https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते लगाए महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारे

तुलसी महाविद्यालय में अव्यवस्थाओ को लेकर छात्रो में दिखा आक्रोश

अनूपपुर मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में पिछले कई वर्षो से बनी अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार छात्रों द्वारा समय-समय किए गए विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों के दिए गए आश्वसनो के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर 26 फरवरी सोमवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। जहां एबीवीपी के बैनर तेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुबह ही महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। इतना ही नहीं अपनी मांगों में तत्काल व्यवस्थाओं को सुधार करने 700-800 की तादाद में छात्र-छात्राओं ने कक्षा का बहिष्कार करते हुए महाविद्यालय परिसर के बाहर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग किनारे बैठकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाए। इस दौरान महाविद्यालय के किसी भी कर्मचारी को भी महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को शांत कराते हुए उनकी समस्याएं को सुना जहां छात्रों ने पूर्व की समस्याओं की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनकी समस्याओं के निदान नहीं करने का आरोप लगाया। छात्रों की मांगों में शिक्षक और कॉलेज कर्मचारी के समय पर आने, कॉलेज परिसर में शौचालय कक्ष की साफ-सफाई तथा पेयजल की सुविधा किए जाने, कक्षाओं की सफाई होने, शुद्धपेय जलापूर्ति की व्यवस्था तत्काल कराए जाने, बाहरी लोगों (असामाजिक तत्वों) के प्रवेश पर पाबंदी, महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान की सफाई कराने, बिजली की सुविधा प्रत्येक कक्ष में उपलब्ध कराने सहित छात्रों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण कराने की मांग रखी। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य के साथ महाविद्यालय परिसर में बने विभिन्न शौचालयों कक्ष, शिक्षण कक्ष तथा पीने की पानी की टंकी को दिखाकर उसकी वास्तविकताओं को सामने रखा। जिसपर कोतवाली थाना प्रभारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की मांगों को जायज मानते हुए प्राचार्य से व्यवस्थाओं को बनाने में मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य एसी जैन ने भी छात्रों की समस्याओं को जनभागीदारी समिति के तहत शासन के पास प्रस्ताव को भेजे जाने की जानकारी दी। वहीं महाविद्यालय के अन्य प्रध्यापकों ने भी छात्रों की समस्याओं को निदान करने कुछ समय की मोहल्लत मांगते हुए समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी के दिए गए आश्वासनों पर भी कॉलेजी छात्राएं धरना प्रदर्शन से उठने को तैयार नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि इन मुख्य समस्याओं में सबसे अधिक कॉलेजी छात्राओं को ही जूझना होता है। जबकि इससे पूर्व अनूपपुर विधायक सहित कॉलेज प्राचार्य और जिला कलेक्टर सहित एसडीएम अनूपपुर को भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद न तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ही इन समस्याओं को दूर कराने दिलचस्पी दिखाई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...