https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आई खुशहाली, आजीविका के जुटाए साधन



अनूपपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम हर्राटोला की ममता चंद्रवंशी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवकोपार्जन करती थी, वहीं उसके पति भी राजमिस्त्री का कार्य करते थे। वर्ष 2014 मे आजीविका मिशन अंतर्गत भारतीय स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद ममता की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आना प्रारंभ हुआ। समूह की बैठकों एवं प्रशिक्षको के माध्यम से एक नई सोच का निर्माण हुआ तथा कुछ करने का आत्मविश्वास भी आया। ममता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की पहल की और सबसे पहले अपने समूह से ऋण लेकर इंट निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। वर्ष 2016-17 मे ग्राम मे शौचालय निर्माण के दौरान ममता ने समूह से 12500 रूपए ऋण लेकर ईट निर्माण कर विक्रय किया और अतिरिक्त आय का स्त्रोत प्राप्त किया। ईट निर्माण से अच्छी आय प्राप्त करने के बाद अपने पति को स्व रोजगार से जोडऩे हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से एक लाख रूपए सेन्ट्रिंग प्लेट व्यवसाय हेतु प्राप्त कर व्यवसाय को आगे बढाया। आज वर्तमान मे ममता चंद्रवंशी  की आर्थिक स्थिति अच्छी है। अभी तक ममता चन्द्रवंशी द्वारा समूह से 10 बार एक लाख पचास हजार रूपए ऋण के रूप में प्राप्त किया है और उसमें से एक लाख १७ हजार रूपए वापस भी कर दिए हैं। सागर ग्राम संगठन के बुक कीपर के रूप में भी ममता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...