https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

नपा पसान बना भ्रटाचार का अडडा, कर्मचारी के साले व भाई बिना काम के ले रहे वेतन

भालूमाड़ा। भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग जिला अध्यक्ष वार्ड नं. 14 के पार्षद भागीरथी पटेल ने बताया कि प्रदेश के विकास के लिए म.प्र.की सरकार हमेशा तत्पर खडी है। प्रदेश के मुखिया  अंतिम छोर में बसे हुए अंतिम व्यक्ति तक विकास की मंशा रखते  है। किन्तु नगर पालिका पसान भ्रष्टाचार की सीमा पार कर चुका है। यहा पदस्थ आरआई योगेन्द्र तिवारी वर्ष 1995 से अंगद की तरह पैर जमाए हैं, एक ही कर्मचारी को एक ही कार्यालय में पदस्थ रखना अपने आप में खुद भ्रष्टाचार की पोल खोलना है। भागीरथी ने बताया कि नप से विगत कई वर्षों से योगेन्द्र तिवारी के साले हरिनरायण पाण्डेय ग्राम सेठौरा जिला सतना को फर्जी मस्टर रोल तैयार कर फर्जी तरीके से वेतन भुगतान किया जा रहा है। जबकि हरिनारायण पाण्डेय द्वारा कभी भी किसी प्रकार का कार्य नही किया गया ना ही शासकीय अशासकीय कर्मचारी है फिर भी हर माह हरिनारायण पाण्डेय के खाते में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नाम वेतन उसके खाते मे डाला जाता है।
इतना ही नहीं इनके द्वारा अपने भाई पुष्पेन्द्र नाथ तिवारी जो ग्राम पोस्ट महदेवा में निवासरत हैं। उन्हें भी इसी तरह फर्जी मस्टर रोल में फर्जी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बनाकर हर माह खाते में पैसा भेजा जा रहा है। वही पुष्पेन्द्र तिवारी के नाम से गरीबी रेखा का कार्ड भी बना हुआ है जो उनके निज निवास महदेवा जिला सतना एवं साला हरिनारायण पाण्डेय जो कि एक साप्ताहिक मस्टर रोल कर्मचारी के रूप में फर्जी वेतन पाने वाले व्यक्ति के पास नौ लाख की षिफ्ट गाडी कैसे आई यह जांच का विषय है। इतना ही नही अपने पुत्र राजेन्द्र तिवारी को नपा में कर्मचारी बनवा दिया है। इस तरह से नियमों को ताक में रखकर मनमानी कर रहे है।

नगर पालिका पसान की उपाध्यक्ष शालिनी विकास जायसवाल ने बताया कि यह गलत हेै इस तरह कोई भी कर्मचारी अपने व अपने परिवार को लाभ नहीं पहुंचा सकता दोषी व्यक्तियों के विरूद्घ कार्यवाही होनी चाहिए। आरआई योगेन्द्र नाथ तिवारी व उनके तीनों रिश्तेदारों की भर्ती प्रक्रिया की जांच करा बरखास्ती  कार्यवाही की जाए। भागीरथी पटेल ने बताया कि अगर इन पर फर्जी कर्मचारियों और फर्जी भुगतान कराए जाने व सभी दोषियों को 15 दिवस के अंर्तगत दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो नगर पालिका का घेराव एवं जनआंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...