https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

बेटियां फाउंडेशन ने सुमिता शर्मा को किया सम्मानित

अनूपपुर बेटियां फाउंडेशन एवं मीडिया हब की ओर से दिल्ली में बेटियां बचाओ सृष्टि सजाओ व बेटियां जर्नलिस्ट अवार्ड से  राजनगर की सुमिता शर्मा को सम्मानित किया गया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। मीडिया हब, बेटियां फाउंडेशन और पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुमिता शर्मा को इस पुरस्कार से नवाजा गया। संस्था की ओर से ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया है जो स्वच्छ राजनीति छवि के माध्यम से उद्योग जगत व अन्य समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन बेटियों ने सामाजिक, शिक्षा,प्रशासन,पर्यावरण चिकित्सा, पुलिस व सैन्य बल में अपनी पहचान बनाई है।इसके अलावा इन महिलाओं का समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में काफी योगदान रहा है। सुमिता शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में सामाजिक मुद्दे उठाने के लिए संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर कस्बे की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी अभिनंदन किया। सुमिता शर्मा ने बताया कि उनके ससुर ओर सास ने उनको कभी भी बहु नही माना बल्कि बेटी से भी ज्यादा प्यार दिया और आगे बढने के लिए परिवार के सभी सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। पत्रकारिता के शुरुआती दौर मेरे साथ भी कई छोटी बडी परेशानिया आई एवं समाज मे फैली कुरितियो के कारण मुझे भी स्त्री होने का खामियाजा भरना पडा लेकिन मै उनका डटकर सामना करती रही और मेरा पूरा परिवार मेरी ढाल बनकर खडा रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...