https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

गांजा तस्करी मे फरार आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सितम्बर २०१७ मे गांजा तस्करी के के मामले 2 लग्जरी वाहनो से 70 किलो गंाजा की खेप उडीसा से लाते समय पुलिस ने कोतमा हाईवे चौराहे के पास से आरोपी प्रहलाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल हालमुकाम कोतमा, आनंद साहू निवासी ग्राम चंगेरी, संतोष सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी सकोला, मो. ताज पिता मो. शरीफ उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला, अरुण सोनी पिता सीताराम सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी सकोला, मो. समीर पिता अब्दुल वाहिद उम्र 26 वर्ष निवासी बनियाटोला को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी रवि साहू पिता धनपत उम्र २२ वर्ष निवासी घटना के समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 1४ फरवरी को ग्राम पथरौडी मे मेला से पकडते हुए धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...