https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

टक्कर के बाद किरर घाट में पलटी बस,डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

अनूपपुर आमने सामने से आ रही बस की टक्कर से एक बस 60-70 फीट नीचे खाई में गिरने से यात्रियो में चीख पुकार मच गई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुये। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं सभी घायलो को जिला चिकित्सालय में भार्ती कराया गया। राजेन्द्रग्राम थाना से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पटना के लांघाटोला गांव स्थित सिद्धबाबा (शिवमंदिर)मंदिर किररघाट में बुधवार 21 फरवरी की दोपहर घाटी चढऩे और उतरने के दौरान अंधे मोड़ पर दो यात्री बसों की आपसी भिंडत हो गई। जिसमें भंडारी बस सर्विस की बस टक्कर लगने के उपरांत अनियंत्रित होकर 60-70 फीट नीचे खाई में जा पलट गई। घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन बस के खाई में गिरने से बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर राजेन्द्रग्राम थाना सहित अनूपपुर कोतवाली थाना अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में राजकुमार पिता मुन्ना, मुन्ना पिता लल्ला बैगा, किरण पति मुन्ना, चमेली बाई पति बुद्धू प्रसाद, भोलीबाई, जाहिर अली(भंडारी बस परिचालक) प्रकाश राम, मुस्ताक अहमद,रामसेवक, पुरूषोत्तम सिंह, खेमू बाई, सीताबाई, लीला वासुदेव, हेमा रावत, फूलमति सहित अन्य लोग शामिल है। इनमें 5 घायल जाहिर अली, चमेली बाई, भोलीबाई, किरण बैगा,प्रकाश राम की हालत गम्भीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में सभी की हालत सामान्य हैं तथा जो गम्भीर रूप से घायल है उनमें कुछ के सिर तथा छाती में गहरी चोटे आई है। घटना दोपहर 1.20 मिनट की होना बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों बसे शहडोल से राजेन्द्रग्राम और राजेन्द्रग्राम से शहडोल की ओर रवानगी पर थी। जिसमें नफीस बस सर्विस एमपी 18 पी 2234 राजेन्द्रग्राम से शहडोल की ओर आ रही थी, वहीं बस एमपी 18 पी 0630 भंडारी बस सर्विस शहडोल से राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही थी। इसी दौरान सिद्धबाबा तीखी मोड़ पर दोनों बसों की आमने सामने की टक्कर हुई। जिसमें भंडारी बस और नफीस बस की बांयी साईड से सटकर ठोकर लगते हुए नीचे खाई की ओर फिसलती चली गई। भंडारी बस सर्विस परिचालक जाहिर अली के अनुसार बस ठोकर के उपरांत खाई की ओर नीचे उतरने लगी, जिसमें खाई के नीचे आने वाले छुलहा सहित अन्य जंगली पेड़-पौधों की ओट में बस की तेज रफ्तार धीमी हुई लेकिन नीचे उतर पलट गई। परिचालक के अनुसार घटना के दौरान बस का मुख्य दोनों दरवाजा खुला नहीअन्यथा बडी घटना हो सकती थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में लगभग 40-45 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश अनूपपुर के यात्री थे। वहीं घटना में भंडारी बस सर्विस का चालक और खलासी फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार दोनों चालकों की लापरवाही में यह घटना सामने आई है, जहां मोड़ होने के बावजूद दोनों चालकों ने अपनी बसों पर नियंत्रण नहीं रखा। हालांकि शुक्र था कि इसमें किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना मिलने पर तत्काल ही राजेन्द्रग्राम और अनूपपुर कोतवाली थाना को मौके पर रवानगी करवाते हुए जिला अस्पताल तथा एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था के लिए कलेक्टर को सूचना दी गई। मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने पहले पहुंचते हुए खाई के नीचे उतर घायलों को एम्बुलेंस के साथ साथ आते-जाते वाहनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बस को खाई से निकालने के प्रयास कराए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...