https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

औद्योगिक सिलाई के गुर सीखेंगी ग्रामीण युवतियां

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण
अनूपपुर म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण परिवारों की युवतियों को औद्योगिक सिलाई की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से ३९ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। समस्त प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण किट का वितरण जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह एवं जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झारिया द्वारा किया गया।
विदित हो कि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति के तहत् ग्रामीण युवाओं को उनकी रूचि अनुसार संबधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर उनका कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले में म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर विषय पर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर अजय शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के व्ही एस चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधक, शशांक प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका मिशन द्वारा कौशल उन्नयन एवं रोजगार विषयांतर्गत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों की जानकारी, ग्राम संगठन की, रोजगार उपसमिति द्वारा ग्राम युवा पंजी में तीन श्रेणियों में संधारित की जा रही है, एवं आवश्यकतानुसार रोजगार मेला, स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण एवं नियोजन श्रेणियों में संबंधित इच्छुक युवक युवतियों को भाग लेने हेतु भेजा जाता है,जहां से संबंधित युवा नौकरी या स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका को सुनिश्चित करता है। आईएल एंड एफएस के विमलेश दुबे ने बताया कि वर्तमान में आईएल एंड एफएस संस्था द्वारा प्रशिक्षण एवं नियोजन अंतर्गत ग्रामीण युवतियों को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्रशिक्षण पूर्णता उपरांत समस्त प्रतिभागियों को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...