https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

रिस्ते के भाई ने सिर पर प्रहार कर की हत्या,मृतक की पत्नी थी शामिल



कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में किया अंधी हत्या का खुलासा
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजौड़ी-छुलकारी मार्ग पर 30 जुलाई की सुबह सड़क किनारे मिली युवक की लाश में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने 31 जुलाई की शाम प्रेसवार्ता  कर हत्या के मामले में जानकारी देते हुए आरोपी द्वारा महिला से नजदीकियों में घटना को अंजाम देने की बात कही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस ने घटना जांच पड़ताल में अंधी हत्या प्रकरण में 12 घंटे के भीतर महिला और पुरूष आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होने प्रेसवार्ता में बताया कि 30 जुलाई की सुबह पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बिजौड़ी से छुलकारी मार्ग पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमे एक व्यक्ति मृतावस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां  मर्ग जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक 30 वर्षीय रामजी राठौर पिता रामधीन राठौर निवासी ग्राम महुदा जैतहरी की गला घोंटकर हत्या की गई है। जांच पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल की गई। विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि मृतक रामजी राठौर की पत्नी उर्मिला राठौर के उसके रिश्ते के देवर मुकेश राठौर निवासी पसला के साथ नजदीकियां थी, इन्हीं संबधो के चलते उर्मिला राठौर तथा मुकेश राठौर ने रामजी राठौर की हत्या करने की साजिश रची। दोनों के योजनाबद्ध तरीके में उर्मिला राठौर ने ईलाज के बहाने 29 जुलाई की 10 बजे रामजी राठौर को अपने घर महुदा से ग्राम पसला के लिए रवाना किया। योजना के अनुसार झाड़ फूंक के लिए चावल रखा दिए। वहीं आरोपी मुकेश राठौर लोहे की रॉड और गमछा लेकर बिजौड़ी छुलकारी मार्ग पर बैठ गया। रात करीब 11.30 बजे जब रामजी राठौर बाइक से वहां पहुंचा तो मुकेश ने उसे रास्ते मे रोक लिया। और कहा झाड फूंक के लिए चावल को घिस लो। रामजी चावल को लेकर सड़क पर घिसने लगा, तभी पीछे से मुकेश ने लोहे कि रॉड से रामजी के सिर पर प्रहार कर दिया, इसमें रामजी जमीन पे गिर पड़ा। तब मुकेश ने गमछा से रामजी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और घटना को एक्सीडेट का रूप देते हुए बाइक को मृतक के उपर पटक दिया। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश राठौर तथा उर्मिला राठौर को गिरफ्तार किया गया। मुकेश से घटना में उपयोग किए गए लोहे की रॉड एवं गमछा भी जब्त किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक अजय कुमार बैगा, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार, अकबर खान द्वारा 12 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम के सदस्यों को ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।

बरगवां को नगर पंचायत बनाने की तैयारी पूर्ण, मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री के प्रति जताया आभार



अनूपपुर। जैतहरी विकासखंड के बरगंवा को अतिशीघ्र नगर पंचायत बनाने की स्वीकृति मिल गई है। संभावना है कि पन्द्रह अगस्त असत्तिव में आ जायेगी। बरगवां को नगरपंचायत बनाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।
ग्राम पंचायत बरगंवा अन्तर्गत अमलाई स्टेशन, बापू कालोनी,सोडा फैक्ट्री, अमलाई कालरी को मिलाकर बरगवां नगरपंचायत बनाने की मांग निवासियों ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह से की थी। प्रस्ताव अनुसार मुख्यमंत्री ने बरगवां को नगरपंचायत बनाने की स्वीकृत दी। नगर पंचायत की घोषणा के साथ ही पन्द्रह अगस्त के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैठाने की तैयारी हो चुकी है। जिसके बाद विधिवत नगरपंचायत का संचालन होगा। बरगवां नगरपंचायत बनाए जाने पर स्थानीय निवासियों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों को शुभकामनाएँ दी है। साथ ही संसद जी हिमाद्रि सिंह,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,एवं मंडल अध्यक्ष फुक्कू सोनी , सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं, पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं समस्त जनता की मांग पूरी हुई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरी- बिसाहूलाल सिंह


प्रभारी मंत्री की नियुक्ति तक नहीं होगा स्थानांतरण जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना जैसे घातक बीमारी को लेकर काफी गंभीर हैं हर स्तर पर इसे रोकने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी उनके मार्गदर्शन पर काम करने की आवश्यकता है जिस तरह की स्थिति हम लोगों के कारण जिले में निर्मित हो रही है उस पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम जैसा कार्य करेंगे वैसा ही अनुसरण क्षेत्र की जनता भी करेगी इसलिए सबसे पहले हम सभी को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिस तरह से लोगों के भीड़ मंच से लेकर सभी जगहों पर हो रही है वह ठीक नहीं है कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचाव के लिए हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आप सभी हमारे दिल में हैं और हम भी आप लोगों से दूर रहना नहीं चाहते हैं लेकिन ऐसा समय है की सावधानी रखना हर एक दूसरे के लिए आवश्यक है हमसे मुलाकात करने के लिए दो से तीन व्यक्ति की संख्या में आकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुलाकात कर सकते हैं।
जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
खाद्य मंत्री ने कहा कि जब तक प्रभारी मंत्री की नियुक्ति जिले में नहीं हो जाती है तब तक पुलिस विभाग को छोड़कर किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा पुलिस विभाग में फेरबदल व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक होने पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में भी नहीं है जब तक नोट शीट और अनुमोदन नहीं हो जाता है तब तक स्थानांतरण वैसे भी नहीं किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए, जिससे घातक बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य और सार्वजनिक कार्य किए जाएंगे।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

सड़क के किनारे मिला शव,युवक की हत्या कर दिया दुर्घटना रूप



अनूपपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बिजौड़ी-छुलकारी मार्ग पर 30 जुलाई की सुबह सड़क किनारे मिली लाश में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिसमें डॉक्टरों ने हत्या के बाद दुर्घटना का स्वरूप देने की बात कही। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात कही है। जिसमें गर्दन की हड्डी टूटे पाए गए। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। साथ ही पुलिस परिजनों से विभिन्न बिन्दूओं पर पूछताछ कर रही है।
थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने बताया कि सुबह 7.30 बजे 100 डायल वाहन से सड़क किनारे किसी युवक की शव होने की सूचना दी। जिसमें आशंका व्यक्त की है कि रात के दौरान किसी वाहन की ठोकर में इसकी मौत हो गई होगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के सम्बंध में पूछताछ आरम्भ की तो युवक की पहचान जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौहुदा निवासी 30 वर्षीय रामजी राठौर पिता रामादीन राठौर के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अबतक पुलिस भी सड़क हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान डॉक्टरों ने रिपोर्ट में युवक की मौत सड़क हादसा नहीं होकर गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि युवक बीमार चल रहा था। 29 जुलाई की रात 9-10 बजे वह जड़ी जुटी से इलाज कराने के लिए अपनी बाइक क्रमांक एमपी 65 एम 4739 से पसला गांव के लिए निकला था।

गुणवत्ताविहीन खाद्यान्न का हितग्राहियों को नही होगा वितरण - खाद्य मंत्री



वेयर हाउस में खाद्यान्न के सडऩे की खबर पर जताई नराजगी, 
नियमित रूप से करें उमू दुकानो की जाँच संभागीय बैठक में कोरोना काल में हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा
अनूपपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकानो का विभागीय अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण के दौरान दुकानो के खुलने की अवधि एवं समय तथा खाद्यान्न के उठाव पर बारीकी से नजर रखी जाय। कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित नही होना चाहिए। कोरोना काल में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति एवं शहडोल संभाग में खाद्य वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक गुरूवार को सोन सभागार कलेक्ट्रैट कार्यालय अनूपपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने की। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित शहडोल संभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, नाप तौल निरीक्षक उपस्थित रहे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शहडोल संभाग में पंजीकृत हितग्राहियों में से 80.62 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। शहडोल जिले में 87.30 प्रतिशत, अनूपपुर 80 प्रतिशत एवं उमरिया 74.59 प्रतिशत है। माह जुलाई में नियमित खाद्यान्न आवंटन का प्रतिशत शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले में क्रमश: 89.40, 77.78 एवं 100 प्रतिशत रहा। वहीं उठाव के सम्बंध में क्रमश: 84.46, 63.03 एवं 80.89 प्रतिशत रहा। अनूपपुर में उठाव के कम प्रतिशत के सम्बंध में अवगत कराया गया कि पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में परिवहनकर्ता द्वारा खाद्यान्न का भंडारण सही समय से न किए जाने से वितरण प्रभावित हुआ है। जैतहरी 2 एवं पुष्पराजगढ़ की 55 दुकानो में माह जुलाई का भंडारण अभी भी शेष है। जिस पर मंत्री द्वारा कार्यवाही करने की बात कही।
खाद्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, चना एवं तुअर दाल का आवंटन एवं वितरण, प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत खाद्यान्न वितरण, कोरोना संक्रमण काल में पात्रता पर्ची अप्राप्त परिवारों को खाद्यान्न आवंटन, बेघर बेसहारा लोगों को आवंटित खाद्यान्न वितरण की जिलेवार समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में कोई भी भूखा नही रहना चाहिए।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने निर्देश देते हुए कहां सीईओ जनपद, सचिव, सरपंच एवं पटवारी का संयुक्त दल पात्रतापर्ची को दुरुस्त करने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से अगस्त माह तक पूर्ण करें। अपात्र, विस्थापित अथवा मृत व्यक्तियों का नाम विलोपित कर पात्रों का नाम जोडऩे हेतु प्रस्ताव अग्रेषित करें, ताकि पात्रों को उचित लाभ मुहैया कराया जा सके। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर कार्य की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन वन राशन कार्ड जिसके माध्यम से पात्र परिवार जो रोजगार की तलाश में अन्य जिले राज्य जाते हैं, उन्हें वहाँ भी उनके गृह ग्राम की पात्रतासूची के आधार पर खाद्यान्न का आवंटन हो सके, जिस पर जिलाधिकारियों द्वारा कार्य को समयावधि में पूर्ण करने के लिए ऑपरेटेर की आवश्यकता पर उन्होंने प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। संभाग में खरीफ उपार्जन 2019-20, रबी उपार्जन उपार्जन 2020 की अद्यतन स्थिति, भुगतान आदि की समीक्षा में खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने बताया कि विगत उपार्जन वर्ष में वारदानो की उपलब्धता की समस्या के सम्बंध में केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से चर्चा की, जिस पर आश्वस्त किया गया है कि आगामी वर्ष में प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वारदाना उपलब्ध कराया जाएगा। वेयर हाउस में खाद्यान्न के सडऩे की खबर पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा किसी भी स्थिति में गुणवत्ताविहीन खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को नही होना चाहिए। उठाव के समय सम्बंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से गुणवत्ता की जाँच करें। धान की मिलिंग की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आगामी वर्ष में धान की सही समय में मिलिंग हो जाए ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने युक्तिसंगत खाद्यान्न आवंटन की बात पर संज्ञान लेते हुए कहा सभी जिलों से स्थानीय मांग एवं वहां के निवासियों की खाद्य अभिरुचि के आधार पर खाद्यान्न आवंटन की व्यवस्था की जाएगी। संभाग में खाद बीज की समय से उपलब्धता में आ रही परेशानियों पर कहा क्षेत्र में ही खाद बीज का रेक पॉइंट स्थापित किया जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि शहडोल जिला प्रशासन द्वारा रेक पॉइंट हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री ने कहा प्रस्ताव पर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही कर यह सुविधा स्थापित की जाएगी, जिससे क्षेत्र को कटनी अथवा सतना पर आश्रित न होना पड़े।
मिलावट पर करें कड़ी कार्यवाही
खाद्य मंत्री ने संभागीय अधिकारियों को निर्देश  दिए हैं कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानो पर खाद्य गुणवत्ता की सघन जाँच करें। मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। पेट्रोल एवं डीजल ईधनो की गुणवत्ता की जाँच हेतु विभागीय अधिकारियों को फ्यूल पम्प की जांच की बात हुए विसंगति पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही क्षेत्रवार केरोसिन तेल की मांग हेतु रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकतानुसार ही आवंटन उपलब्ध कराया जाय।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि निर्देशानुसार समस्त गतिविधियाँ समयावधि में पूर्ण की जाएँगी। सभी गतिविधियों की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेंगे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु किए जाएँगे सतत प्रयास-खाद्य मंत्री



4 करोड़ 16 लाख से अधिक के विकास कार्यों का खाद्य मंत्री ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
अनूपपुर प्रदेश के हर एक ग्राम को चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई के साधन आदि विषयों में आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। आपने कहा हर एक नागरिक को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त होना महत्वपूर्ण हैं। मंत्री बिसाहूलाल सिंह विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में आमजनो को सम्बोधित कर रहे थे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गुरुवार को चचाई, मौहार टोला, केल्होरी, देवरी, खोली, पटनाकला एवं ग्राम डोंगरा टोला में 4 करोड़ 16 लाख 21 हज़ार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
श्री सिंह ने कहा सिंचाई के साधनो का विकास शासन की प्राथमिकता है। आपने बताया कि चोलना एवं धनपुरी जलाशय में सिंचाई कार्यों हेतु 13 करोड़ के सिंचाई कार्यों हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आपने कहा हर एक ग्राम स्टॉप डैम, लिफ्ट इरीगेशन सुविधा के माध्यम से सिंचाई के साधन मुहैया कराने हेतु सर्वे कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इस हेतु कृषि विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। श्री सिंह ने बताया कि चचाई थर्मल पॉवर प्लांट में क्षमता विस्तार, 200 बेड जिला चिकित्सालय एवं ओवर ब्रिज कार्य हेतु आवश्यक स्वीकृतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। शीघ्र ही जिले में उक्त विकास कार्य एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
चचाई मौहार टोला में 1 करोड़ 1 लाख 81 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना, केल्होरी में 30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र का खाद्य मंत्री ने किया भूमिपूजन किया। कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि आवर्धन नल जल योजना मौहार टोला के माध्यम से 545 परिवार लाभान्वित होंगे। योजनांतर्गत 03 नलकूप, उच्च स्तरीय पानी टंकी क्षमता 200 कि.ली., सम्पवेल क्षमता 25 किली एवं पाईप लाईन विस्तार 7 किमी का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जल शुद्धिकरण हेतु नल जल योजना अंतर्गत क्लोरिनेशन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने जानकारी दी कि उप स्वास्थ्य केंद्र केल्होरी का निर्माण कार्य 9 माह में पूर्ण कर दिया जाएगा।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम देवरी में 1 करोड़ 18 लाख 92 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन किया। योजना के फलस्वरूप 6 माह के अंदर ग्राम देवरी के समस्त घरों में क्रियाशील नल जल की सुविधा मुहैया होगी। योजनांतर्गत 03 नलकूप, उच्च स्तरीय पानी टंकी क्षमता 175 कि.ली., सम्पवेल क्षमता 25 कि.ली. एवं पाईप लाईन विस्तार 10 किमी का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पीसीसी सड़कों कुल लागत 18 लाख 62 हजार का भूमिपूजन तथा यात्री प्रतीक्षालय लागत 3 लाख का लोकार्पण किया गया। ग्राम पटनाकला में 38 लाख लागत की गौशाला, पीसीसी सड़क लागत 3 लाख 7 हजार एवं चेक डैम लागत 29 लाख 88 हजार की सौगात दी। ग्राम डोंगराटोला में 30 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र के साथ चेक डैम लागत 15 लाख एवं पीसीसी सड़कों लागत 16 लाख 41 हजार के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

मारपीट और लूट के आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त


अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में रात के समय बाइक से कार का पीछा कर उसमें सवार संजय कुमार राठौर निवासी पचौहा एवं अन्य बृजेन्द्र कुमार राठौर के साथ मारपीट कर 25 हजार रूपए व मोबाइल लूटने के मामले में न्यायाधीश जगमोहन सिंह ने आरोपी बाबूराम पनिका, प्रेम सिंह एवं पुष्पेन्द्र कुमार गौतम निवासी शिकारपुर की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
गुरूवार को मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया की मामला थाना भालूमाड़ा का है। 4-6 आरोपियों द्वारा 31 मई की रात 11.30 बजे ग्राम बरबसपुर और सोन नदी के बीच मेन रोड में बाइक अडाकर वाहन को रोककर उसमें बैठे संजय कुमार राठौर निवासी पचैहा एवं बृजेन्द्र कुमार राठौर के साथ मारपीट कर उनके जेब में रखे मोबाइल एवं पर्स जिसमें कुल 25 हजार रूपए थे लूट लिया था जिसके संबंध में थाना भालूमाडा में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मामले के संबंध में आरोपी 24 वर्षीय बाबूराम पनिका,22 वर्षीय प्रेम सिंह, 24 वर्षीय पुष्पेन्द्र कुमार गौतम सभी निवासी शिकारपुर के द्वारा आवेदन दिया गया। जिसमें इस आशय को प्रस्तुत किया गया कि आरोपीगण को झूठा फंसाया गया है,भागने एवं फरार होने की संभावना नही हैं स्थानीय निवासी है। आवेदन पत्र का अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा जमानत देने पर विराध किया गया कि आरोपीगण द्वारा रात्रि में रास्ता रोककर लूट और डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। जमानत का लाभ दिए जाने पर व साक्ष्य प्रभावित कर सकता है व फरार हो सकता है।

लोक अदालत में जिले के तीन न्यायालयों में 208 प्रकरणों में 40 निराकरण



27 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड
अनूपपुर कोरोना संक्रमण के कारण ई-स्थाई निरंतर लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में गुरूवार को जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर कृष्णकांत शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
लोक अदालत में दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, सिविल प्रकरण एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 208 प्रकरणों को ई-स्थाई निरंतर लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 40 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें कुल राशि 27 लाख 82 हजार 330 अवार्ड हुई।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

नपा बिजुरी उपाध्यक्ष के अविश्वास 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी




अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी में उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 12 असंतुष्ट पार्षदों द्वारा सम्मिलन बुलाए जाने की मची घमासान में आखिरकार जिला प्रशासन ने आगामी 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर की ओर से 27 जुलाई को पत्र जारी किया गया है। जिसमें परिषद का विशेष सम्मिलन के आयोजन की बात कही है। सम्मिलन सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। पत्र में लिखा गया है कि मप्र. नगरपालिका अधिनियमम 1961 की धारा 43(क) के अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी परिषद के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई है। विदित हो कि इससे पूर्व प्रशासन ने 17 जुलाई को सम्मिलन बुलाने पत्र जारी किया था। लेकिन सम्मिलन दिवस से एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए यह बात कहते हुए आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी थी कि त्रुटिवश इसमें बनाए गए पीठासीन अधिकारी वर्ग 2 के नियुक्त हो गए हैं। जबकि नियमानुसार वर्ग एक के अधिकारी होने चाहिए। जिसके बाद असंतुष्ट पार्षदों ने कमिश्नर सहित अन्य को पत्राचार कर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए जल्द ही सम्मिलन बुलाने की तिथि निर्धारित की मांग की थी।

अभिवादन में मालाओं का प्रयोगन करें, मैं आपका सेवक, सेवा के लिए सदैव तत्पर - बिसाहूलाल सिंह



अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी इस हेतु सभी नागरिक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभिवादन में पुष्पमाला आदि का प्रयोग न करें। सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करें। जनता के सेवक हैं, आमजनो की समस्या के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उक्त आशय का विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम छोहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
उन्होने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जरूरी एवं उपायों का पालन करें। उन्होने अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास बताया। संक्रमण की स्थिति यहां नियंत्रण में है। अच्छी बात यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी संक्रमितों को स्वस्थ करने में सफल रहा है साथ ही शेष मरीजों का भी स्वास्थ्य स्थिर है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बधाई का पात्र है।
छोहरी ग्राम में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

ग्राम छोहरी में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान कहा अब छोहरी का कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा। शासन द्वारा पुन: सर्वे किया जा रहा है, जिसमें अपात्रों का नाम हटाकर सभी पात्र शामिल किए जाएँगे। सभी जरूरतमंदो को राशन मिलेगा। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पात्रता पर्ची न होने पर भी जरूरतमंदो को गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन उपलब्ध कराया जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम अंतर्गत स्थानीय निवासियों को बाहर कार्य हेतु जाने पर अन्य जिलों एवं राज्यों में भी यहां के राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन अंतर्गत 2024 तक अनूपपुर सहित प्रदेश के हर ग्राम हर घर तक नल जल कनेक्शन पहुँचाया जाएगा। अब पानी लाने हेतु माताओं,बहनो, बहू, बेटियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
खाद्य मंत्री 1 करोड़ 43 लाख लागत की आवर्धन नल जल योजना की अधारशिला रखते हुए कहा छोहरी ग्राम के 355 घरों में 6 माह के अंदर हर घर तक पहुँचेगा नल जल से पानी पहुंचेगा। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
1 करोड़ 8 लाख लागत के केज कल्चर का लोकार्पण
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 1 करोड़ 8 लाख की लागत से स्थापित किए गए केज कल्चर का लोकार्पण किया। इससे 36 आदिवासी परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। केज ग्राम छोहरी, दैखल एवं जमुना बस्ती (लतार डैम) में स्थापित किए गए हैं। इनका संचालन आदिवासी मछुआ सहकारी समिति जमुना बस्ती, सीता महिला स्वसहायता समूह दैखल, बजरंग महिला स्वसहायता समूह दैखल, पावनी आदिवासी मछुआ स्वसहायता समूह छोहरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने समिति के सदस्यों को मत्स्य जाल का भी वितरण किया गया।
उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री 30 लाख लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करते हुए कहा उप स्वास्थ्य केंद्र को ग्राम तितरीपोड़ी एवं छोहरी के मध्य स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनो ग्राम के निवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।
58 लाख निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने ग्राम छोहरी में पंचायत द्वारा किए जाने वाले 58 लाख 50 हजार लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम छोहरी में 30 लाख लागत से 2 चेक डैम एवं 28 लाख 50 हजार लागत के ग्रैवल मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।

आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा - खाद्य मंत्री


हर व्यक्ति होगा सशक्त, सभी का होगा विकास
अनूपपुर। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत, मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की सोच को मूल रूप देने के लिए शासन प्रशासन सतत रूप से प्रयास कर रहा है। बंधवार को  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बदरा में आयोजित विभिन्न विकास कायक्रमों के भूमिपूजन लोकार्पण के दौरान कही।
उन्होनें कहा क्षेत्रीय निवासी होने के नाते वे आत्मनिर्भर संभाग एवं आत्मनिर्भर अनूपपुर हेतु कोई कसर बाकी नही रखेंगे। क्षेत्र के हर नागरिक को सशक्त किया जाएगा, हर जाति,धर्म,वर्ग,तबके के व्यक्ति का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी पथ व्यवसायियों को शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋण में ब्याज अनुदान के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा वर्तमान समय की मुश्किल परिस्थितियों में पथ व्यवसायी इस वित्तीय सहयोग से अपना रोजगार सुचारु रूप से चालू रख सकेंगे।
बदरा एवं पयारी में गौशालाओं का भूमिपूजन

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बदरा एवं पयारी में 38-38 लाख की लागत से बनने वाली गौशालाओं का भूमिपूजन कर कहा गौशालाओं से न केवल बेसहारा गायों को संरक्षण मिलेगा साथ ही स्थानीय जनो को रोजगार भी उपलब्ध होगा। प्राय: सड़कों में बेसहारा गाय दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं, ग्रामीण जनो की फसलों को भी नुकसान पहुँचता है। गौशालाओं के माध्यम से इन समस्याओं से निजात मिलेगी एवं आर्थिक गतिविधियाँ सृजित होंगी। इस दौरान मंत्री ने सिद्धबाबा धाम दैखल में सार्वजनिक मंगल भवन का भूमिपूजन एवं बैगान मुहल्ला बदरा में सार्वजनिक पंडाल का लोकार्पण किया।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ वीपीएस चौहान ने बताया कि प्रत्येक गौशाला में 100 गायों की सेवा की जाएगी। गौ उत्पादों के प्रसंस्करण की व्यवस्था के साथ पंचगव्य उत्पादों की मार्केटिंग की जाएगी, जिससे स्थानीय जनो को लाभ होगा। प्रत्येक गौशाला में 1 एकड़ में आवास एवं 4 एकड़ में चारागाह की सुविधा होगी। डॉ चौहान ने बताया कि शासन द्वारा पशुपालकों को भी अब केसीसी के माध्यम से ऋण की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके साथ ही पशुओं के नियमित टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान की गतिविधियां भी शासन के कार्यक्रम अनुसार संचालित की जा रही हैं।
धनगवाँ में आवर्धन नल जल योजना का  भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने धनगवाँ (पश्चिम) में आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन किया। योजना से ग्राम के समस्त 345 परिवार लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम धनगवाँ (पश्चिम) में आवर्धन नल जल योजना का कार्य 6 माह के अंदर 1 करोड़ 27 लाख 2 हजार की लागत से पूर्ण किया जाएगा। योजना से ग्राम धनगवाँ (पश्चिम) के समस्त 345 घरों में नल जल कनेक्शन पहुँचाया जाएगा। योजनांतर्गत 03 नलकूप, उच्च स्तरीय पानी टंकी क्षमता 125 किली (40 फिट ऊँचाई), सम्पवेल क्षमता 20 किली एवं पाईप लाईन विस्तार 8755 मीटर का कार्य किया जाएगा। साथ ही 2 वर्षों तक संचालन/संधारण का कार्य भी विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात योजना संचालन का दायित्व ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने धनगवाँ में 11 लाख 65 हज़ार लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगवाँ के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

वृक्षारोपण के लिए ले जा रही मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 35 घायल 5 गभ्भीर


घायलों में एक नाबालिक भी शमिल, पुष्पराजगढ़ विधायक ने दी आर्थिक मदद
अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के उमनिया गांव स्थित हाईस्कूल के पास मोड़ पर 29 जुलाई की सुबह तेज रफ्तार की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार 35 महिला पुरूष मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को पलटी हुई जीप से बाहर निकाला। सभी घायलों को वहां से गुजरती वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायलों में एक नाबालिक 16 वर्षीय रवि कुमार भी शामिल है। मौके में पुलिस व राजस्व के अधिकाररियों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया। एसडीओपी मनीष भरांडे, एसडीओ फॉरेस्ट मान सिंह मरावी,रेंजर एसआर साकेत,चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। डॉक्टरों ने पांच गम्भीर रूप से घायल हुए मजदूरों जिनके हाथ में चोट व फैक्चर था को उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार जीप क्रमांक एमपी 09 जीए 0962 में क्षमता से अधिक 35 मजदूर सवार थे, जो उमनिया से लखौरा गांव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार की जीप उमनिया गांव के हाईस्कूल से चंद मीटर दूर मोड़ पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि जीप में कुछ मजदूर खड़े थे, जहां तेज रफ्तार की जीप मोड़ पर धुमाव के कारण एक तरफ की भार में अनियंत्रित होकर सीधे पलट गई। मजदूर पिछले एक सप्ताह से वनविभाग द्वारा ग्राम लखौरा के इमली खेरवा में कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्य के लिए आ रहे थे। 29 जुलाई की सुबह भी आने के दौरान यह हादसा हो गया।
घायलों में 22 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी, 20 वर्षीय गंगाधर,  19 वर्षीय सत्यम प्रसाद, 28 वर्षीय उग्रवती, 16 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय दामोदर प्रसाद, 30 वर्षीय भीषम कुमार, 55 वर्षीय नर्मदा प्रसाद, 18 वर्षीय कृष्णपाल, 18 वर्षीय जय प्रकाश, 25 वर्षीय रंजीत सिंह, 30 वर्षीय जनकवती, 35 वर्षीय मीता भाई, 47 वर्षीय जमुना प्रसाद, 18 वर्षीय रहीश कुमार, 28 वर्षीय रेखावती, 35 वर्षीय रामाधार, 21 वर्षीय नीरज चंदेल, 20 वर्षीय रोशन महरा, 24 वर्षीय अरविंद कुमार, 45 वर्षीय बैजनाथ महरा, 40 वर्षीय बुध्देलाल, 21 वर्षीय आकाश कुमार, 26 वर्षीय विनोद प्रसाद, 23 वर्षीय रूपा बाई, 20 वर्षीय अधराज मेहरा, 25 वर्षीय दीपक कुमार, 25 वर्षीय रविंद्र कुमार,18 वर्षीय सुखदेव प्रसाद, 30 वर्षीय भोजराम, 20 वर्षीय रंजना चंद्रवंशी, 21 वर्षीय गीत कुमार एवं 30 वर्षीय यशोदाबाई जिनका उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। वहीं गम्भीरों में पूरनलाल, बुद्धेलाल, रोशन महरा सहित अन्य का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंच कर घायलो का हालचाल जाना और चिकित्सको को उचित इलाज की बात कहीं। विधायक ने उपचार के लिए घायलो को 2000 गंभीर घायलो को 5000 रूपए देने की घोषणा की।

आकाशीय बिजली गिरने से 13 जानवरो की मौत



अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ के ग्राम टिटही जैतहरी में 28 जुलाई की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 13 पालतू जानवर मौत हो गई। इनमें 2 बैल, 1 गाय, 10 बकरा व बकरियां शामिल हैं। बताया जाता है कि राजेन्द्रग्राम में पिछले कुछ दिनों से दोपहर बाद लगातार तेज बारिश हो रही है। इसी जरह 28 जुलाई की शाम को बारिश आरम्भ हुई, जहां पास के खेतों में चर रहे जानवर बारिश से बचने पेड़ के नीचे जा छिपे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर पेड़ के नीचे छिपे सभी 13 मवेशियों की मौत हो गई।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, चालक, मालिक पर मामला पंजीबद्घ



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटुआ के पास बुधवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त खिलाफ धारा खनिज अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि बुधवार को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम चटुआ स्थित क्रेशर के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3309 रेत का परिवहन करते देखा गया, जिसे रोकते हुए ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की चालक से मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में खड़ा कराते हुए चालक बृजभान को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

7 वर्ष की बालिका सहित 12 ने दी कोरोना को मात पहुंचे घर, 172 में 2 संक्रमित की पुष्टि



ऐक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 24
अनूपपुर 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 71 संक्रमितों में 47 स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। शेष 24 का स्वास्थ्य स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 2 को संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है।
मंगलवार को 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। एक ओर जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने त्याग, समर्पण, सेवाभाव एवं योग्यता से कोरोना संक्रमित स्वस्थ कर पा रहा है। वहीं यह भी स्पष्ट है कि संकट अभी टला नही है, सावधानी ही बचाव है। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपेक्षा करता है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए समस्त दिशानिर्देशों, एवं उपायों का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।
सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में  29 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय बालिका संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है। उल्लेखनीय है कि कल प्राप्त 172 रिपोर्ट 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया। अब तक प्राप्त कुल 3013 रिपोर्ट में 71 में संक्रमण पाया गया, 2942 रिपोर्ट निगेटिव रही हैं। जिनमे 47 कोरोना को हरा घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि ग्राम गोंदा पूर्व से ही कंटेनमेंट क्षेत्र है,कोई नया कंटेनमेंट क्षेत्र नही बना है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सक्रमितों को उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजा गया है।

जिला न्यायाधीश ने पंच ज के संरक्षण में किया पौधरोपण


अनूपपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया कर उसकी सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड की व्यवस्था करवाई। मप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देषित पंच ज के तहत जन, जानवर, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये फल व छायादार पौधरोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है और अब तक लगभग ३०० पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला प्राधिकरण के योगेन्द्र श्रीवास्तव, ऋशि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कुमार कोल, अंकित रिछारिया, संदीप गौतम ने पौधरोपण किया।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...