभार जताया। स्वागत के दौरान बिजुरी में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद शुक्ला अनूपपुर में संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव, सत्येंद्र स्वरुप दुबे, अजय चंदेल, अभिषेक अग्रवाल, रामसजीवन गौतम, रमेश चौधरी, डाक्टर मुस्ताक मंसूरी,अरविंद बियाणी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कोतमा में युवा कांग्रेस ने ट्रेन को दिखाया काले झंडे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ने कोतमा में अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव न देने के विरोध में ट्रेन कें निकलने पर काला झण्डा दिखाकर अपना विरोध जताया। वहीं बुधवार को कोतमा विधायक ने अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का कोतमा में ठहराव देने की मांग करते हुए दपूमरे महा प्रबंधक को पत्र लिखा हैं।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

रेल्वे प्लेटफार्म में डेढ़ लाख का गांजा भरा दो बैग लावारिस हालात में मिला, दो जीआरपी थानों में मामला किया दर्ज

अनूपपुर। रेसुब के अपराध गुप्तचर शाखा एवं जीआरपी अनूपपुर की सँयुक्त गश्त चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म 3-4 के अंतिम छोर में दो लावारिश बैग मिलने की सूचना पर टीम ने बैगों को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच की तो उसमे से 15 किलोग्राम गांजा जिसका मूल्ये डेढ़ लाख से अधिक बताई गई हैं। जिसे जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। अपराध गुप्तचर शाखा के सहायक उपनिरीक्षक सीएस मिश्रा ने बुधवार को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में मंगलवार की अपराध गुप्तचर शाखा तथा जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3-4 के अमलाई छोर में दो लावारिश बैग मिला। जांच किये जाने पर बैग में लगभग 15 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपय आंकी गई। अनूपपुर जीआरपी थाना एवं शहडोल जीआरपी थाना में अलग अलग अपराध में अज्ञात के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू दी है।

नगर सरकार बनाने 62 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर निभाई जिम्मेदारी

जिले की 5 नगरीय निकायों का मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न अनूपपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत 13 जुलाई को जिले के अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ नगरीय निकायों के 77 पार्षद पद के लिए 348 उम्मीदवारों के भाग्यर निर्विघ्न व शांतिपूर्वक ईव्हीएम में कैद हो गयें। जिसमे जिले का प्रतिशत 61.90 रहा। जिसमे महिला 61.55 एवं पुरूष 62.25 प्रतिशत रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बुधवार को बताया कि मतदान समाप्ति के बाद जिले की 5 नगरीय निकाय का 61.90 प्रतिशत रहा। जिसमें अनूपपुर में 65.83 प्रतिशत, पसान में 66.41 प्रतिशत, डोला में 56.79 प्रतिशत, डूमरकछार में 60.32 प्रतिशत तथा बनगवॉ में 56.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं अनूपपुर में 15 वार्डों के लिए 27, पसान में 18 वार्डों के लिए 28, डोला में 15 वार्डों के लिए 15, डूमरकछार में 15 वार्डों के लिए 15, बनगवॉ में 15 वार्डों के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान केन्द्रों में मॉकपोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। अनूपपुर में प्रातः 9 बजे तक 15 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.8 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 58.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पसान में प्रातः 9 बजे तक 16 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.04 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 47.98 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 59.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डोला में प्रातः 9 बजे तक 18 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 34.23 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 44.90 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 51.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डूमरकछार में प्रातः 9 बजे तक 18 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 34.67 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 48.79 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 56.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बनगवॉ (राजनगर) में प्रातः 9 बजे तक 15 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.75 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 43.99 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों में खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम मतदान केन्द्रों तथा क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता किसी डर और भय के मतदान कर सकें। नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ के मतदान को दृष्टिगत रख 256 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व 207 एसपीओ शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने चुनाव ड्यिूटी पर तैनात रहे।
17 और 20 जुलाई को होगी मतगणना प्रथम चरण के तहत जिले के अमरकंटक में सम्पन्न नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मतों की गणना रविवार 17 जुलाई 2022 को तथा द्वितीय चरण के तहत नगरपालिका अनूपपुर, पसान व नगर परिषद डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में सम्पन्न नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मतों की गणना बुधवार 20 जुलाई को समय प्रातः 9 बजे से की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
मतदान दल के लौटने पर फूलमाला पहनाकर जिपं. सीईओ ने किया स्वागत समय पर मतदान के बाद वापस लौटे मतदान दल का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीसोजान सिंह रावत, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। नगरीय निकाय अनूपपुर के दो मतदान केन्द्रों के दल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर प्रथम दल के रूप में शाम 5.40 बजे सामग्री जमा करने डाईट परिसर अनूपपुर पहुंचा। इसी तरह नगर परिषद बनगवॉ में मतदान कराकर पहुंचने वाले प्रथम और द्वितीय मतदान दलों का तहसीलदार ईश्वपर प्रधान, उप संचालक पशु पालन विभाग डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, तहसीलदार भावना डेहरिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुष्पहार से स्वागत किया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...