https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

तेज बारिश के साथ गिरे ओले

अनूपपुर अचानक हुए मौसम के बदलाव में जहां २५ फरवरी की सुबह तेज हवा के साथ गुलाबी ठंड पडी, वहीं लगातार २ घंटे पानी के साथ ओले गिरे, वहीं झमाझम बारिश के कारण जहां नगर पालिका की सफाई व्यवस्था बदहाल दिखाई दी, वहीं बस स्टैण्ड सहित स्टेशन के सामने नाली के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़को पर गंदा पानी बहता रहा। वहीं सड़को में फैली गंदगी के कारण जहां लोग बदबू से परेशान देखे गए। वहीं ओले के गिरने से जहां रबी की फसलो खासकर गेहूं और चना की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। जिसके कारण किसानो की माथे में चिंता की लकीरे भी देखी गई। वहीं आम के बौर तथा महुआ फूल पर भी प्रभाव पडऩा बताया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...