https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

सिंगल में रितेश एवं युगल में चंदन एवं उमेश रहे विजयी



बैटमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

अनूपपुर10 फरवरी से रेलवे मजदूर कांग्रेस व नगर कांग्रेस के सौजन्य से जिला स्तरीय आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मैच १८ फरवरी को खेलने के साथ समाप्त हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने विजयी टीमों के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता में शामिल जिले वरिष्ठ और पूर्व खिलाडिय़ों ने ३८ वर्ष उपरांत आरम्भ हुई बैंडमिंटन प्रतियोगिता को लगातार जारी रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बैंडमिंटन के खिलाडिय़ों को उभार कर जिला, प्रदेश और देश स्तरीय मंच प्रदान कराने की अपील की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा जिला खेल अधिकारी वैष्णव शर्मा ने जिले में खेल विकास के लिए कमेटी गठित कर समस्त खेलों से सम्बंधित संसाधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पिछले ८ दिनों से चली आ रही प्रतियोगिता के फाईनल में सिंगल और डबल के प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीधे सेटों में ओपन टूर्नामेंट के सिंगल के विजेता रितेश खंडेलवाल ने श्रीराम गुप्ता को आसान सेटों में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि युगल में चंदन गुप्ता तथा उमेश गुप्ता ने संजय श्रीवास्तव व नरेश गुप्ता को सीधे सेटो में हराकर जीत अपने नाम किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में इंटर रेलवे और ओपन प्रतियोगिता के विनरों में रेलवे सिंगल के विजेता सोनू राव। युगल के विजेता व्यंकटेश बंटी तथा सोनू राव व मदन दत्ता बद्री प्रसाद तिवारी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...