https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 मई 2022

नपा बिजुरी के विभिन्न निर्माण कार्यो की आर्थिक अपराध अन्वेषण में हुई शिकायत

जांच पर कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर मांगा जवाब, उपयंत्री पर भी भ्रष्टाचार व अनियमितता के मामले अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में की गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर नपाध्यक्ष मीना कोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं इनके साथ ही नगर पालिका में कार्यरत संविदा उपयंत्री रवीन्द्र यादव पर भी नियम विपरित कार्य करने तथा अधिक राशि का भुगतान किये जाने का उत्तरदायी पाते हुये कलेक्टर सोनिया मीना ने 10 मई को नोटिस काटते हुये उन पर लगे तीन आरोपों के संबंध 15 दिवस के अंदर जवाब मांगा गया था। किन्तुस उपयंत्रीका जबाब 31 मई तक नहीं आया हैं। जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2020 से नपा बिजुरी के प्रभारी उपयंत्री द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने, भ्रष्टाचार करने संबंधि शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों भोपाल से की गई थी। जिसमें संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल से जांच प्रतिवेदन पर संभागीय संयुक्त नगर प्रशासन एवं विकास शहडोल तथा जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। जिसमें नियम विपरीत कार्य करने तथा आर्थिक राशि का भुगतान किये जाने का उत्तरदायी पाया गया है। आरोपों में वार्ड 8 में दलदल में सीसी नाली निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति 19 लाख 62 हजार 431 की प्रदाय की गई थी। परिषद की बैठक 13 अगस्त 2019 प्रस्ताव क्रमांक 6 द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके बाद निविदा सूचना प्राप्त न्यूनतम ठेकेदार समर्थ कंट्रक्शन सीधी की 29.08 प्रतिशत कम एसओआर प्राप्त हुई। परिषद की बैठक दर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन कार्य मानक अनुसार न होने पर भुगतान न करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर तत्कालीन मुख्य नपाधिकारी हरिओंम वर्मा द्वारा प्रस्तुत पत्र के माध्यम से पंचनामा प्रस्तुत करते हुये नाली को डिस्मेंटल कर सुधार कार्य किया जाना बताया गया। जिसके बाद कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा द्वारा दूसरी शिकायत मिलने पर कार्य का भुगतान न करने के निर्देश दिये गये थे। 650 मीटर नाली का मूल्यांकन टैक्स कटौती 41104 एवं एसडी की राशि 65875 रोककर 630815 प्रस्तावित किया गया था। निरीक्षण के दौरान नाली की लंबाई 550 मीटर पाई गई तथा कार्य का कुल मूल्याकंन 307700 कटौती उपरांत वास्तविक मूल्यांकन 313874 होने, कार्य का स्टाम्प 500 रूपये के लगा होना जबकि 3075 का लगना था। इस प्रकार राशि 2575 रूपये की राजस्व हानिक एवं अतिरिक्त परर्फमेंस सिक्योरिटी राशि 182043 नही जमा कराई गई। दूसरे आरोप में वार्ड 9 में आदिवासी छात्रावास के पास आरसीसी नाली निर्माण लागत 785595, वार्ड 9 में मिश्रा के घर के पास आरसीसी नाली लागत 832330, वार्ड 7 में राजू गुप्ता के घर से गुड्डू के घर तक आरसीसी नाली लागत 485029, वार्ड 11 में राजगोपाल के घर से यूसुफ के घर तक आरसीसी नाली लागत 264912, वार्ड 9 में सामुदायिक भवन के चारों ओर आरसीसी नाली लागत 225722 की तकनीकी स्वीकृति कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल द्वारा प्रदाय की गई थी, जिसमें ठेकेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी की 38.43 प्रतिशत कम एसओर प्राप्त हुई। लेकिन ठेकेदार द्वारा 38.43 प्रतिशत का एसओआर दर प्रस्तुत किया गया। निविदा अनुसार 15 प्रतिशत से कम दर प्रस्तुत करने पर अतिरिक्त परफार्मेंस सिक्योरिटी राशि जमा किया जाना था, तत्पश्चात अनुबंध एं कार्यादेश की कार्यवाही की जानी थी, निविदा लागत घटाकर राशि 1425961 का 23.43 प्रतिशत अर्थात राशि 334102 जमा नही कराया गया। अनुबंध हेतु स्टाम्प 3564 के लगने थे, जबकि 500 का लगाया गया। इस प्रकार राजस्व हानि की गई। इसी प्रकार वार्ड 10 में केश कुमार के दुकान से आंगनबाड़ी भवन तक सीसी सड़क निर्माण लागत 884784, वार्ड 13 में धनीराम के घर से यूनुस के घर तक सीसी सड़क निविदा लागत 2702874, वार्ड 11 में गुलाब ग्राउंड से बबलू बंसल छाता मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण निविदा लागत 1227013, वार्ड 3 में माइनस कॉलोनी में सिगुड़ी पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निविदा लागत 2121945, वार्ड 9 में अजय शर्मा के घर से सोसायटी तक आरसीसी नाली निर्माण 229656 की तकनीकी स्वीकृति प्रदाय की गई थी। जहां कार्य समर्थ कंट्रक्शन सीधी को मिला। लेकिन उक्त कार्य की गुणवत्ता एवं स्टाम्प शुल्क की चोरी की गई। जिस पर संविदा उपयंत्री रवीन्द्र यादव द्वारा उक्त निर्माण कार्यो में अनियमित्ता एवं भ्रष्टाचार किये जाना पाया गया है। हेमंत खैरवार डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर का कहना है कि जांच, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है, इस संबंध में कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर उपयंत्री रवीन्द्र यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ही की जायेगी।

अनूपपुर जिला पंचायत की कमान सामन्य महिला के हाथ, चार वार्डों में होगा घमासान

अनूपपुर। अनूपपुर जिला पंचायत की कमान पहली बार सामन्य महिला के हाथों में आएगी। अध्यक्ष पद की लड़ाई नामांकन दाखिले के पहले ही चार वार्डों में सिमट कर रह गई है। अनूपपुर जिला पंचायत बनने के लिए भले ही 11 वार्डों में चुनावी घमासान होगा लेकिन सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबले सिर्फ उन 2 वार्डों में ही देखने को मिलेंगे जो समान्यं वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दरअसल, अनूपपुर जिला पंचायत का अध्यक्ष पद समान्य् महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब यह महत्वपूर्ण पद इस वर्ग की महिला के हाथ आया है। इस बार के पंचायत चुनाव में अनूपपुर जिला पंचायत के 2 वार्ड समान्य वर्ग की महिला के लिए आराक्षित किए गए हैं। जिसमें वार्ड नंबर 2 और 3 साथ ही दो वार्ड 5 व 7 समान्यय मुक्ती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समान्य। वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो जाने के बाद अब जिला पंचायत का चुनाव इन्ही 4 वार्डों पर केंद्रित होना तय माना जा रहा है। इस वर्ग से ही महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थिता की पात्रता होगी। लिहाजा जिले के कद्दावर नेताओं का पूरा फोकस इन्ही चार वार्डों में होगा। जिला पंचायत अनूपपुर के 11 निर्वाचन वार्डो में क्रमांक 01 अनुसुचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त है।

रविवार, 29 मई 2022

नवविवाहिता की अंधी हत्या खुलासा:रूपये की मांग को के विवाद पर प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के सरईहा टोला में 22 वर्षीय नवविवाहिता यादवती सिह गोड़ पति खेलन सिंह गोड़ की अंधी हत्या का खुलासा 29 मई को किया है। जहां पुलिस ने आरोपित 37 वर्षीय कोमल सिंह गोड़ पिता अमोल सिंह निवासी ग्राम पड़रिया को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे। मृतिका यादवती सिंह अपने प्रेमी से लगातार पैसे की मांग कर रही थी। जिसके लिये प्रेमी ने समय मांगा और नही मानने पर 21 मई की रात लगभग 10 बजे मृतिका के ससुराल पहुंचकर उसे घर से 60 मीटर दूर पड़ोस के गाय बांधने वाले सार में बुलाकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन मृतिका के नही मानने पर गुस्से में आकर प्रेमी ने गमच्छे से उसकी गला दबाकर हत्या कर भाग गया था। थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि 22 मई को सुबह घर मृतिका का शव उसके पड़ोसी लल्लू सिंह के मवेशी बांधने वाले सार में पड़ी थी, जिसके नाक से खून निकल रहा था। जहां पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुये मर्ग कायम कर मामले जांच में जुटी गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतिका के पिता परसराम सिंह गोड़ एवं मॉ सूरजवती सिंह गोड़ के बयान दर्ज किये। उन्हे पता चला कि मृतिका यादवती को उसकी शादी के पूर्व लगभग 3 वर्ष पहले गांव का कोमल सिंह गोड़ निवासी पडरिया उसे भगा ले गया था, तब उसके माता-पिता उसे वापस ले आये थे और 2 वर्ष पूर्व फरवरी 2020 मे यादवती की शादी खेलन सिंह गोड निवासी कुकुरगोड़ा के साथ कर दी थी। जिस पर पुलिस को कोमल सिंह पर संदेह हुआ। लेकिन उसने मृतिका यादवती ङ्क्षसह और कोमल सिंह के मोबाइल फोन का लोकेशन व सीडीआर निकलकर जांच की गई। जहां कोमल सिंह का लोकेशन घटना स्थल के पास होना तथा मृतिका से लगातार उसके फोन में बात करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कोमल सिंह गोड़ को उसके घर से पकड़ते हुये सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर कोमल सिंह ने यादवती की हत्या उसका गला दबाकर करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी कोमल सिंह ने बताया कि यादवती सिंह की शादी के बाद भी उसका प्रेम संबंध था। जहां यादवती उससे रूपये की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर वह 21 मई की रात 8 बजे मृतिका यादवती के ससुराल सरईहा टोला जाने को निकला और इस बीच मोबाइल के माध्यम से दोनो की आपस में कई बार बात हुई और कोमल सिंह के उसके ससुराल पहुंचने के बाद यादवती को घर से 65 मीटर दूर लल्लू सिंह गोड़ के मवेशी बांधने की सार में बुलाया। जहां यादवती ने उससे पैसे की मांग करती रही, जहां रूपये नही होने तथा रूपये इंतजाम कर उसे देने की बात कही। लेकिन यादवती के नही मानने पर कोमल सिंह अपने गमच्छे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर उसे बंद करते हुये वहां से भाग निकला और रास्ते में सिम निकाल कर उसे कहीं फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से मृतिका मोबाइल एवं हत्या के प्रयुक्त किया गया गमच्छा जब्त करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही की गई है।

शनिवार, 28 मई 2022

सीएमएचओं कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी एमआई केपी सिंह की निकली फर्जी नियुक्ति

फर्जी नियुक्ति व फर्जी एम्लाई कोड से एक्सरे टैक्निशयन व डिप्टी एमआई तक के पद का किये सफर अनूपपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न जिलों में फर्जी नियुक्ति आदेश, स्थानांतरण आदेश एवं फर्जी एम्लाईकोड के माध्यम से जालसाजी 119 संदिग्धों को सूचीबद्ध किया गया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ डिप्टी एमआई केपी सिंह की नियुक्ति फर्जी पाई गई है। जहां के.पी. सिंह ने फर्जी नियुक्ति से अपनी पूरी सर्विस भी कर ली और 31 मई 2022 को वह सेवानिवृत्त हो रहे है। जानकारी के अनुसार केपी सिंह की नियुक्ति एक्सरे टैक्निशयन में हुई थी और उसके बाद फर्जी तरीके से जालसाजी कर दो बार प्रमोशन लेकर डिप्टी एमआई के पद तक पहुंच गये। वर्ष 2013 में उनका स्थानांतरण रीवा जिले से सीएमएचओं कार्यालय अनूपपुर किया गया था। जहां आने के बाद उन्होने अपनी तरह की मलेरिया विभाग में 14 लोगो की फर्जी भर्ती करने के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी गाइड लाईन के विपरीत जाकर सीएचओं के स्थानांतरण में जांच के दौरान इनकी संल्पितता पाई गई थी। जहां नियम विरूद्ध स्थानांतरण को लेकर क्षेत्रीय संचालक द्वारा के.पी. सिंह को निलंबित कर दिया गया था। एक्सरे टैक्निशयन में हुई थी नियुक्ति वर्ष 1986-87 में सीधी जिले के चुरहट में के.पी. सिंह की नियुक्त एक्सरे टैक्निशयन के पद पर हुई थी। जहां उन्होने एक्सरे टैक्निशय के पद से प्रमोशन लेते हुये बीईई व उसके बाद उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी (डिप्टी एमआई) के पद तक नियम विरूद्ध तरीके से प्रमोशन ले लिया और वर्ष 2013 में उनका स्थानांतरण रीवा से सीएमएचओं कार्यालय अनूपपुर हो गया। लेकिन फर्जी तरीके से किये गये प्रमोशन आर्डर व नियुक्ति को लेकर शिकायत हुई। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक दतिया व लोकायुक्त संगठन में संचनालय स्तर के गठित समिति द्वारा की गई। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए मप्र के आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव ने विभिन्न जिले में फर्जी नियुक्ति आदेश, फर्जी स्थानांतरण आदेश एवं फर्जी एम्लाई कोड के माध्यम से जलसाजी कर संचालनालय स्तर से जारी बहुदउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आंवटन आदेश, स्थानांतरण आदेश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में सम्मिलित 119 संदिग्धों की सूची बनाई गई। इस सूची में के.पी. सिंह का नाम के.बी. सिंह था। जहां जांच के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में के.पी. डिप्टी एमआई की सर्विस बुक से के.बी. सिंह के फर्जी नियुक्ति आदेश व एम्लाई कोड का मिलान किया गया था, जिससे के.बी. सिंह की पहचान के.पी. सिंह के रूप में की गई। जिसके बाद सारे फर्जी नियुक्त पाकर पूरी सर्विस करने वाले डिप्टी एमआई के.पी. सिंह के सभी दस्तावेज कार्यवाही हेतु संचालनालय भोपाल भेज दिये गये है। सीएमएचओं अनूपपुर डॉ. एससी राय का कहना है कि मामले की जानकारी है, संपूर्ण दस्तावेज भोपाल भेज दिये गये है।

शुक्रवार, 27 मई 2022

आरक्षण समाप्त करना तो दूर यदि इसका विचार भी किसी के मन में आया तो बड़े पदों पर बैठे लोग पदों पर नहीं होगे, मुख्यमंत्री तक अपने पद पर नही रहेंगे- मंत्री बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। आरक्षण समाप्त करना तो दूर यदि इसका विचार भी किसी के मन में आया तो बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग उन पदों पर नहीं रहेगें। मुख्यमंत्री तक अपने पद पर नही रहेंगे। अनूपपुर जिला मुख्यालय में 27 मई शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित जनजातीय समाज की विशाल रैली उपरान्त आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। उन्होंतने कहा कि अपने ही लोगो और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 37 हजार वर्ष पहले से जनजातीय समाज है। गोंडवाना सबसे पुराना स्थान है। धर्मान्तरण और धर्मान्तरित हुए लोगों के विरुद्ध जनजाति सुरक्षा मंच अच्छा कार्य कर रहा है। जन चेतना ला रहा है। छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड में कांग्रेस और 20 राज्य में हमारी भाजपा की सरकार है। सब मिल कर संसद मे संविधान संशोधन बिल क्यों नहीं लाते? हमारे विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति...हमें आन्दोलन करने की जरूरत क्यों? हम इस देश के मूल निवासी हैं। अंग्रेजों ने देश के अलग अलग हिस्सों में कब्जा कर लिया लेकिन जनजातीय क्षेत्र में कब्जा नहीं कर सके। तब उन्होंने कुछ लोगों को मिशनरी का पादरी बना कर भेजा। हिन्दू धर्म शुरु से है। कुछ लोग लालच में पड़ कर इसाई बन गये। मिजोरम, असम, त्रिपुरा, मेघालय में 90% लोग ईसाई बन गये। लोग अपनी सुविधानुसार आदिवासी, मूल निवासी, जनजाति कहते हैं। शंकराचार्य द्वारा चार धाम की स्थापना से पहले से हम हैं। पहले आदिवासी शहरों में ही रहते थे। आर्यों के आने के बाद वैदिक काल में धर्मग्रंथों की रचना हुई। चारों युगों में आदिवासी रहे हैं। सब आदिवासी एक हो जाएं तो झारखण्ड, मध्यप्रदेश जैसा तीन अलग राज्य बन सकता है।

हमारी जबाबदारी संस्था तक दूध पहुंचाने की हैं, बाजार में ग्रहको की जिम्मेदारी नहीं- सीईओ जबलपुर दुग्ध संघ

अनूपपुर। हमारी जबाबदारी संस्थात तक दूध पहुंचाने की हैं, बाजार में ग्रहको की जिम्मेदारी नहीं यह कहना जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ का हैं। इन दिनों 3 जिलों में दूध को लेकर मारामारी चल रही है। शासकीय डेयरी जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों की आदूरदर्शिता और नकारेपन से दुग्ध संघ को लाखों की हानि उठानी पड़ रही है। अनूपपुर सहित उमरिया शहडोल जिलों में सांची दूध की सप्लाई पूरी तरह ठप्प है उपभोक्ता परेशान है मानो ऐसा लग रहा है जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारी जानबूझकर सांची दूध लोगों तक न पहुंचाकर निजी डेरियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य किया जा रहा है। लगभग 1 माह हो रहे हैं किंतु दूध की सप्लाई पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है। इस पर संघ के अधिकारियों का कहना है कि शासन से करार वाले स्थान जेल और चिकित्सालय में भेजने की जिम्मेदारी संघ की है किंतु उपभोक्ताओं तक दूध पहुंचे इसकी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है। सूत्रों की माने तो सिर्फ अनूपपुर जिले के जेल और चिकित्सालय मेवात 20 से 25 लीटर दूध आ रहा है इसके लिए जबलपुर से विशेष वाहन आता है। ऐसा कहीं की 9 की लकड़ी 90 का खर्चा जबलपुर दुग्ध संघ उठा रहा है। जबकि जबलपुर से निकलने वाली गाड़ी कि रास्ते में इन तीनों जिलों में दूध की आपूर्ति इन्हीं वाहनों से कराई जा सकती है। जबलपुर बैठे अधिकारियों की नाकामी से शहडोल में पूर्व वितरक पर 25 लाख से ज्यापदा का बकाया होनेका इंतजार किया। संध के अधिकारियों ने पूर्व में कमीशन लेकर आज तक दूध के लिए शहडोल में नया वितरक खड़ा किया इसके बाद 25 लाख बकाया हुआ तो होश आया तबतक बहुत देर हो चुकी थी। इस कारण पूरे क्षेत्र में दूध की आवक बंद हैं। लाखो उपभोक्ताा परेशान हैं। इसके पूर्व सांची के उत्पाद पनीर,दहीं, लस्सी् जैसे कई उत्पारद गर्मी शुरू होते ही बंद हैं। इस सम्बध में जब जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा से पूछा गया तो पहले तो कहा कि आप दूसरे अधिकारी से बात करें जोर देने पर दो टूक शब्दोे में कहा कि सांची दूध ग्रहको तक पहुंचाने की जिम्मे्दारी हमारी नहीं संस्था तक की जबाबदारी हैं। लाखो की वेतन लेने जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारी का गैरजिम्मेहदारी भरा बयान संध को बंद करा कर ही मानेगें। सूत्रों की माने तो यह सब खेल निजी दूध कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा हैं। उनसे अपनी हिस्सेनदारी लेकर खेल खेला जा रहा हैं। इस पद पर बैठे अधिकारी की योग्यता की भी जांच होनी चाहिए।

जिपं सीईओ हर्षल पंचोली को मंत्री से बहस करना पड़ा भारी, भेजा गया भोपाल

सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्वा अनूपपुर। शासन से जारी आदेश में अनूपपुर जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। इनके स्था न पर उज्जै न विकाश प्रधिकरण के सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर सीईओ बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि 19 मई को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भरी सभा में जिला पंचायत सीइओ व पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद बैठक के बीच से जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली उठ कर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। तभी से कायस लगाये जा रहें थे कि इसका असर होगा और एक सप्तायह में ही स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया। सुत्रों के अनुसार जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली को बैठक छोड़ना भारी पड़ गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। स्थानांतरण आदेश के बाद शुक्रवार को भोपाल के लिए भारमुक्तस कर दिया गया। शासन ने नये सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्व दिया हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार बैठक में प्रभारी मंत्री से हुए बहस का ही नतीजा रहा कि उनका स्थानांतरण करना पड़ा। ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री ने सरपंचों के ओर से मिल रही शिकायतों व पंचायतों की फाइल नहीं निकलने की बात कहते हुए पंचायत के कार्य प्रभावित होने के आरोप लगाए था। जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए जांच करा लेने की बात कही। लेकिन यहां प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। जिस पर जिपं सीइओ ने इस तरह से दबाव में काम नहीं करने की बात कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर बाहर निकल गए। वहीं चर्चा रहीं कि प्रभारी मंत्री को इस तरह भरी सभा में आरोप नहीं लगाना चाहिएं अगर कोई बात कहनी थी तो बंद कमरे में कहीं जा सकती थी। अभी जिपं सीईओ का प्रकरण शांत ही नहीं हुआ था कि प्रभारी मंत्री ने सामने बैठे पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल पर भी अमरकंटक में अतिक्रमण हटाने में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पुलिस की कमी में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लेकिन यहां पुलिस अधीक्षक ने मांग के अनुसार पुलिस बलों को उपलब्ध कराने की अपनी बातों को रखते हुए इस संबंध में शहडोल आइजी से भी जानकारी लेने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक के समर्थन में पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने प्रशासनिक स्तर पर सख्ती से अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए मामला शांत किया। एसडीएम ने कहा यहां पुलिस बलों की अधिक संख्या की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन खुद सख्ती से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक अपनी सीट पर बैठक में बैठे रहे।

गुरुवार, 26 मई 2022

अमरकटंक में चला बुलडोजर, महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

सरकारी जमीन पर बनाए आश्रम, प्रशासन ने जमींदोज कर मुक्त कराई 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति संभागायुक्त ने टीम को दी बधाई अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा नदी के संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण कार्यवाही के तहत कपिला संगम में श्रीमौली सरकार के आश्रम क्षेत्र 2 एकड़ के भूमि पर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत 4 पक्के निर्माण व तार फिसिंग हटाई गई है। इसी तरह सुप्रसिद्ध माई की बगिया के पास श्री सोमेश्वर गिरी द्वारा अतिक्रमित 0.5 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है यहां दो पक्के 2 पक्के निर्माण भी हटाए गए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने गुरूवार को कपिला संगम अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिस पर शहडोल संभागायुक्त् ने ट्वीट कर कलेक्टर और एसपी सहित अधिकारियों का आभार जताया है। मुख्यतमंत्री के निर्देश के पहले इस तरह की कार्रवाई कभी देखने को नहीं मिली। नर्मदा के आसपास बने सभी अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व और वन भूमि की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में 80 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतिक्रमणकररियों ने अतिक्रमण करने के लिए साल के वृक्षों को काटकर उसे जमीन के नीचे छुपाया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान वृक्षों की लकड़ियां भी जब्त हुई हैं। जिसके लिए अब थाना अमरकंटक को पत्र लिखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा है। महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुख्यरमंत्री के आदेश के बाद अमरकंटक में संचालित आश्रमों की भूमि की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। पूर्व में रामकृष्ण मिशन के आश्रम की बाउंडरी वॉल को अतिक्रमण में पाया था। वहीं एक अन्य निर्माणाधीन आश्रम को अतिक्रमण में पाए जाने पर जमींदोज किया है। सालों पहले से संचालित आश्रमों से भी उनके दस्तावेज मांगे गए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में दो आश्रमों में अलग-अलग जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पवित्र नगरी अमरकंटक के कपिला संगम में स्थित महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को सुरक्षित करते हुए आसपास बने 4 पक्केल निर्माण में हाल और कमरे मिलाकर 20 कमरों को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि 3 वर्ष पहले महाराष्ट्र से अमरकंटक आए आश्रम जगद्गुरु श्रीमौली सरकार ने पक्केग निर्माण खड़ा कर लिया था। प्रशासन ने बताया कि नए निर्माण के चलते कार्रवाई की गई है। यहां पर 2 कमरों से शुरू हुआ अतिक्रमण 20 कमरों तक पहुंचा गया था। माई बगिया रोड स्थित निर्माण को जमींदोज माई बगिया रोड स्थित सोमेश्वर गिरी महाराज ने निर्माण कराया था जिसे जमींदोज किया गया। एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि चूंकि सोनमुड़ा में भी उनका आश्रम है और माई बगिया में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा था। इन जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर आलीशान कमरे बनाए थे। जिसे प्रशासन ने कार्रवाई कर हटा दिया है। आज प्रशासन ने 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शहडोल संभागायुक्ते ने ट्वीट कर लिखा अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा आज अतिक्रमण से मुक्त हुई. शाबास Dm, SP अनूपपुर, SDM-SDOP पुष्पराजगढ़ , Cmo. राजस्व और पुलिस, नगर पालिका टीम।

फेसबुक में युवती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लीिल मैसेज व वीडियो डालने वाला गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला की 18 वर्षीय युवती का फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लीथल मैसेज व वीडियों डालकर बदनाम किये जाने की शिकायत पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से फर्जी एकाउंट संचालित करने वाले सुनील गुप्ता निवासी सामतपुर को 26 मई को गिरफ्तार कर धारा 419, 469 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती ने थाना पहुंचकर उसके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात द्वारा अश्लीरल मैसेज व वीडियों डालकर उसे बदनाम किये जाने की शिकायत 19 मई को दर्ज करवाई। जहां शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान ई-मेल आइडी व मोबाईल नंबर के माध्यम से मोहम्मद वसीम मंसूरी तक पहुंची, पूछताछ पर मोबाईल अपने लड़के अहमद रजा द्वारा उपयोग करना तथा अहमद रजा से पूछताछ बताया गया कि सुनील गुप्ता निवासी सामतपुर से अगल-बगल दुकान होने के कारण पुरानी जान पहचान होने तथा सुनील गुप्ता के मोबाइल में युवती का फोटो देखना बताया। जिसके बाद पुलिस ने सुनील गुप्ता से फोटो के संबंध में पूछने पर सुनील गुप्ता ने बताया की युवती उससे पूर्व में बातचीत करती थी और वर्तमान में बातचीत करना बंद कर दी है। जिसके कारण उसने युवती को बदनाम करने के लिये उसके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर उसको संचालित करता था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद सीएमएचओं ने स्टोर प्रभारी को हटाया

जिला औषधि भंडार गृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने पर अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औषधि भंडार में ईडीएल (अति आवश्यक) दवाईयों का प्रतिशत कम होने एवं प्रदेश स्तर पर अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने के कारण सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने 26 मई को स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुये प्रभार फार्मासिस्ट ग्रेड 2 सतीश गौड को सौंपने के आदेश दिये हैं। जानकारी के अनुसार 24 मई को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश स्तरीय वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य संस्था का कायाकल्प, ई-संजीवनी, दवाईयां जिनमें ईडीएल व नॉन ईडीएल के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से औषधि भंडारगृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने तथा अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों ने द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सात जिलो के स्टोर प्रभारी को तत्काल हटाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये थे। जिसमें अनूपपुर जिला भी शामिल था। जिसको लेकर सीएमएचओं ने तत्काल ही स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को स्टोर के प्रभाव से पृथक कर दिया गया।

खेल अनुशासित रहकर प्रशिक्षण कैम्प का लाभ उठाए- चैतन्य मिश्रा

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अनूपपुर। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिवसीय 25 जून तक लगने वाले कैम्प में बच्चे पूरी लगन से भाग लें। कोचों के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अनुशासित रह कर खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करें। व्हॉलीबाल खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जिला व्हॉलीबाल संघ हमेशा प्रयासरत है। जिला खेल परिसर अनूपपुर व उत्कृष्ट खेल मैदान में व्हॉलीबाल खेलों का का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमे अधिक से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित होकर प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठायें। उक्तााशय का विचार 26 मई को संचालनालय, खेल और और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 25 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में व्हॉलीबाल, फुटबाल, कराते खेलों का शुभारम्भ में व्हॉलीबाल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहीं। 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय पर 04 खेलों का आयोजन और विकासखण्ड मुख्यालय पर 02- 02 खेलो का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक मंडल जिला व्हॉलीबाल संघ के दिनेश पटेल,रियाज अहमद, एस.के.मिश्रा,पीटीआई महेन्द्र सिंह बघेल, सलीम सिद्धीकी,जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव, जिला खेल प्रशिक्षक अजय मण्डलोई, किशोर कुमार सकेत, कराते कोच प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त,मालिक और चालक पर मामला दर्ज

अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तिपान पुल के पास ट्रेक्टर को रोक ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर नहीं दिखाये जाने पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुये उसे चौकी परिसर में खड़ा कार्यवाई की गई। जानकारी अनुसार वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4341को रोक ट्रैक्टर चालक 27 वर्षीय कोमल सिंह गोड़ पुत्र पकसा सिंह निवासी खैरीटोला से ट्रैक्टर में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुये चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक से पूछताछ पर उसने बताया की उक्त ट्रैक्टर का मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम पुत्र कुंवर सिंह निवासी खैरीटोला का है। जिसके कहने पर वह तिपान नदी से रेत लोड़ करने आया था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कोमल सिंह एवं मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

बुधवार, 25 मई 2022

जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जनपद अध्यक्ष व सदस्यो के निर्वाचन क्षेत्रो के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के षष्ठम आम निर्वाचन 2022 के जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। जिले के चारो जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष के पद आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किये गये हैं। जिसमे जनपद पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, जनपद पंचायत कोतमा अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन क्षेत्रों के नागरिक उपस्थित रहें। जिला पंचायत अनूपपुर के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण में वार्ड क्रमांक 01 अनुसुचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त है। जनपद पंचायत अनूपपुर के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 17 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। जनपद पंचायत जैतहरी के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 16 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 18 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 19 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 20 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 21 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 23 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। जनपद पंचायत कोतमा के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 18 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 19 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 20 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 21 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 24 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 25 अनारक्षित महिला है।

आर्या एनर्जी पावर प्लांट में श्रमिक की मौत, मुआवजा और नौकरी को लेकर परिजन सहित विधायक बैठे धरने में

एक लाख का मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेऊला में संचालित आर्या एनर्जी पावर प्लांट के मुख्य गेट में 25 मई की सुबह प्लांट के अंदर श्रमिक 19 वर्षीय धर्मेन्द्र पाव पिता मदन पाव निवासी ग्राम गोहण्ड्रा का प्लांट के अंदर किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत हो गई। प्लांट में कार्यरत अन्य श्रमिको द्वारा सूचना मृतक के परिजनों सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुये पंचनामा शव को पोस्टनमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा। पोस्टतमार्ट के बाद पावर प्लांट के अंदर घटी घटना के बाद गुस्साये लोगो सहित विधायक कोतमा सुनील सराफ द्वारा शव को मुखर्जी चौक रखकर कार्यवाही सहित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आर्या एनर्जी पावर प्लांट के महाप्रबंधक मनोज मिश्रा द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार रूपये नगद तथा एक सप्ताह के अंदर 1 लाख एवं दो महीने में 1 लाख 50 हजार रूपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार आर्या एनर्जी पावर प्लांट में 24 मई की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे श्रमिक धमेन्द्र पाव अपने चाचा सहित अन्य गांव के लोगो के साथ कार्य करने गया था, रात लगभग 2 बजे धर्मेन्द्र पाव कार्य कर रहे अपने चाचा से सोने जाने की की बात कह कर निकला और सुबह लगभग 4 बजे उसका शव प्लांट के अंदर देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल अन्य श्रमिको द्वारा सुबह लगभग 5 बजे मृतक के पिता को तथा पिता द्वारा सुबह सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौक पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच जुटी हुई है। एसडीएम कोतमा मायाराम ने बताया कि अंत्येष्टि सहायता के लिए 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। उचित मुआवजा भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

डूमरकछार नपाधिकारी शुक्ला को नपा बिजुरी का मिला अतिरिक्त प्रभार

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ मुख्य नपाधिकारी मीना कोरी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर बुधवार को जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर में सहायक परियोजना अधिकारी के दायित्व पर संलग्न किया गया है। कलेक्टर सोनिया मीना ने नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ मुख्य नपाधिकारी मीना कोरी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर बुधवार को दिये आदेश में कहा हैं कि प्राथमिक जांच प्रभावित न होने के उद्देश्यस से जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर में सहायक परियोजना अधिकारी के दायित्व हेतु आगामी आदेश हेतु संलग्न किया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका बिजुरी की आवश्यक सेवाएं विद्युत, डीजल एवं वेतन स्वत्व प्रभावित ना हो इस हेतु नगर परिषद् डूमरकछार के नपाधिकारी आर.के.शुक्ला को आगामी आदेश तक के लिये नगर पालिका परिषद् बिजुरी के मुख्य नपाधिकारी का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। ज्ञात हो कि नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह की शिकायत पर फर्जी हस्ताक्षर कर कूचरचित दस्तावेज तैयार कर लोकधन का गबन करने की शिकायत के बाद एसडीओपी कोतमा द्वारा बिजुरी थाना में नपाधिकारी बिजुरी मीना कोरी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत 22 मई को मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

डेम में तैरता मिला वृद्धा का शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनिहा के इंदिरा आवास कॉलोनी डेम में 25 मई की दोपहर वृद्धा का शव पानी में तैरता मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालते हुये शव की शिनाख्त कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टोमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजा। जानकारी अनुसार राजेन्द्रग्राम थाना के ग्राम पंचायत बसनिहा के इंदिरा आवास कॉलोनी डेम में 25 मई की दोपहर वृद्धा का तैरते शव मिलने की सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालते हुये शव की शिनाख्त की गई। शव की पहचान 60 वर्षीय प्यारेलाल मलैया निवासी बसनिहाटोला के रूप मे की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किये जाने की मांग को लेकर कोटवारों ने सौंपा ज्ञापन

जिला स्तर पर कोटवार आज सामुहिक रूप से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर, 2 जून को भोपाल में अनूपपुर। मप्र के कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किये जाने मप्र कोटवार संघ ने 25 मई को इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग मप्र शासन व प्रमुख राजस्व आयुक्त राजस्व के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई वर्षो से मप्र कोटवार संघ अपनी दो मांगो को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करा रहे है। मप्र कोटवार संघ ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री से मिलकर वे हमारी मांगो का निराकरण करायेगे और प्रदेश के सभी कोटवारों को कलेक्टर दर पर वेतन बढ़ोत्तरी की मांग रखेंगे। लेकिन आज तक मांगो को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे आहत होकर 10 मई को कोटवार संघ का प्रतिनिधि मंडल राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुये मांगे न मानने की स्थिति में आगामी 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं 2 जून को भोपाल में कोटवार अधिकार यात्रा नीलम पार्क से मुख्यमंत्री के निवास तक निकालने की बात पर प्रमुख सचिव द्वारा सभी कोटवारों को कलेक्टर दर पर मानदेय पर सहमति व्यक्त करते हुये इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके विपरित म.प्र. शासन द्वारा आज तक कोई आदेश जारी नही हुआ। कोटवार संघ द्वारा प्रस्तुत हजारों ज्ञापनों में से किसी एक पर भी कार्यवाही करना उचित नही समझा है जिससे प्रदेश ने वर्ष 1892 के पहले से कार्यरत 3800 कोटवार अपने आपको अपमानित तथा पीड़ित महसूस कर रहे है। उन्होने बताया ऐसी विषम परिस्थिति में मात्र 4हजार रूपये वेतन में शासन द्वारा हमारे पास अपने अधिकारों हेतु गांधीवाद संघर्ष के अलावा अन्य कोई अंतिम विकल्प शेष नही रखा है। जिस पर म.प्र. कोटवार संगठन द्वारा आम सहमति से निर्णय लेते हुये 25 मई से प्रदेश के 3800 कोटवार अपने परिवार, बच्चों सहित जिला स्तर पर सामुहिक रूप से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल व अनशन करने हेतु विवश होगें तथा 2 जून को हमारे परिवार की 2 जून की रोटी की मांग हेतु 3 बजे से कोटवार अधिकार यात्रा नीलम पार्क भोपाल से मुख्यमंत्री निवास तक कोटवार अधिकार यात्रा तक निकाली जायेगी। अपनी उपेक्षा से म.प्र. का कोटवार काफी परेशान एवं आक्रोशित है।

मंगलवार, 24 मई 2022

नगरीय निकाय चुनाव: अनूपपुर,पसान एवं अमरकंटक के विभिन्न वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी

सभी निकायों में आधे वार्ड महिलाओं के लिए किया गया आरक्षित अनूपपुर। आगामी नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए 24 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में तीन निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें नगर पालिका अनूपपुर और पसान एवं नगर परिषद अमरकंटक शामिल हैं। प्रक्रिया अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सीएमओ अनूपपुर ज्योति सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। अनूपपुर नगर पालिका के 15 वार्डो में 6 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 1 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित हैं। पसान नगर पालिका के सभी 18 वार्डों का आरक्षण संपन्न हुआ। जिसमें आधे वार्ड में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जिसमे अनुसूचित जजा की महिलाओं के लिए 3 वार्ड, अनारक्षित महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 2 वार्ड एवं अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित हैं। नगर परिषद अमरकंटक के 15 में 7 वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं। जिसमे अनुसूचित जजा की महिलाओं के 3 वार्ड, सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड हैं। अनूपपुर नगर पालिका में आरक्षित पार्डो में वार्ड 1- सामान्य महिला,वार्ड 2- अनुसूचित जाति, वार्ड 3- सामान्य पुरुष, वार्ड 4- सामान्य पुरुष, वार्ड 5- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 6- अनुसूचित जाति, वार्ड 7- सामान्य पुरुष, वार्ड 8- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 9- सामान्य, पुरुष, वार्ड 10- अनूसूचित जनजाति, वार्ड 11- सामान्य पुरुष, वार्ड 12- सामान्य महिला, वार्ड 13- सामान्य महिला, वार्ड 14- सामान्य महिला एवं वार्ड 15- अपिव पुरुष के लिए आरक्षित हैं। पसान नगर पालिका के सभी 18 वार्डों का आरक्षण वार्ड 1- अनुसूचित जजा (ST) महिला,वार्ड 2- अनारक्षित महिला, वार्ड 3- अनारक्षित महिला, वार्ड 4- अनारक्षित, वार्ड 5- अनारक्षित महिला, वार्ड 6- अनारक्षित महिला, वार्ड 7- पिछड़ा वर्ग अनारक्षित,वार्ड 8- अनुसूचित जनजाति (ST) महिला, वार्ड 9- अनारक्षित, वार्ड 10- अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित, वार्ड 11- पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 12- अनारक्षित,वार्ड 13- पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड 14- पिछड़ा वर्ग महिला,वार्ड 15- अनुसूचित जाति महिला वार्ड 16- अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड 17- अनारक्षित एव वार्ड 18- अनारक्षित किया गया हैं। नगर परिषद अमरकंटक के 15 वार्डो का आरक्षण वार्ड 1-अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 2 अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 3 अनुसूचित जजा (ST) पुरूष, वार्ड 4 अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 5 अनारक्षित महिला, वार्ड 6 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 7 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 8 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 9 अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित, वार्ड 10 अनारक्षित, वार्ड 11 महिला समान्यष, वार्ड 12 महिला समान्यि, वार्ड 13 अनारक्षित, वार्ड 14 अनारक्षित एवं वार्ड 15 महिला समान्यर के लिए आरक्षित किया गया हैं।

शनिवार, 21 मई 2022

चलते वाहन में लगी आग,चालक ने कहा यूरिया टैंक में हुआ ब्लास्ट

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिपान नदी सांई मंदिर के पास हिन्दुस्तान पावर प्लांट जैतहरी से राखड़ भर कर सतना जा रहा बल्कर वाहन में 21 मई की सुबह अज्ञात कारणों से अचानक चलते वाहन में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान पावर प्लांट से बल्कर वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 7489 राखड़ लोड़कर सतना जिले में स्थित बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री जा रही थी, जहां जिला मुख्या लय के समीप तिपान नदी पुल के पास अचानक चालक ने वाहन में आग लपटे देख बल्कर वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर उतर गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आसपास के लोगो ने पुलिस सहित फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी। लेकिन तब तक आग वाहन के यूरिया टैंक में पकड़ ली और यूरिया टैंक अचानक ब्लास्ट हो गया और आग की लपटे पूरे वाहन में फैल गई। फायर ब्रिग्रेड वाहन के पहुंचते- पहुंचते वाहन पूरी तरह से चलकर खाक हो गया। वाहन चालक अजय पटेल निवासी चुरहट ने बताया की वाहन चलाते समय मेरे द्वारा साईड ग्लास से वाहन में आग लगा हुआ देखा था, वाहन को रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। वाहन अशोक मिश्रा सतना निवासी का है। पूरे मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला कायम करते हुये मामला की विवेचना में जुटी हुई है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

गुरुवार, 19 मई 2022

प्रभारी मंत्री के सख्त तेवर, जिपं सीईओ पर लगाया आरोप आप सरपंचों से पैसा लेते

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मुझ पर व्यचक्ति आरोप लगा रहीं हैं जांच करा ले अनूपपुर। जिले में प्रशासनिक कोल्डवार काफी दिनों से चल रहा है जिस पर 3 बड़े अधिकारी आपस की खींचतान से जिले की विकास में रुकावट आ रही है। एक तरफ जिले की मुखिया तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग व ग्रमीण क्षेत्र के विकाश प्रमुख हैं। यह मतभेद समय-समय पर देखने को मिला है। सूत्रो की माने तो जिसका असर गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही पेयजल हितग्राही मूलक योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में देखने को मिला। जहां जिले के प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने खनिज मद के कार्यो की समीक्षा पर कार्यो की धीमी गति पर नराजगी व्यक्त किया इस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया कि अब इसकी जिम्मेदारी खनिज अधिकारी हैं जिस पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि इसके पहले आप देख रहें थे आप जानकारी दें। ज्ञात हो कि खनिज मद से 137 स्वीककृत कार्यो में 13 पूर्ण हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत सीईओ आरोप पर लगाते हुए कहा कि आप सरपंचों से पैसा लेते हैं इसलिए फाइलें रुक कर रही हैं। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि मुझ पर व्यक्ति आरोप लगा रहीं हैं आप जांच करा ले। मंत्री ने मुख्यरमंत्री से शिकायत की बात कहीं जिस पर उन्होेने कहा कि कर दें, मैं ऐसे दबाव में काम नहीं कर सकता और बैठक से उठकर चले गए। प्रभारी मंत्री का दूसरा निशाना पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पर रहा जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप अमरकंटक में अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस बल नहीं दे रहे हैं, जिस पर एसपी ने बताया कि अमरकंटक ही नहीं पूरे जिले में पूरा बल दे रहा हूं। आप आईजी से बात कर ले जिस पर मंत्री ने कहा कि मैं सीधे मुख्यमंत्री से बात करूंगी। इस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री को बताया कि अमरकंटक में पुलिस बल की आवश्यकता नहीं है जिनके निर्माण अवैध हैं उन्हें हम शक्ति से हटा रहे हैं। इसमें कोई पुलिस बल की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद यह मामला शांत हो गया। किंतु जिला पंचायत पर मंत्री के आरोपों की चर्चा पूरे नगर में हैं कि प्रभारी मंत्री ने सीधा सीधा आरोप लगाकर अपने ही सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आरोप प्रत्याीरोप का असर जिले के विकाश पर पड़ेगा।

बुधवार, 18 मई 2022

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी के पास पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त करते हुये ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार तिपान नदी सिवनी घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर एमपी 65 एए 2527 के माध्यम से परिवहन करते हुये ग्राम सिवनी की ओर जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर मौके पर सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी अपने स्टॉफ के साथ सिवनी आम रोड़ में मिला। जिसे रोकते हुये ट्रैक्टर चालक 58 वर्षीय धनीराम सिंह राठौर उर्फ कनछेदी पुत्र समरथ सिह राठौर निवासी ग्राम सिवनी डोंगरी टोला से ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उसने रेत तिपान नदी सिवनी घाट से लोड कर ले जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुये उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुये चालक धनीराम सिंह राठौर उर्फ कनछेदी धारा 379, 414 ताहि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये मामले को विवेचना मे लिया गया।

मंगलवार, 17 मई 2022

नर्मदा के अपने ही मूल क्षेत्र में प्रदूषित होने से बचाने गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अमरकंटक में उद्गमित नर्मदा के अपने ही मूल क्षेत्र में प्रदूषित होने से बचाने गोंगपा ने मंगलवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर 7 बिन्दुओं पर कार्रवाई की मांग की। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में गोंगपा जिला अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया कि अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक रेवा प्रवाह पथ में पडऩे वाले सभी ग्रामए नगर नर्मदा की अविरल पवित्र धारा से पवित्र होते हैं। जहां वर्षों से आश्रम, भवन, स्कूल, होटल, लॉज और दुकानों के अपशिष्ट पदार्थ जीवन दायिनी नर्मदा के उद्गम स्थल क्षेत्र में बहाया जा रहा है। इसे अपराध मानते हुए तत्काल कार्रवाई कर हटाया जाए। क्योंकि नर्मदा जल धार्मिक आस्था के साथ स्नान, पूजन तथा पीने के उपयोग के लिए श्रद्धालु ले जाते हैं। यह उनकी धार्मिक आस्था तथा स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। मुख्य मांगों में नर्मदा के किनारे एनजीटी व इकोसेंसेटिव जोन के गाइडलाईन अनुसार जितने भी मकान आते हैं उन्हें तत्काल हटाया जाएए मंदिर के पीछे बने हुए आश्रम के मल.मूत्र सीधे नर्मदा में मिल रहा हैए रोका जायए नर्मदा के मुख्य द्वार की ओर गायत्री.सावित्री में मिलने वाले मल.मूत्र के कारक अवैध रूप से बने हुए हैं हटाया जाएए अमरकटक में बने गरीब मजदूरों के कच्चे मकान को इस गर्मी में गिरा दिया है जिससे बेघर हो गए हैं। उन्हें रहने के तात्कालिक पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। आगे किसी भी गरीब मजदूरों का कच्चा मकान जो नर्मदा नदी से दूर है। उन्हें न तोड़ा जाएए पूर्व भू.खंड उपलब्ध कराते हुए पुनर्वास की व्यवस्था बनाई जाए। नवीनीकरण के नाम पर नर्मदा का स्वरूप न बिगाड़ा जाए।

ट्रेन के ऊपर टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन केबल,बड़ा हादसा टला

अनूपपुर। बिलासपुर से अनूपपुर होते हुए कटनी के लिए निकली मेमो ट्रेन में अमलाई रेलवे स्टेशन के ग्राम खोली के पास पहुंची, तभी रेलवे की हाई टेंशन केबल जो पोल से लगी हुई थी, वह अचानक किसी कारण से टूट गई, जो मेमो ट्रेन के ऊपर जा गिरी। जिसकी वजह से एक बड़े शाट के बाद पूरी विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। पायलट की सूझबूझ से यहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं में विभागीय इंजीनियरों के सुधार के बाद यातायात प्रारंभ हो गया। बिलासपुर से अनूपपुर होते हुए कटनी के लिए निकली मेमो ट्रेन में अमलाई रेलवे स्टेशन के ग्राम खोली के पास मंगलवार की सुबह 10 बजे हाई टेंशन केबल जो पोल से लगी हुई थी, अचानक टूटने से गुजर रहीं मेमो ट्रेन के ऊपर जा गिरी। सूचना मिलते ही चंद समय में विभागीय इंजीनियर पहुंच कर लाइन को दुरुस्त किया। इस दौरान 45 मिनट बाद यातायाता प्रारंभ हो गया। जानकारों ने बताया गया कि रेलवे प्रबंधन के द्वारा हाई टेंशन वायर की सप्लाई में लगाए गए फ्यूज इस दौरान उड़ जाते हैं। जिससे विद्युत बंद हो जाती है, जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो सके। खोली ग्राम के समीप हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। ट्रेन में चढ़े लोग नीचे उतर आए हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई। बिलासपुर डिविजनल जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि अनूपपुर अमलाई स्टेोशन के बीच ग्राम खोली के गाड़ी संख्या् 08747 मेमू ट्रेन के उपर ओएचई केबल टूट गया था। जिससे 45 मिनट यातायात बंद रहा।किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

रविवार, 15 मई 2022

फरार चीतल का शिकारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अनूपपुर। वन परीक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीट में विगत 2 मई को पालतू कुत्तों द्वारा एक नर चीतल पर हमला कर मारने के दौरान पड़ोस के गांव समुद्धाटोला के एक व्यक्ति द्वारा मृत चीतल के अंश भाग को टांगी से काटकर घर ले जाते समय कुछ लोगो के देख लेने पर उसे नाला के पास छुपा कर टांगी ले कर घर चला गया जिसकी सूचना पर वन विभाग द्वारा आरोपी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोड के घर से टांगी बरामद तथा रास्ते से मृत्त चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया था। इस दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही थी। 15 मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को ग्राम सकरा से गिरफ्तार कर अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां भेज दिया गया। परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेडी राव ने बताया कि 2 मई को बड़हर बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 387 के बकान नाला के पास एक चीतल को आवारा कुत्तों द्वारा खदेड़ कर मार डाला रहा इस दौरान समुद्धा टोला ग्राम पंचायत खोह जिला शहडोल निवासी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गौड़ द्वारा चीतल का पैर तथा सिर टांगी से काटकर घर की ओर ले जा रहा जिसे कुछ लोगो के देख लेने पर उसे नाला के पास छुपा कर टांगी लेकर घर चला गय। वन विभाग को सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, बीट प्रभारी जमुडी नर्मदा प्रसाद पटेल, बीट प्रभारी बडहर अयोध्या प्रसाद पांडे मौके पर जांच दौरान आरोपी के घर से खून लगी टांगी बरामद की तथा नाला मे छुपाया गया चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए आरोपित भाग गया। खोजबीन दौरान वह 15 मई को ग्राम सकरा बाजार में होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। ज्ञात हो कि सेमलाल सिंह गोड़ पूर्व में भी शहडोल जिले के वन क्षेत्र बुढार अंतर्गत खोह बीट के जंगल में एक चीतल का फंदा लगाकर शिकार किया था जिसका प्रकरण दर्ज होने के बाद से निरंतर फरार चल रहा था।

अनुमति लेकर किया था आयोजन, नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष का नर्सेज डे के विवाद पर पलटवार बदनाम करने का लगाया आरोप

अनूपपुर। नर्सेज डे 12 मई को के मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्व सहायता भवन में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्सेज डे मनाया था। इस बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज परेशान रहे। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाओं के लिए उन्हें वार्ड बॉय के भरोसे ही रहना पड़ा। जिसे लेकर सोशल मीडिया में आयोजन की जमकर किरकिरी होने व मरीजों के परिजन शिकायत पर शनिवार को मुख्ये चिकित्साक एवं स्वासस्य्टव अधिकारी डॉ.एससी राय ने संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सांलय के सिविल सर्जन सह मुख्य मुख्यी अस्पंताल अधिक्षक को पत्र लिख कर जांच कर उचित कार्यवाई करने के साथ चेतवनी दी थी। जिस पर 15 मई रविवार को जिला नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरें पर खेद जताते हुए कहा कि 12 मई को नाइटेंगल फ्लोरेंस के जन्मदिवस के अवसर पर नर्सेज दिवस का आयोजन किया जाता है। बीते 2 वर्षों से यह आयोजन बंद था। इस दौरान कोरोना जैसी महामारी में मरीजों को बचाने के लिए सभी स्टाफ नर्स पूरी तन्मयता के साथ अपना योगदान दे रही थी। नीना खेस ने कहा कि 2 वर्ष बाद विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर इसका आयोजन स्व सहायता भवन में किया गया था। जहां कम ध्वनि में गीत संगीत का आयोजन भी किया गया था। आयोजन पूर्णतः स्टाफ नर्सों का था। इसमें किसी भी तरह की ना तो फूहड़ता हुई और ना ही किसी मरीज को कोई परेशानी हुई। आयोजन को लेकर किसी भी मरीज ने कोई भी शिकायत नहीं की। उन्होंीने बताया कि चंद लोग जिन्हें इस आयोजन से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने ही अनर्गल समाचार प्रसारित कराया है। नर्सेज एसोसिएशन इसका विरोध करती है। साथ ही मीडिया से अपील करती है कि सच को सामने लाने में एसोसिएशन की मदद करें। कुछ लोग पवित्र सेवा के कार्य को समाज के सामने नकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर रहे है। जिससे सेवा के कार्य में जुटी हुई नर्सिंग ऑफिसर के मनोबल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

शनिवार, 14 मई 2022

अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए नपा के वार्ड परिसीमन के आदेश जारी, 14 जून को अंतिम प्रकाशन

अनूपपुर। मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के लिए अनूपपुर सहित 5 जिलों के लिए आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। मप्र नगरीय विकास एंव आवास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन के जारी आदेश में अनूपपुर सहित बालाघाट, सागर, खंडवा, सिंगरौली,रायसेन में वार्डों का परिसीमन होगा। जिसमे 20 मई को वार्डों के परिसीमन संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन, 31 मई को कोदावा आपत्तियों का निराकरण, 3 जून को आयुक्तर नगरीय निकाय निकाय द्वारा परिक्षण, 6 जून को वार्ड विभाजन का अंतिम प्रकाशन होगा। 10 जून को वार्डों का आरक्षण, 14 जून को वार्ड आरक्षण का अंतिम प्रकाशन की तिथी तय की गई हैं। ज्ञात हो कि 16 में से 5 नगरी निकाय का पिछली बार वार्ड परिसीमन हो गया था।

जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सेज डे के मौके पर आयोजन पड़ा नर्सो को मंहगा

सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को जांच के दिये आदेश अनूपपुर। 12 मई को नर्सेज डे के मौके पर जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्व सहायता भवन में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्सेज डे मनाया था। यह आयोजन लगभग दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ और 5 घंटे बाद रात 9:30 बजे समाप्त हुआ था। इस बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज परेशान रहे। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाओं के लिए उन्हें वार्ड बॉय के भरोसे ही रहना पड़ा। जिसे लेकर सोशल मीडिया में आयोजन की जमकर किरकिरी भी हुई। मरीजों के परिजन भी शिकायत करते दिखे। आयोजन के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाया गया। पूरा आयोजन नर्सेज एसोसिएशन ने आयोजित किया था। जिसमें जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स शामिल हुई थी। जिसे लेकर मुख्यी चिकित्साे एवं स्वापस्य्ला अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए हुए जिला चिकित्साललय के सिविल सर्जन सह मुख्य् मुख्यच अस्प ताल अधिक्षक को पत्र लिख कर कहा हैं कि उक्तह संबंध में में जांच कर उचित कार्यवाई कार्यवाई करें एवं भविष्यय में ऐसी कोई पुनपुनरावृ‍त्ति न हो यह सुनिश्चित करें साथ ही जांच कर की गई कार्यवाई का प्रतिवेदन प्रतिवेदन हस्ताचक्षरयुक्तो उपलब्धी करायें। वहीं आयोजन के संबंध में स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने कहा कि 1 वर्ष में यह आयोजन एक बार होता हैं। इसमें किसी को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स अपना काम कर रही थी।

जिले में 50 बेड के अकस्मिक चिकित्सा इकाई बनाने को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को प्रतिवेदन भेज कर मांग की गई थी कि जिन जिलों में दुर्घटना के कारण एमरजेंसी सुविधा न मिल पाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है, उनमें (क्रिटिकल यूनिट) आकस्मिक चिकित्सा के माध्यम से दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत एवं सुविधा देते हुए लोगों का जान बचाया जा सके। जिस पर केंद्र सरकार ने अनूपपुर जिले को 50 बेड के आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था शीघ्र तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शनिवार को बताया कि क्रिटिकल यूनिट बनाए जाने के लिए केंद्रीय दल के द्वारा स्थान निरीक्षण का कार्य कर लिया गया है। कुछ प्रशासनिक प्रक्रिया जो जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाना शेष हैं। जिसे शीध्र पूरा कर यूनिट का कार्य प्रभावी गति से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिला प्रदेश के अंतिम छोर का जिला आदिवासी बाहुल्य है। आकस्मिक चिकित्सा के लिए सक्षम न होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पाते और लोगों की मौत हो जाती है और मरीजों को बाहर के शहरो में भेजा जाता है, जो दूर होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशन में सर्वे कराकर प्रदेश शासन को अवगत कराया गया था और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा हेतु यूनिट प्रारंभ की मांग की गई थी। केंद्र सरकार ने जिले के लिए 50 बेड के क्रिटिकल यूनिट प्रारंभ किए जाने हेतु कई करोड़ रुपये की लागत का पैकेज बनाकर तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु राशि आवंटित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

शुक्रवार, 13 मई 2022

नपा.का बुलडोजर लगातार जारी, अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का नोटिस

अनूपपर। अतिक्रमण को लेकर अनूपपुर नगर पालिका ने अभियान छेड़ रखा है, दो भागों में विभक्त शहर को अतिक्रमण मुक्तल कराने प्रशसनिक अमला लगातार शहर को सुन्दवर व स्वासच्छर बनाने का अभियान चला रहा हैं। शुक्रवार को अनूपपुर शहर के दूसरे हिस्सेछ चेतना नगर में हटाओ अभियान जारी रहा। वहीं उत्कृुष्ठह विद्धलय से लगे अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का नोटिस देकर स्थाचन खाली करने को कहा गया हैं। सुबह से नगर पालिका का बुलडोजर अमरकंटक तिराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान को प्रारंभ करते हुए फुटपाथ को खाली करा पैदल वालों के लिए मार्ग बनाया गया हैं। इसके साथ दुकानदारों ने सड़क तक समान फैलाने पर कार्यवाई करते हुए 35 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही कई लोगों को नोटिस देकर दुकान की परमिशन से संबंधित कागजात एवं कमर्शियल टैक्स की रसीद की मांग भी की हैं।
नगर पालिका द्वारा शंकर मंदिर रोड का अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य पूरा किया गया। अब इसके बाद शंकर मंदिर से सिद्ध बाबा मार्ग एवं कॉलेज मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य पूर्ण किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ कई लोगों से वसूली का कार्य भी किया गया।

गुरुवार, 12 मई 2022

महीनों से बाजार से गायब सांची के उत्पाद, तीन दिनों से बंद दूध की आवक

उपभोक्ताज परेशान शिकायत पर नहीं होती सुनवाई,कहीं निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का षडयंत्र अनूपपुर। एक ओर सरकार सांची दुग्ध को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसारी ओर इसे बढ़ाने की जिम्मेदारी हैं वहीं इसे डुबाने में लगें हैं। जबलपुर दुग्ध संघ सांची का बजार कम कर इस घाटे में लाने की पुरजोर कोशिश में हैं। जबलपुर दुग्ध संघ शहडोल अनूपपुर में दूध सहित सांची के अन्य उत्पारदो को बेचने की जिम्मेादारी हैं किन्तुं डेढ़ माह से अधिक समय से सांची के उत्पाद बाजार से गायब हैं। पूछने पर जबाब मिलता हैं कि हमारे पास पैंकिग के लिए डिब्बा नहीं हैं। वहीं 3 दिनों से दूध भी गायब हैं। केंद्र सरकार मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में नेशनल डेयरी प्लान (एनडीपी) का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। इसमें सीमन केंद्र सुदृढ़ीकरण, प्रोजेनी टेस्टिंग, पेडेग्री, बल्क मिल्क कूलर, राशन बैलेंसिंग और फॉडर डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट पर फोकस किया गया। इसके चलते दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार और दूध उत्पादन बढ़ाने में काफी मदद मिली। प्रदेश में इस बार मुख्य रूप स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीएससीडीएफ) के अंतर्गत सहकारी दुग्ध संघों के नेटवर्क को गांव-गांव तक पहुंचाने, सांची के उत्पादों की संख्या बढ़ाने और मार्केटिंग कर आम लोगों के घरों तक पहुंचना शामिल है। किन्तु जबलपुर दुग्ध संघ गर्मी की मांग के अनुसार अपने उत्पााद को बाजार तक पहुंचाने में असफल हैं जैसे ही गर्मी प्रारंभ हुई वैसे से बाजार से दही,लस्सी श्रीखड को बाजार से गायब कर निजी दूध उत्पािदको के लिए खुला बाजार छोड़ दिया। जिससे निजी कंपनियां बाजार में पैठ बना सकें। इतना ही नहीं सांची के अधिकारियों ने निजी कंपनियों से साठगांठ कर दूध की सप्लाई भी रोक कर को फायदा पहुंचाने काम काम कर रहें हैं। गर्मी में सांची के उत्पाेद की बिक्री अच्छी खासी होती हैं ऐसे में बाजार से दही,लस्सी श्रीखड बाजार से गायब होने से सांची के ग्रहक परेशान हैं। जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा का कहना हैं कि सांची उत्पाद के पेंकिग के लिए हमारे पास डिब्बे नहीं हैं। अब सवाल उठता हैं कि समय रहते इसके लिए जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों ने संज्ञान में क्यों नहीं लिया, क्या इस स्थिति की प्रतीक्षा में थे कि पैंकिग का समान घट जायें और भरी गर्मी में अपने ग्रहकों निजी कंपनी की ओर मोड़ जायें। यह सब सोची समझी रणनीति भी हो सकती हैं। अनूपपुर,शहडोल में तीन दिन से दूध सप्लाई बंद जबलपुर दुग्धर संघ ने मंगलवार से दूध की आवक बंद कर दिया हैं कारण जानने पर ज्ञात हुआ कि शहडोल में संघ का वितरक पर लाखो बकाया होने से दूध की आवक बंद कर दी गई हैं। और जबतक बकाया नहीं मिलता तबतक बंद रहेंगा। दुग्ध संघ के अधिकारियों ने समय रहते इसके लिए कदम क्यों नहीं उठाया, लाखो रुपए के बकाया होने तक ठेकेदार का इंतजार किया। अब जब बकाया अधिक हुआ तो याद आई इससे बाजार में दूध की अन्या कंपनियों को मौंका मिल गया। सूत्रों की माने तो अभी दूध की आवक शुरू नहीं होने वाली। वहीं अधिकारियों का कहना हैं कि हम बाजार में दूध नहीं देते ग्रहको से हमारा सम्पर्क नहीं हैं। ग्रहकों तक दूध पहुंचाने के वैकल्पिक व्याहवास्था पर कहना हैं कि हम कुछ नहीं कर सकतें। अधिकारियों की माने तो बकाया वसूल नहीं होने पर वेतन रूकने की बात कहीं जा रहीं हैं। जबलपुर दुग्ध संघ के महाप्रबंधक साबीर अली ने बताया कि शहडोल वितरक पर बकाया होने के कारण दूध की सप्लाई रोकी गई हैं जैसे ही बकाया प्राप्त होगा प्रारंभ हो जायेगा। हम प्रयासरत हैं कि दूध चालू हो।

दोहरी हत्या्कांड आठ में से एक शामिल अरोपित की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यारयाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की न्या यालय ने जिला मुख्यायलय के शांतिनगर दोहरी हत्या्कांड में शामिल आरोपी पिंटू सिंह पिता स्वे. मोतीलाल सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम ईटाभट्टा थाना अमलाई शहडोल की द्वितीय जमानत याचिका अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि की बहस के बाद निरस्त कर दी। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुरूवार की प्रात: न्यायालय प्रारंभ होने के साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की न्यागयालय में थाना अनूपपुर के शांतिनगर दोहरी हत्यामकांड के आरोपित पिंटू सिंह पिता स्वे. मोतीलाल सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम ईटाभट्टा थाना अमलाई आठ आरोपियो में से एक की सुनवाई के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी की दलील सुनने के बाद द्वितीय जमानत याचिका निरस्तर कर दी। ज्ञात हो कि इस मामले में आरोपित 03 वर्षो से जेल में है।

मंगलवार, 10 मई 2022

कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव तय समय सीमा पर होगें- पार्यवेक्षक इरशाद हुसैन

अनूपपुर। संगठन का चुनाव कांग्रेस के नियमानुसार होगा। संगठन की कमियों को दूर करते हुए पार्टी 2023 के सभी नेताओं व कार्यकर्ता मिलकर विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे, और अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा में जीत हासिल करेगें। कांग्रेस में महिलाएं, बच्चे व अन्य धर्म के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जिले में कहीं भी गुटबाजी नहीं हैं। जिला कांग्रेस का चुनाव कराने आयें राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नियुक्ता पर्यवेक्षक इरशाद हुसैन मंगलवार को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यकक्ष फुंदेलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ, प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी,महासचिव रमेश सिंह, युवा नेता आशीष त्रिपाठी, कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, पूर्व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी मौजूद रहें। उन्होंमने जिले के कांग्रेस नेताओं से संगठनात्मक चुनाव के बारे में चर्चा की। अनूपपुर जिले में कांग्रेस के संगठन में विभिन्न पदों पर चुनाव होना हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पार्यवेक्षक की नियुक्ति की गई हैं। जो संगठन के चुनाव बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष कराने की बात कही हैं। उन्होंरने कहा कि संगठनात्मक चुनाव तय समय सीमा पर करा लिए जाएंगे। जिला, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से वोटर लिस्ट के आधार पर कराए जाएंगे जिसमें प्राथमिक सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक बूथ में प्राथमिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। 15 अप्रैल तक के जो भी सदस्य बने हैं प्राथमिक वह वोटर रहेंगे उसके बाद वाले सदस्यस होगें। बीआरओ की नियुक्ति भी शीघ्र होगी जो ब्लॉक स्तर पर चुनाव कराएंगे। कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ा हैं। गुटबाजी के सवाल पर उन्होंओने कहा कि सभी लोग मेहनत कर रहे हैं दोनों विधायक कार्य कर रहे हैं। सदस्यता अभियान अभी चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने तीनों सीट जीती थी इस बार 2023 में भी तीनों सीट जीतेगी। कांग्रेस चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनेगी।

सोमवार, 9 मई 2022

कोतवाली से सामतपुर तिराहा तक चला प्रशासन का बुलडोजर: सड़क को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

लोगों ने लगाया भेदभाव का अरोप, अमरकंटक मार्ग पर कब्जाफ नहीं हटा रहा नपा अनूपपुर। जिला मुख्यालय की मुख्या सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर समान रखकर अतिक्रमण करने के कारण यातायात में हो रहीं परेशानी से निजात दिलाने सोमवार की सुबह से बसस्टैंरड से सामतपुर तिराहा तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। बार-बार नगर पालिका के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद मुख्या नगर पालिकाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने अमले व पुलिस के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई।
अतिक्रमण में आधा सैकड़ा दुकानदारों के द्वारा लगाए गए स्थायी छज्जे को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। साथ ही दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि अब नाली के ऊपर सामान रखा गया तो उसे जब्ती की कार्यवाई होगी। वहीं व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उन्हें किसी भी तरह की नोटिस नहीं दिया है। अचानक पहुंचे अमले में कार्रवाई शुरू कर दी। उनका नुकसान भी हुआ है। इसी बात को लेकर नपाधिकारी और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। सीएमओ ज्योति सिंह ने बताया कि कोतवाली तिराहे से सामतपुर तिराहे तक लंबा जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। जिसको देखते हुए आज यह कार्रवाई की गई। बस स्टैंड में लगभग 50 से अधिक बसों का आवागमन होता हैं। बसों के आने-जाने से जाम की स्थिति बनती है। वहीं लोगो ने नपा पर भेदभाव का अरोप लगाते हुए कहा कि पूरे चेतना नगर में अतिक्रमण हैं जिसे नहीं हटाया जा रहा हैं। अमरकंटक रोड में स्कूकल की दीवार में लोगो ने कब्जाे कर पक्कीख दुकानें बना ली हैं,नाली के उपर ठेला लगाया हैं। इतना ही नहीं इस मार्ग में लोगो ने सड़क तक दुकाने फैला कर दुकानदारी करते हैं। इस पर नपा मौन हैं।

सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी- पुलिस महानिदेशक

सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में पत्रकारों से की चर्चा, बोले- लोगों को जागरूक करने की जरूरत अनूपपुर। सोशल मीडिया की नकारात्मक खबरें वैश्विक महामारी का रूप ले रहा हैं। इसमें सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। जिससे हम बड़े क्राइम होने से लोगों को बचा सकते हैं। सोशल मीडिया में किसी भी कंटेंट को डालने से पहले उसके सत्यता की जांच कर लें। कॉल या मैसेज में किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक की डिटेल नहीं दे। सोमवार को पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू के बारे में शहडोल जोन के पुलिस महानिदेशक ने चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंाने सोशल मीडिया में बढ़ रहे क्राइम, अफवाहों और फेक न्यूज को कम करने के विषय के बारे में पत्रकारों से जाना। इस दौरान एडीजी डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल उपस्थित रही। एडीजी ने सोशल मीडिया में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका अदा करता हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। वहीं इसके नकारात्मक पहलू भी हैं। यह बहुत सारी जानकारी प्रदान करता हैं, इनमें से बहुत सी जानकारी भ्रामक भी होती है। जानकारी को किसी भी प्रकार से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा सकता है। किसी भी जानकारी का स्वरूप बदलकर वह उकसावे वाली बनाई जा सकती हैं। जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता। साइबर अपराध सोशल मीडिया से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है।

शनिवार, 7 मई 2022

जमीन विवाद पर हुई दिव्यांग चौकीदार की हत्या, जूते के निशान से पकड़ा आरोपित

अनूपपुर। अमरकंटक नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 8 जमुना दादर में सोमवार की रात स्कूल के दिव्यांग चपरासी नारायण सिंह धुर्वे (58) की जमीनी विवाद पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शनिवार को अज्जू लाल पुत्र रत्तु लाल मरावी (27) निवासी जमुना दादर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया हैं। आरोपित ने जिस कुल्हाड़ी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। अमरकंटक थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह नारायण सिंह धुर्वे का शव घर की रसोई में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। जिसे सबसे पहले दूध बेचने आए युवक ने देखा। सोमवार की रात करीब 10:30 बजे नारायण सिंह की हत्या हुई हैं। अज्जू कुछ दिनों पहले जम्मू से मजदूरी करके घर आया था। अज्जू लाल के दादा की लगभग 10 एकड़ जमीन नारायण सिंह धुर्वे के कब्जे में थी। पहले मृतक के पिता अमरकंटक के आदिवासियों की जमीन गिरवी रख लेते थे और वह इसका व्यवसाय बना लिया था। जिस घर में नारायण रह रहा था आसपास के क्षेत्र की पूरी जमीन अज्जू लाल के दादा की थी। अज्जू घर बनवाना चाहता था, लेकिन उसके पास जमीन नहीं थी। अज्जू चाहता था कि नारायण सिंह कुछ जमीन दे दें। ताकि वह मकान बनवा सके। लेकिन नारायण तैयार नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चला रहा था। सोमवार की शाम अज्जू ने शराब पी। नारायण सिंह रात 8 बजे बिलासपुर से घर लौटा तो आरोपी अज्जू कुल्हाड़ी लेकर नारायण के घर गया। जमीन को लेकर फिर बातचीत करनी चाही तो नारायण ने जमीन का सपना देखना बंद करने को ताना दिया। दोनों में कहासुनी हुई। फिर आरोपित ने घर के बाहर रखी कुल्हाड़ी से नारायण को मारने पहुंचा। जिस पर नारायण ने नमक की थैली फेंकी जो बिखर कर फैल गई। आंख में नमक पड़ जाने के बावजूद आरोपित ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जिससे नारायण सिंह का सर पर वार किया उसके बाद दो-तीन और वार नारायण के ऊपर किए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपित वहां से भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन का लालच नारायण की मौत की वजह बन गया। आरोपी का विवाद कई दिन से चल रहा था। जिससे शक पहले अज्जू पर गया। अज्जू के जूते से मिलान कर गए। पूछताछ के दौरान आरोपी अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पिपरिया विद्यालय के छात्र डोमनिक टोप्पो का गुरू तेगबहादुर निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो का चयन गुरू तेगबहादुर के जन्म शताब्दी निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता हेतु चयन हुआ है। ज्ञात हो कि म.प्र. गुरू तेगबाहदुर जन्म शताब्दी राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले से 6 विद्याथियों जिनमें शासकीय पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के कक्षा 7वीं के छात्र डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो, शा. माध्यमिक शाला लीलाटोला के कक्षा 8वीं के छात्र अर्जुन सिंह, शा.मा. शाला जमुना कॉलरी के कक्षा 6वीं की छात्रा दीपिका चौहान पिता दिनेश कुमार, शा.मा.शाला पडऱीखार के कक्षा 8वीं के छात्र हेमंत सिंह पिता ननसू सिंह, शा.मा. शाला शिकारपुर के कक्षा 8वीं के छात्र पिंरस यादव पिता जमुना यादव तथा शासकीय हाईस्कूल बेनीबारी के कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियांसी सिंह पिता प्रवीण सिंह का चयन हुआ था, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डोमनिक टोप्पो पिता मानुयल टोप्पो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। जिसके चयन पर जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार, परियोजना सहायक संतोष तिवारी, जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी के समन्वयक, बीएसी शेषनारायण पटेल, संकुल प्राचार्य राजेश शुक्ला, डॉ. सरोज शुक्ला, नरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम पटेल ने छात्र डोमनिक टोप्पो को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये प्रशंन्नता व्यक्त की है। विदित हो कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक राजमणि पांडेय के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक लखनलाल रैकवार के प्रयास से निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र डोमनिक टोप्पो को कुशल मार्गदर्शन मिला था। संकुल के जनशिक्षक रामकुमार राठौर एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कहार के प्रेरणा स्त्रोत से विद्यालय के क्रियाकलापों में नये आयाम देखने को मिल रहा है। वहीं विद्यालय की शिक्षिका डॉ. शकुंतला मिंज एवं विभा पटेल का विशेष योगदान रहा है। छात्र की माता मंजरेल टोप्पो एवं पिता मानुयल टोप्पों ने शिक्षकों के प्रति अभार व्यक्त करते हुये कहा की राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता लेने हेतु उसके पुत्र के चयन में उनके शिक्षक का ही योगदान है।

बीएमओ ने किया जातिगत अपमानित,महिला ने थाना में दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एसटीआई परार्मशदाता के पद पर पदस्थ बबीता मरावी ने कोतवाली अनूपपुर में शनिवार को अपने ही वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जातिगत अपमानित करते हुये अभद्रता किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ एसटीआई परामर्शदाता बबीता मरावी 35 वर्ष ने शिकायत में बताया कि नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा द्वारा 5 मई की दोपहर लगभग 2.30 बजे अपने केबिन में कार्यालीन रजिस्ट्रर लेकर बुलाया। जिसमें पूरा कार्य मेरे द्वारा पूर्ण किया जा चुका था कुछ दिनों की ऑनलाईन कार्य की इंट्री अधूरी रहने के कारण डॉ. प्रवीण शर्मा द्वारा मुझे आदिवासी महिला होने से जातिगत अभद्रता किया गया और अपशब्दो का प्रयोग करते हुये अपमानित करते हुये नौकरी से निकाल देने की धमकी दी गई है। सीएमएचओं अनूपपुर, डॉ. एस.सी.राय का कहना हैं कि शिकायत की जांच की जा रही है। सही पाई जाती हैं, तो कार्यवाईै की जाएगी।

बिलासपुर से नेपाल की यात्रा में निकलें शिक्षक संतोष गुप्ता, साइकिल चला दे रहे स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा

अबतक 15 महीने में 23 हजार किमी से अधिक नापी सड़क अनूपपुर। शिक्षक बच्चों को सिर्फ रास्ता नहीं बताते बल्कि उस मार्ग पर खुद भी चलकर दिखाते हैं, ताकि भावी पीढ़ी को यह अहसास रहे कि जिंदगी में सबकुछ संभव है। ऐसा ही काम सरकारी स्कूल के एक शिक्षक संतोष गुप्ता ने कर दिखाया है। पेट्रोल व डीजल का दाम बढ़ा तो साइकिल के प्रति जागरूक करने महज 15 महीने में 23 हजार 800 किलोमीटर सड़क को साइकिल से नाप दी है। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश में बिलासपुर से नेपाल तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने को उत्साहित हैं। शिक्षक अब विद्यार्थियों व युवा पीढ़ी के साथ प्रत्येक उम्र के लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। दैनिक दिनचर्या में बाजार जाने से लेकर दोस्तों, रिश्तेदारों के घर, सरकारी विभागों में भी साइकिल से ही सफर करते हैं। बिलासपुर से नेपाल की 3000 किलोमीटर की यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष गुप्ता रात्रि विश्राम अनूपपुर में कर शनिवार की सुबह आगे की यात्रा प्रारंभ की। स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए हुए 39 वर्षीय संतोष गुप्ताक ने बताया कि दैनिक जीवन में अपना हर काम साइकिल से करते हैं। छग बिलासपुर से 27 किलोमीटर दूर सरगांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सल्फा में शिक्षक हैं। उन्हों ने बताया कि मुंगेलीनाका शांतिनगर अपने निवास से प्रतिदिन स्कूल आना-जाना साइकिल से करते हैं। लगातार एक साथ तीन, चार व छह सौ किलोमीटर की यात्रा तक कर चुके हैं। इसमें डोंगरगढ़ चिल्फी घाटी, सरोधा दादर, संबलपुर ओडिशा, चैतुरगढ़ और अचानकमार शामिल हैं। अब सपना है कि नेपाल के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी और भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज नेशनल हाईवे में साइकिलिंग कर भावी पीढ़ी को जागरूक करें। उन्होंयने बताया कि इस कार्य में उनको पंकज तिवारी और नितिन छाबरिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके कारण उनकी यात्रा संभव हुई है। उनका कहना है कि देश में पेट्रोल, डीजल और अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी कई बीमारियों को जन्म दे दिया है। इन सब का बेहतरीन उपाय साइकिल है। इसके जरिए न केवल बीमारी बल्कि आर्थिक संकट से भी बच सकते हैं। सड़क दुर्घटना व ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। सिर्फ एक दिन चलाएं साइकिल पर्यावरण बचाना है, साइकिल अपनाना है नारे के साथ वह सभी से सप्ताह में सिर्फ एक दिन लोगों को साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करने की अपील भी कर रहे हैं। शिक्षक संतोष ने यह भी कहा कि नेपाल तक का सफर आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें कई चीजों की मदद की भी आवश्यकता है। सहयोग मिलने से उनका यह सफर और भी आसान हो जाएगा।

बुधवार, 4 मई 2022

रेलवे ने फिर दिखाया ठेगा, गुरूवार से 9 यात्री गाडि़यों को किया रद्द

अनूपपुर। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य के नाम पर अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। 4 मई से परिचान प्रारंभ हुआ ही था कि रेल्वेस ने बुधवार रात नया फरमान जारी करते हुए 20 दिनों के लिए एक बार फिर 9 यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया हैं। दपूम रेलवे ने 4 मई की रात रात 8.39 बजे जारी नये आदेश में कहा हैं कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा हैं। जिसमे 05 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया हैं। वहीं गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस को 05 से 23 मई तक, 18248 रीवा -बिलासपुर 06 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली, गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 05 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 06 से 24 मई तक, रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस 11 एवं 18 मई को, संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 एवं 19 मई को एवं बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 05 से 24 मई तक रद्द रहेगी।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...