https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सूखे पेड से टकराई

अनूपपुर थाना रामनगर अंतर्गत नेशनल हाईवे ४३ ग्राम झिरिया टोला व बेलिया के बीच कोयले से लदी तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सूखे आम के पेड से जा टकराई। जानकारी के अनुसार २४ फरवरी को ट्रक क्रमांक एमपी १७ एचएच २८३२ जो की आमाडांड कॉलरी से कोयला लोड कर इलाहाबाद की ओर जाते समय अचानक झिरिया टोला तथा बेलिया के पास अनियंत्रित हो कर सूखे आम के पेड से टकरा क्षतिग्रस्त हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...