https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

जंगली सुअर के अवैध शिकारी पर तीन आरोपित गिरफ्तार, एक फरार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। वन परीक्षेत जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलखारी के जंगल में शिकारियों द्वारा तार का फंदा लगाकर जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मांस को पका कर उपयोग करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा शिकारी के घर से मृत जंगली सुअर का कच्चा एवं पक्का मांस 73 नग बांस की खूटी एवं कांच की शीशी के साथ 2 किलो तार जप्त कर किया गया। इस दौरान दौरान प्रमुख आरोपित मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया, जिसकी तलास की जा रही है। वहीं तीन आरोपितों को मंगलवार को अनूपपुर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री ने बताया कि जैतहरी वन परिक्षेत्र के खोडरी बीट के जंगल में अवैध शिकार की सूचना पर वन विभाग को मिली, जिस पर उपवन मंडलाधिकारी नेतृत्व में टीम गठित कर परिक्षेंत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार एवं बीट गार्ड खोड़री विनय अहिरवार मौके पर पहुंचकर शिकार में सम्मिलित खोडरी निवासी 30 वर्ष्‍ीय रमेश उर्फ ननभईया पुत्र रामजीत कोल, 32 वर्षीय नत्थू पुत्र समयलाल अगरिया एवं 37 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र पंचम सिंह गोंड सभी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान मौके से 6 किलो के जंगली सुअर का पक्का एवं कटा हुआ कच्चा मांस, 73 नाग लकड़ी की खूटी तथा कांच की सीसी के साथ 2 किलो वजन का तार जप्त किया गया। वहीं घटना का मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। तीनों शिकारी को के विरुद्ध वन अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय के निर्देशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेजते हुए जप्त किए गए कच्चे एवं पक्के मांस को न्यायालय की अनुमति पर वन डिपो जैतहरी में नस्टीकरण की कार्यवाही की गई।

तीन विधानसभा में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 2 के नामांकन रद्द, 37 अभ्यर्थी मैदान में

विधानसभा कोतमा में 19,पुष्पराजगढ 13 एवं अनूपपुर में 5 नाम निर्देशन पत्र      

अनूपपुर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की 31 अक्टूबर को संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 37 हो गई हैं। विधानसभा कोतमा में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. व्हीपीएस चौहान का नामांकन खारिज हो गया, जिसके बाद अब 19 अभ्यर्थी शेष हैं। विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में निर्दलीय उम्मीदवार उमाकांत सिंह का नामांकन में शपथ पत्र नहीं जमा करने पर आवेदन खारिज हो गया, जिसके बाद अब 5 अभ्यर्थी शेष हैं। विधानसभा पुष्पराजगढ़ में 13 अभ्यर्थी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी 2 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

विधानसभा कोतमा डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय,

विधानसभा कोतमा में 1 अभ्यर्थी डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय का होने से अब समाजवादी पार्टी से सम्बद्ध विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया(डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से दुर्गावती, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय विजय कुमार गुप्ता, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से मोहन लाल, सुधाकर प्रसाद द्विवेदी निर्दलीय, रामपाल साहू, हीरावती महरा चुनाव में हैं।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में निर्दलीय उम्मीदवार उमाकांत सिंह का नामांकन में शपथ पत्र नहीं जमा करने पर आवेदन खारिज हो गया। जहां अब कांग्रेस से रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी चुनाव में हैं।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से हुबलाल, रमेंश सीपीआईएम, बाबूलाल मार्को ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी चुनाव में हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज प्रदेश महामंत्री ने दिया त्यागपत्र, पार्टी नेताओ पर टिकिट बेचने का लगाया आरोप


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया दुखद,कहां पार्टी को कोई फक्र नहीं पडेगा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। अनूपपुर के कांग्रेस से वर्ष 2020 उपचुनाव उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विश्वनाथ सिंह अनूपपुर विधानसभा का कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज मंगलवार को अनूपपुर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार खाद्य मंत्री एवं बिसाहूलाल सिंह के हाथों भाजपा में शामिल हो गयें। इसके साथ ही कांग्रेस के तीन युवा नेता जितेंद्र सोनी जिला अध्यक्ष सेवादल यूथ ब्रिगेड, मंडलम सकरा अध्यक्ष मानसिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल अनूपपुर आनंद मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ली। 17 नवंबर को मप्र में चुनाव होंगे है इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 16 दिन बचे है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासत भी तेज होते जा रही है। अनूपपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अनूपपुर के कांग्रेस से वर्ष 2020 उपचुनाव उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विश्वनाथ सिंह अनूपपुर विधानसभा का कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज थे जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया था। लेकिन नराजगी दूर नहीं हो सकीं। मंगलवार को खाद्य मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा सदस्यता दिलाई। विश्वनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में अब किसी की पूछ परख नहीं बची है। मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं पर मैनें अपने राजनीतिक जीवन के 35 साल में से 20 साल कांग्रेस को दिए। उन्होंने कहा मुझसे जुड़े कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस ने निराश किया हैं। अनूपपुर की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने का पत्र प्रेषित कर दिया। साथ ही पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने की बात कही। उनके साथ ही कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने भी कांग्रेस से इस्तीफा पूर्व में देने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने की बात कही। दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा के किसी बड़े नेता के आने पर 500 कांग्रेस के लोग बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे त्यागपत्र में विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से निरन्तर कांग्रेस संगठन में रहकर अपने पद अनुरूप पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से संगठन के दायित्वों का निर्वहन करता रहा हूँपिछले तीन वर्षो में निरन्तर मेरे द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया। कांग्रेस पर अरो लगाया कि उप-चुनाव में प्रत्याशी रहें लगभग सभी उम्मीदवारो को 2023 के आम चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, और आज जब पूरे मध्यप्रदेश में आम चुनाव है, और कांग्रेस का वातावरण मीडिया के माध्यम से दिखाई पड़ रहा हैं। कांग्रेस का नारा कांग्रेस का हाथ गरीबो के साथ मात्र छलावा है। कांग्रेस का हाथ अमीरो के साथ है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के इतिहास में पहली बार रूपये लेकर टिकट बेचने के आरोप लगे है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस गरीब आदिवासियों का सिर्फ और सिर्फ शोषण करती है, कभी उनको आगे नहीं बढ़ाना चाहती है, जिससे व्यथित होकर मैं कांग्रेस के सभी पदो एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ सिंह के इस्तीफा देने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुखद हैं पार्टीने उन्‍हें सब कुछ दिया, उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया जिसमें वह अपने वार्ड से हार गये थे। मैने उनके चुनाव में प्रचार किया था इस बार मैने कहा था कि मेरा साथ दे। उनके चले जाने से पार्टी को कोई फक्र नहीं पडेगा।

 

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

अंतिम तिथि में तीन विधानसभा से 28 अभ्यर्थियों ने जमा करायें नामांकन, कुल 39 अभ्यर्थी मैदान में

विधानसभा कोतमा में 20,पुष्पराजगढ 13 एवं अनूपपुर में 6 नाम निर्देशन पत्र      

अनूपपुर। अनूपपुर जिले की 3 विधानसभा में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को 28 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। वहीं कुल 39 अभ्यर्थियों मैदान हैं, जिसमें विधानसभा कोतमा में सबसे अधिक 20 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराया। वहीं विधानसभा पुष्पराजगढ से 13 एवं अनूपपुर से 6 नाम निर्देशन पत्र जमा करायें गये हैं।

विधानसभा कोतमा

विधानसभा कोतमा से समाजवादी पार्टी से सम्बद्ध विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया(डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से दुर्गावती, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय विजय कुमार गुप्ता, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से मोहन लाल, सुधाकर प्रसाद द्विवेदी निर्दलीय, डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय, रामपाल साहू, हीरावती महरा ने नामांकन पत्र जमा कराया।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए कांग्रेस के रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी उमाकांत सिंह ने नामांकन पत्र जमा कराया।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से हुबलाल, रमेंश सीपीआईएम, बाबूलाल मार्को ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए1 7 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3  दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

फोटो प्रदीप कोतमा

 

रविवार, 29 अक्तूबर 2023

एसडीएम की गाड़ी और ट्रैक्टर की भिड़ंत,एसडीम सहित चालक व सुरक्षाकर्मी घायल, ट्रैक्टर चालक गभ्भीर


अनूपपुर। क्षेत्र भ्रमण से वापस लौट रहीं एसडीएम दीपशिखा भगत की जीप दैखल मोड के पास ट्रैक्टर से टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एसडीएम दीपशिखा भगत के हाथ में चोट आई हैं वहीं सुरक्षाकर्मी एवं जीप चालक सहित ट्रैक्टर चालक घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा हैं।


जानकारी अनुसार एसडीएम दीपशिखा भगत भालूमाड़ा से वापस अनूपपुर रविवार की रात 8.30 बजे आ रहीं थी ग्राम दैखल मोड के पास आ रहें ट्रैक्टर को जीप चालक ने नहीं देखा और सीधे ट्रैक्टर से जा भिड़ा टक्कर होने से ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में एसडीएम दीपशिखा भगत के हाथ में चोट बताई गई हैं। वहीं कार चालक और सुरक्षाकर्मी को चोट आई। इसमें ट्रैक्टर चालक बसंता सिंह को सिर पर गभ्‍भीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। जहां इलाजरत हैं। वहीं पुलिस जांच की कार्यवाई प्रारंभ कर दी हैं।

 

 

 

 

 

 

हाथी एक खेत को नुकसान पहुंचया तो ग्रमीण उम्मीद हैं कि नुकसान का मुआवजा सभी खेतों का मिले- डीएफओ एसके प्रजापति

हाथियों ने चोई के जंगल में जमाया डेरा,फसलों को बना रहें अहार, ग्रमीणों को नहीं मिल रहा मुआवजा

अनूपपुर। जिले के कोतमा एवं जैतहरी रेंज के जंगलों में दो हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है। कोतमा रेंज के टांकी बीट में आठवें दिन रविवार को अपना ठीहा बना रखा हैं। वहीं ग्रमीण रतजगा कर गांव से बाहर खदेड़ रहें हैं। शनिवार-रविवार की रात टांकी एवं नवाटोला गांव में लगी धान की फसलों को अपना आहार बनाया। ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने पर टांकी के जंगल में पहुंच गयें। वनधिकारी ने कहां इंसानों ने जंगल में घुसपैठ किया हैं, ग्रामीण चाहते हैं एक खेत के नुकसान पर सभी खेत का मुआवजा मिले जो संभव नहीं है।

जानकारी अनुसार अनूपपुर तथा मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते लगभग 7 वर्षों से हाथियों का आवागमन जारी है। इस वर्ष चार माह से अधिक समय हो गया जिले में हाथियों के समूह ने तीन लोगो को पटक कर मार डाला। कई ग्रमीणों के घरों को तहस-नहस कर दिया जिससे ग्रमीण बेघर हो गये। प्रशासन की धीमी गति से ग्रमीणों को मुआवजा नहीं मिल सका। दो हाथी शनिवार-रविवार की रात पडरीझोरकी के टांकी एवं नवाटोला के खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बनाया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने पर टांकी के जंगल में चले गयें। रविवार की सुबह चोलना बीट के चोई के जंगल में हैं रविवार की देर रात किस ओर विचरण करेगा यह रात को स्पष्ट हो सकेगा।

हाथियों के संबंध में वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने बताया कि इंसानों ने जंगल में घुसपैठ करते हुए मकान एवं औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कर लिए हैं। ऐसे में अपने क्षेत्र में इंसानों के दखल की वजह से हाथी उन जगहों को छोड़कर नए स्थान की तलाश में वन्य क्षेत्र से लगे गांव तथा शहर में भटक कर पहुंच रहे हैं।

वन मंडलाधिकारी ने बताया कि हाथी बहुत ही बुद्धिजीवी जानवर होता है। वह इंसानी क्षेत्र से दूर ही रहता है लेकिन भोजन और पानी की कमी की वजह से इंसानी क्षेत्र में भटक कर पहुंच जाता है। हाथी स्वयं ही किसी एक जगह नहीं टिकते हैं। वह जंगलों में ही रहना पसंद करते हैं। यदि उन पर ज्यादा दबाव बनाया गया या फिर खदेड़ा गया तो वह हिंसक भी हो सकते हैं। नुकसान का मुआवजा समय पर नहीं मिलने पर कहा कि वन विभाग के नक्शे में कहीं भी घर या खेत दर्ज नहीं होते हैं। यह राजस्व विभाग के नक्शे में ही दर्ज होते हैं। दोनों विभाग में पर्याप्त समन्वय है लेकिन ग्रामीण यदि एक खेत को हाथी ने नुकसान पहुंचा है तो वह उम्मीद करते हैं कि सभी खेत पर नुकसान का मुआवजा उन्हें दिया जाए जो संभव नहीं है। राजस्व अधिकारी शासन के दिशा निर्देश के अनुसार ही कार्रवाई करते हैं।

 

 

विधानसभा कोतमा- कांग्रेस के सुनील सर्राफ की सम्पति में 5 वर्ष में 10 लाख, भाजपा के दिलीप जायसवाल 15.74 लाख की वृदि़ध

 


अनूपपुर। जिले की कोतमा विधानसभा सामान्य सीट में पूरे शहडोल संभाग की निगाहे लगी हैं। यहा वर्तमान विधायक सुनील सर्राफ कांग्रेस से तो भाजपा से दिलीप जायसवाल उम्मीदवार हैं। शहडोल संभाग में एकमात्र सामान्य सीट कोतमा के लिए कांग्रेस ने कोतमा विधानसभा के वर्तमान विधायक सुनील सर्राफ को एक बार फिर मैदान में उतारा है। यहां चिर प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिलीप जायसवाल से चुनौती मिलेगी। इससे पूर्व सुनील सराफ ने 2018 में दिलीप जायसवाल को 12 हजार वोटों से करारी शिकस्त  दी थी। इस जीत से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ और कोतमा में कांग्रेस ने विजयी परचम लहराया था। बावजूद 2023 के लिए एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा ने अपने दोनों पुराने चेहरो को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों दलो के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में अपनी सम्पति की जानकारी अनुसार सुनील सराफ द्वारा भरे गए शपथ पत्र में कुल 98 लाख 66 हजार रुपए की चल सम्पति तो पत्नी  के पास 24 लाख 53 हजार की राशि होना बताया है। यहां चल सम्पलति में नगद 3 लाख, बैंक में 16 लाख 46 हजार के साथ 1 लाख राशि की रिवाल्वर व आभूषण 15 लाख के है। वहीं अचल सम्पति में भूमि 2 करोड़ 13 लाख 56 हजार की बताई गई है। जबकि पत्नी के नाम 15 लाख की सम्पति दर्शायी गई है। यहां 40 लाख से अधिक का ऋण भी है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील सर्राफ द्वारा शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल सम्पति 84 लाख 94 हजार तो पत्नी के नाम २४ लाख २२ हजार की राशि दर्शायी गई थी। वहीं अचल सम्पिति में 1 करोड़ 9 लाख और पत्नी के नाम 6 लाख की राशि थी। यहां चल सम्पति में 10 लाख की बढोत्तरी हुई है, जबकि पत्नी के नाम नामात्र की बढोत्तरी हुई। लेकिन अचल सम्पति में दोगुना इजाफा हुआ है।

भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल 15.74 लाख, पत्नी के पास 10 लाख की वृदि़ध

कोतमा विधानसभा से विधायक भाजपा ने अपने हारे हुए पूर्व विधायक को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर दिलीप जायसवाल तीसरी बार उम्मीदवारी के लिए मैदान उतरें हैं। पूर्व में 2008 से 2013 तक वह कोतमा विधायक के रुप में भाजपा को जीत दिलाई थी। इसके बाद भाजपा ने 2018 एक बार फिर दिलीप पर दांव लगाते हुए टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील सर्राफ से लगभग 12 हजार मतों से शिकस्तम दे दी। दिलीप जायसवाल द्वारा शपथ पत्र में दिए गए जानकारी में कुल चल सम्पति 47 लाख 40 हजार तो पत्नी के नाम 26 लाख 29 हजार दर्शाया है। जबकि अचल सम्पति में 3 करोड़ 40 लाख तो पत्नी के नाम 2 करोड़ 90 लाख दिखाया है। यहां नगद में 65 हजार बैंक खातों में 3 लाख 70 हजार जमा, एक कार 10 लाख से अधिक व दो पहिया वाहन 50 हजार, जेवरात 9 लाख से अधिक की है। पत्नी  के हाथ 35 हजार तो खातों में 2 लाख 88 हजार व आभूषण 23 लाख 10 हजार के हैं। बता दें कि इन पंचवर्षीय कालावधि के दौरान प्रत्याशी की चल सम्पति में 15.74 लाख तो पत्नी में 10 लाख 38 हजार की वृदि़ध हुई है। जबकि अचल सम्पति में उम्मीदवार के नाम में लगभग 15 लाख की राशि तो पत्नी के पास लगभग दोगुनी यानी 1.50 करोड़ से बढ़कर 2.90 करोड़ की हो गई है। उम्मीदवार पर 1 लाख का लोन है।

मुख्यमंत्री चौहान एक नवंबर को पुष्पराजगढ़ भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह के लिए जनता से मांगेगे आशीर्वाद

 


अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के नामंकन प्रक्रिया के समाप्‍त होते ही प्राचार में तेजी आयेंगी और प्रचारक अपने–अपने उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से वोट मांगेंगे। जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा प्रातः10 बजे ग्राम लीलाटोला में भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम के समर्थन में जनता का आशीर्वाद मांगने पहुंच रहें हैं। जहां मुख्यमंत्री आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लीलाटोला में भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नवंबर को पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र के संयोजक पलक त्रिदेव, सभी मंडलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी, सभी मोर्चो के प्रकोष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं जनता जनार्दन से अपील करमे हुए कहा हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत अभिनंदन करें और भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम की जीत का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक बन क्षेत्र के विकाश को बढ़ाये।

झारखंड से मॉ-बेटा गिरफ्तार, ब्लू लिंक भेजकर करते थे ऑनलाइन ठगी

अनूपपुर। ऑनलाइन द्वारा ठगी कर लोगो के खातों से राशि उड़ा लेते हैं वहीं अब ठगी के नये-नये तरीकों से लोगो को ठग रहें हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों से संबंधित संबंधी पुस्तक को ऑनलाइन मंगाने पर ब्लू लिंक के माध्यम से मोबाइल नंबर पर भेजी गई ब्लू लिंक पर जैसे ही 5 का भुगतान किया गया वैसे ही पीड़ित के मोबाइल बैंकिंग से जुड़े बैंक शाखा राजनगर के बचत खाता से 99600 ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी एवं ठगी की गई। शिकायत पर रामनगर पुलिस ने झारखंड से आरोपित मॉ-बेटा को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी एवं ठगी के रुपए बरामद किया। जिस पर अपराध की धारा 419 420 भारतीय दंड विधान धारा 66 (सी ) 66 (डी ) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज की कर विवेचना की गई।

राजनगर थाना प्रभारी नगर निरिक्षक अरविंद जैन ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से पीड़ित धर्मेंद्र कुमार सिंह निवासी राजनगर ने 13 मार्च 2023 को थाने में शिकायत में बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था 18 जनवरी 2023 को कृष्णा पब्लिकेशन के अधिकारिक वेबसाइट से नंबर लेकर सीआईएसएफ की परीक्षा की तैयारी से संबंधित संबंधी पुस्तक को ऑनलाइन मंगवाया था, जिसका 190 का ऑनलाइन भुगतान करने पर ऑर्डर कंफर्म हो गया और डिलीवरी की तिथि 25 जनवरी 2023 की थी। 24 जनवरी 2023 को पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने बताया कि कूरियर ट्रैकिंग डिपार्टमेंट से बोला रहा हूं, आपकी पुस्तक की डिलीवरी के लिए 5 का भुगतान भेजी गई ब्लू लिंक के माध्यम करें, पीड़ित द्वारा मोबाइल नंबर पर भेजी गई ब्लू लिंक पर जैसे ही 5 का भुगतान करते ही मोबाइल बैंकिंग से जुड़े सेंट्रल बैंक शाखा राजनगर के बचत खाता से कुल 99600 ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी एवं ठगी की गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह थाना रामनगर में मामला दर्ज कराया जिस पर अपराध की धारा 419 420 भारतीय दंड विधान धारा 66 (सी ) 66 (डी ) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज की जाकर विवेचना की गई।

विवेचना में आरोपित द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नंबर एवं ऑनलाइन बैंकिंग से ठगी में प्रयुक्त खातों की जानकारी के आधार पर नगर निरिक्षक अरविंद जैनसहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र महोबियाप्रधान आरक्षक सनत कुमार द्विवेदी  महिला आरक्षक सीमा भलावी द्वारा ऑनलाइन ठगी में शामिल मॉ-बेटे को छोटा गोविंदपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड से गिरफ्तार किया। ‍जिसमें मुख्य आरोपित बेटा 23 वर्षीय आलोक कुमार साहू पिता निरंजन कुमार साहू एवं सह आरोपित 44 वर्षीय पूनम देवी पति निरंजन कुमार साहू उोनो निवासी छोटा गोविंदपुर जिला पूर्वी सिँहभूम झारखंड से पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपितों से ऑनलाइन ठगी कर अर्जित किये किए गए 99600 में से 67000 (सरसठ हजार) रुपए बरामद करते हुए गिरफ्तार आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य ऑनलाइन ठगी एवं धोखाधड़ी के मामलों में पतासाजी एवं पूछताछ की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन सिंह पवार ने कोरियर सर्विस के नाम पर ब्लू लिंक भेज कर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में झारखंड से आरोपियों को गिरफ्तार करने के सराहनीय कार्य के रामनगर पुलिस को पुरस्कृत किया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की ओर से नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि किसी भी अनजान मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर ऑनलाइन बैंकिंग भुगतान न करें एवं ओ.टी.पी.शेयर करने से बचें। 

शनिवार, 28 अक्तूबर 2023

चुनावी शोरगुल के बीच गरीबों की थाली में सड़ा चावल परोसने की थी तैयारी, जिम्मेदारों के गोल-मोल जबाब


बरबसपुर वेयरहाउस को लौटाया पीडीएस से 429 बोरी खराब चावल

अनूपपुर। जिले में खरीदी केंद्र हो या सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था हमेशा से सुर्खियों में रहती है। एक तरफ जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियो में लगा हुआ है, सड़क पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गरीबों के निवालो में डाका डालने की तैयारी भी कर ली गई थी। जिला मुख्यालय के बगल के ग्राम बरबसपुर स्थित मां शारदा वेयरहाउस से 26 अक्टूबर को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए चावल भेजा गया। दुकानों ने कीड़े युक्त और पाउडर हो चुके चावल को वापस कर दिया। शुक्रवार को मामले का खुलासा होने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक और वेयरहाउस प्रबंधक जांच के लिए पहुंचे। ज्ञात हो कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर विधानसभा के उम्मीदवार हैं। इस घटना से कांग्रेस के हाथों एक मुद्दा मिल गया।

यह है मामला

मां शारदा वेयरहाउस से 26 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक एमपी 65 जेडए 2073 से शासकीय उचित मूल्य की दुकान निगौरा तथा सेन्दुरी में राशन भेजा गया। दोनों ही जगहों पर जब चावल की बोरियों को अनलोड किया जा रहा था तो उनसे पाउडर हो चुके चावल की गर्द उड़ रही थी। आनन फानन में ही चावल की परख की गई, इसके बाद सेन्दुरी के सेल्समैन बृजेश पटेल द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर 306 बोरी खराब चावल को वापस भेजा गया। इसी तरह निगौरा में भी 60 बोरी चावल खराब होने की वजह से बैरंग वेयरहाउस के लिए रवाना कर दिया गया।

जानकारी के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक मधुर खर्द और खाद्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। वेयरहाउस में रखे चावल के बोरो के ऊपर से ही चावल की दुर्गति स्पष्ट दिखलाई दे रही थी। चावल में कीड़े लगे हुए थे और डस्ट उड़ रही थी। वेयरहाउस की लापरवाही की वजह से 560 बोरी चावल को खराब होना बताया जा रहा है।

वेयरहाउस संचालक और विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से गुणवत्ता विहीन चावल गरीबों की थाली तक पहुंचता रहा है। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में खराब राशन बांटे जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। राइस मिलर से सांठगांठ करते हुए गुणवत्ता विहीन चावल का खेल चलता रहा है। विभाग के मंत्री भले ही इसी जिले से रहे हो किंतु गरीबों के राशन में हेरफेर होता रहा है।

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने वेयरहाउस संचालक को खराब हो चले चावल के ट्रीटमेंट के लिए 6 दिन का समय दिया है। वही जब उनसे यह पूछा गया कि जो चावल पाउडर में तब्दील हो चुका है उसका ट्रीटमेंट कैसे होगा। तब वह अलग-अलग सफाई देते रहें, कीड़े लगे चावल और जाले में तब्दील हो चुके चावल का ट्रीटमेंट संभव है किंतु पाउडर का कैसे होगा और पाउडर हो चुके चावल की मात्रा कितनी है इसके संबंध में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। फिलहाल 6 दिन बाद दोबारा जांच के लिए पहुंचने की बात विभागीय अधिकारियों के द्वारा कही गई।

प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर मधुर खर्द का कहना हैं कि चावल के ट्रीटमेंट के लिए 6 दिन का समय दिया गया है। इसके पश्चात एक बार फिर जांच की जाएगी। पीडीएस संचालकों की तत्परता की वजह से चावल नहीं बट पाया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...