https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

बहा दिया गया उपजाऊ खेत में प्लांट का राखड़




जैतहरी। नगर पंचायत तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम मुर्रा निवासी चन्द्रभान पिता सम्हारु सिंह गोड़ के बने उपजाऊ खेत मे हिंदुस्तान पॉवर प्लांट में निकले हुए राखड़ को पानी के बहाव के साथ बहा दिया गया जिसकी मोटाई लगभग 2 से 3 फिट की है। जिससे आदिवासी किसान का जीना खाना मुश्किल हो गया इस संबंध पर स्थानीय प्रबुद्ध लोगो द्वारा इसकी शिकायत पर्यावरण, वन मंत्रालय एवं केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली को की गई, जिसकी जाँच मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा बीते 17 फरवरी को निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामीण स्थानीय नागरिक, याचिका कर्ता अमर सिंह, ललित नारायण राठौर, ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच लेखराम सिंह राठौर, राजेश सिंह एड. व प्रताप सिंह एवं हिंदुस्तान पॉवर प्लांट अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...