https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

होली का बाजार सजा, मोदी पिचकारी की मांग

कोतमा। होली का त्यौहार पास आते ही नगर मे गांधी चौक, आजाद चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य मार्गो मे रंग-बिरंगी रंगो के साथ आकर्षक पिचकारियो से सजी हुई है। जो बच्चो को इस ओर ज्यादा आकर्षित कर रही है। वहीं दुकानदार के अनुसार बच्चो का आकर्षण मोदी पिचकारी की ओर ज्यादा है, जो बच्चो की मांग अधिक होने पर इस पिचकारी की कीमत भी १५० से ५०० तक बताई जा रही है। वहीं दुकानदारो ने पिछले वर्ष चायना रंग सहित अन्य विदेशी समानो के हुए बहिष्कार को देखते हुए इस वर्ष चायना वे विदेशी रंगो व अन्य समानो को बेचने से परेहज करते देखे गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...