https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 मई 2020

2 व्यक्तियों के सम्पर्क 12 को कोरोना पॉजिटिव

जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में किया गया अनूपपुर । मुंबई से आए 2 व्यक्ति जिनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके साथ आए प्राथमिक सम्पर्क के 12 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर से शनिवार देर रात आई 38 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सभी 12 व्यक्तियों को रात में ही ज़िला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है। इस प्रकार अनूपपुर जिले में अब तक कुल 17 पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 14 है।
 सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि सभी 12 व्यक्तियों (सभी पुरूष) का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है। इनमे से 11 व्यक्ति 18-30 वर्ष आयु वर्ग के हैं, एक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष है। सभी का स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि मुंबई से लौटे दोनो व्यक्तियों जिनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके साथ ट्रेन से जबलपुर एवं बस से डिंडोरी से आने वाले प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्तियों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए थे। जिनमे 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में रहे हैं। अनूपपुर ज़िले में स्थानीय निवासियों से उनका कोई सम्पर्क नही रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि उक्त 12 व्यक्तियों के प्रारम्भिक सम्पर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर लिया गया है एवं सैम्पल जाँच हेतु भेजे गए हैं। कलेक्टर ने बताया क्वॉरंटीन सेंटर दमहेड़ी तथा ग्राम देवरी एवं दमहेड़ी एवं उसके 500 मीटर के इलाक़े को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
कलेक्टर ने जनो से अपील की है कि घबरायें नहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें एवं सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। इसके साथ ही आपने ऐसे सभी नागरिक जिन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया है को समस्त निर्देशों का सख़्ती से अनुपालन करने के लिए कहा है। आपने कहा ख़तरे को नियंत्रित रखने के लिए सभी नागरिकों का ज़िम्मेदार आचरण आवश्यक है, इससे सम्बंधित व्यक्तियों की सुरक्षा होने के साथ-साथ उनके परिवार की एवं पूरे समाज की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके घर में बुजुर्ग व्यक्ति अथवा छोटे बच्चे हैं, उन्हें विशेष रूप से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। छोटी सी चूक का स्वयं उन्हें एवं उनके परिवार को बड़ा ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।
कलेक्टर ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का सख़्त अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि होम क्वॉरंटीन के नियमों का प्रथम उल्लंघन किये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर रु. 2,000/- का अर्थदंड लगाया जाएगा एवं पुन: उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति को तत्काल संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आपने कहा सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई एवं बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन कर शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें।

कफ्र्यू में दुकानें थी खुली पाये जाने पर 11 दुकानो को किया सील

बिना मास्क लगाकर नगर में निकले लोगों को दी चेतावनी

अनूपपुरकलेक्टर व जिला दंडाधिकारी द्वारा 30 मई को घोषित किए गए 24 घंटे के कफ्र्यू का कोतमा में कुछ  दुकानदारों ने अनदेखी कर संचालन कर दिया, जहां स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी 11 दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दुकानों को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया। इस मौके पर प्रशासनिक अमले ने नगर में बिना मास्क लगाकर घर से बाहर निकले लोगों को भी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकालने की समझाईश दी। कारवाई के दौरान कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, आरआई प्रेमलाल चौधरी, सूर्यभान टांडिया, मेघनंद कंवर, राम सिंह, प्रीति प्रज्ञा, प्रियंका मिश्रा, गंगाराम, सत्येन्द्र, दीपक एवं पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह सहित अन्य रहे। तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि  कलेक्टर द्वारा 30 मई को एक दिवसीय कफ्र्यू लगाया गया था। जिसमें निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की दुकानें एवं घरों से बाहर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लेकिन नगर में इसका उल्लंघन किया जा रहा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है।  

आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 40 बिजली के खम्भे टूटे, उखड़े आधा सैकड़ा पेड़

मौसम के बदले मिजाज, बारिश के साथ ओलावृष्टि, कई घरों में भरा बारिश का पानी

कल शाम तक विद्युत सप्लाई बहाल विभाग ने जताई संभावना

अनूपपुर मौसम में लगातार हो रहे बदलाव में शनिवार 30 मई को आंधी और बारिश ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कोतमा सहित बिजुरी नगरपालिका सहित आसपास के 40 गांव में भारी तबाही मचाई है। तूफान की भांति चली तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ। लगभग घंटाभर से अधिक समय तक मोटी बूंंद में हुई बारिश के कारण बिजुरी नगरपालिका के निचले क्षेत्र में बने कई मकानों में भारी भर आया। नाले उफान भर सड़कों पर उतर आए। तेज हवाओं में बिजुरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए। इन पेड़ों की चपेट में आने से 11 केवी क्षमता वाली विद्युत आपूर्ति के साथ 40 बिजली के खम्भे टूटकर जमीन पर धराशायी हो गए। बिजुरी नगर में पिछले तीन घंटे से अंधेरा छाया हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारी जगह जगह खम्भों की मरम्मत के साथ तारों की सुधार में जुटे हैं। लेकिन सम्भावना है कि रातभर नगर सहित आसपास के गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

बताया जाता है कि शाम ६ बजे के आसपास अचानक तेज आंधी के साथ गरज एवं करीब घंटाभर बारिश होने के कारण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एसके यादव ने बताया कि आंधी तूफान के कारण बिजुरी वितरण केंद्र अंतर्गत लगभग 40 गांव की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई। उन्होंने बताया कि बिजुरी वितरण केंद्र के 11 केवी कोठी फीडर में कई स्थानों पर तूफान के कारण 11 केवी एवं एलटी लाइन के 20 से अधिक खम्भे टूट गए हैं। जिसके कारण 40 से अधिक गांव की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। बहेराबांध, कोठी, थानगांव, बेलगांव, राजाटोला, पिपरिया, मझौली, छतई, गुलीडांड, भाटाडांड, सहित कई ग्रामों की बिजली सप्लाई अवरूद्ध है। सुधार कार्य तेजी से किया जा रहा है। विद्युत पोल की व्यवस्था की जा रही है 31 तारीख तक इन गांव की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी। वहीं बिजुरी नगर में एडबेस्टर्ड सीट से बने दर्जनों घरों के छप्पर तेज हवाओं में उड़ गए। जबकि कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़कर घरों और सड़कों पर गिर आया। शुक्र रहा इतनी भयावह स्थिति में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली हैं। विदित हो कि अनूपपुर जिला मुख्यालय में भी दोपहर 3 बजे तेज हवाओं के साथ लगभग 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई,जिसमें शहर की बिजली लगभग घंटाभर गुल रही। वही विद्युत ने कल शाम तक विद्युत सप्लाई बहाल होने की संभावना है जताई है।


नर्मदा उद्गम के पुष्कर सरोवर की सफाई में मुस्लिम परिवारो ने बढ़ाया हाथ,नर्मदा को बताया मां

अनूपपुर/ अमरकंटक नर्मदा उद्गम के पुष्कर सरोवर की सफाई के दसवें शनिवार को निरन्तर जारी है। शुक्रवार की रात बारिश के बाद भी लोगो का मनोबल कम नही कर सकी। शनिवार को मार्गदर्शक पं. नीलू महाराज के नेतृत्व में लगभग 140 लोगों ने श्रमदान में राजनैतिक और धार्मिक भावनाओं से हटकर मुस्लिम परिवारो के साथ सभी वर्ग के लोगों ने माँ नर्मदा की सफाई में सहभागी बनें। श्रमदान में सहभागिता निभाते हुए मुस्लिम परिवारो ने कहा हमारा जन्म इसी धरती में हुआ और बचपन यही बीता हमारी रोजी रोजगार यहीं से चलता, हम भी माँ नर्मदा का जल पीते है, हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान दे, माँ नर्मदा हम सबकी मां हैं,सबका जितना अधिकार है, उससे ज्यादा कहीं हमारा कर्तव्य है।

रायसेन की धागा फैक्टरी में कार्यरत पुष्पराजगढ़ की 16 बेटियाँ सकुशल आई वापस

सांसद की पहल पर जिला प्रशासन की व्यवस्था, बेटियों सहित अभिभावकों ने व्यक्त किया आभार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसे प्रवासी श्रमिक जो वापस अपने गृह क्षेत्र आने की इच्छा रखते हैं, उन्हें सुरक्षित एवं सकुशल वापस लाने हेतु सतत रूप से व्यवस्था की जा रही है। सांसद हिमाद्रि सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने रायसेन की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में कार्यरत पुष्पराजगढ़ की 16 बेटियों को शनिवार सुरक्षित अनूपपुर वापस आ गई।

उल्लेखनीय है कि सम्बंधित युवतियों ने सांसद से सम्पर्क कर लॉकडाउन की वजह से घर न आ पाने की बात बताई। युवतियों ने बताया फैक्टरी प्रबंधन यह चाहता है कि युवतियों की सुरक्षा की दृष्टि से उनके परिवार के सदस्य अभिभावक उन्हें लेने के लिए आएँ। इस पर युवतियों द्वारा बताया गया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम नही है कि वह ये व्यवस्था कर सके। उक्त पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने विषय की गम्भीरता को समझते हुए एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया की अगुवाई में दल का गठन किया। जिसमें पटवारी वीरेंद्र सिंह, आरक्षक अमृतलाल एवं एमपीडबल्यू उदयभान शामिल थे। दल रायसेन हेतु गुरूवार की रात रवाना होकर शनिवार को सभी युवतियाँ सकुशल पुष्पराजगढ़ आई। जहाँ पर सभी की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें वर्तमान में संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा गया है।

सुरक्षित वापस आई युवतियों ने सांसद हिमाद्रि सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें अब पालक की कमी कभी महसूस नही होगी। सांसद ने एक बार चर्चा में ही हमारी पीड़ा समझ ली। सांसद की सहृदयता इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं। युवतियों एवं उनके अभिभावको ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा एसडीएम सहित समस्त दल ने हमारे अभिभावक की भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन से मिला यह सहयोग हमें आगे बढऩे की, आत्मनिर्भर बनने की ऊर्जा देता रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस दौरान जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते नियमित रूप से पुष्पराजगढ़ की बेटियों से सम्पर्क में रहे एवं उनकी स्थानीय आवश्यकताओं की सम्बंधित जिला प्रशासन एवं फैक्टरी प्रबंधन के सहयोग से पूर्ति करवाते रहे।

इंगांराजविवि के कुलपति ने रचा विश्वविद्यालय का कुलगीत

इंगांराजविवि के कुलपति ने रचा विश्वविद्यालय का कुलगीत

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत की रचना की। कुलपति ने बताया कि प्रत्येक विश्वविद्यालय का अपना कुलगीत होता है, जिससे विश्वविद्यालय की पहचान उसकी शान और मान का बोधक होता है। कुलगीत में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और स्थापना के उद्देश्य का उल्लेख होता है। कुलगीत किसी भी आयोजन के आरंभ में गाया जाता है। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी, परंतु अभी तक विश्वविद्यालय के पास स्वयं का कुलगीत नहीं था। कुलपति ने इस ओर ध्यान देते हुए स्वयं कुलगीत का सृजन किया। यह कुलगीत आनेवाले समय में विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ा सांस्कृतिक योगदान होगा।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में कुलगीत से विश्वविद्यालय के प्रति प्रेम और ऊर्जा की भावना जागृत होती है। कुलगीत में कुलपति ने अमरकंटक के इतिहास, साहित्य, प्रा.तिक सौंदर्य, संस्कृति, जीवन मूल्यों, चेतना, ज्ञान एवं शोध आदि पक्षों का उल्लेख किया है। कुलगीत लयात्मकता के साथ रचित है और इसकी लयात्मकता इसे विशिष्ट पहचान बनाती है। कुलगीत बनने के बाद पद्मश्री प्रो. राजेश्वर आचार्य (वाराणसी) इसे संगीतबद्घ कर रहे हैं। कुलगीत का वाचन विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. संजीव सिंह द्वारा शैक्षणिक परिषद की बैठक में किया गया।

कुलगीत की कुछ प्रमुख पंक्तियां इस प्रकार हैं

''यह धर्म भूमि, यह कर्म भूमि, जीवन दर्शन की मर्म भूमि

यह ज्ञान भूमि, यह ध्यान भूमि, यह सतत् लक्ष्य संधान भूमि

यह बोध भूमि, यह शोध भूमि, यह ''चरैवतिÓÓ अनुरोध भूमि

यह तत्व भूमि, यह सत्व भूमि, यह मेधा की अमरत्व भूमि

 गुप्त नर्मदा से अभिसिंचित विश्व विदित गुरुधाम।ÓÓ

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत,चालक हिरासत में

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत,चालक हिरासत में

अनूपपुर, 30 मई। जिले की सीमा ग्राम वेंकटनगर में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाते समय रास्ते पर दम तोड़ दिया।

घटना ग्राम पंचायत वेंकटनगर निवासी कंन्धी लाल केवट अपने घर के सामने साफ-सफाई कर कचरा फेंकने के लिये सड़क पार कर रहे थे तभी अनूपपुर से बिलासपुर की ओर ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 7937 तेज रफ्तार से आ रहा था जिसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद लोगो ने गभ्भीर रूप से घायल को वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाते समय रास्ते पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक इसहाक खान पिता तसीर खान थाना जेठबारा जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र) को हिरासत में लेकर वाहन को जप्त कर मामला कायम कर विवेचना में ले लिया।

शुक्रवार, 29 मई 2020

पुष्कर बाँध एवं सामतपुर तालाब का कार्य कफ्र्यूू से मुक्त रहेगा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए शनिवार को प्रात: 1 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिला अनूपपुर में कर्फ्यू दिवस घोषित किया है। घोषित कफ्र्यू से पुष्कर बाँध, रामघाट में गाद की सफाई एवं सामतपुर तालाब का गहरीकरण कार्य कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। कार्य के दौरान सम्बन्धितों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन एवं कोरोना से बचाव हेतु अन्य सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

नौवें दिन पुष्कर जलाशय में श्रमदान के साथ मशीन से की गई सफाई

अनूपपुर /अमरकंटकनर्मदा नदी उद्गमस्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आमजन की मांग पर पुष्कर जलाशय के गहरीकरण के कार्य के लिए मां नर्मदा भक्त मंडल प्रदेश सरकार की सोच और मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके निर्देशन पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को गहरीकरण मशीन से प्रारभ्भ कराया। पहले मां नर्मदा की विधि विधान पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने श्रमदान भी किया। इस अभियान में नीलू महाराज, रामगोपाल द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, प्रभा पनारिया, सीएमओ अमरकंटक, संजय श्रीवास, वंदना सिंह, रोशन पनारिया, सैकी द्विवेदी, अमित राजपूत, मुकेश वर्मा, शानू द्विवेदी, दिगम्बर बर्मैया,राजकुमार सिंह, अशोक साहू सहित अन्य शामिल रहे।

गुरूवार की रात 10.30 बजे पुष्कर बांध से मिला कछुआ को कपिला संगम में छोड़े जाने के बाद अज्ञात तत्वो ने अपहरण करने की कोशिश की जा रही थी, जिसकी सूचना पाते ही मां नर्मदा भक्त मंडल के सदस्य एवं वन विभाग अमरकंटक की टीम ने मौके पर पहुंच कर कछुए को बचाकर श्री नर्मदा मंदिर के सामने बने कोटी तीर्थ (गांधी कुंड) में छोड़ दिया।

शनिवार को रहेगा पूर्णत:कफ्र्यू,नागरिक से संबंधित अति आवश्यक सेवाएं रहेगी बन्द

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए शनिवार 30 मई को (अध्र्दरात्रि) प्रात:1 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिले अनूपपुर में कफ्र्यू दिवस घोषित किया है।

इस दौरान दो/चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं बन्द रहेगी। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक एवं जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगें।

जिले में स्थापित मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन कार्य करने हेतु कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगें, किन्तु वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों एवं मानक प्रचालन प्रक्रियाओं का पालन करना सुनिश्चित करेगें।

राजेश शुक्ला 

गुरुवार, 28 मई 2020

मुंबई से लौटे 2 व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आगमन से ही संस्थागत क्वॉरंटीन में
, दोनो का स्वास्थ्य स्थिर

अनूपपुर मुंबई से अनूपपुर वापस लौटे 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो व्यक्तियों के सैम्पल 27 मई को टेस्ट हेतु जबलपुर भेजे गए थे। जहां से 28 मई की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 2 व्यक्ति पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं।

सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण परिलक्षित नहीं हैं। दोनो ही व्यक्तियों (दोनो पुरूष) की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होते ही उन्हें रात में ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार उपचार किया जा रहा है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दोनो ही व्यक्ति आगमन के साथ ही संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर दमहेड़ी में रखे गए थे। अनूपपुर जिले में स्थानीय निवासियों से उनका कोई सम्पर्क नही रहा है। दोनो व्यक्तियों के मिलने वाले व्यक्तियो की प्रारम्भिक जाँच अनुसार ट्रेन के माध्यम से मुंबई से जबलपुर आए एवं वहाँ से बस सेवा के माध्यम से डिंडोरी होते हुए अनूपपुर आए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि दोनो व्यक्तियों के प्रारम्भिक सम्पर्क की जानकारी सम्बंधित जिलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी जा रही है। क्वॉरंटीन सेंटर दमहेड़ी एवं उसके 200 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। दोनो व्यक्तियों के साथ अनूपपुर में आए अन्य व्यक्ति जो अभी संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं, उनके सैम्पल भी जाँच के लिए भेज जा रहे हैं।

कलेक्टर ने आम जनो से अपील की है कि घबरायें नहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें एवं सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। इसके साथ ही आपने सभी नागरिकों से आरोग्य सेतु ऐप के प्रयोग करने की अपील की है ताकि सभी नागरिको को सतर्क एवं सजग रहने में आरोग्य सेतु ऐप का भी सहयोग प्राप्त हो सके। अनूपपुर जिले में अब तक कुल 5 पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 2 है।

राजेश शुक्ला 

बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार रूपए पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने पूर्व की घटनाओं के आधार पर आरोपियों की पतासाजी

अनूपपुर कोतमा बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 70 हजार रूपए चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 28 मई को पकड़ उनके कब्जे से 52 हजार नगद, बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं एक बाइक को जब्त किया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ  मग्घू कंजर को न्यायालय में पेश किया है। वहीं एक आरोपी जितेन्द्र उर्फ  जित्तू कंजर फरार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 5 मई को ग्राम चंगेरी निवासी रामावतार गुप्ता ने बाइक की डिक्की से पैसे चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि कोतमा ग्रामीण बैंक शाखा के खाते से 75 हजार रूपए निकाला था, इसमें 70 हजार रूपए अपने बाइक की डिक्की में रखा और 5 हजार रूपए का कीटनाशक दवाई खरीदने के पॉकेट में रख लिया था। बीज भंडार दुकान से खरीदी बाद वापस बाइक के पास आने पर देखा कि डिक्की टूटी है उसमें रखा 70 हजार नगद गायब है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की। पतासाजी के लिए उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे की टीम गठित की गई।  टीम ने घटना स्थल से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पूर्व में हुए इसी तरह की घटनाओं को जोड़ते हुए उसमें शामिल आरोपियों की तलाश आरम्भ की। पुलिस ने शहडोल, सीधी, अनूपपुर, खम्रौध, देवगवां, केशवाही एवं भोलगढ़ पहुंच सीसीटीवी में कैद आरोपियों की पहचान कराई। जिसमें उनकी पहचान अरविंद कुमार पिता प्रताप सिंह पत्थलगांव जिला जशपुर, जितेन्द्र उर्फ  जित्तू कंजर, रामनारायण उर्फ  मग्घू पिता सीताराम कंजर निवासी भोलगढ़ अनूपपुर के रूम में की गई। जिसके मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर कोतमा में होने पाया गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के केशवाही में होने की सूचना पर दबिश देते हुए दो आरोपी अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ  मग्घू कंजर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामावतार गुप्ता के बैंक से रूपए निकालने और डिक्की में डालते उसे देख लिया था, जिसे मौका पाकर डिक्की तोड़कर रूपए निकाल कर भाग निकला।  

कांग्रेस ने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शासन के निर्देशों की अवहेलना कर बैठक और कार्यक्रम में हुए शामिल

पूर्व विधायक के निज सहायक की हुई शिकायत

अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा 28 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दो विभिन्न मामलों में शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा पदाधिकारियो द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना कर बैठक एवं कार्यक्रम करने पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों के साथ अनूपपुर जिले में भी कोरोना महामारी का प्रकोप है एवं धारा 144 के कारण समस्त प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती। बावजूद इसके बाहर से आए हुए नेताओं द्वारा लगातार बैठक ले रहे है, जो समाचार पत्रो एवं सोशल मिडिया में फोटो वायरल हो रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले दिनों भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी भोपाल रेड जोन की यात्रा में गए जिन्हे कोरांटीन का आदेश नहीं दिया और जबकि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर भोपाल गए थे तो कोतमा विधायक सुनील सराफ  को क्वारंटीन का आदेश चस्पा करवा दिया गया। भोपाल से वापस हुए सत्ता पक्ष के स्थानीय नेताओं को भी होम क्वारंटीन किया जाए। अगर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं की गई तो वर्तमान में शासन के मापदंडो का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। शिकायत सौंपन वालों मे पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय उपिस्थत रहे।

पूर्व विधायक निज सहायक की शिकायत

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह ने भी प्राथमिक शिक्षक एवं पूर्व विधायक के निज सहायक महेश प्रसाद साहू पर राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न होने की शिकायत कलेक्टर से की। शिकायत में बताया कि शिक्षक महेश प्रसाद साहू पूर्व में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह के निज सहायक के रूप में कार्यरत रहे, जिसके द्वारा शासकीय सेवक होने के बावजूद एक पार्टी विशेष के पक्ष में अपने फेसबुक एकाउंट एवं वॉट्सअप गुु्रप में लगातार प्रचार किया जा रहा है, जो मप्र सिविल सेवा सर्विस नियम का खुला उल्लंघन है साथ ही प्राथमिक शिक्षक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता लेने दवाब दे रहे हैं। 

इंगांराजविवि के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक प्रशिक्षण ऑनलाइन का शुभारंभ

अमरकटंक/अनूपपुर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के कृषकों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के निर्देशन में गुरूवार को किया गया है। ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक अपने मोबाइल सेट में गूगल मीट एप डाउनलोड करने के पश्चात् कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक द्वारा साझा की गई ङ्क्षलक पर क्लिक करना होगा।

प्राथमिक चरण के लिए ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित विषयों में जिलों में बोयी जानेवाली खरीफ की सभी मुख्य फसलों जैसे धान, मक्का, $डद, बरसाती सब्जी, मशरूम इत्यादि को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के समय इन सभी फसलों की उत्पादन तकनीक, जैसे फसल हेतु भूमि की तैयारी, उन्नत किस्में, बीजोपचार, समन्वित खाद, उर्वरक एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर समग्रता पूर्ण जानकारी प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि जैसे विषयों पर कृषकों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाने की योजना को ध्यान में रखा गया है।

प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एस.के. पाण्डेय बताया कि यथाशीघ्र कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ विभिन्न विषयों के विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा जैसे शस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, पौधसुरक्षा, कृषि वानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण तथा कृषि प्रसार आधारित विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के कृषक ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं तथा अपनी जानकारी को अन्य कृषकों के साथ साझा करें ताकि लाभप्रद उन्नतशील खेती के सपने को साकार किया जा सके। संबंधित विषय में और अधिक जानकारी हेतु जिले के कृषक कार्यक्रम के प्रभारी संदीप चौहान से मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9691241215 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्र आगे जाएगा जिसके पास ज्ञान की विपुल संपदा हो - कुलपति

हलचल अनूपपुर
से साक्षत्कार में कई विषयो पर रखे विचार

अनूपपुर यह प्रोजेक्ट शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। परियोजना के दो भाग जिसमें अनुसंधान और विकास तथा दूसरा उद्यमिता प्रशिक्षण है। परियोजना में ज्ञान के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देगा, उद्यमिता स्थापित कर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उद्योग शुरू करवाएं जाएंगे। 15 हजार उत्पादों को अनेक उद्यमों को स्थापित कर इन्हे निर्मित किए जाने की संभावना है। विकास की संभावना सभी जगह होती है, बस विकास की दिशा होना चाहिए और वह दिशा वहां तक पहुंचनी चाहिए। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा परियोजना के लिए 395 लाख रूपए के बजट एवं 31 पदों के साथ अनुमोदित किए जाने पर कुलपति श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को हलचल अनूपपुर को दिये साक्षत्कार में कही।

कुलपति ने बताया कि इस योजना से क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा, विशेष कर कृषि क्षेत्र है जो दुनिया को कोरोना आपदा से बचाकर रखा है,कोरोना आपदा के समय किसी ने दुनिया को संभाल कर रखा है, वह है कृषि क्षेत्र, आपदा के समय उद्योग खत्म हो गए, लोग सुख-सुविधाओं से दूर हो गए, लेकिन इस बीच अन्न ने हमारा काम किया। इस कारण चिकित्सको के सामान ही किसानो को देव के रूप में देखा जाता है यह योजना अन्नदाताओं के लिए अच्छी है। उन्होने बताया परियोजना प्रमुख डॉ. विकास सिंह 395 लाख के इस परियोजना को लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। इससे 6 राज्य लाभान्वित होगे। जिसमें मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं बिहार है। इस योजना का आधारभूत सिद्धांत, संरचना व लक्ष्य पूरे देश के लिए है, सभी किसानो, नवजवानों, शिक्षको, बेरोजगारों के लिए है। इस योजना में भारत सरकार के साथ मिलकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम है लघु, सूक्ष्म और माध्यम श्रेणी के और उन उद्योगो को सांचालित करने के लिए जो ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन के साथ उनको प्रशिक्षण देना है उसके लिए आवश्यक है कि किसी कंपनी के साथ उसका अनुबंध होना, प्रशिक्षण के बाद ऋण दिलाने की व्यवस्था है, सरकार की तरफ से अनुबंध है और इससे स्किल डेवलपमेंट कार्य हो, मेड इन इंडिया, समर्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए योजना बनाई गई है।

उन्होने कहा आसपास का परिवेश में उत्पन्न वनस्पती और उसकी जड़ औषधीय न हो। हम जिस क्षेत्र में रहते है यहां कंद मूल का बहुत ज्यादा विधान है, कंद को हम इस तरह से विकसित करे जो अन्न का विकल्प तो बन बने लेकिन ह्यूमिनीटी पावर बढ़ सके। बहुत से ऐसे कंदमूल है जिसे खाने भूख प्यास नही लगती लेकिन ऊर्जा पर्याप्त मिलती है, इस परियोजना का उद्देश्य लोगो को समर्थ बनाना है। वहीं राष्ट्र आगे जाएगा जिसके पास ज्ञान की विपुल संपदा हो। हमारे सारे ज्ञान को बढ़ाने और समृद्ध के लिए हो रहे है। ज्ञान के क्षेत्र में हिन्दुस्तान महाशक्ति के रूप स्थापित हो इसके लिए हम अनुसंधान पर सबसे ज्यादा बल दे रहे है। शीघ्र ही हिन्दुस्तान दुनिया का सुपर नॉलेज ऑफ पावर बनेगा और इसमें हमारे विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

कुलपति ने बताया कि आने वाला समय कुछ विलुप्त फसलीय प्राजातीय का होगा, अमरकंटक क्षेत्र में अनेक प्रकार के अदरक का उत्पादन होता है, यहां अनोखा क्षेत्र है जहां 36 प्रकार की साग होती है। यह अकेला क्षेत्र है जहां वृक्ष के ऊपर साग होती है और पत्तियां साग के रूप में खाई जाती है जो अत्याधिक स्वादिष्ट भी और पौष्टिक भी रही। इसका अंतराष्ट्रीय स्तर पर हम विपणन और विस्तार का प्रयास करेंगे। संरक्षण और संवर्धन हो यह भी हमारी योजना है, हम क्रमश: इस परियोजना का विस्तार करेगें। प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला आगे और क्या-क्या जोड़ सकते है, योजना राष्ट्रीय है और कलांतर में इसे वैश्विक बनाना है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि लोकल को ग्लोबल बनाएगे यह सब योजना इसके अंतर्गत है। मुझे पूरा विश्वास है कि योजना सफल होगी बहुत से लोगो को रोजगार मिलेगा, विश्वविद्यालय से पढ़कर जो विद्यार्थी यहां से निकले जिन्हे आजीविका को बेहतरीन साधन नही मिला है उन्हे उद्यमता का साधन मिलेगा और समर्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में छोटा ही लेकिन महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाएगें।

कुलपति ने बताया कि मेरा दृष्टिकोण विश्वविद्यालय में दो योजनाएं लेकर है जिसमें आदिवासी समुदाय का राष्ट्रीय और अंतरराष्टीय सम्मेलन कराना जिसमे पूरी दुनिया में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि आएगें। समुदाय विशेष के लिए विकास की आधुनिक धारा उन तक पहुंचनी चाहिए। विकास का सबसे पहला सोपान विशेष शिक्षा होता है, शिक्षा के माध्यम से चमत्कारी परिवर्तन इस क्षेत्र के लिए हो, यहां के लोगो के लिए हो यह देखना ध्येय है। गुणवत्तापरक अनुसंधान कार्य हो, विद्यार्थी जीवन के कई क्षेत्रो कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म जहां भी जाएं शिक्षा का नाम करे, राष्ट्र का नाम करे और क्षेत्र का नाम करे। इस दौरान परियोजना के अध्यक्ष प्रो.ए.के. शुक्ला, परियोजना प्रमुख डॉ. विकास सिंह एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा रही।

श्रमिक स्पेशल तक पहुंची हिंदुस्तान पावर की सहायता, बांटे गये हजारों फूड पैकेट

अनूपपुर कोरोना संकट में घर लौटते प्रवासी कामगारों तक पहुंच रही मानवीय सहायता में हिंदुस्तान पावर भी अपना योगदान दे रही है। तीन दिनो में कंपनी अनूपपुर शहडोल से गुजरने वाली तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के हजारों यात्रियों तक मानवीय सहायता के तौर पर 4500 से अधिक फूड पैकेट पहुंचाए।

हिंदुस्तान पावर ने अपने सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रवासी कामगारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया। कंपनी के प्रबंधक अनिल मिश्रा ने इस मानवीय कार्य के लिए रेल विभाग के साथ समन्वय कर कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आर.के.खटाना, मीडिया प्रभारी तरूण कुमार तरूण, रेलवे के एरिया रिजनल मैनेजर (एआरएम) प्रभात कुमार, चीफ स्टेशन मास्टर (सीएसएम) केबी गुप्ता, रेलवे के चीफ हेल्थ एंड फूड इंस्पेक्टर केडी मिश्रा और कॉमर्शियल इंस्पेक्टर प्रकाश साहू की देखरेख में कामगारो तक पैकैट पहुंचाया गया।

जयपुर से रायपुर,मोरवी से टाटानगर और जोधपुर से बालासोर ट्रेन के श्रमिक यात्रियों के बीच तीन दिनों तक रोजाना 1500 से अधिक फूड पैकेट बांटे गये। रेलवे के एआरएम प्रभात कुमार ने कोरोना संकट की चुनौतियों से निपटने में हिंदुस्तान पावर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा हिंदुस्तान पावर ने घर लौटते कामगारों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के हमारे मिशन को मजबूत बनाया है। जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना हम सबका कर्तव्य है।

 

नपा बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष पर जताया अविश्वास

कलेक्टर को पत्र लिख सम्मिलन बुलाये जाने की मांग

अनूपपुर नगर पालिका बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष पर अविश्वास जताते हुए गुरूवार को 12 पार्षदो ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर को पत्र लिख कर अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन बुलाने की मांग की है। जिसमे कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय शामिल है।

पार्षदो ने कलेक्टर को लिख पत्र में कहा कि नपा बिजुरी के पार्षदो ने उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतोष जताते हुए कहा है कि उपाध्यक्ष अपना विश्वासमत खो चुके है। इसलिए जरूरी है कि नगर पालिका अधिनियम के तहत उपाध्यक्ष के विरूध अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन बुलाने की बात कही है। इस पत्र में हस्ताक्षर करने वाले पार्षदो में कांग्रेस 2 भाजपा 4, बसपा 1 एवं निर्दलीय 5 इसमे सीताराम यादव, संतोषी सिंह, अन्नू देवी रजक, पिन्टू आशा रजक, मुकेश जैन, संजय कुमार, कलावती रामसतीष सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, पूनम केशकुमार चौधरी, बीके बंसल एवं रफ्त जावेद अहमद शमिल है।

रामघाट,पुष्कर सरोवर की के गाद हटाने हेतु आमजनो से सहयोग की कलेक्टर की अपील

लगातार आठवें दिन भी जारी श्रमदान

अनूपपुर पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा उद्गम अमरकंटक के ह्रदय स्थल पुष्कर सरोवर व नर्मदा के सहायक नदियां गायत्री एवं सावित्री नदी की सफाई के काम का आठवें दिन गुरूवार को भी निरंतर नगर के भक्तों एवं युवाओं द्वारा जारी है। पुष्कर सरोवर की सफाई के लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी, पंडित नीलू महाराज ,रूपेश द्विवेदी, संजय श्रीवास ने कलेक्टर कार्यालय में मिलकर कर सरोवर की सफाई एवं घाटों के मरम्मत, के अनुरोध पर बुधवार की शाम कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर पुष्कर सरोवर अमरकंटक में मौके का निरिक्षण किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र के अवलोकन कर साफ-सफाई की स्थिति को देख कहा यथाशीघ्र घाटों का निर्माण एवं पुष्कर की सफाई का काम काम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होने माँ नर्मदा के तट में स्थित रामघाट, पुष्कर बाँध में फसल उपयोगी गाद को हटाने अनूपपुर जिले के समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं आमजन से सहयोग की अपील की और कहा इच्छुक नागरिकों को गाद हटाने के कार्य के निष्पादन हेतु आवश्यक प्रशासकीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गाद हटाने से जहाँ एक ओर नर्मदा नदी रिवर बेड साफ होगा वहीं मिनरल से परिपूर्ण यह गाद कृषि कार्यों के लिए उपयोगी है।

श्रमदान के आठवें दिन गुरूवार को पंडित नीलू महाराज के मार्गदर्शन में मां नर्मदा भक्त मंडल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे,आचार्यो द्वारा मां नर्मदा की नदियों गायत्री एवं सावित्री के प्रवाह में वर्षों से जमी गाद (मलवा) को निकालकर गहरीकरण श्रमदान किया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...