https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

छात्रा ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप: कलेक्टर को पत्र लिख बताई आपबीती

भाई ने जनसुनवाई में दिया शिकायती पत्र अनूपपुर। मंगलवार को जनसुनवाई में स्कूल में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा है कि प्राचार्य देर रात फोन लगाते हैं। जब छात्रा ने इस पर आपत्ति जताई तो प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि तुम्हारे पिताजी को मैं एक बार डांट दूंगा तो कुछ नहीं कर पाएंगे। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में की है। इस दौरान छात्रा का शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा है। जिसमें लिखा हैं मैं कक्षा 12वीं की छात्रा हूं। पिछले कई दिनों से प्राचार्य के देखने व मुझसे बात करने का तरीका मुझे अच्छा नहीं लगता हैं। एक दिन वह मेरे पिता के नंबर पर कॉल करते हैं, और मैं फोन उठाती। मुझसे जिस तरह से वह बात कर रहे थे। वह मेरे को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। जब मैंने इसकी शिकायत अपने ट्यूशन टीचर से की तो वह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ट्यूशन टीचर को धमका रहे हैं। अपने पद का पावर बता रहा है। कुछ ऐसी बातें भी है जिसे मैं बताने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं। छात्रा ने लिखा कि मैं आपसे लिखित या मौखिक रूप से यह बताना चाहती थी लेकिन मेरा आप तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, इसलिए मैं लिखित तौर पर आपको बता रही हूं।

रविवार, 28 अगस्त 2022

जंगल मे पिहरी बीनने गये युवक को रोते मिली नवजात बालिका, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम लखनपुर खोलइया मार्ग के पास जंगल में रविवार की शाम 5.30 बजे एक ग्रामीण ने नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में रोते पाया। जिसे अपने घर ला कर घटना की जानकारी ग्राम के सरपंच सचिव को देने बाद कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने दी। जिस पर 100 डायल पुलिस व 108 एंबुलेंस से नवजात शिश बालिका को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार ग्राम लखनपुर निवासी सागर नायक पुत्र भागीरथी नायक जंगल में पिहरी बीनने गए थे, तभी शाम लगभग 7:30 बजे उसे मढि़या के पास जंगल में मुख्या मार्ग से 50 मीटर अंदर कपड़े लिपटी एक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनाई सुन पास में पहुंच कर देखा तो नवजात शिशु रो रही थी,इस दौरान तेज पानी भी गिर रहा था, जिस पर सागर ने नवजात शिशु को उठाकर अपने घर ले आया तथा उसकी पत्नी एवं मां ने उसकी शिकाई की एवं इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव को देते हुए कोतवाली अनूपपुर में दी। नवजात शिशु जो तत्काल की पैदा होना प्रतीत हो रही हैं। पुलिस जांच में जुटी हैं।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

यातायात पुलिस का खौफ: अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर, मौके पर 3 युवकों की मौत

चेकिंग से बचने के कारण ट्रक की चपेट में आए युवक अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाले के पास शुक्रवार की रात यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग से बचने पुलिस को देख कर बाईक चला रहे लड़के ने चलानी कार्रवाई से बचने के नीयत से तेजी से भागने की कोशिश की और ट्रक की चपेट गए। बाईक में 20 से 22 वर्ष के तीन युवक सवार थे। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाले के पास शुक्रवार की रात ग्राम देवगंवा से 22 वर्षीय मंगल केवट, 20 वर्षीय शनि केवट एवं 22 वर्षीय वर्षीय जवाहर केवट ग्राम पोड़ी चोड़ी जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक दोस्त थे और अपने गांव से देवगंवा अपने एक दोस्त के यहां गए थे।

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जिले के विकास को लेकर हुयी चर्चा, नपध्यरक्ष डूमर कछार ने शपथ दिलाये जाने का दिया आमंत्रण अनूपपुर। जिले के नगरीय निकायों में भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के साथ 26 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात अपने-अपने नगरीय निकायों के विकाश को लेकर चर्चा की। इस दौरान अनूपपुर नपाध्यक्ष अंजूलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, पसान नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचन मेहता, नगर परिषद डोला की अध्यक्ष रेनू कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी सहित विभिन्न नगरीय निकायों के पार्षदों शामिल रहें। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वही क्षेत्र के विकास की मांग पर सहयोग करने का भरोसा दिया। नपा अनूपपुर अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय की नगर पालिका होने के नाते यहां पर अभी तक विकास कार्य जो होने चाहिए थे वह नहीं हो सके हैं ऐसे तमाम कार्यों को कराए जाने की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय की दशा और दिशा बदलने में उनका योगदान मांगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया। नपा पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कोयलांचल क्षेत्र की नगर पालिका होने के साथ ही नगर के विकास को लेकर तमाम बिंदुओं पर अपनी चिंता व्यक्त की रोजगार के अवसर के साथ ही बड़े कार्यो को कराए जाने की बात रखी। नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने नवगठित नगर हैं यहां पर बहुत कुछ नया करना है और अधोसंरचना के विकास कार्यों की मांग की साथ ही कोयलांचल क्षेत्र के नवगठित नगर परिषदों में शपथ ग्रहण में आने का भी आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया जल्द ही आऊंगा। नगर परिषद डोला की अध्यक्ष रेनू कोल ने नगर के विकास हेतु अपनी बात प्रमुखता से रखी। और कहा कि जिले के अंतिम छोर की नगर परिषद डोला और डूमर कछार को जिले के अंदर प्रमुख स्थान हासिल हो सके, इस दिशा में विकास कार्य कराए।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

डॉक्टर नहीं होने से मेडिकल कॉलेज करते है रेफर, संभागीय स्वास्थ्य संचालक का जिला चिकित्सालय के दौरे में महिला मरीजो ने की शिकायत

अनूपपुर। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य संचालक रीवा की 3 सदस्यीत टीम ने 17 अगस्त् को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.प्रमोद पाठक, उपसंचालक डॉ.संजीव शुक्ला एवं संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडे मौजूद रहे। तीन सदस्यीय टीम ने जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड, प्रसव वार्ड, एनआरसी, एसएनसीयू जैसे वार्डो का निरीक्षण किया। टीम के सदस्या डॉ. प्रमोद पाठक ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मिली कमी को दूर करने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय को निर्देशित किया। इस दौरान प्रसव वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों की कमी बताकर यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता हैं। जिससे उनके खर्चे बढ़ जाते हैं। सुमन प्रजापति नाम की महिला को 4 दिनों तक डॉक्टर नहीं होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। निजी चिकित्सालय में इलाज कराने पर 30 से 40 हजार का खर्च आता है, जबकि जिला चिकित्सालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध है,उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही की जाती है। मरीजों ने कहा कि जिला चिकित्सालय में काम कर रहे डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक संचालित करते है। जिसके कारण डॉक्टर मरीज पर ध्यान नहीं देते। इन सभी मुद्दों पर डॉ. प्रमोद पाठक ने जांच की बात कही। जिले में 8 लाख की आबादी की जिम्मेदारी मात्र 145 डॉक्टरों के ऊपर है। जिले में डॉक्टरों की कमी बनी हुई हैं। जिस पर सवाल करने पर क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक में बताया कि डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है, आने वाले समय में डॉक्टरों की उपलब्धता हो जाएगी। वहीं जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर डॉ. प्रमोद पाठक को ज्ञापन दिया हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि ठेकेदार बदला जाए, माह में चार अवकाश, कलेक्टर दर पर वेतन, कर्मचारियों की बढ़ोतरी और ईपीएफ के तरीके में बदलाव किया जाए।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

25 अगस्त से नेत्रदान पखवाड़ा, नेत्रदान के लिए प्रेरित कर घोषणा पत्र भरवाया जावेगा

रैली निकाल चलाया जायेगा नेत्रदान दान जागरूकता अभियान अनूपपुर। प्रतिवर्ष की तरह राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक "नेत्रदान पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नेत्रदान से संबंधित जागरूकता अभियान चला जनमानस को नेत्रदान की जानकारी दी जायेगी। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ जनक सारीवान ने बुधवार को बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय के मार्गदर्शन में नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा "नेत्रदान पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा हैं। पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्थानों में नेत्र शिविर का आयोजन कर नेत्र जांच की जावेगी एवं नेत्रदान हेतु जागरूक करने रैली निकाल कर आमजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर नेत्रदान का घोषणा पत्र भरवाया जावेगा। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ सारीवान ने बताया कि जिले में सैकड़ों ऐसे मरीज हैं जिनकी आंखों में चोट या अन्य समस्यायों के कारण पुतली (कॉर्निया) में सफेदी या फूली पड़ गई है। जागरूकता के अभाव में आंखों में चोट लगने या आंखों की अन्य समस्यायों पर लोग बिना चिकित्सक के सलाह के आई ड्रॉप या ट्रेडिशनल आई मेडिसिन जैसे - पौधे या पत्तियों के रस, दूध, घी, टूथपेस्ट,तेल इत्यादि डाल लेते है, जो बाद में पुतली में सफेदी या फूली का कारण बन जाते हैं जिस कारण दिखाई देना कम हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों में नेत्रदान के द्वारा पुतली का प्रत्यारोपण से नजर को वापस लाया जा सकता है। यह सब जागरूकता और जानकारी के अभाव एवं सामाजिक व धार्मिक कारणों से नेत्रदान बेहद कम हो पाते हैं। उन्हों्ने बताया कि मरणोपरांत आंखे मिट्टी में मिल जाती हैं,परंतु नेत्रदान के द्वारा हम किसी दृष्टिहीन व्यक्ति को नेत्र ज्योति प्रदान कर सकते हैं जिससे वो संसार को देख सकता है। नेत्रदान की घोषणा जीवनकाल में करना होता है जबकि नेत्रदान मरणोपरांत किया जाता है। नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जनमानस को नेत्रदान से संबंधित जानकारी एवं जागरूक किया जावेगा। जिससे अधिक से अधिक नेत्रदान की घोषणा की जा सके ताकि अनेकों दृष्टिहीनों को नेत्र ज्योति मिल सके।

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

जनपद की हार से बौखलाये मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र

सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र
अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों पर अपनी हार की कसक निकालने 19 अगस्तय को प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया में बायरल हो रहा हैं। जिसमें 9 ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने की बात कहीं हैं। पत्र में कहा है कि अनूपपुर प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ सचिवो के द्वारा पंचायतो में विपक्षी दल के साथ साठ-गांठ कर सत्ता पक्ष के प्रत्यासियो के खिलाफ कार्य किया हैं। सत्ता पक्ष के विरुद्ध कार्य किये जाने के कारण इन्हे अन्यत्र स्थानांतरित कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इनके विरुद्ध लिखा पत्र खाद्य मंत्री ने जैतहरी जनपद में पदस्थ नो सचिवों को हटाने पत्र लिखा है जिसमे चिंतामणि नायक, अजय पटेल, महेंद्र त्रिपाठी, रामलखन राठौर, अमित सिंह, दिलीप शर्मा, सुरेश कोल, कौशल केवट व उत्तम पटेल का नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि जनपद जैतहरी सहित जिले के सभी जनपद पंचायत सचिव अपने मनमुताबिक ग्राम पंचायतो में कई वर्षो से जमे हुए हैं व लगातार इनके कारनामे अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं। आरोप निराधार उपाध्यक्ष वही जनपद जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने मंत्री के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है उनके द्वारा यह पार्टी के दबाब में किया जा रहा है हमारे कोई भी सचिव राजनीति में शामिल नहीं रहते हैं।

शासकीय शिक्षक संगठन ने राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के संबंध सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। शासकीय शिक्षक संगठन जिला इकाई अनूपपुर ने संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के निर्देश पर मंगलवार को शिक्षाकर्मी, गुरूजी, संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के संबंध 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्ययमंत्री के नाम कलेक्ट र को सौंपा। शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्ययक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि शिक्षाकर्मी, गुरूजी,संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक के पद पर संविलयन कर मध्यप्रदेश में कर्मी कल्चर एवं संविदा नियुक्ति पर रोक मध्यप्र देश की वर्तमान सरकार ने ही लगायी थी, और हमारा पूरा संवर्ग इसके लिए आभारी है। परन्तु यह भी सत्य है कि वर्तमान में अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त किए जाने के बाद इस संवर्ग की न केवल वरिष्ठता प्रभावित हुई है बल्कि बहुत सी नई दिक्कतें भी तैयार हो गई जो आए दिन इस संवर्ग को आंदोलनात्मक कदम उठाने को प्रेरित कर रही हैं। संगठन का मुख्य उददेश्य शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक का सर्वांगीण विकास है, एवं संगठन शिक्षा विभाग को आंदोलन मुक्त रखने का पक्षधर है। सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षाकर्मी, गुरूजी,संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की सेवावधि की गणना देय स्वत्यों हेतु प्रथम नियुक्ति दिनाँक से हो। वर्ष 2006 और उसके बाद संविदा शाला शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए ऐसे कर्मचारी जो 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं, उन्हेंा तत्काल प्रथम क्रमोन्नति प्रदान की जावे एवं वर्ष 1998 में नियुक्त शिक्षाकर्मियों को द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान की जावे। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण बिना शर्त 30 दिनों में निराकृत होने का प्रावधान बने। पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल हो, ग्रेज्युटी की सुविधा का पूर्ण लाभ प्रदान किया जावे। पद स्वीकृति नहीं मिली है" का हवाला देकर प्रदेश के हजारों नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मासिक वेतन से तथा उच्च न्यायालय के निर्देश पर अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षकों को सातवें वेतनमान, उसके एरियर्स सहित अन्य लाभों से वंचित रखा जा रहा है तत्काल निराकरण किया जाने की मांग की हैं।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

केन्द्रीय गृह मंत्री ने वर्चुअल माध्युम से 103.51 लाख की लागत से बना अजाक थाना भवन सहित 3 थाना भवनों का किया लोकार्पण

स्थानीय स्तर पर पूजा-अर्चन के साथ अतिथियों ने कराया नवीन भवन में स्टॉफ का प्रवेश अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित अजाक थाना अनूपपुर के साथ ही जिले के थाना बिजुरी तथा पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई का वर्चुअल लोकार्पण राज्य स्तर पर रविन्द्र भवन भोपाल सोमवार को भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अजाक थाना भवन अनूपपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अनूपपुर के अजाक थाना भवन का लोकार्पण किया गया, जो राज्य योजना आयोग वर्ष 2017-18 के तहत 103.51 लाख की लागत से निर्मित कराया गया है। कार्यक्रम के पश्चानत स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजन-अर्चन पश्चा त् नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर स्टॉफ का प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ.ए.ए.कुरैशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, नपा अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, नपा पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अ.जा.क. थाना उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम, महिला सेल के उप पुलिस अधीक्षक मान सिंह टेकाम, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, महिला सेल की निरीक्षक ज्योति शुक्ला, सूबेदार अमित विश्वंकर्मा सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

रविवार, 21 अगस्त 2022

अति वर्ष ने बंद कराया सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग, फंसे वाहनो को निकालने के हो रहें प्रयास

किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया अनूपपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्खढलन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिसमें 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने रविवार को बताया है कि शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्ख लन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जहं 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं जिन्हेि निकालने के लिए विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। ट्रकों के निकालने के बाद मार्ग को प्रतिबंधित किया जाएगा। जिससे किसी तरह की जनहानि ना हो सके। उन्होंने बताया है कि सरई और तुलना में मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेटिग की गई है। जिससे शहडोल की तरफ से आने वाले वाहनों को वापस शहडोल की और भेजकर अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे का मार्ग तय करने को कहा जा रहा हैं।
किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया लगातार हो रही वर्षा के कारण राजेंद्रग्राम मार्ग स्थित किरर घाट मार्ग में दरार आने तथा रिटेनिंग वॉल के क्षतिग्रस्त होने से झुक गई थी जिसे खतरा देखते हुए रविवार की शाम हटा दिया गया। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने मुख्य अभियंता के दिशा निर्देशन में झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटा दिया हैं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्य एमपीआरडीसी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर किया जा रहा है। धुरवासिन मार्ग रात्रि में रहेगा बंद मोजर बेयर क्योटर बैराज में अभी तक 5 गेट 1.5 मीटर तक खुला है। बांध के नीचे महुदा धुरवासिन मार्ग पर स्थित पुल के नीचे पानी लगभग 1 मीटर नीचे है , मोजर बेयर प्रबंधन और पुलिस बल द्वारा पुल के दोनो तरफ बैरिकेटिंग करके रास्ता बंद किया जा रहा है जिससे उस रास्ते से आवागमन आज रात्रि में बंद रहेगा और वैकल्पिक रूप से रास्ता अनूपपुर होते हुए रहेगा।

अति वर्षा के कारण 22 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

अनूपपुर। जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से कई स्कूल भवनों के क्षतिग्रस्त होने व जल भराव के कारण रविवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि अनूपपुर जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी, मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में 22 अगस्त को विद्यार्थी के लिए अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक विद्यालय में यथावत उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि लगातार बारिश से कई स्कूल भवनों को नुकसान हुआ हैं। जिससे विद्यार्थियों के लिए अध्यापन कार्य नहीं होने की स्थिति में हैं।

अनूपपुर: कैदी की मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत

सुबह नाश्ता करने के 10 मिनट बाद हुआ था बेहोश अनूपपुर। जिला जेल में कैदी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई। कैदी धारा 354 एवं एससी- एसटी एक्ट के प्रकरण में जेल लाया गया था। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कैदी 60 वर्षीय सोहन साहू निवासी सकोला (कोतमा) ने नाश्ता किया। इसके 10 मिनट बाद बेहोश हो गया। आनन-फानन में कैदी को जिला चिकित्सा लय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। कैदी 16 अगस्त को धारा 324 एवं एससी- एसटी एक्ट में 1 वर्ष की सजा हुई थी। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। इस साल जिला जेल में हार्ट अटैक से यह दूसरी मौत हैं।

दो माह बाद फिर लौटा तीन हाथियों का दल, तोड़ा मकान छत पर चढ़कर बचाई जान

टांकी बीट के जंगल और गांव में मचाया उत्पात अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र से 2 माह बाद पुनः 3 दंतैल हाथियों का समूह अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टांकी बीट के जंगल और गांव में आकर निरंतर उत्पात मचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। निरंतर बारिश के बाद भी वन विभाग का अमला ग्रामीणों को सतर्क करते हुए हाथियों के विचरण क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी अनुसार शनिवार को तीन हाथियों का दल वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी के जंगल में रुकने बाद मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल में चले गए। जो देर रात वापस जिले में आ गए। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए रविवारकी सुबह टांकी के बैगानटोला में सुख्खू बैगा का कच्चा घर तोड़ दिया। घर के अंदर रखे खाद्य सामग्री को अपना आहार बनाया। हाथियों के आने के डर से बैगा समाज के ग्रामीण निरंतर वर्षा होने के बाद भी मोहल्ले में बने प्रधानमंत्री आवास की छत पर चढ़कर तथा पड़ोस की टोले में जाकर अपनी जान बचाई। हाथियों के दल ने देर रात तक बैगानटोला से फुलवारी टोला स्थित गुड्डू विश्वकर्मा की बाउंड्री तोड़कर बाड़ी में घुसकर केला तथा अन्य फसल खाया। बरटोला में बैराग सिंह के बाड़ी में घुसकर बाड़ी मे लगे फसलों तथा अन्य पेड़ों को तोड़कर अपना आहार बनाया। देर रात बिछली टोला निवासी धनपत सिंह गोड का कच्चा मकान तोड़ते हुए घर के अंदर रखा धान व अन्य खाद्य सामग्रियों को खाया। इस दौरान घर में फंसे तीन लोगों को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाला। रविवार की सुबह चार बजे के लगभग महानीम कुंडी के जंगल की ओर चले गए। हाथियों के आने की सूचना पर वन परिक्षेत्र कोतमा का वन अमला हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। ग्राम टांकी के बैगानटोला, फुलवारीटोला, नवा टोला, बरटोला बिछलीटोला एवं सौठियान घर के पास के ग्रामीणों को सतर्क किया। इस दौरान एक घर में हाथी घर के आस-पास विचरण कर रहे थे। वही घर के अंदर लगभग 15-20 लोग रहे जिन्होंने पक्के घर के अंदर ही रह कर अपनी अपनी जान बचाई।

पुष्पराजगढ़ में उल्टी दस्त से 4 मौत,प्रभावित ग्रामों में लगाया गया चिकित्साद शिविर, स्थिति नियंत्रित

खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रभावित अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्रामों में उल्टी दस्त से एक के बाद एक चार मौतों के बाद प्रशासन ने चिकित्सीेय टीम भेजकर जांच कराई गई जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिसके कारण ही लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण कराया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चिकित्साय टीम ने उल्टी-दस्त प्रभावित ग्रामों का निरिक्षण किया जहां स्थिति नियंत्रण में है। ज्ञात हो कि 9 अगस्त को ग्राम रमना नं.02 निवासी 13 वर्षीय विश्राम पुत्र छोटेलाल बैगा, 13 अगस्त को 32 वर्षीय ओमवती बाई पति पूरन सिंह, 17 अगस्त को 50 वर्षीय रामलाल पुत्र चुनुवा एवं 19 अगस्त को 26 वर्षीय भारतलाल पुत्र सम्हारू बैगा की मृत्यु उल्टी-दस्त से मौत हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम ग्रमीणों का इलाज किया जा रहा हैं। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने बताया है कि मुख्यतः पानी के इन्फेक्शन से उल्टी दस्त सम्भावित है। ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिससे लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि स्वयं उनके एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम कुम्हन/ खमरौध का भ्रमण किया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी खमरोध द्वारा मरीजो के बारे में बताया गया कि अस्पताल में चार लोग भर्ती है। जिनका उपचार चल रहा हैं। वहीं ग्राम पंचायत कुम्हनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 मरीजों का इलाज एवं उपचार किया गया। 3 मरीज को इलाज हेतु रेफर किया गया जिसमें एक को जिला चिकित्सालय शहडोल एवं 2 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमरौध में भर्ती कराया गया। ग्राम सरफा और खिरनी में 64 मरीजो,ग्राम ददरा सिलवारी में 61 मरीजो, कुई में 11 मरीजो को जाँच एवं उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.सी.राय ने रविवार को बताया कि इन क्षेत्रों का जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ के साथ दौरा कर टीम द्वारा प्रभावित गांव का सघन भ्रमण किया गया। ग्राम टिटिही जैतहरी. पड़मनिया, कुई और बडीतुम्मी, धुराधार, अहिरगवा के ग्रामीणों से साफ-सफाई, पीने के पानी की स्वच्छता और क्लोरीन टेबलेट के उपयोग करने एवं बीमार होने पर तुरन्त सूचना देने के बारे में कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थानीय स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है कि प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर प्रतिदिन इलाज एवं उपचार किये जाने के निर्देश दिये।

भादों में लगी सावन की झड़ी, दो दिनों की लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

रिटेनिंग क्षतिग्रस्त होने से किरर घाट से अमरकंटक जाने वाला मार्ग बंद, स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
अनूपपुर। जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को दिनभर जारी हैं। बारिश से जहां खेत, कुआं, तालाब लबालब हो गए। वहीं नदियों जल स्तर भी बढ़ गया है। सोन की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं।
शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार के बाद आज रविवार को लगातार जारी हैं। दोपहर रुक रुक कर बरसात होती रही। जिले में हो रही भारी बारिश से किसानों के खेत और कुआं ओवरफ्लो हो हो रहें हैं। धान के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। वहीं जिलेभर के नदी नाले उफान पर हैं। शहर में जारी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी बन रही है। जगह जगह पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बारिश का पानी जहां तहां एकत्रित हो जाने से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बन गया है। चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर मच्छरों से बचने के लिए कहा जा रहा है। साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मलेरिया का खतरा तो बना हुआ है। वहीं राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अतिवर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णत: बंद कर दिया गया हैं। मोजरबेयर बांध, धनपुरी जलाशय व बसनिहा नाला में ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय जिले में 20 अगस्त की रात्रि से जारी लगातार बारिश के कारण नाले और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने की ताकीद दी है कलेक्टर सोनिया मीना लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपनी टीम तथा आपदा मोचन बल के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में सोन नदी पर स्थित मोजरबेयर के बांध के जल भराव क्षेत्र क्योटार, रोहिलाकछार, कुसुमहाई, कुकुरगोड़ा, चोलना में हुई अतिवर्षा के कारण बांध का जलस्तर 479.50 मीटर तक पहुंच गया है। जिसका अधिकतम जलस्तर 480.00 मीटर है। वर्तमान में 7 गेट में से 4 गेट 1 मीटर के स्तर तक खोले गए है। बताया गया है कि यदि लगातार वर्षा होती रहती है तो 2 गेट और आज शाम तक खोले जाने की संभावना है। वर्तमान में गेट खोले जाने से सोन नदी का जलस्तर तहसील जैतहरी के ग्राम महुदा, मोहारी में बढ़ा है, लेकिन इससे किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है।
जनपद जैतहरी के ग्राम फुनगा के समीप ग्राम धनपुरी में जल संसाधन विभाग के निर्मित जलाशय में भी जल स्तर बढ़ा होने के कारण धनपुरी जलाशय के डूब प्रभावित झिझंराटोला मोहल्ला के मकानों के पास पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के ऐतिहातन कदम के अनुरूप जिला प्रशासन ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में टीम भेजकर जल प्लावन की स्थिति से कोई प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दो घरों के लोगों को तत्काल ही स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है, साथ ही रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है किसी भी तरह जन धन का कोई नुकसान ना हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय हैं। आवश्यकता हुई तो आसपास के 10 -12 घरों के लोगों को सतर्कता के लिहाज से शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा में पड़ने वाला नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया गया हैं। जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके। पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टीआर नाग बताया कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला,हर्रा टोला,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं। कलेक्टर ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित करें। रिटेनिंग वॉल भारी क्षतिग्रस्त होने से किरार घाट मार्ग को किया पूर्णत: प्रतिबंधित दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अमरकंटक - राजेंद्रग्राम- अनूपपुर मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग में अति वर्षा के कारण रिटेनिंग वाल भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा भूस्खलन की संभावना को देखते हुए एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग को कलेक्टर सोनिया मीना ने जनहानि की संभावना को देखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया हैं। उन्होंीने आदेश में कहा हैं कि मार्ग बंद का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेटिग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजेंद्रग्राम - अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग करने की बात कहीं हैं।
बीते 24 घंटे में जिले में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज अधीक्षक भू-अभिलेख एस.एस. मिश्रा की जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 153.8,कोतमा में 92.0, जैतहरी में 78.4, पुष्पराजगढ़ में 121.0, अमरकंटक में 87.6, बिजुरी में 72.6 वेंकटनगर में138.3 तथा बेनीबारी में157.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पुल पुलियो पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने अपील की जिले में लगातार 36 घण्टे से हो रही बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर होने के कारण जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार कराए, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास भी नहीं जाए। उन्होंने कहा है कि पहाडी़ नदी नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन सकती हैं, इसलिए नागरिक सतर्कता बरतें उन्होंने नागरिकों से किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना सबंधित एस डी एम, तहसीलदार, थाना प्रभारियो को तत्काल देने की अपील की है।

शनिवार, 20 अगस्त 2022

प्रस्ताव रजिस्टर में स्थान खाली देख पूर्व जिलाध्य्क्ष ने उठाये सवाल, भड़के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, बीच बचाव के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

। जिलाध्यक्ष समर्थक ने मंच से विधायक पर लगाया व्यक्तिगत आरोप,मना करने पर लगवाये नारे अनूपपुर। जिला कांग्रेस अनूपपुर के नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर 20 अगस्त को संगठन की बैठक पुलिस के साये में आयोजित की गई थी। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिल्ली से इरशाद हुसैन आए हुए थे। साथ ही मंच पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव बना पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा इसी में विवाद की स्थिति बनी, और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में दो बार भिड़ गए जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों को सफाई भी देनी पड़ी। बैठक में नए जिलाध्यक्ष के लिए 6 लोगो ने अपना दावा ठोका जिसमें आशीष त्रिपाठी, रामखेलवन राठौर, मंयक त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, डॉ राज तिवारी एवं संतोष पाण्डेय शामिल रहें। इसी का प्रस्ताव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव लिख कर पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा जिसमें 4 लाईने छोड़ा का हस्ताक्षर करने को कहा प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के लिए जैसे ही रजिस्टर पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह से प्रस्ताव के बाद स्थान खाली छोड़ने का आशय जनना चाहा कि ऐसे में रजिस्टर में हस्ताक्षर क्यों कराए जा रहे हैं? जिसके बाद कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भड़क गये और दोनों के समर्थक आपस में बहस करने लगे विवाद को बढ़ता देख पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा। इस विवाद के बाद जयप्रकाश अग्रवाल बैठक छोड़कर चले गयें। वहीं, दूसरी बार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के समर्थक ने मंच से उद्बोधन में मंच बैठे कोतमा विधायक के व्यक्तिगत आरोप लगाने पर विधायक ने आपत्ति की जिस पर दोनो गुटो में बटे कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए लेकर आपस में उलझ पड़े। इस सम्बध में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से चर्चा करनी चाही तो मोबाईल बंद रहा। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि पार्टी बैठक में आजतक ऐसा नहीं हुआ कि मंच में बैठे पदाधिकारी या अन्य जन पर व्यक्तिगत आरोप मंच से लगाना गलत हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना हैं कि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने प्रस्तााव रजिस्टर में लाईने छोड़कर हस्ताक्षर कराना इससे गलत मंशा झलकती हैं मैने इसकी जानकारी चाही तो कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भड़क गये।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

ट्रेन से टकराया युवक गंभीर, डायल-112/100 ने पहुँचाया चिकित्सालय

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से टकरा कर घायल होने पर डायल-100 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डायल-112/100 स्टाफ की जानकारी अनुसार शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक ऋषभ रजक पुत्र मोहन रजक निवासी जबलपुर ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को मिली जिस पर अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।

परिवीक्षा समय तीन साल की जगह दो साल करने और पूरा वेतन देने की मांग को लेकर 2018 में चयनित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पूर्ण वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में एसएलआर एस.एन मिश्रा को सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कहा कि वर्ष 2018 में मप्र शिक्षक भर्ती के तहत हुई परीक्षा में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति 2021-22 में हो गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों को शुरू से पूर्ण वेतनमान दिया जाना था। सत्ता परिवर्तन के कारण उन्हें 70% वेतन ही दिया जा रहा है। परिवीक्षा अवधि 2 वर्षों की जगह 3 वर्ष कर दी गई थी। इस कारण जहां एक तरफ नवनियुक्त शिक्षकों को हर माह आर्थिक नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ कई शिक्षकों की उम्र 40 से अधिक हो गई है। जो महज 20 या 22 वर्षों तक की नौकरी कर पाएंगे। इस बार भर्ती 7 वर्षों के बाद आई थी और प्रक्रिया पूरी होने में 3 वर्ष और लग गए। जब इस भर्ती का विज्ञापन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय आया था। तब मूल विज्ञापन में पूर्ण वेतन और 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि का उल्लेख था। कांग्रेस सरकार ने 2019 में राजपत्र में संशोधन कर परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष की जगह 3 वर्ष, आरंभ से ही 100% वेतन की जगह पहले वर्ष मूल वेतन का 70% , दूसरे वर्ष 80%, तीसरे वर्ष 90% और चौथे वर्ष पूर्ण वेतन देने का प्रावधान कर दिया है। ऐसे में शिक्षक चौथे वर्ष में ही पूर्ण वेतन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ.धनीराम सिंह ने सम्हाला सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पदभार

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 19 अगस्त को नवनियुक्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम ने सम्हाल लिया हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सास एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये थें।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से डॉ. परस्ते को हटा, डॉ. धनीराम सिंह को मिला प्रभार

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। कलेक्टर आदेश में कहा हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर की कार्यव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त कर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का समस्त प्रभार (आहरण संवितरण सहित) आगामी आदेश तक सौंपा है। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करेंगे।

सिरमौर सीईओ के हमलावारों व साजिशकर्तो के विरूध मामला दर्ज कर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

कार्यवाई नहीं होने तक सामूहिक अवकाश अनूपपुर। रीवा जिले के सेमरिया में जनपद पंचायत सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.मिश्रा के साथ 16 अगस्त को प्राण घातक हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। घटना को लेकर गुरूवार को अनूपपुर जिले के चारो विकाशखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबधित जनो ने हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा साजिश में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। ज्ञापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने मांग की हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर एस.के मिश्रा पर अपने कर्तव्य के दौरान 16 अगस्त को सिद्धू शुक्ला उर्फ मनीष, विवेक गौतम एवं विनय शुक्ला सेमरिया तथा अन्य 15-20 लोगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, जिससे एसके मिश्रा की जान मुश्किल से बच पाई है। घटना की प्राथमिकी (एफ.आई.आर) में दर्ज नामजद आरोपियों की घटना के अबतक गिरफ्तारी नही हो पाई है, यह हम सभी की सामूहिक चिंता का विषय है। लोमहर्षक घटना से रीवा जिले तथा सम्पूर्ण प्रदेश में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डरे एवं सहमें हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के साथ घटित हुई है जिसके कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की जाती रही है, परंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नही दिये जाने के कारण इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शासकीय दायित्वों के निर्वहन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नही कर लिया जाता तथा घटना के षडयंत्र में शामिल समस्त आरोपियों पर भी नामजद एफ.आई.आर दर्ज नहीं कर ली जाती है, तबतक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गुरूवार से सामूहिक अवकाश पर रहेगे।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो 09 घायल, डायल 112/100 ने पहुंचाय चिकित्सालय

अनूपपुर। थाना जैतहरी के अंतर्गत भागवा कछरा रोड पर 17 अगस्तय की दोपहर सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट ने से 09 व्यक्ति घायल हो गए है इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 वाहन ने घायलों को जैतहरी स्वावस्य्कर केंद्र में भर्ती कराया। डायल-112/100 स्टाफ ने बताया कि सवारी ऑटो में अधिक सवारी होने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार 09 व्यक्ति घायल हो गये। वाहन पलटने की सूचना पर डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन एवं चिकित्सा वाहन मौके में पहुंचकर घायलो को शासकीय अस्पताल जैतहरी पहुँचाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत, विधि विधान से की पूजा अर्चना

अनूपपुर। कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जंयती पुत्र की दीर्घायु के साथ उसकी सुख-समृद्धि की कामनाओं वाला के लिए हरछठ व्रत बलरामजी की तरह बलशाली पुत्र की प्राप्ति के लिए 17 अगस्त को जिलेभर में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। हलछठ के नाम से होने वाली जयंती के दिन संतान की कामना को लेकर महिलाएं व्रत रखती हैं। हरछठ व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है। महिलाएं निर्जला व्रत रख पूजापाठ कर व्रत को तोड़ती हैं। बलराम को हलधर के नाम से भीम जाना जाता है और इसी वजह से इस दिन को हलषष्टी भी कहा जाता है। बलराम जयंती होने के चलते इस दिन किसान समुदाय के लोग खेती के पवित्र उपकरण जैसे मूसल और फावड़ा की पूजा करते हैं जिनका उपयोग भगवान बलराम ने किया था। इस दिन माताएं महुआ पेड़ की डाली का दातून कर स्नान कर व्रत धारण करती हैं। व्रती महिलाएं कोई अनाज नहीं खाती हैं। भैंस के दूध की चाय पीती हैं। हरछठ व्रत को माताओं ने विधि-विधान के साथ अपने ईष्टदेव के विशेष पूजन उपरांत शाम को पसही के चावल और दही के सेवन के साथ समाप्त किया। मान्यताओं के अनुसार माताएं इसे अपने पुत्र की लम्बी आयु के साथ उसकी समृद्धिओं की प्रार्थनाओं के लिए करती है। वहीं धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण में वर्णित है कि हरछठ देव धर्म स्वरूप नंदी बैल का पूजन कर भगवान शिव की सवारी नंदी बैल को धर्म का स्वरूप मान जिसकी पूजा कर माताएं अपने पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस व्रत में मिट्टी से भगवान की मूर्ति का निर्माण कर बांस की लकडी, छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर विधि-विधान से पूजा करते हुए अपने संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं। बताया जाता है कि हरछठ पूजा में पांच वृक्षों जिसे पंच वृक्ष कहा जाता है के पांच वृक्षों के तना को मिलाकर जिसे छूला डांडी,छूलजारी के नाम से भी जाना जाता है में महुआ, छूला, बेर की टहनी, कांश, बांस वृक्ष को घर के आंगन में बावली या तालाब नुमा स्थान बनाकर स्थापित कर सप्त धान जिसे सतनजा या सतदाना भी कहते हैं धान, चना, गेहूं, ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा का प्रसाद बनाया जाता है। अन्य पूजन सामग्री के साथ-साथ घरों में कई प्रकार से प्रसाद बनाकर बांस की टोकरी मिट्टी के छोटे-छोटे कुल्हड़ में पूजन सामग्री को रख कर पूजन किया जाता है। जिसमें विशेष रूप से वरुण देव पंचव्रछ एवं सप्त धान का विशेष महत्व होता है, जिनसे यह पूजा संपन्न होती है। पूजा के बाद माताएं पसही चावल जो बिना हल के उगे चावल बना कर भैस के दही या दही का सेवन प्रसाद के रूप में करती है। हालांकि यह क्षेत्रीय विधाओं के आधार पर अलग अलग होते हैं।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

नगरीय निकाय चुनाव: कोतमा, बिजुरी एवं बरगवॉ (अमलाई) के विभिन्न वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी

सभी निकायों में आधे वार्ड महिलाओं के लिए किया गया आरक्षित अनूपपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 6 नगरीय निकायों के चुनाव के बाद अब 3 नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी एवं नवगठित बरगवां (अमलाई) के वार्डो आरक्षण की कार्यवाई 16 अगस्तर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोनिया मीना के दिशानिर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह व संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा सम्पन्न की गई। जिसमें कोतमा नगर पालिका के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 1 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित हैं। नगर पालिका बिजुरी के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 1-1 वार्ड आरक्षित हैं। इसी तरह से नवगठित बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 3 वार्ड, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2-2 वार्ड आरक्षित हैं। नगर पालिका कोतमा नगर पालिका कोतमा का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त तथा वार्ड क्रमांक 15 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त है। नगर पालिका बिजुरी नगर पालिका बिजुरी का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 02 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्तथ, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 09 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला है। नगर परिषद बरगवॉ (अमलाई) नगर परिषद बरगवॉ (अमलाई) का वार्ड क्र. 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनूसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित मुक्त है।

सोमवार, 15 अगस्त 2022

मछली मारने गयें युवक का शव दूसरे दिन मिला पानी में तैरते

अनूपपुर। थाना राजेंद्रग्राम अन्तर्गत ग्राम बिजौरा स्थित बांध में 15 अगस्त को मछली मारने गये 3 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति बांध में डूब गया था। जिसे मंगलवार की सुबह होमगार्ड एवं एनडीआरएफ ने निकाला कर सौंप दिया। जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरा में 15 अगस्त को तीन युवक तालाब में मछली मारने गए थे। तालाब के बीच में मेड़ बनी हुई है। उसी मेड़ में दो युवक बैठे हुए थे। तीसरा युवक जिसे तैरना आता था वह तालाब के चारों तरफ घूम कर मछली के लिए जाल बिछा रहा था। दो युवक तुलसीराम एवं राम सिंह पनिका जाल का एक हिस्सा पकड़ कर मेड़ में बैठे हुए थे। तभी अचानक एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह जाल के साथ पानी के अंदर चला गया। वहीं, पास में चरवाह ने जब यह देखा तो दौड़ कर उस युवक की जान बचाई। संतोष एवं तुलसीराम को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन जब थोड़ी देर में दूसरे युवक 29 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम बिजौरा जो मेड़ में बैठा था, वह डूब गया जिसकी खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर सूचना थाना राजेन्द्रग्राम को देने पर डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड अनूपपुर के निर्देशन में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी के साथ होमगार्ड एवं एनडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम के मौके में पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। रात होने के रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। जहां टीम ने देखा की डूबे युवक का शरीर पानी के बाहर तैयर रहा हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

मृत बच्चे के शरीर में लगे टैग के बदलने की जांच में लापरवाही पर सीएमएचओ ने नर्सिंग ऑफिसर को किया निलंबित

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 14 अगस्त को एक महिला को नवजात का शव देने बच्ची के हाथ में पहचान के लिए टैग गलत लगाने की घटना की जांच के बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही मानते हुए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय ने नर्सिंग ऑफिसर स्वाती साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ज्ञात हो कि 9 अगस्त को नवजात बच्ची की मां प्रिया सिंह की डिलीवरी जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची अस्वस्थ होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रैफर कर दिया गया। जहां शिशु गहन जांच इकाई में भर्ती कर उसका इलाज चालू कर दिया गया। 13 अगस्त को पर मां प्रिया सिंह और उसके परिजनों को बुलाकर नवजात की मृत होने की सूचना देकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। नियमतः जब भी शिशु गहन जांच इकाई में जब बच्चों को भर्ती किया जाता है। तो उसके शरीर पर हाथ या पैर में बच्ची के मां का नाम लिखकर उसे कॉटन के कपड़े वाले टेप से चिपका दिया जाता है। जिससे बच्चे की पहचान सुनिश्चित हो सके। 14 अगस्त को जब अंतिम संस्कार कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे तो उनकी नजर बच्ची के हाथ में लगे टैग पर पड़ी। जिसमें मां का नाम प्रिया सिंह की जगह ज्योति सिंह लिखा था। महिला और उनके परिजन शव लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और बच्चा बदले जाने की बात कह अस्पताल चौकी में शिकायत दी। प्रबंधन के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच में जुट गया। टैग बदलने की घटना को जिला चिकित्सालय प्रबंधक ने एक बड़ी लापरवाही माने हुए प्रबंधक ने गलत टैग के संबंध में प्रकरणों का जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में सिविल सर्जन ने पाया कि शिशु के शव को ड्यूटी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर स्वाति साहू के द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया था। जिसमे शिशु के शव को सुपुर्द करते समय नर्सिंग ऑफिसर ने टैग एवं अन्य चिकित्सीय सामग्री को बिना देखे सुपुर्द कर दिया। जो लापरवाही की क्षेणी में हैं। नर्सिंग ऑफिसर द्वारा दायित्व का निर्वाहन सही ढंग से नही किया गया। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर रिमझिम फुहारों के बीच आन, बान और शान से लहराया तिरंगा

जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, उमंग, उत्साह और उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। जिले के तहसील और जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के साथ ही घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान से फहराया गया। जिले में रिमझिम फुहारों के बीच मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मीना तिरंगा फहरा परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस का मुख्यव समारोह उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया। झंडा वंदन के बाद हर्ष फायरिंग की गई। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद शांति के प्रतीक के लिए गुब्बारे छोड़े। स्कूल के बच्चों ने जो देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत पर जमकर थिरके। उसके बाद अच्छे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल इण्डक्शरन कोर्स, जिला पुलिस बल अनूपपुर, होमगार्ड अनूपपुर, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिविजन ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं परेड सीनियर में होमगार्ड बल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल इण्डक्श न कोर्स को तृतीय पुरुस्कार, परेड जूनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. एनसीसी को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. स्काउट अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में मेगा माइन्ड स्कूल को प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को प्रथम, शा. एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर को द्वितीय एवं शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत करने वाले बैण्ड दल के सदस्योंा को प्रतीक चिन्ह देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया। सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा हेतु 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को व 90 विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय सेवकों को तथा भारत सरकार षिक्षा मंत्रालय से जिले के 8 शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 मोबाइल एप के माध्यम किए गए सर्वेक्षण उपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने झंडा फहराया और सलामी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। गांव-गांव, घर-घर लहराया तिरंगा
प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता स्वतंत्रता दिवस पर पीएम पोषण अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाएं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला किरर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुईं। उन्होंने भोजन परोसा तथा स्वयं भी विशेष भोज में सहभागिता की। छाया- बीजू थामस

रविवार, 14 अगस्त 2022

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अनूपपुर स्टेशन में लगाई गई प्रर्दशनी,रेल यात्रियों सहित अन्यक लागो ने प्रर्दशनी का किया अवलोकन

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान के बाद भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के 22 महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित 27 स्थानों पर 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर सहित बिलासपुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड़, शहडोल, उमरिया, मनेन्द्रगढ़, अम्बिकापुर में लगाई गई। अनूपपुर स्टेशन में चित्र-प्रदर्शनी को देखने काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं तथा इसके माध्यम से उस दौर के हालात से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही यह महसूस कर रहे हैं कि वाकई यह बहुत बड़ी मानव त्रासदी थी। यह प्रदर्शनी लोगों को भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

मृत नवजात शिशु पर लगाया मां के नाम का गलत टैग, थाने पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। जिला चिकित्साालय अनूपपुर में एक महिला को उसके नवजात का शव दिया गया लेकिन बच्ची के शरीर लगे टैग में मां का नाम दूसरा था। महिला और उसका पति पहले तो जिला चिकितलय से नवजात के शव को लेकर घर जैतहरी के ग्राम गोबरी आ गए। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनकी नजर बच्ची की शरीर में लगे टैग पर पड़ी जिसमें मां का नाम प्रिया सिंह की जगह ज्योति सिंह लिखा था। महिला और उनके परिजन शव लेकर जिला चिकित्साेलय पहुंचे और बच्चा बदले जाने की बात बताई, और जिला चिकित्साचलय अस्पताल चौकी में शिकायत के बाद चिकित्सा लय प्रबंधन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी अनुसार नवजात बच्ची की मां प्रिया सिंह की डिलीवरी जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हुई थी, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची अस्वस्थ होने पर जिला चिकित्साुलय अनूपपुर रेफर कर दिया गया। जहां शिशु गहन जांच इकाई कक्ष में उसे 9 अगस्त को भर्ती कर उसका इलाज चालू कर किया गया। 13 अगस्त को मां प्रिया सिंह और उसके परिजनों को बुलाकर नवजात की मृत होने की सूचना देकर नवजात का शव सौंप दिया गया। नियमतः जब भी शिशु गहन जांच इकाई में जब बच्चों को भर्ती किया जाता है तो उसके शरीर पर हाथ या पैर में बच्ची के मां का नाम लिखकर उसे कॉटन के कपड़े वाले टेप से चिपका दिया जाता है, जिससे बच्चे की पहचान सुनिश्चित हो सके। 14 अगस्त को घर जाकर जब परिजनों ने नवजात को देखा तो उसके शरीर पर जो टैग था उसमे मां का नाम प्रिया की जगह ज्योति लिखा था। इसके बाद परिजन मां के साथ जिला चिकित्साजलय पहुंचे और शिकायत की। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस बल ने जांच चालू की सीसीटीवी फुटेज और बच्ची के सारे डॉक्युमेंट्स खंगाले जाने लगे जांच उपरांत पाया की किसी स्टाफ नर्स द्वारा गलती से मां का नाम प्रिया से ज्योति लिख गया और बच्चे बदलने वाली बात को नकारा गया। फिलहाल जिला अस्पताल प्रबंधन यह जानने की कोशिश कर रहा आखिर टैग में नाम गलत लिखने वाली स्टाफ नर्स कौन है और किसकी लापरवाही से यह गलती हुई। परिजनों ने प्रबंधन की बात मान नवजात को पुनः वापिस घर ले गए और लापरवाही की उसको सजा दिलाने की मांग की है। सिविल सर्जन डा. आरपी परस्ते ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्यवाही की जायेंगी।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

नपा अध्यक्ष के लिए मतदान 12 अगस्त को,भाजपा में बहुमत पर सोनाली और संध्या पर विचार

निरक्षर मजदूर से लेकर पीएचडी तक पहुंची अनूपपुर नगर पालिका में अनूपपुर। मतगणना के पश्चात आए परिणाम में भाजपा को 7, कांग्रेस को 3 तथा 5 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने विजय हासिल की थी। अभी तक एक निर्दलीय ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद भाजपा अब पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है। 12 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी कराया जाना है, किंतु अब तक भाजपा की ओर से उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो पाया है। पूर्व में भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद सोनाली तिवारी एवं वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद संध्या राय के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर थी, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने भी कहा था कि भाजपा के बैनर तले जीतने वाले को ही अध्यक्ष पद का टिकट दिया जाएगा। वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा से निर्दलीय उम्मीदवार रही अंजुलिका सिंह को अध्यक्ष के लिए कहा जा रहा हैं। जिसका विरोध भी भाजपा के कुछ सदस्यों के द्वारा किया गया है। वहीं भाजपा के सूत्रो की माने तो मंत्री बिसाहूलाल की पंसद वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद संध्या राय हैं। वहीं संगठन की चलेगी तो वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद सोनाली तिवारी को अध्यटक्ष का उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं। फिलहाल अध्यक्ष पद के नाम को लेकर भाजपा में सामंजस्य की स्थिति नहीं बन रही है। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह पार्षदों की बैठक लेकर उनके बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश भी कर रहे हैं। अनूपपुर नपा में कांग्रेस के 3 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं जिससे कांग्रेस भी जोर अजमाईस में लगी हैं। इसमें पार्टी ने वार्ड 7 से जीती डा. प्रवीण त्रिपाठी को उम्मीदवार बना सकती हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा से बागी गजेन्द्र सिंह की पत्नि कंचन सिंह भी ताल ठोक रही हैं। 8 सीटों पर मातृशक्ति ने जीत का परचम लहराया 15 वार्ड वाले अनूपपुर नगर पालिका में नगर सरकार के लिए 12 अगस्त को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगे। 15 में से 8 सीटों पर मातृशक्ति ने जीत का परचम लहराया है। इस वर्ष नपा में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। जीते हुए सभी 15 पार्षद स्वच्छ छवि के हैं और किसी के भी विरुद्ध कोई भी अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं है। जीते हुए पार्षदों में दो ऐसे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता महज आठवीं तक ही है। नगर में इस बार मतदाताओं ने पीएचडी की डिग्री से विभूषित महिला पार्षद से लेकर मजदूरी का कार्य करने वाली निरीक्षण महिला को भी वार्ड के विकास के लिए चुना है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, किंतु मतगणना के बाद आए परिणाम में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही दयनीय है, कांग्रेस पार्टी से सिर्फ तीन सदस्य ही चुनकर आए हैं। चार पार्षद ऐसे भी हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। कोई पीजी तो कोई डी फार्मा शैक्षणिक योग्यता के मामले में वार्ड क्रमांक 7 से चुनकर आए डॉ. प्रवीण आशीष त्रिपाठी के पास पीएचडी की डिग्री है। दूसरे स्थान पर वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद प्रवीण सिंह का नाम है, जिन्होंने स्नातकोत्तकर के साथ-साथ वकालत की पढ़ाई भी कर रखी है। वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद सोनाली कमलेश तिवारी ने समाज सेवा में स्नातकोत्तकर के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा भी किया है। दो पार्षद 12वीं, वही 2 पार्षदों के पास कक्षा दसवीं तक की शिक्षा, जबकि 2 पार्षद ऐसे भी हैं, जिन्होंने महज कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई ही की है। बावजूद इसके उनके कार्यों को देखते हुए मतदाताओं ने इन पर अपना भरोसा जताया और इन्हें जिताकर नगर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी। अपना नाम भी नहीं लिख सकती वार्ड क्रमांक 10 में इस चुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा से निरक्षर और मजदूरी का कार्य करने वाली मुन्नीबाई कोल मैदान में थीं। वही कांग्रेस पार्टी से रानू कोल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर सुरंजना पंचम सिंह धुर्वे शामिल हुई थी। मुन्नी बाई और उनके पति मजदूरी का कार्य करते हैं। इस चुनाव में मुन्नी बाई ने इंजीनियर प्रत्याशी सुरंजना को 169 मतों से पराजित किया। अनूपपुर नगर परिषद के सभी विजेता पार्षदों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा था। मुन्नी बाई निरक्षर है और भाई अपना नाम भी नहीं लिख पाती है। हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाकर उन्होंने अपना शपथ पत्र और नामांकन दाखिल किया था। करोड़पति से लेकर मजदूर तक शामिल संपत्ति को लेकर पार्षदों के द्वारा सौंपे गए आय के मामले में वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा प्रत्याशी अनिल पटेल के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। चल संपत्ति के रूप में 3 लाख 27 हजार रुपए, वही 4 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति के मालिक अनिल पटेल पेशे से व्यवसाई हैं। वही दूसरे स्थान पर भाजपा के ही पार्षद प्रवीण सिंह का नाम है, जिनके पास 66 लाख रुपए की चल संपत्ति है। महिला पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद सुनीता बियानी जिनके पास 13 लाख 90 हजार रुपए की चल संपत्ति है। वहीं वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद अंजुलिका सिंह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 10 लाख 90 हजार रुपए की चल संपत्ति है।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मीयों की 2 माह से वेतन न मिलने पर किया काम बंद

ज्ञापन सौप कर कहा बच्चों की फीस भरने और त्यौहार मनाने के लिए भी नहीं हैं पैसे ठेकेदार की दादागिरी 26 की जगह 31 कर्मीयों का निकालता हैं वेतन अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मचारियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने पर शुक्रवार को काम बंद कर सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर भुगतान करायें जाने की मांग की। ज्ञात हो कि आज ही जिला चिकित्सा्लय में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना हैं कि स्कूल खुल गए हैं, बच्चों के स्कूलों की फीस देनी हैं। त्यौहार मनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। दो माह से हमारा वेतन नहीं मिला हैं। ठेकेदार से वेतन की बात करते हैं तो ठेकेदार का कहना है कि जब विभाग राशि देगा तभी वेतन मिलेगा। इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि सफाई कर्मचारियों का विगत 2 माह से मासिक भुगतान लंबित है। जिससे समस्त सफाई कर्मी परिवारिक भरण पोषण करने में काफी जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जानकारी अनुसार ठेकेदार ने 26 सफाई कर्मचारियों को कार्य में रखा हैं और वेतन 31 कर्मचारियों का निकाल रहा हैं। गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों ने मार्च में भी भुगतान नहीं होने पर हड़ताल किया था। जिसके बाद उन्हें भुगतान किया गया। कर्मचारियों की हड़ताल के बाद हर बार एक माह का भुगतान कर सफाई कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त करवा दिया जाता है। इस बार भी सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस बीच अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था भी चरमरा गई।

हर घर तिरंगा अभियान में जनजागरूकता व देशभक्ति की भावना जागृत करने निकाली बाईक रैली

जिपं सीईओ,अपर कलेक्टजर ने हरी झण्डीं दिखा रैली को किया रवाना, किया नेतृत्व
अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनजागरूकता व देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्यत से शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर 5 अगस्त को 11.30 बजे बाईक रैली कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बाईक रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, एवं नेतृत्व भी किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर रैली को संबोधित करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा कर अभियान को सफल बनायें।
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य प्रोफेसर विक्रम सिंह बघेल ने बताया है कि बाईक रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, अण्डर ब्रिज चचाई रोड, एम.पी.एस.ई.बी. कार्यालय, सामतपुर हनुमान मंदिर तिराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में सम्पन्न हुई। बाईक रैली में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित निजी महाविद्यालय एवं अन्यच संस्थाईनों की सहभागिता रहीं। जिसमे विद्यार्थी व स्टॉफ के साथ ही सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधियों तथा शासकीय सेवकों से शामिल हुए। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को ध्वज सहिंता 2002 के पाठन एवं झंडे के सम्मान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

दो नगरो से विद्युत बिल बकायादारों से वसूले गये 14 लाख रुपये, काटा गया कनेक्शन

अनूपपुर। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लिमि.अनूपपुर के अंतर्गत अनूपपुर एव कोतमा नगर से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शयन की कार्यवाही से 14 लाख राजस्व वसूली की गई। विभाग कार्यपालन यंत्री राकेश अमपुरी ने गुरूवार को बताया कि जिले भर में विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शरन की कार्यवाही की जा रहीं। जिसमे अनूपपुर में 400 विद्युत बकायादारों के विरूद्ध 30 लाख बकाया राशि था, जिसमें 241 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध 7 लाख रुपयें से अधिक का राजस्व वसूला गया। शेष 159 विद्युत बकायादारों के कनेक्शउन विच्छेदन किया गया। कोतमा में 450 विद्युत बकायादारों में 7 लाख रुपयें से अधिक की वसूली की गई। साथ ही बकाया न देने वालों के घरों की लाईट काटी गई। वहीं बिजुरी नगर में 05 अगस्त को मास चेकिंग की बड़ी कार्यवाही की जायेगी। विभागने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना विद्युत बिल समय पर भुगतान करें व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। साथ ही अपने सर्विस क्रमांक में अपना मोबाइल नम्बर आवश्य क रूप से दर्ज कराएं, जिससे विद्युत देयक राशि व भुगतान की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।

पसान एवं डोला के नपा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की तिथि में संशोधन 8 की जगह 12 अगस्त को

अनूपपुर। जिला पंचायत अनूपपुर की स्थायी समितियों के गठन प्रक्रिया शासन द्वारा 8 अगस्त को नियत होने से नगर पालिका परिषद पसान एवं नगर परिषद डोला के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की निर्वाचन तिथि 08 अगस्त को परिवर्तित करते हुए नई तिथि 12 अगस्त शुक्रवार निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बताया है कि पसान एवं डोला के नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए नियत तिथि में संशाधन करते हुए अब 12 अगस्त को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

जिले की 6 नगरीय निकाया में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष का निर्वाचन 8 अगस्त से

अनूपपुर बनगवां में 12, पसान, डोला 8 पसान,डोला एवं 10 अगस्त को अमरकंटक व डूमरकछार अनूपपुर। जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए कलेक्टपर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने अध्यक्ष और उपाध्यरक्ष के निर्वाचन की तिथियों की घोषण कर दी हैं। जिसमें 8 अगस्त को नगर पालिका पसान व नगर परिषद डोला,10 अगस्त को अमरकंटक, डूमरकछार, 12 अगस्त को अनूपपुर और बनगवां में निर्वाचन सम्पन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को जारी आदेश में में कहा हैं कि नगर पालिका/ नगर परिषद पार्षदो के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 15 दिवस के अन्द र पार्षदों का सम्मिलन बुला कर अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जो 8 से 12 अगस्त के बीच जिले 6 के नगरीय निकायों में होगा। जिसमें 8 अगस्त को नगर पालिका पसान में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे नगर परिषद डोला का निर्वाचन सम्पान्न्म‍ करायेंगे। 10 अगस्त को अमरकंटक में एसडीएम पुष्प राजगढ़ एवं डूमरकछार में तहसीलदार मायाराम कोल, 12 अगस्त को कलेक्टर सोनिया मीना अनूपपुर नगर पालिका एवं तहसीलदार ईश्वर प्रधान बनगवां में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पनन्न करायेगे।

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

शिकायत के बाद जिपं उपाध्यक्ष ने किया स्कूल का किया औचक निरीक्षण,कलेक्टर को कराया अवगत

बच्चों से धुलवाए जा रहे थे बर्तन, 4 दिनों से नहीं बना मध्यांह्न भोजन
अनूपपुर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चोलना का औचक निरीक्षण किया। जहां स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया हैं। वहीं कलेक्टर ने उचित कार्यवाही की बात कही हैं। जानकारी के अनुसार नव निर्वाचित जिला पंचायत कि उपाध्यक्ष पार्वती राठौर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल में फैली अवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर उपाध्यक्ष ने स्कूल पहुंच कर वहां पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों से स्कूल के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल में 3 से 4 दिनों तक मध्याह्न भोजन नहीं बना हैं। इसके जवाब में शिक्षक ने कहा कि मध्याह्न भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा कराई जाती है। समूह ने 3-4 दिनों से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं कराई है। वहीं, जो मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है, वह मीनू के विपरीत होता हैं। मीनू का पालन कर मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जाता हैं। इसके साथ ही बच्चों से स्कूल में उनके खाने की थाली भी साफ कराई जाती है।
बच्चों ने बताया कि खाने में जंगली भाजी खिलाई जाती है। बच्चों के मीनू में जो भाजी प्रयोग किया जाता है। वह खाने लायक नहीं था। उसके बाद भी समूह लगातार भाजी खिला रहा है। उपाध्यक्ष ने जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक में रखे चावल खाने योग्य नहीं थे। चावल में कीड़े पड़े हुए थे। दाल में फफूंद लगी हुई थी। पूरी तरह से खराब चावल एवं दाल को बच्चों को खिलाई जा रहे थे। इसके साथ ही स्टॉक में लगभग 4 किलोग्राम आलू, 1 किलो प्याज, 2-3 किलोग्राम दाल, चावल 10 किलो एवं तेल मौजूद था। स्कूल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। बच्चे ही स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष में जब शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी का अंबार फैला हुआ था। स्कूल में जगह-जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...