https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 नवंबर 2021

फर्जी नम्बर पर कोयले से भरी हाईवा को पुलिस ने किया जब्त, पुलिस ने चालक और कॉलरी कर्मचारियों पर दर्ज मामला दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस, वाहन के नंबर बदलकर करते हुए कोयले की चोरी अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड खुली खदान के मुख्य गेट में 40 टन कोयला से लदा हाईवा वाहन को पुलिस ने मुख्य गेट से जब्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। जहां मौके देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 27-28 नवम्बर की रात रामनगर पुलिस ने खदान के मुख्य गेट से 40 टन से लदा ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3077 को जप्त किया गया तथा वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया, जांच के दौरान वाहन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान किया तो दोनों में भिन्नता पाई गई है। वाहन में नंबर स्टीकर से लिखा गया था, जिसे निकालने पर परत दर परत कई नंबरो के स्टीकर निकल रहे थे। जिनमें तीन नंबर अलग-अलग प्रदेशो में मप्र,छग एवं ओडीसी के पाये गये। संभावना जताई गई है कि उक्त चोरी का कोयला के परिवहन के लिए कोल माफियाओं द्वारा वाहन का नंबर बदलकर कोयला चोरी के इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक और कॉलरी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि कोल माफिया द्वारा अधिकारियों से सेटिंग कर गाड़ी नंबर सीजी 15 एसी 3077 को बिना किसी कागजात के जांच किए ही खदान के अंदर भेजा गया था, जहां कोयला सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोडर ऑपरेटर द्वारा लोड किया गया था जिसे लेकर अवैध तरीके से कोयले को बेचने जा रहा था। पुलिस की भनक लगते ही ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर वाहन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान किया तो दोनों में भिन्नता पाई गई। कॉलरी प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है, क्योकि खदान के मुख्य गेट में एक क्लर्क, सुरक्षाकर्मी एवं एसआईएस के जवानो की तैनाती होती है। जो वाहनों के दस्तावेजो की जांच के बाद ही उक्त वाहन को अंदर जाने एवं बाहर आने देते हैं। लेकिन उक्त वाहन की बिना जांच एवं रिकॉर्ड चेक किए ही उक्त वाहन आमाडांड ओसीएम खदान के अंदर प्रवेश किया और कोयला लेकर मुख्य गेट के बाहर आ गया जो जांच का विषय है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन आमाडांड ओसीपी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एवं कॉलरी प्रबंधन उदयनाथ सिंह को सुरक्षा व्यवस्था पर फटकार लगाई। जिस पर उदय नाथ सिंह ने बताया कि कालरी की सुरक्षा का जिम्मा रिजर्व पुलिस के भरोसे हैं। हमारी भी पड़ताल चल रही है कि आखिर वाहन कैसे परिसर के अंदर प्रवेश किया और कोयला लोड लेकर बाहर ले जाने के फिराक में था। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अजय बैगा को सभी पहलुओं की जांच करें और जवाबदेही व्यक्तियों का कथन लेकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

नर्मदा एक्सप्रेस-वे में अमरकंटक से ओकालेश्वर तक बनेगा 6 लेन, छत्तीसगढ़ सीधा गुजरात से जुड़ेगा

अनूपपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश में 1265 किलोमीटर लंबा नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के 11 जिलों से गुजरेगा। इसके निर्माण में 31 हजार करोड़ की लागत आएगी। इसके बन जाने से छत्तीसगढ़ सीधा गुजरात से जुड़ जाएगा। जो दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की सबसे लंबी सड़क होगी, इससे करीब 30 एनएच, स्टेट हाइवे और जिलों की कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा जाएगा, करीब 12 शहरों को सीधा इससे जोड़ा जाएगा। देश का सबसे लंबा 6 सिक्सलेन और प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे 1265 किलो मीटर लंबे इस एक्सप्रेस के निर्माण में 31 हजार करोड़ की लागत आएगी, जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से गुजरेगा। इसमें प्रति किमी सड़क करीब 25 करोड़ रुपये में बनेगी. सड़क के दोनों ओा राईट ऑफ होगा, जिसे करीब 100 मीटर का बनाया जाएगा। गौरतलब है कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे में मप्र के अनूपपुर से छत्तीसगढ़ को जोड़ते हुए अलीराजपुर की सड़क को अहमदाबाद तक बढ़ाया जाएगा जो गुजरात से जुड़ेगा। इस तरह पूर्वी और पश्चिमी मप्र सीधे जुड़ जाएंगे। इस परियोजना की अलाइनमेंट रिपोर्ट सामने आ गई है अधिकारियों ने इस रिपोर्ट में प्रदेश के 12 स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे को शामिल किया है। जिन स्टेट हाईवे को अलाइनमेंट रिपोर्ट में शामिल किया गया है, वह फिलहाल टू-लेन हैं. इन सड़कों को एक्सप्रेस-वे में शामिल करते ही इनका चौड़ीकरण कर दिया जाएगा. उसके बाद ये सड़कें टू से फोर लेन हो जाएंगी। नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की सबसे लंबी सड़क होगी इससे करीब 30 एनएच, स्टेट हाइवे और जिलों की कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा जाएगा। करीब 12 शहरों को सीधा इससे जोड़ा जाएगा। यह हाईवे यमुना एक्सप्रेस वे से 4 गुना बड़ा होगा। इसमें हरदा जिले की सीमा वाली सड़के खंडवा और होशंगबाद से कनेक्ट करने वाली सड़क 6 लेन हो जाएगी. उसके बाद करीब 29 शहर और कस्बे भी इससे जुड़ जाएंगे।

सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका- एनसीसी ऑफिसर

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने निकाली प्रभात फेरी अनूपपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी अपनी 71वीं वर्षगांठ मना रही है। हर साल नवंबर महीने के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता हैं। 28 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने विद्यालय प्रांगण से शहर में प्रभात फेरी निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। एनसीसी ऑफिसर यूपी सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के महत्व एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी और आज देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है। उन्हो ने बताया कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभा रही है, सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका रही है। जो चुनौतियों को उपलब्धियों में हासिल किया है। राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उनमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है। एनसीसी में आकर कैडेटों में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन पर काम आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक एनसीसी कैडेट रहे हैं जो देश का सफल नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एचएल बहेलिया की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर के साथ मिलकर केक काटा कर बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य ने एनसीसी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

फुनगा में दिए बयान पर मंत्री बिसाहूलाल ने मांगी क्षमा जताया खेद

अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने ही विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के ग्राम फुनगा दिए एक बयान से पूरे प्रदेश में हलचल बढ़ा दी है खासकर विपक्षी दल कांग्रेस इसे मुद्दा बड़ा मुद्दा बनाने की फिराक में है। कई स्थानों पर मंत्री के पुतले जलाए गए और कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस बीच मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान के लिए क्षमा मांगते हुए कहा है कि बावजूद इसके यदि मेरे वक्तव्य से किसी जाति या वर्ग क्षुब्ध हुआ है तो मै बड़ी विनम्रता से कह रहा हूँ, कि मेरे मन में ऐसा कोई भाव नहीं था। तब भी मुझे खेद व्यक्त करने या क्षमा चाहने में भी कोई गुरेज नहीं है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह 26 नवंबर की रात 10:30 बजे जारी विज्ञप्ति में कहा है कि 24 नवंबर को अनूपपुर विधानसभा के ग्राम ग्राम फुनगा में सामाजिक संस्था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय द्वारा कोविड कॉल में जनता की सेवा करने वाले मेडिकल, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा समाजसेवी महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मैं सम्मिलित था। सम्मान उपरांत मैने मेरे सम्बोधन में महिलाओं को पुरूषों के बराबर सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी निभाने एवं नारी शक्ति का पुरूषों के समान सशक्तिीकरण के अपने भाव के साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारी जो सामान्य वर्ग से आते हैं, को संबोधित करते हुये कहा कि, आपके घरों के महिलाओं को भी समाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में बराबर की भागीदारी करनी चाहिए । मैने मेरी स्थानीय भाषा में उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप क्षत्रिय व अन्य सामान्य वर्ग की महिलाओं के घर जाकर उनसे संपर्क कर उन्हे भी घरों से बाहर निकालकर अपने साथ सामाजिक कार्यों में जोड़िये ताकि उनकी शिक्षा एवं योग्यता का लाभ वंचित एवं गरीब वर्ग की महिलाओं को भी मिल सके। उन्होंने कहा कि मेरा उद्बोधन एक पवित्र उद्देश्य के लिए था कि,सभी वर्गों की महिलाएँ समान रूप से सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभाए ताकि संपूर्ण नारी समाज का सशक्तिकरण हो सके। दुर्भाग्य पूर्ण है कि कुछ विघ्न संतोषी विचार धारा के राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मेरे सम्पूर्ण भाषण को प्रर्दशित न करते हुए उसमे से कुछ अंश निकालकर प्रदर्शित किया ताकि लोगों की भावनाएँ उद्वेलित की जा सकें। पूर्ण वीडियो के प्रदर्शन से सभी जनों को मेरी भावनाएँ ठीक ढंग से समझ आतीं और उसकी कोई प्रतिकि भी नहीं होती। बावजूद इसके यदि मेरे वक्तव्य से किसी जाति या वर्ग क्षुब्ध हुआ है तो मै बड़ी विनम्रता से कह रहा हूँ, कि मेरे मन में ऐसा कोई भाव नहीं था। तब भी मुझे खेद व्यक्त करने या क्षमा चाहने में भी कोई गुरेज नहीं है।

खाद्य मंत्री के बयान पर सियासी उफान: पुतला दहन कर सौंप ज्ञापन,कानूनी कार्यवाही की मांग

रॉयल्स राजपूत संगठन,क्षत्रिय समाज व सर्वण समाज ने जताया विरोध अनूपपुर। उप तहसील फुनगा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बुधवार को आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से सामान्य वर्ग की महिलाओं के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी पर जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में रॉयल्स राजपूत संगठन ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पुतला दहन किया तो वहीं कोतमा में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हे मंत्री पद से तत्काल पृथक किया जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
रॉयल्स राजपूत संगठन अनूपपुर के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह नेतृत्व में 26 नवम्बर को इंदिरा तिराहे में मंत्री बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया। जिसके बाद रॉयल्स राजपूत संगठन के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 नवम्बर को उप तहसील फुनगा में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न समारोह आयोजन के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंच से सामान्य/उच्च वर्ग की महिलाओं एवं ठाकुरों के घरों की महिलाओं के घर में घुस कर हाथ पकड़कर बाहर निकाल कर गोबर लिपवाने एवं चारा कटवाने का जबरन कार्य कराने के लिए समुदाय को उकसाते हुए सामान्य वर्ग की महिलाओं के विरूद्ध अपशब्दो का प्रयोग करते हुए उक्त समुदाय की पवित्रता पर लांछन लगाकर नुकसान पहुंचाने के आशय से लोगो को उकसाने व संशय फैलाने का प्रयास पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पुतला का फूंकते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ अनूपपुर के द्वारा कोतमा में वार्ड क्रमांक 1 चौपाटी के पास कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा सार्वजनिक मंच से क्षत्रिय समाज की महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि जितने बड़े-बड़े ठाकुर ठकार है ये अपनी महिलाओं को छिपाकर या बंद करके रखते है उनको पकड़-पकड़कर बाहर निकालना चाहिए तब समानता आयेगी। उक्त टिप्पणी से संपूर्ण समुदाय की भावना को ठेस पहुंची है। जिसपर क्षत्रिय समाज व सर्वण समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि म.प्र. शासन के मंत्री बिसाहूलाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हे तत्काल मंत्री पद से पृथक कर कार्यवाही की मांग की है। जिससे संपूर्ण प्रदेश में अमन, चैन, सुख-शांति व कानून व्यवथा शंतिमय बना रहे।

प्रतिभा और सफलता आपके मेहनत से मिलती हैं। स्कूल भवन से नहीं- कलेक्टर

केंद्रीय विद्यालय में संविधान दिवस समारोह में हुआ छात्र परिषद के कैप्टन्स का अलंकरण अनूपपुर। यह सही समय है भविष्य बनाने का, आज के बच्चे स्मार्ट फोन उपयोग करते हैं जिसका सही उपयोग करे, प्रतिभा और सफलता आपके मेहनत से मिलती हैं। स्कूल भवन से नहीं। बच्चे शिक्षक का सम्मान करें। शिक्षक हमेशा बच्चों को सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। 26 नवंबर को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय संविधान दिवस और छात्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कलेक्टंर सोनिया मीणा कहीं। उन्होंमने बताया कि स्वयं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा (एलुमिना) रहीं हैं। कलेक्टणर ने विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा की कर्मठता एवम दृढ़ इच्छाशक्ति की भूरि-भूरि सराहना करते हुए विद्यार्थियों को चहुँमुखी प्रतिभावान बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव,न्याोयधीश शिवानी असाठी,एचएल बहेलियां (प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर) शिक्षक अभिभावक संघ सदस्य गीतेश्वरी पांडे,राजेश शुक्ला एवं बसंतपुरे वरिष्ठ शिक्षक (उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर) रहें। जिनका पारम्परिक विधि से तिलक सत्कार एवं हरित स्वागत किया गया। संविधान दिवस आयोजन में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव ने संविधान की उद्देशिका का वाचन तथा भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का परिचय बताया कि 26 नवंबर 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था। इसी उपलक्ष्य में आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके पूर्व विद्यालय संगीत शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्राओं द्वारा राजस्थानी स्वागत नृत्य कर किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सहित अतिथियों ने छात्र परिषद के सभी घटकों के कैप्टन्स का विधिवत बैज,ब्लेजर तथा सैश से अलंकरण किया। कलेक्टर ने छात्र परिषद को शपथ दिलवाई। समापन में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर छात्रों को मिष्ठान वितरण एवं विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। मंच संचालन शिक्षक बलराम चौधरी, आभार दीपेश कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिवम पटेल, शालिनी सिंह, जानकी प्रसाद, सविता, जया पटेल एवम सोनाली साहू, प्रमोद पांडे की भूमिका रही।

तिलक कार्यक्रम में जा रही पिकअप पलटी, एक की मौत, 17 घायल

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरीबांध मुख्य मार्ग के पास 26 नवम्बर को तिलक कार्यक्रम में जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई। जहां दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध कोदूलाल पिता स्व. छविलाल राठौर निवासी पाटन की मौत हो गई एवं 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां सभी घायलो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगो की गंभीर हालत पाते हुए डॉक्टरों ने शहडोल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी के अनुसार जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पाटन से तिलक लेकर 18 लोग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2259 में सवार होकर अनूपपुर के ग्राम बैरीबांध लक्ष्मी प्रसाद राठौर के यहां आ रहे थे, ग्राम बैरीबांध मुख्य मार्ग के पास तेज रफ्तार होने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां वाहन में सवार सभी लोगो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान कोदूलाल राठौर की मौत हो गई। वहीं अन्य 17 घायलो जिनमें जितेन्द्र कुमार मोगरे पिता हेमदास मोगरे उम्र 14 वर्ष निवासी पाटन, रामप्रसाद राठौर पिता रमेश उम्र 58 निवासी सुलकारी, शिवम राठौर पिता शुद्धु राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पाटन, निर्मल पिता हीरालाल राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी बीड़, भोला राठौर पिता लल्ला राठौर उम्र 40 निवासी पाटन, सम्हारू राठौर पिता बोधा राठौर निवासी जैतहरी, लाल प्रताप सिंह पिता लाला राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी चोरभटी, प्यारेराम पिता घनश्याम राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी सुलकारी, बलराम राठौर पिता धनीराम राठौर उम्र 35 निवासी पाटन, भीमसेन पिता धनीराम राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी पाटन, कमला राठौर उम्र 40 निवासी सेमरवार, कीर्तन प्रसाद राठौर उम्र 40 निवसी सेमरवार, दीपक मोगरे उम्र 16 निवसी पाटन, विकास राठौर उम्र 54 निवासी पाटन, आयुष राठौर उम्र 14 निवासी पाटन एवं रमेश राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी पाटन गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिला डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

प्रिज्म सीमेंट ने दीपावली मिलन समारोह में डीलर और इंजीनियरों को किया सम्मानित

अनूपपुर। प्रिज्म सीमेंट द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शहडोल में संभाग के डीलर एवं इंजीनियरों को सम्मानित किया। इस दौरान कंपनी के रीजनल सेल्स अधिकारी हितेंद्र कुमार मिश्रा,ब्रांच मैनेजर चेतन मिश्रा एवं सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीलरों की हौसला बढ़ाया। प्रिज्म सीमेंट के रीजनल टेक्निकल अधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी। ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवारी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रिज्म सीमेंट के सर्विस के बारे में बताया। उन्होंभने कहा कि इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हर जगह कार्य चल रहे हैं जिससे कि सीमेंट जगत में कार्य करने वाले सभी लोगों का भविष्य उज्जवल है। आयोजन में रीजनल अकाउंट हेड आनंद मित्तल,प्रिज्म परिवार के विपणन अधिकारी सुखेंद्र पटेल, प्रसून कुमार मिश्रा, प्रशांत श्रीवास्तव, अमित राय, आदेश जायसवाल, आशुतोष सिंह, अर्पित श्रीवास्तव,सुखेंद्र पटेल एवं देवेंद्र पटेल उपस्थित रहें।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

बाजार की मंदी में पुलिस का डंडा, जांच के नाम पर अपनी मंदी को कर रहें दूर

ातायात पुलिस के डर से अनूपपुर नहीं आ रहें लोग अनूपपुर। त्योहारों के बाद बाजार में छाई मंदी का असर अब लोगों पर पड़ने लगा है खासकर दुकानदार जो सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं। धान की फसल की कटाई का गहाई में किसान व्यस्त है तो दूसरी ओर सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर जिले की पुलिस लोगों की जेब ढीली कर रही हैं। जिससे आम लोगों का सड़क में निकलने से बच रहे हैं। पुलिस कप्तान ने जिले की पुलिस बल को निर्देशित किया था कि जिले में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जगह-जगह सड़कों पर वाहनों की जांच की जाए जिसे थानों के बल ने समझा कि कप्तान ने जांच के नाम पर उन्हें छूट दे दी हैं। जांच के नाम पर जगह-जगह से सड़कों पर यातायात और शहर की पुलिस अलग-अलग स्‍थानों में र्छोटे वाहनों के चालकों को परेशान करने लगे हैं। पुलिस कप्तान बदलने से थानों को भारी वाहनों व अन्य से जुगाड़ ना होने से परेशान हैं। वही राखड़ ले जा रहे बल्कर वाहनों में ओवरलोड नहीं होने से इंट्री के नाम पर वसूली बंद है। वाहन मालिको ने बताया कि अधिकारी पहले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अखबार में खबर प्रकाशित कराते हैं फिर उन पर कार्यवाही कर मोटी रकम वसूलते हैं इस तरह से उनका खेल जारी है। वाहन चालको ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि अनूपपुर के साथ शहडोल पुलिस भी इस समय परेशान करती है, जांच के नाम पर वाहनों रोक का चालकों कुछ न कुछ कमी बताकर कार्यवाई डर दिखा मोटी रकम वसूली जाती हैं। जानकारी अनुसार शहडोल पुलिस के दूसरे नंबर के अधिकारी ने बल्‍करों पर कार्यवाई के नाम 5 सं 15 हजार का सौंदा होता हैं। इससे वाहन मालिक शहडोल और अनूपपुर से वाहन नहीं चलाते। बल्‍कि मंगठार से राखड़ भरते हैं। पुलिस की बढ़ती जांच के दायरे से आमजन परेशान हैं तो शहर का बाजार भी प्रभावित हैं। आसपास के ग्रमीणों की माने तो बाजार आना घाटे का सौदा हैं। हर सड़क पर पुलिस का पहरा हैं ऐसा लगता हैं कि इनकी नजर में सब तस्‍कर हैं। हर सप्‍ताह व्‍यापार के लिए शहडोल से कटनी आने वाले व्‍यावसाई ने बताया कि जितना अनूपपुर यातायात पुलिस के लोग परेशान करते हैं शायद ही दूसरे जिलों में होता हैं। कटनी,उमरिया,शहडोल में इतनी परेशानी नहीं हैं। अनूपपुर की सीमा में एक चालान कटा जाता हैं फिर जिला मुख्‍यालय अनूपपुर पहुंचे तो दोबारा चालान काटा जाता हैं। जबकिबताया गया कि जिले में प्रवेश के दौरान चालान कट गया हैं। किन्‍तु यातायात विभाग के लोग इसे नहीं मानते। शायद यह देश का पहला मामला होगा।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

एमबी पावर और एसीसी ने फ्लाई ऐश के परिवहन के लिए मिलाए हाथ, संभागायुक्त ने पहली रेल वैगन को झंडी दिखा किया रवाना

पहली रैक ACC लिमिटेड कैमोर के लिए रवाना की गई, रेलवे को 14 लाख रुपये की अतिरिक्त राजस्व की आय अनूपपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाते हुए अग्रणी विविधीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी एमबी पावर ने कटनी के कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को रेलवे के जरिए कंडीशन्ड फ्लाई ऐश की आपूर्ति शुरू कर दी है। एमबी पावर जैतहरी अनूपपुर स्थित अपने प्रमुख ताप विद्युत संयंत्र से एसीसी सीमेंट को कंडीशन्ड फ्लाई ऐश की आपूर्ति करेगी, जिससे फ्लाई ऐश का उपयुक्त इस्तेमाल सुनिश्चित होगा। एमबी पावर का अनूपपुर संयंत्र पहल करने वाला चुनिंदा संयंत्रों में से एक है। हिंदुस्तान पावर विद्युत संयंत्र जैतहरी से रेल वैगन के द्वारा फ्लाई ऐश परिवहन का शुभारंभ 23 नवंबर की शाम संभागायुक्तव राजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी विजय डेहरिया,हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इा अवसर पर संभागायुक्तर ने कहा कि हिंदुस्तान पावर विद्युत संयंत्र से पहले ट्रकों के माध्यम से फ्लाई ऐश का परिवहन होता था इससे काफी कठिनाइयां होती थी रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन होने से काफी लाभ होगा। हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र का उत्तरोत्तर विकास होगा। हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र से रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन का शुभारंभ होने पर कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे अच्छा संदेश जाएगा तथा शहडोल संभाग में अच्छा औद्योगिक वातावरण तैयार होगा। क्षेत्र में सड़क यातायात से लेकर पर्यावरण तक से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। इससे दूसरे उद्योगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र से रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन होने से परिवहन व्यवस्था सहज होगी स्थानीय समस्याओं का निराकरण होगा तथा फ्लाई ऐश परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष जो समस्याएं आती थी उसका निराकरण होगा। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता का विस्तार होगा।
एमबी पावर के संयंत्र प्रमुख एवं सीओओ बीके मिश्रा ने कहा यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। यह पहल निश्चित ही एक जिम्मेवार कारपोरेट की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह स्थानीय समुदाय सहित सभी सहभागियों के हित में है। रेल नेटवर्क के जरिए एक निश्चित अवधि में बड़ी मात्रा में फ्लाई ऐश की ढुलाई की जा सकेगी, जो न सिर्फ किफायती होगी, बल्कि इससे समय और संसाधन की बचत भी सुनिश्चित होगी। ऐसी पहल पर्यावरण की सेहत के बेहद अनुकूल है। एक ओर जहां ऐश बल्कर के माध्यम से एक बार में 20 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश भेजा जा सकता है, वहीं रेल के जरिए 3500 से 4000 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश की ढुलाई की जा सकती है। इससे न सिर्फ सड़क हादसों और यातायात समस्याओं में कमी होगी, बल्कि यह पर्यावरणानुकूल भी साबित होगी।विद्युत उत्पादन में उत्सर्जित फ्लाई ऐश के अधिक से अधिक पर्यावरणानुकूल इस्तेमाल के लिए इस पहल के विस्तार पर मंथन कर रहे हैं। एसीसी के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, अगले दशक के लिए एसीसी की सततता रणनीति है सततता विकास (एसीडी) 2020 योजना, जो कि समूह की समग्र सततता विकास योजना से जुड़ी है। यह योजना तापमान, वर्तुल अर्थव्यवस्था, जल और प्रकृति,जन और समुदाय जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों पर आधारित है।रेल के जरिए फ्लाई ऐश की ढुलाई इनमें से एक है। एसीसी और एमबी पावर का संबंध काफी सशक्त रहा है और रेल के माध्यम से कंडीशन्ड फ्लाई ऐश का परिवहन एक-दूसरे को और अधिक फ्लाई ऐश की पर्यावरणानुकूल तरीके से ढुलाई में मददगार साबित होगा। ज्ञात हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से अब तक पूरे भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक फ्लाई-एश की ढुलाई का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। फ्लाई-एश की ढुलाई द्वारा जहां रेलवे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है वहीं, रेलवे को दोहरे फायदे के रूप में पावर प्लांट तक कोयला पहुंचाने जाने वाली गुड्स ट्रेनों को दूसरी ओर से भी लोडिंग का फायदा मिल रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा फ्लाई-एश की लदान को बढ़ावा देने हेतु 10 अतिरिक्त लोडिंग टर्मिनल खोले गए हैं। रेल्वे ने जैतहरी एमबी पावर साइडिंग में अतिरिक्त लाइन बिछाकर फ्लाई एश की लोडिंग के लिए अतिरिक्त टर्मिनल का प्रावधान कर फ्लाई एश की पहली लोडिंग की गई। पहली रैक ACC लिमिटेड के कैमोर JQSG साइडिंग के लिए रवाना की गई जिससे रेलवे को 14 लाख रुपये की अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।

दो नेताओं के बर्चस्वए की लड़ाई में अटका फ्लाईओवर का निर्माण,तीन माह से अधिकारी दे रहे झूठी दिलासा

श्रेय लेने की होड में तय नहीं हो पा रहीं निर्माण की तिथी,जिला प्रशासन बना मूक दर्शक अनूपपुर। रेलवे फाटक अनूपपुर पर पिछले 5 वर्षो से प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण अब नासूर बन गया हैं नागरिकों की शिकायत पर पुल निगम शहडोल के अधिकारी सडक़ों की परिणाम में सडक़ पर उतर रहे हैं, जिसमें दिनभर सडक़ और उनके किनारे पर पुल निर्माण की निर्धारित एरिया का माप कर शाम तक वापसी कर जाते हैं। वर्ष 2016 से अब तक विभाग द्वारा सैकड़ो बार सड़क का परिमाप किया जा चुका होगा। लेकिन किन्तु माप पूरा होता नजर नहीं आ रहा। विभागीय अधिकारी निर्माण सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अमल करते नहीं नजर आ रहे हैं। राजनीतिक दबाब में ठेकेदार ने 16 अगस्त से कार्य आरम्भ के लिए लगाए सूचना पट में भी 500 मीटर लम्बे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को विभागीय अधिकारी द्वारा तीन माह बाद भी आरम्भ नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण आज भी रेलवे फाटक की बार बाद बंद होती फाटक और बजता हूटर नगरवासियों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं हैं। वहीं फ्लाईओवर निर्माण की तैयारियों में राजस्व विभाग द्वारा पूर्व अधिग्रहित हुए भूमि से अतिक्रमण खाली कराते हुए जमीन पुल निगम को जरूर उपलब्ध करा दिया है। लेकिन पुल निगम और ठेकेदार द्वारा निर्माण को लेकर टालमटोल की रणनीति अपनाई जा रही है। स्थारनिय लोगों का मानना हैं कि फ्लाईओवर निर्माण राजनीतिक मामला बन गया हैं। दो नेताओं के बर्चस्वए की लड़ाई और श्रेय लेने की होड में निर्माण की तिथी तय नही हो रहीं हैं। इस सम्बबध में मुख्य मंत्री को भी अंधेरे में रखा जा रहा हैं। जिला प्रशासन इसे लेकर किसी से बात कर जानकारी देना उचित नहीं समझती। जिससे अनूपपुर के नागरिकों न्या यालय के पास जाने का रास्ता रह जाता हैं। विभागिय सूत्रों की माने तो पुल निगम अधिकारी रोजाना पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार से अपील कर रहे हैं। यहां तक उनके घर पहुंचकर अधिकारी निर्माण कार्य जल्द आरम्भ करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा आज-कल से काम आरम्भ की बात कही जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ठेकेदार द्वारा दीपावली पूर्व से कार्य आरम्भ को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेकेदार के जिन इंजीनियर की जिम्मेदारी में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है वह छुट्टी में हैं। जिसके कारण निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन ने अक्टूबर माह से कार्य आरम्भ का दिया था आश्वासन ठेकेदार द्वारा 16 अगस्त से निर्माण कार्य के लगाए गए सूचना पट और कार्य आरम्भ नहीं होने पर 13 सितम्बर को अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को आरम्भ किए जाने की मांग लेकर अनिश्चितकालीन उपवास आरम्भ किया गया था। लेकिन 17 सितम्बर को प्रदेश महामंत्री व पार्टी सम्भागीय प्रभारी हरिशंकर खटिक अनूपपुर पहुंचते हुए मंत्री ने अधिकारियों के आश्वासन में अनिश्चितकालीन उपवास समाप्त कराया था। इसमें यह बताया गया कि डिजाइन अप्रूव होने में माहभर का समय लगेगा। जिसमें अब तक कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है। जिला पूर्व प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटिक और जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने रात 9 बजे प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए जिला प्रशासन, पुल निगम के 18 सितम्बर से कार्य आरम्भ किए जाने की दिए आश्वासन की बात कहते उपवास समाप्त और फ्लाईओवर का कार्य आरम्भ की जानकारी दी थी। मुख्यहमंत्री सहित मंडल के नेताओं ने अब तक 4 बार कर चुके भूमिपूजन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज की मुख्यमंत्री ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आम सभा के दौरान घोषणा की थी। इसमें विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति 14 दिसम्बर 2016 को तथा तकनीकि स्वीकृति 27 सितम्बर 2016 व कार्यादेश 8 मई 2016 को जारी किया है। वर्ष 2017 में भूमिपूजन भी किया गया। यहां तक वर्ष 2019 में जिला प्रभारी मंत्री संजय पाठक द्वारा भी आधारशिला रखी गई थी। इसके बाद 2020 में मुख्यमंत्री ने खुद ही ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी। उसके बाद 16 अगस्त 2021 को भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष कार्य प्रारम्भ घोषणा करते हुए पुनः भूमि पूजन किया। हर बार रटारटाया जबाब देते हैं अधिकारी फ्लाईओवर निर्माण के लिए जब भी देवेन्द्र कुमार मरकाम, एसडीओ पुल निगम शहडोल से जानकारी ली जाती हैं वह हर बार रटाटाया जबाब देते हैं कि सडक़ का परिमाप किया जा रहा है, कार्य पूर्व से ही चालू है, कल से मशीने लगाकर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।यहीं जबाब आज भी दिया। किन्तुक असली करण नहीं बताते। किन्तुे कार्य प्रारभ्भर नहीं हो सका।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

स्वच्छता रैंकिंग में अनूपपुर 94 से 51वें स्थान पर आया, बिजुरी 286 से 236 रैंकिंग पर

अनूपपुर और बिजुरी ने स्थिति सुधारी
अनूपपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नतीजे शनिवार को आए। स्वच्छता की इस परीक्षा में अनूपपुर ने पिछले वर्ष की तुलना में अपनी स्थिति सुधारी है लेकिन जो स्थान मिला है वह संतोषजनक भी नहीं कहा जा सकता। कई विकास के कार्य पिछड़े हुए हैं सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में अपेक्षित काम नहीं हुए हैं। स्वच्छता के मामले में जरूर बेहतर करने का प्रयास हो रहा है। अनूपपुर नगर पालिका में पिछले डेढ़ वर्ष से प्रशासक हैं। चुनाव टलने के कारण यहां जनप्रतिनिधि नहीं हैं जिससे विकास से जुड़े काम और अच्छे तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। अनूपपुर को इस वर्ष 51 रैंक प्राप्त हुई है जबकि पिछले वर्ष 94वें स्थान पर था। स्वच्छता के कार्य में शहर के वार्डो में अभी भी साफ सफाई ठीक नहीं हो पा रही है। यहां स्थाई रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी नहीं है। वर्तमान में यहां सबसे बड़ी समस्या कचरा निष्पादन को लेकर रही है। ट्रेचिंग ग्राउंड भी व्यवस्थित नहीं बन पाया है। अनूपपुर जिले के अन्य नगर निकायों की स्थिति अभी सुधर नहीं पाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 304 अंक रखे गए थे। जिले के पसान नगर पालिका को इस स्वच्छ सर्वेक्षण में 219 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 115 अंक मिले थे। यहां की निकाय और अच्छी स्थिति पाने में नाकाम रही। नगरपालिका बिजुरी को 236 अंक मिले हैं, पिछले वर्ष 286 अंक थे। बिजुरी ने बीते एक साल में अपनी रैंकिंग 50 अंकों के साथ सुधारी है। कोतमा नगरपालिका को इस वर्ष 223 अंक मिले हैं पिछले वर्ष 161 अंक मिला था। यहां निकाय अपने परफॉर्मेंस को सुधार नहीं सकी। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को और बेहतर करने की जरूरत है।

डेढ़ वर्ष बाद लौटेगी स्कूलों कॉलेजों की रौनक, पूरी क्षमता के साथ सोमवार से खुलेंगे विद्यालय

जिले के 1900 स्कू लों में एक साथ होगी पढ़ाई, 18 प्लस के छात्रों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य अनूपपुर। जिले भर के स्कूलों में डेढ़ साल बाद पुनः रौनक लौटेगी। सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ पढ़ाई प्रारंभ होना है। अब तक 50% विद्यार्थी स्कूलों में बुलाए जा रहे थे। लेकिन सोमवार से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद किया जा रहा हैं। वहीं अभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की कक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। जिले में सरकारी और निजी स्कूलों की संख्या 200 है, इन स्कूलों में लगभग 45 हजार बच्चे पढ़ते हैं। प्राईमरी और माध्यनमिक विद्यालयों की संख्याि 1716 पढ़ने वाले छात्रों की संख्याल 1 लाख 34 हजार के लगभग हैं। वही महाविद्यालय में भी भैतिक रूप से 100% उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय प्राचार्य को जारी किया हैं। वहीं ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जाएगी सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर ही अध्ययन करने की बात कहीं हैं। 30 नवंबर तक होगा प्रवेश नवीनीकरण उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश नवीनीकरण का कार्य संबंधित पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस की समय सीमा में ऑनलाइन ई प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी है अब विद्यार्थी 30 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे से निर्देश यथावत। इस दौरान महाविद्यालय के पुस्तकालय खुलेंगे, यूजी एवं पीजी की सभी कक्षाएं हेतु छात्रावास खोले जाएंगे, मेस की व्यवस्था भी की जाएगी, 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोरोना की दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने बताया कि सोमवार से जिले में स्कूनल पूरी क्षमता के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुलेगी। इस दौरान बच्चों के पालकों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ब्याज के नाम पर करोड़ो रूपए ऐंठे की शिकायत पर सूदखोरी के तीन प्रकरणों में चार आरोपी गिरफ्तार

तीनों प्रकरण में एक ही फरियादी, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर संदेह अनूपपुर। सूदखोरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान में प्राप्त शिकायतों के आधार पर चिन्हित करते हुए अनूपपुर कोतवाली ने 4 सूदखोरों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर किया हैं। संजीव कुमार केशरवानी ने चार लोगो के विरूद्ध तीन अलग-अलग मामलो में धोखाधड़ी करते हुए सूदखोरी के नाम पर करोड़ो रूपए ऐंठते कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर भयभीत करते हुये अभी भी रूपए मांगने का आरोप लगाया गया है। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों में शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी, मनीष कुमार मालू एवं मुकेश चेजारा के खिलाफ धारा 386, 34 एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं मामले में एक ही शिकायतकर्ता पर होने से लोगो ने पुलिस पर सवाल उठाया हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवास आरसीएम रोड के पास निवास करने वाले संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी केशरवानी ने शिकायत करते हुए बताया कि 10 फरवरी 2018 को शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी दोनो निवासी अनूपपुर से 1 लाख 50 हजार रूपए कर्ज लिया था तथा हर माह मूलधन व ब्याज की राशि सहित रूपए देता रहा फिर भी मूलधन यथावत रहने के कारण पुन: 3 लाख 68 हजार का कर्ज बना हुआ है, जिसके एवज में 47 लाख 32 हजार 90 रूपए दे चुका हॅू फिर भी दोनो द्वारा 2 लाख 80 हजार रूपए की मांग की जा रही है, मेरे द्वारा मना करने पर मेरे बेटे को जान से मारने एवं पहले से रखे हुये चेक को बाउंस करवाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है। दूसरे मामले में संजीव कुमार केशरवानी ने मनीष कुमार मालू निवासी अनूपपुर से कुल 61 लाख 99 हजार 3 रूपए कर्ज में लिया था, जिसके एवज में उसे 1 करोड़ 79 लाख 94 हजार 63 रूपए दे चुका है, बावजूद उसके मनीष कुमार द्वारा 4 लाख रूपए की मांग की जा रही है तथा रुपये देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। तीसरे मामले में संजीव कुमार केशरवानी ने शिकायत दर्ज कराई की मुकेश चेजारा निवासी अनूपपुर से 1 लाख 32 हजार कर्ज पर लिया था, जिसके एवज में 75 हजार दे चुका है किन्तु मुकेश चेजारा द्वारा 25 लाख की और मांग की जा रही है। मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जेल भेजवाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपियों द्वारा फरियादियों को निरंतर भय में डालते हुए उनसे प्राप्त पासबुक एवं एग्रीमेंट वापस नहीं किए जा रहे थे। कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अमर बर्मा, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सोनम सोनी सहित गठित टीम का शामिल रहीं।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बायलर की ट्यूब फटने अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई का 210 मेगावाट का उत्पादन दो दिन से ठप्प

शनिवार को चालू होने की संभावना,जुलाई में हुई थी मरम्त अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट यूनिट की बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन गुरुवार से ठप पड़ हैं जिसे चालू करने का प्रयास जारी हैं। सभ्भा्वना हैं कि यह शनिवार से बिजली उत्पाददन आरभ्भ हो जायेगा। जानकारी अनुसार चचाई में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र में 210 मेगावाट की यूनिट पिछले एक माह से 120 मेगावाट क्षमता पर चलाई जा रही थी। गुरुवार सुबह दोपहर 12 बजे जब यूनिट को 200 मेगावाट पर लाया जा रहा था तभी एक तेज धमाके के साथ बायलर की ट्यूब में लीकेज आ गया और यूनिट को बंद करना पड़ा। बताया जाता है ट्यूब लीकेज होने की वजह यूनिट को फुल लोड पर चलाना था। यूनिट को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए धीरे-धीरे यूनिट की मेगावाट क्षमता बढ़ाया जाता रहा और 200 मेगावाट की क्षमता के आते आते यह यूनिट जवाब दे गई। बायलर की ट्यूब लीकेज हो गई जिससे पावर जनरेटिंग कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा हैं। अधिकारी इस यूनिट के सुधार में लग गए हैं, लेकिन यूनिट को पुनः विद्युत परिचालन में लाने में समय के साथ जो फर्नेस ऑयल का उपयोग किया जाएगा उसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक 210 मेगावाट क्षमता की सीनेट को 120 मेगावाट के समकक्ष चलाया जा रहा था। कम क्षमता में चलाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन फुल लोड पर लेने का कारण यह भी बताया जा रहा है कि बिरसिंहपुर पाली की यूनिट एक-एक करके बंद हो गई है जिससे प्रदेश में बिजली की कमी आ गई है ऐसे में चचाई बिजलीघर को पूरी क्षमता में चलाने का निर्णय लिया गया और लोड पर लेने के दौरान ही यूनिट की वायलर ट्यूब लीकेज हो गई। ज्ञात हो कि माह जुलाई में इस यूनिट की मरम्तड (ओवरहालिंग) की गई थी। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र एएच रिजवी ने बताया कि बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ हैं चालू करने के लिए कार्य तेजी से हो रहा हैं,शनिवार तक उत्पादन आरभ्भ हो जायेगा।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जनजातीय गौरव दिवस पर बिना किसी सूचना के बस छोड़कर चले जाने पर शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस) पर अनूपपुर जिला के मौहरी से भोपाल जम्बूुरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागियों को बस के माध्यम से ले जाने हेतु माध्यमिक शिक्षक राय सिंह की तैनाती बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, जहां बिना किसी सूचना व पूर्व अनुमति के बस छोड़कर चले जाने पर शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने 18 नवंबर को निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस पर भोपाल जम्बूवरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंटी संकुल गिरारी के माध्यमिक शिक्षक व आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ के प्रभारी अधीक्षक राय सिंह की ड्यूटी सहभागियों को अनूपपुर से भोपाल ले जाने तथा वापस लाने हेतु बस क्रमांक एमपी 65 पी 0220 स्थान मौहरी में बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, किन्तु गैरतगंज जिला रायसेन के आवासीय व्यवस्था परिसर में पहुंचने के पश्चात बिना किसी सूचना एवं बिना किसी पूर्व अनुमति के राय सिंह बस छोड़कर चले गए। यह कृत्य शासकीय कर्तत्चों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1993 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी.एन. चतुर्वेदी ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंदी व प्रभारी अधीक्षक आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ विकासखंड को तत्काल प्रभाव से गुरूवार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियम किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

जिले की लंबित सिंचाई परियोजनाएं शीघ्र होंगी पूर्ण - बिसाहूलाल सिंह

खाद्य मंत्री के आग्रह पर जल संसाधन मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये अनूपपुर। जिले में लंबित पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को शीध्र पूरा किये जानेको लेकर अनूपपुर विधायक व प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट से चर्चा पूरा करायें जाने का अग्रह किया हैं। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से दूरभाष पर चर्चा से आग्रह किया कि अनूपपुर जिले में कई महीनों से सिंचाई परियोजनाएं लंबित हैं। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इन परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाना चाहिए। जिससे किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके। इस पर जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनूपपुर जिले के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जिले में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। ताकि किसानों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।

रविवार, 14 नवंबर 2021

अभिलेख शुद्धिकरण में प्रदेश में अनूपपुर रहा दूसरा स्थान,उमरिया 17 और शहडोल 24वें स्थान पर

अनूपपुर। चलाया जा रहा है जिसके तहत अभिलेखों में त्रुटि सुधारकर अभिलेखों का शुद्धिकरण किया जा रहा है। अभिलेखों के शुद्धिकरण पखवाड़े में प्रदेश में अनूपपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा। उमरिया 17वें और शहडोल 24वे स्थान पर हैं। वहीं शहडोल संभाग पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है। ज्ञात हो कि प्रदेश में अभिलेखों के शुद्धीकरण हेतु पखवाड़ा में सीधी जिला प्रथम और छिदवाडा तीसरे स्थान पर हैं। शासन द्वारा जारी प्रदेश में अभिलेखों के शुद्धीकरण पखवाड़ा में अनूपपुर जिले को दूसराा स्थान मिला हैं। अभिलेखों में त्रुटि सुधारकर व शुद्धिकरण करने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने राजस्वं अमले को सक्तल निर्देश के साथ सतत निगरानी से यह संभ्भालव हो सका हैं। कलेक्टर बताया कि संभागायुक्त राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला राजस्व प्रकरणों के निराकरण, अभिलेखों के शुद्धिकरण के लिए चलायें जा रहें विशेष अभियान का सकारात्मक परिणाम मिल रहा हैं। इस कार्य में अधिकारी कर्मचारियों की मेहनत हैं।उन्होंजने कहा कि इस उपलब्िका से कार्य रूकना नहीं चाहिए बल्कि हमें प्रथम स्थान में आने का प्रयास करना चाहिए।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

यातायात पुलिस की जांच से परेशान लोग छोड रहे अनूपपुर आना,जांच के नाम पर होती हैं वसूली

अनूपपुर। बाजार को ग्राहकों की जरूरत होती है इन ग्राहकों को अनूपपुर आने के लिए पुलिस ने जगह-जगह रोक लगा रखी है। लोग अब अनूपपुर आने से कतरा में लगे हैं कारण हर सड़क पर यातायात पुलिस के जवान चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं चाहे फिर वह कोतमा, जैतहरी,अमरकंटक चचाई हर मार्ग पर यातायात के जवान के बैरियर से लोगों को बिना नजराना दिए निकलना मुश्किल है। वहीं जिला मुख्या,लय में यातायात व्यतवास्थाप चरमराई हैं नो एंट्री के दौरान शहर में भारी वाहन निकलते और यातायात पुलिस एंट्री में वसूली मस्त हैं। ग्राम रामपुर के मोहित साहू ने बताया कि हम अनूपपुर आते हैं तो सडक पर यातायात पुलिस के लोग अनावश्यसक परेशान करते हैं कभी चलान के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर नजराना चाहिए। जिससे अब अनूपपुर न आकर शहडोल जाते हैं। वैसे भी जितना अनूपपुर में जगह-जगह यातायात पुलिस का बैरियर हैं इतना आसपास के जिलों में नहीं हैं। जबलपुर के व्यासपारी ने बताया कि माह में दो बार शहडोल अनूपपुर आते हैं पूरे रास्तेै में कहीं कोई परेशान नहीं करता किन्तु अनूपपुर सीमामें आते हीं परेशानी बढ जाती हैं इसलिए अब अनूपपुर आना बंद हो गया हैं। इतना ही नहीं यातायात पुलिस के जवान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर बसों की चेकिंग के नाम पर भी अवैध वसूली की शिकायतें मिली है जिससे छत्तीसगढ़ से आने वाली बसें यातायात की वसूली से परेशान होकर अना कम हो गई।

विद्यार्थियों का बौद्धिक व शैक्षिक स्तर जांचने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित

3667 विद्यार्थी हुए शामिल अनूपपुर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे स्कूल शिक्षा के प्रभाव की जांच हेतु 12 नवंबर को देश के सभी 734 जिलों में सैम्पल रूप में चयनित शालाओ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित किया गया। जिसमे अनूपपुर ज़िले में चयनित 177 शालाओ में कक्षा 3,5,8 एवं 10वीं के 3667 विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्य हेतु 177 आब्जर्वर एवं 269 फील्ड इंवेस्टिगटर्स लगाए गए थे जिन्होंने सर्वे के टेस्ट का आयोजन किया। विद्यार्थियों का बौद्धिक व शैक्षिक स्तर कैसा है, इसको जांचने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 3, 5, 8 और 10वीं के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तरह ओएमआर शीट से उत्तर दिया। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विषय के प्रश्न पूछे गयें। टेस्ट के आधार पर ब्लॉक व जिले की रैंकिंग तय होगी। ऐसे में छात्र उपस्थिति और उनके शैक्षिक स्तर को परखने की बड़ी चुनौती रहेगी। अनूपपुर जिले में कुल 177 स्कूल का चयन किया गया है जिसमे 4527 विद्यार्थी में 3667 विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा 3 के 861, कक्षा 5वीं के 836, कक्षा 8वीं के 968, एवं कक्षा 10 के 1002 बच्चों की जांच की गई। इस कार्य हेतु 177 आब्जर्वर एवं 269 फील्ड इंवेस्टिगटर्स लगाए गए हैं, जिन्होंने सर्वे के टेस्ट का आयोजन किया। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा बिजुरी केवीके स्कूल द्वारा यह टेस्ट में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से अरविंद सिंग बुन्देला प्रभारी अधिकारी ने निरिक्षण किया। साथ्‍ ही जिला नोडल अधिकारी तुलाराम आरमो, सहायक नोडल अधिकारी हेमंत खैरवाल डीपीसी, देवेस सिंह एवं संतोष तिवारी ज़िला एनएएस प्रभारी रहें।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

श्रीराम हॉस्पिटल शहडोल के डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप,आपरेशन दौरान प्रसूता की गंभीर स्थिति में किया रेफर जाते समय मौत

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के ग्राम भोलगढ निवासी पप्पू सिसोदिया की 22 वर्षीय पत्नी अनीता सिंह की प्रसव आपरेशन शहडोल निजी चिकित्सालय श्रीराम हॉस्पिटल में करनेके बाद स्थिति बिगडने पर रेफर के दौरान मृत्यु होने पर बुधवार को परिजन शव के साथ अनूपपुर कोतवालह पहुच कर मामले की शिकायत कर निष्पीक्ष जांच की मांग की। जानकारी अनुसार ग्राम भोलगढ निवासी पप्पू सिसोदिया की 22 वर्षीय पत्नी अनीता सिंह को प्रसव का दर्द होने पर 3 नवंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां महिला चिकित्सकों की सलाह पर शहडोल रिफर किए जाने पर परिजनों द्वारा प्रसूता को निजी चिकित्सालय श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती करा उपचार कर जिस पर श्री राम अस्पताल शहडोल द्वारा प्रसुता का आपरेशन किया गया जिसमें बच्चे का जन्म हुआ इस दौरान प्रसूता की स्थिति निरंतर गंभीर होने पर 7 नवंबर को हालत श्रीराम अस्पताल द्वारा मेट्रो अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया जहां पर प्रसूता की 9 नवंबर की शाम मृत्यु हो गई,परिजनों द्वारा मृतिका के शव को वापस अनूपपुर लाकर 10 नवंबर को कोतवाली अनूपपुर में श्रीराम चिकित्सालय शहडोल के चिकित्सको द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किए जाने से प्रसू्ता की मौत की शिकायत कर जांच की मांग करते हुए रिर्पोट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर की डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौंप कर कथन लेने बाद जांच प्रारंभ कर दी हैं।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

जमीन में दबा मिला वृध्द महिला का शव, हत्या कर शव गढ़डे में छिपाया, जांच में पुलिस जुटी

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड नम्बर 11 बैंकटोला में नर्सरी गार्डन में काम करने वाली वृद्ध महिला का शव हत्या के उपरांत गड्ढे में दफनाया हुआ पाया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतिका की पुत्री व दामाद की सूचना पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व में किया। पुलिस शव को बाहर निकाल पोस्ट मार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक भेजा गया हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हत्या के कारणों सहित अन्य जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतिका की पहचान उसकी पुत्री रोशनी सिंह श्याम व पति तुलाराम श्याम ने की है। पुलिस के अनुसार सोना बाई नर्सरी गार्डन में कार्य करती थी। पिछले कुछ दिनों से वह नर्सरी गार्डन काम करने नही जा रही थी। लोगों ने बताया सोना बाई को करीब एक माह से नही देखा गया है। वही गार्डन में काम करने वाले किसी व्यक्ति के द्वारा मृतिका की विवाहित पुत्री रोशनी सिंह श्याम जो कि सुनपुरी पाटन जिला डिंडौरी में रहती है उसे जानकारी दी की तुम्हारी मां दशहरा से काम पर नही आ रही है। जानकारी मिलते ही रोशनी सिंह श्याम व पति तुलाराम श्याम दोनों सोमवार की शाम को अमरकंटक पहुंचे। मां के घर के दरवाजे पर ताला लगा पाया। वहीं बाहर समान बगरैह अस्त व्यस्त हालत पर दिखे। इस दौरान दोनों की नजर कुछ स्थानों पर गिरे खून के धब्बे पर पड़ी। जिससे उन्हे शंका हुआ कि कुछ गलत हुआ है। उसी शाम रोशनी सिंह श्याम और तुलाराम श्याम थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले के बाद अमरकंटक पुलिस 9 नवम्बर की सुबह जांच के लिए पहुंची तो पाया कि घर पर ताला लगा हुआ था। थाना प्रभारी ने घटना की सूचना एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी को दी। एसडीएम भी घटना स्थल पहुंचकर घर का ताला तोड़वाया और जांच में पाया कि घर का समान इधर उधर पड़ा हुआ। घर के पास ही कुछ दिनों पहले खोदी गई मिट्टी दिखी। नप सफाई कर्मियों को बुला कर मिट्टी खोदवाने पर उसमें सोनाबाई का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान पुत्री रोशनी सिंह श्याम ने की। पुत्री का कहना है कि मेरी मां यहां अकेले रहती थी। उसके पास कोई मोबाईल बगैरह नहीं होने के कारण हम उनसे संपर्क नहीं कर पाते थे। वहीं पुलिस परिजनों की शक के आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर

अनूपपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशा पर 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक बृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम अनूपपुर में आयोजित किये जा रहे हैं। 09 नवम्बर विधिक सेवा दिवस के पर बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये वापस जिला न्यायालय में आकर समाप्त हुई।
जागरूकता रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधि विषय में जागरूक करना था। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर न्यायालय में आने वाले पक्षकारों की सहायता हेतु लीगल एड् क्लीनिक लगायी गई, जहां पक्षकारों को आवश्यक कानूनी जानकारी प्रदान की गई। रैली जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह के का नेतृत्व में निकाली गई। रैली में ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कोल, एस.डी. कोल सहित अन्यअ शामिल रहें। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर एवं ग्राम पंचायत निगवानी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सालसा एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की येाजनओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता योजना, पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, गरीबी उन्मूलन सहित अन्ये के बारे में बताया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, ग्रामवासी, पक्षकार शामिल हुये।

दीपेन्द्र राईस मिल वेंकटनगर से मिल कर विभाग लगा 1740 बोरी चावल अमानक खपनेकीतैयारी

सतना वेयर हाउस की टीम की जांच में ,10 दिनों के अंदर अपग्रेडेशन करने दिए निर्देश केन्द्र प्रभारी के साथ सांठगांठ कर मिल संचलक पीडीएम में भेजने की थी तैयारी अनूपपुर। जिले में धान की मिलिंग के बाद मिलरों द्वारा जमा किए जाने वाले सीएमआर चावल की गुणवत्ता पर प्रश्र चिन्ह लग गया है, मिलर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार चावल न जमाकर गुणवत्ता विहीन व अमानक चावल जमा कर पीडीएम के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भेजने की तैयारी में जुटे हुए है। दीपेन्द्र राईस मिल वेंकटनगर के मिल संचालक ने धान मिलिंग के बाद अमानक व गुणवत्ता विहीन सीएमआर चावल वेयर हाउस सजहा में जमा किया गया, जहां 29 अक्टूबर को चावल की गुणवत्ता जांचने सतना से आई वेयर हाउस की टीम ने दीपेन्द्र राईस मिल के तीन लॉट चावल को एक साथ रिजेक्ट करते हुए रिजेक्शन स्लीप बना 10 दिनों के अंदर अपग्रेडेशन करने के निर्देश जारी किए गए थे। जो आज तक नहीं हो सका। समय बीतने के बाद भी नही हुआ अपग्रेडेशन दीपेन्द्र राईस मिल वेंकटनगर के संचालक शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जाकर घटिया व अमानक चावल जमा किया गया है, जिसमें ब्रोकन की मात्रा अधिक होने पर जांच टीम ने तीन लॉट चावल लगभग 1740 बोरी वजन 870 क्विंटल चावल को रिजेक्ट करते हुए बीआरएल घोषित कर अपग्रेडेशन के आदेश दिए गए। लेकिन केशरवानी राईस मिल के संचालक ने सजहा वेयर हाउस में रखे बीआरएल चावल का अपग्रेडेशन करने की बजाय उसे केन्द्र प्रभारी हर लाल गौर से सांठगांठ कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पीडीएस के माध्यम से भेजने की जुगत लगा रहे है। काली सूची में जाने से बचाने में जुटा विभाग सतना से पहुंची वेयर हाउस की टीम ने दीपेन्द्र केशरवानी राईस मिल का तीन लॉट चावल अमानक व गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर उसे बीआरएल कर दिया गया, जिसके बाद नियमत: मिलर को 10 दिनों के अंदर बीआरएल चावल के अपग्रेडेशन करने तथा लेट होने पर मिलर को काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डालने की कार्यवाही संबंधित विभाग की होती है, लेकिन विभाग मामले में मिलर को बचाने के लिए बीआरएल चावल को पीडीएस के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य की दुकान भेजकर उसे गरीबो को वितरण करने का प्रयास विभाग के साथ मिलकर खेला जा रहा है। जिससे मिलर अब तक अपग्रेडेशन नही किया। मिलिंग नीति के अनुरूप किया जा रहा कार्य म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा नई मिलिंग नीति जारी की गई है, बिन्दु क्रमांक 9 के तीन कंडिकाओं में चावल के बीआरएल होने के संबंध में दंडिक प्रावधान का लेख किया गया है। जिसमें चावल के बीआरएल होने पर संबंधित मिलर द्वारा जब तक उसे वापस उठाकर अपग्रेडेशन पश्चात एफएक्यू चावल जमा नही करता है तब तक उसे नवीन धान प्रदाय नही की जाएगी, किसी भी लॉट के चावल के बीआरएल होने पर उस लॉट हेतु देय देय राज्य की मिलिंग प्रोत्साहन राशि अथवा अपग्रेडेशन राशि की 4 गुना राशि पेनाल्टी के रूप में मिलर से वसूल की जाएगी एवं मिलर द्वारा पूरे खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मिलिंग हेतु किए गए कुल अनुबंध के विरूद्ध मिलिंग उपरांत प्रदायित कुल सीएमआर की मात्रा का 10 प्रतिशत अथवा अधिक सीएमआर चावल के रिजेक्ट हो जाने की स्थिति में मिलर को नोटिस दिया जाकर चालू खरीफ सीजन के लिए ब्लैक लिस्टेड घोषित कर अनुबंध निरस्त किया जाएगा तथा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी का कहना है कि जानकारी मिली है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रदीप द्विवेदी, प्रभारी प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग एम.एस. उपाध्याय का कहना है कि मिलर को नोटिस जारी की जाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उक्त बीआरएल चावल को पीडीएस में नही भेजा जाएगा।

सोमवार, 8 नवंबर 2021

संभागायुक्तत का शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाओं अभियान टाय- टाय फिस्स

कन्या छात्रावास की भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा,शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन अनूपपुर। संभागायुक्तप ने पूरे शहडोल संभाग शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों मुक्ति के लिए विषेश अभियान चला रखा हैं वहीं जिला मुख्याडलय अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 13 में बालिका छात्रावास के सामने की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जाह जमा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अपना ठिकाना बना लिया हैं। शासन इसे बालिकाओं के खेल मैदान के लिए प्रस्तावित किया हैं। झुग्गी-झोपड़ी बनाकर कब्जा करने वाले लोग अश्लीरल हरकते और अपशब्द तक कहने से चूक नहीं करते, इसकी शिकायत छात्रावास अधीक्षिका द्वारा कलेक्टर व अनुविभागीय दंडाधिकारी को कई बार की जा चुकी हैं। किन्तुक जिला प्रशासन अपनी ही भूमि को खली कराने में कोई दिलचस्पीइ नहीं दिखा रहा हैं। कन्या छात्रावास अनूपपुर के सामने चंदास नदी से लगी शासकीय भूमि खाली होने पर छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरावी ने उक्त शासकीय भूमि को छात्राओं के लिए खेल मैदान के रूप में प्रशासन को प्रस्तावित करने के लिए पत्राचार भी किया गया है, लेकिन भूमि पर बाहरी लोगो द्वारा जबरन कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर झुग्गीा झोपडी बना लेने से छात्रावास बालिकाएं पेशान हैं। इन लोगो द्वारा जहां पर रात में शराब का सेवन का अश्लीहल शब्दो का प्रयोग किया जाता है, जिससे छात्रावास की छात्राएं डरी व सहमी रहती है। कई बार छात्रावास अधीक्षिका ने इसकी शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। इतना ही नहीं वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लोगो ने अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित रूप में की गई हैं। वार्ड वासियों को कहना है कि शेपर्स स्कूल से लेकर उत्कृष्ट बालक व कन्या छात्रावास तक लगभग कई हेक्टेयर शासकीय भूमि पर बाहरी लोगो द्वारा अतिक्रमण करते हुए झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे है। जिससे छात्रावास के छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशान होना पड़ता है। शासकीय भूमि पर छात्राओं द्वारा अपना खेल मैदान बनाया गया था, जहां उनके द्वारा विविध खेल खेला जाता रहा है, लेकिन भूमि पर आसामजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बना लेने अश्ली ल हरकतो,शराब का सेवन कर अश्लीपल शब्दो का प्रयोग किया जाता है, जिससे छात्राओं ने खेल बंद कर छात्रावास का मुख्या द्वार बंद कर डरी सहमी रहती है। इतना ही नही कई बार छात्राओं के खेल स्थान पर भी अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया, जिस पर छात्राओं ने अतिक्रमण स्थल पर बनाए गए बाड़ी को तोड़ा गया था। वहीं सीनियर कन्या व बालक छात्रावास के सामने आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही करने से प्रशासन बचता आ रहा है, जिस पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। छात्रावास अधिक्षिका ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार इस मामले में उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी है।

रविवार, 7 नवंबर 2021

चचाई हत्याक कांड में तीन अरापित गिरफ्तार, एक फरार

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सेकेंड एफ कॉलोनी में 5 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के बाद हत्या के तीन अरोपितो को 7 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वहीं एक आरोपित फरार हैं। गिरफ्तार अरोपितो में 33 वर्षीय कमलभान पिता छोटेलाल वर्मन की हत्या करने वाले तीन आरोपियों जिसमें 35 वर्षीय अशोक केवट पिता त्रिवेणी केवट, वर्षीय 27 सावन कोल पिता बाल कुमार, 42 वर्षीय संजय कोल पिता पन्नालाल कोल फरार अरोपित में अज्जू कोल पिता पन्नालाल कोल अब भी फरार है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। एसडीओपी कीर्ती बधेल ने बताया कि 5 नवम्बर की शाम से कमलभान वर्मन और अविनाश कोल शराब पी रहे थे, जिसके कुछ देर बाद कमलभान वर्मन सामान लेने बाजार चला गया। इस बीच अविनाश कोल एवं अज्जू कोल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। इस बीच कमलभान सामान लेकर अपने घर पहुंचा और दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन अज्जू कोल अपने अन्य तीन साथियों जिनमें अशोक केवट पिता त्रिवेणी केवट, सावन कोल पिता बाल कुमार, संजय कोल पिता पन्ना लाल कोल के साथ कमलभान के घर पहुंच दरवाजा खुलवाया, दरवाजा खोलते ही चारो लोगो ने कमलभान और अविनाश कोल पर डंडा, फावड़ा और रॉड से हमला कर दिया, जहां दोनो लोग बेहोश हो गए। घटना के दौरान चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को देते हुए उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने कमलभान वर्मन को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं अविनाश कोल का उपचार चल रहा है। घायल अविनाश कोल ने बताया कि अज्जू कोल ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई तथा बाद में कमलभान के घर में योजनाबद्ध तरीके से पहुंचकर दरवाजा खुलवाते हुए दोनो के ऊपर हमला कर दिया, जिससे कमलभान वर्मन के सिर पर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

छग सीमा पर यातायात के विषेश अभियान में 13 वाहन चालको से 7 हजार रुपये का वसूला समन शुल्क

अनूपपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे को निर्देशित करने के बाद 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ सीमा स्थित रामनगर थाना के राममंदिर तिराहे पर विषेश अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 वाहन चलानो से पर कार्यवाही करते हुए 7 हजार रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल गया। रामनगर राममंदिर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रक बस के साथ सभी गाड़ीयों के दस्तावेज की चेकिंग किया गया। बस चालको को वर्दी लगाकर वाहन चलाने के साथ ही गाड़ियों के नंबर प्लेट ना होने व सीट बेल्ट न लगाने पर कार्यवाही करते हुए 13 वाहन चालकों से 7000 रुपए समन शुल्कन वसूला गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने,सड़को के इर्दगिर्द खड़े होने वाले वाहनों, बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को समझाईस दी जा रही। कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करनेकी सलाह दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें व यातायात नियमों के पालन करते हुए अपने वाहनो का चलाने की बात बताई गई। अभियान में एएसआई रवि शर्मा, सउनि.उमेश सिंह ,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया सिंह, मो. रिजवान, आरक्षक मनीष सिंह शामिल रहें।

नवंबर माह के अंतिम सप्ताभह में आमजन को मिलेगी सिटी स्कैन मशीन की सुविधा

ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों मिलेगी राहत,300 अतिरिक्त प्लांट का होगा निर्माण अनूपपुर। जिले में पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 300 केएलडी क्षमता की स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के बाद जिला चिकित्सापलय में ऑक्सीजन प्लांट की लगभग तैयार हैं। कोरोना संक्रमण के सम्भावित तीसरी लहर के बीच प्राण वायु संकट की पूर्ति में विप्रो फाउंडेशन अध्यक्ष अजीम प्रेमजी की कंपनी से फंडित 500 केएलडी क्षमता की उपकरण जिला चिकित्सा्लय पहुंची। जहां अब उपकरण को स्थापित करने का कार्य लगभग पूणत की ओर हैं। शीध्र ही ऑक्सीजन प्लांट का संचालन प्रारभ्भं कर दिया जाएगा। वहीं जिला चिकित्साडलय के लिए सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में 32 स्लाइव क्षमता की सीटी स्कैन मशीन लगाने का कार्य भी पूर्णत की ओर हैं, जिसे पूर्व से तैयार कक्ष में लगाया जा चुका हैं। विशेषज्ञों के आने के बाद यह कार्य प्रारभ्भर होगा। इसके साथ ही जिला चिकित्सायलय आधुनिक और जरूरतमंद संसाधनों से पूरी तरह लैस हो जाएगा, जहां मरीजों को इलाज के लिए अब दूसरे शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी, मरीजों को एक ही स्थान से जांच के साथ इलाज भी उपलब्ध हो पाएगा। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि देर ही सही जिला चिकित्सा लय के लिए 500 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट के लिए अब उपकरण को लग चुका हैं। पीएम फंड की 300 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट अभी और प्रस्तावित हैं,जिसके स्थापित हो जाने के बाद जिला चिकित्सापलय में मरीजों की सुविधा और अधिक ऑक्सजीन की व्यवस्था में 800 केएलडी क्षमता के प्लांट कार्यरत होंगे। यानि 800 क्यूबिक घनमीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादित होगा। इस दोनों प्लांट से क्षमता में जिला अस्पताल में एक साथ 80 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्धता बनाते हुए सामान्य स्तर पर 150-160 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे इसके लिए शेड का निर्माण कार्य पूरा चुका जा चुका है। सीएमएचओ के अनुसार फिलहाल 500 केएलडी क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित होने से 500 क्यूबिक धनमीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादित होगा, जिसे एक साथ 50 गम्भीर मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराते हुए सामान्य स्तर पर 100-120 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। सिटी स्कैन के लिए दूसरें शहरों चक्कर से मिलेगी मुक्ति सीएमएचओ ने बताया कि जिला चिकित्सा लय के लिए सिटी स्कैन और पूर्व प्रस्तावित 200 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना था, जिसे जुलाई माह के अंत तक चालू किया जाना था। लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित समय पर ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण और सिटी स्कैन की मशीनरी को आवंटित नहीं कराया गया। जिले में सिटी स्कैन की कहीं सुविधा नहीं है, जबकि कोरोना संक्रमण की जांच में सिटी स्कैन से ही संक्रमण की वास्तविक जानकारी सामने आती है। इसके लिए मरीजों को बाहर भेजना पड़ता है। इसके अलावा सामान्य मरीजों की जांच के लिए सिटी स्कैन की आवश्यकताओं में उन्होंने आसपास के नगरों में जाना पड़ता था, अब जिला अस्पताल में ही जांच सम्भव हो सकेगा। पुष्पराजगढ़ में 200 की जगह 300 केएलडी क्षमता के प्लांट डॉ.राय ने बताया कि पूर्व में जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों के आइसोलेनश वार्ड और 10 अतिरिक्त ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर को देखते हुए शासन द्वारा 200 केएलडी क्षमता के प्लांट का प्रस्ताव पर अनुमति दी थी। लेकिन अब यहां 300 केएलडी क्षमता के प्लांट स्थापित होंगे। इसी तरह राजेन्द्रग्राम सीएचसी में प्रधानमंत्री रिलिफ फंड से 200 की प्रस्तावित क्षमता की जगह 300 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर के दौरान कुपोषित बच्चों सहित आम नागरिक में भी कोरोना संक्रमण का असर अधिक मानते हुए ऑक्सीजन की तैयारियों पर जोर दिया गया है। लेकिन अब यह प्लांट भावी चिकित्सा संसाधनों में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बाद कोतमा में भी 200 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन एवं ऑक्सीजन प्लांट का संचालन के लिए शीध्र ही इंजिनियर आ कर प्रारभ्भा करेंगे। इसके बाद यह आमजन के लिए कार्य करना चालू हो जायेगी।

शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

डायल-100 सेवा ने दुर्घटना में 4 घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल

अनूपपुर। शुक्रवार की दोपहर थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत धीरु टोला मोड पर दो बाईक की भिडंत हो जाने से वाहन में बैठे 4 व्यक्ति घायल हो जाने की सूचना पर डायल 100 ने एफ.आर.व्ही.वाहन से अस्पताल राजेन्द्रग्राम में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जारीहैं। जानकारी अनुसार स्थानीय व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की दोपहर डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल अनूपपुर जिले की डायल-100 वाहन क्र.04 को घटना का विवरण लेकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक नीलेश ठाकुर एवं पायलेट दिनेश लाल घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोड पर दो बाईक की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से 04 घायल होने पर एफ.आर.व्ही.वाहन से शासकीय चिकित्सा लय राजेन्द्रग्राम में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

महिला का शव मिला घर में, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला में गुरूवार की रात अत्यधिक शराब के नशाकर सो गई सुबह बिस्तिर पर शव पाया गया। मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा कराकर शव परीक्षण करा पोस्टलमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। तथा घटना की जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस नगर निरिक्षक अमर वर्मा ने बताया कि 35 वर्षीय सविता पति रामकुमार साहू नगर के वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला में गुरूवार की रात अत्यधिक शराब के नशाकर सो गई सुबह बिस्त्र पर शव पाया गया। वहीं मोहल्ले वालों ने बताया कि सविता पति रामकुमार साहू मूलतः सरगुजा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जो विगत कई साल पहले कचरा बीनने के ठेकेदारी के अंतर्गत मजदूरी करने के लिए अनूपपुर आकर वार्ड नंबर 02 चन्दासटोला अनूपपुर झोपड़ी बनाकर रह रही है वही पति रामकुमार साहू एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर अनूपपुर के ही वार्ड नंबर 10 शांतिनगर में रह रहा है 04 नवंबर की रात दीपावली के दिन मृतिका पड़ोस की अन्य लोगों के साथ शराब पीकर घूम रही थी तथा घर के पास अचानक फिसल गई जिससे उसके चेहरा मे चोट आई वह घर पर अकेले जमीन में सो गई सुबह मोहल्ला वासियों के देखने पर कोतवाली अनूपपुर में मृत होने की सूचना दी गई। अतिरिक्तब पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि महिला अधिक शराब का सेवन किया था जिससे गिरने से मौत हो गई,पोस्टिमार्टम रिर्पोर्ट के स्थिति की सही जानकारी हो पायेंगी।

गोवर्धन पूजन कर गौमाता से आर्शीवाद मांगा, दिवाली में घर-घर हुआ धन की देवी की विशेष पूजा अर्चना

दीपों व पटाखों से रोशनमय हुआ जिले का कोना कोना,हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली अनूपपुर। दीपों का पावन त्यौहार अर्थात रोशनी का त्यौहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर विजय का त्यौहार दीपावली गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित अमरकंटक, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, भालूमाड़ा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ सहित अन्य ग्रामीण अचंलों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां देर रात तक आतिबाजी का आनंद लिया। घर-घर धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही घरों की दीवारों से लेकर दरवाजों की चौखट,आंगन तक दीपों की लरियां तथा खूबसूरत रंगोली से सजाई गई। दीपावली के मौके पर बच्चों से लेकर युवाओं तक ने दीप जलाकर पटाखें फोड़े। दीपों की जगमगाहट तथा रंगीन लाईटों के साथ साथ आसमानों में फूटने वाले रंग-बिरंगी आतिशबाजी से धरती नहा उठा। शुक्रवार 5 नवंबर को जिन घरों में गौवंश हैं वहां गोवर्धन पूजन कर गौमाता से आर्शीवाद मांगा। अनूपपुर में रामजानकी मंदिर में सहित जिले भर के मंदिरों में विषेश पूजा कर अन्नकूट में 56 प्रकार के भोग लगायें। परेवा तिथि में बाजार बंद रहें।
माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा रामचंद्र अपने चौहद वर्ष के वनवास तथा रावण विजयी होने के बाद सीता व लक्ष्मण संग वापस अपने राज्य अयोध्या लौटे थे। जिसमें अयोध्यावासियों का हृदय अपने प्रिय राजा के आगमन में हर्ष से भाव विभोर था। उनके आगमन में स्वागत के तौर पर अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए थे। कार्तिक मास की काली अमावस्या की वह रात्रि दीपों की रोशनी में रोशनी से जगमगा उठी थी। तब से आज तक भारतीय परिवेश में यह प्रकाश पर्व के रूप में दीपावली मनाया जाता है। त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक महत्व है। तमसो मां ज्योतिर्गमय अर्थात अंधेरे से ज्योति प्रकाश की ओर जाईए। दीपावली दीपों का त्योहार है। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीपावली पर्व के आगमम से पूर्व ही जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठनें सज कर तैयार हो गई थी। दीपावली की सुरक्षा व्यवस्थाओं में नगर की पुलिस रात भर गश्त लगाती नजर आई। कोतमा, भालूमाड़ा, राजनगर में भी दीपावली का पर्व पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। दीपावली के मौके पर नगर के लोगों द्वारा दीपावली का पूजन सामग्र, पटाखे, वस्त्र-मिठाईयों की जमकर खरीदारी की। मां काली की प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। पशुओं का मना पर्व गोवर्धन पूजा दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को गोवर्धन पूजन में गोबर से श्रीकष्‍ण का स्वरूप देकर पूजा कर पशु मालिकों ने अपनी गाय, बैल, भैंस, बकरियों का पूजन अर्चन किया। लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं। गोवर्धन पूजा में गौधन की पूजा की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि गाय उसी प्रकार पवित्र होती जैसे नदियों में गंगा। गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन गोर्वधन की पूजा की जाती है और इसके प्रतीक रूप में गाय है। वहीं परेवा के दिन व्यापारियों, मजदूरों, वाहन मालिको सहित अन्य श्रम से जुड़े कार्यक्रम बंद रहे,बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताला लगा रहा।

आपसी विवाद पर धारदार हथियार से हमला करने से अधेड़ की मौत,आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 बांधामार में गुरुवार की रात आपसी वाद विवाद पर 48 वर्षीय हरि सिंह पिता बुद्धू सिंह गोड़ के शरीर में घातक हथियार से चोट पहुंचाने पर गंभीर होने से प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्साालय पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों से कथन के बाद शव का पंचनामा बना शुक्रवार की सुबह पोस्ट्मार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी हैं। वहीं शुक्रवार को अमाकंटक पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं। जानकारी अनुसार मृतक हरि सिंह अपने साथी रेवा सिंह के साथ नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड नंबर 6 बांधामार में 4 नवंबर की रात्रि में घूम रहा था इसी बीच रेवा सिंह की दुर्गेश नामक युवक के साथ बातचीत होने पर दुर्गेश धारदार हथियार लेकर रास्ते में रेवा सिंह का इंतजार कर रहा था। रेवा की जगह हरि के पहुंचने पर दुर्गेश ने धारदार हथियार से हमला कर हरि सिंह को घायल कर दिया। जिससे चेहरे,पैर में गंभीर चोट आई, तत्काधल अमरकंटक चिकित्साशल में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्साघल अनूपपुर के लिए रेफर किया गया। हरि सिंह के जिला चिकित्सा ल पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई।वहीं शुक्रवार की सुबह आरोपित दुर्गेश हिरासत में लेकर पूछतांछ पर हत्याच करना की कहानी बताने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुरत किया जायेंगा।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

प्रतिबंधित पटाखो के विषय मे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का पालन किए जानें हेतु दिशा निर्देश जारी

अनूपपुर। मप्र शासन गृह विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में निम्न आदेश जारी किया है कि अनुमत्य एवं प्रतिबंधित पटाखों के विषय में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर अनूपपुर जिले के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रभावशील होगा तथा जारी पत्र में कहा गया है कि बैरियम साल्ट, लड़ी (जुड़े हुए पटाखे) वा वह पटाखे जिनकी तीव्रता विस्फोटक स्थल से 4 मीटर की दूरी पर 125 डेसीबल से अधिक ना हो, पटाखों का ई-कॉमर्स कंपनियां अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन विक्रय तथा गैर लाइसेंसी विक्रय, पटाखे जिनके निर्माण में एंट्रीमनी लिथियम मर्करी लेड स्ट्रॉन्टियम क्रोमेट का उपयोग किया गया हो वा रात्रि 8 बजे से पहले एवं रात्रि 10 बजे के बाद पटाखें चलाना प्रतिबंधित है।

कोरोना ने छीनी घर की खुशियां,दीपावली पर बहुत याद आएंगे

कोरोना ने दिए गहरा जख्म: पर्व में रहती थी कभी रौनक अनूपपुर। कोरोना की जंग लड़ते लड़ते आखिर वे जिंदगी की जंग हार गए। कहीं पूरा परिवार बीमार तो कहीं कई महीने अस्पताल में परेशानियों के बीच समय बीत गया। कई आंखों के सामने दम तोड़ गए तो कोई ठीक होने के बाद उम्मीद बंधाकर बादा तोड़ गए। इस दौरान एक ही परिवार में एक से अधिक मौतों ने भी शहर को भी अंदर तक हिला दिया, कोई पिता और बेटा था तो कोई भाई। कोई भाई-बहन थे तो कोई मां-बेटी। कोरोना के भयावह काल में इन परिवारों को वो जख्म मिले, जिन्हें पूरी जिंदगी भूल नहीं पाएंगे। जहां पूरी दुनिया कोरोना के इस ताडंव के बीच घोर अंधेरे में लिपटी हुई थी, वहीं कोरोना ने इन परिवारों की खुशियों को भी चोट पहुंचाई। ऐसा दर्द दे दिया जो हर दर्द से गहरा था। आज आसपास के घरों में दीपावली के दीप जलेंगे, खुशियां बिखरेगी, लेकिन उन परिवारों में आज भी उनके जाने का गम दीपावली की खुशियों पर भारी होगा, क्योंकि इस दीपावली पर वो बहुत याद आएंगे...कोरोना ने उनके घर की खुशियां छीनी है, पर्व में उनके रहते, रहती थी कभी रौनक। जाने के गम भुला नहीं पा रहे हैं परिवारजन अनूपपुर के स्थानीय नागरिक रामचंद्र नायडू का 6 जून को निधन हो गया था। 13 अप्रैल को वह जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच कराने के लिए गए हुए थे, जहां से आने के बाद ही उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के दौरान ही वह ब्लैक फंग्स बीमारी के शिकार हो गए। जिसकी जांच व उपचार के लिए उन्हें रायपुर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान ही 6 जून को उनकी मौत हो गई । श्री नायडू अपने पीछे पत्नी रमा नायडू व एक बेटे को छोड़ गए हैं। परिवार पर तो उनके जाने के बाद जैसे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपावली का पर्व प्रतिवर्ष वह अपने बेटे के साथ मनाने थे, लेकिन इस दीपावली उन्हें अपने पिता और पति को खोने का गम सता रहा है। परिजनों को अकेला छोड़ कर चले गए कोरोना काल के दौरान संक्रमित होने के बाद बिजुरी निवासी हजारी लाल केवट अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए है। 57 वर्षीय हजारीलाल वार्ड क्रमांक 13 कुरजा निवासी थे। पुत्र पुरुषोत्तम केवट ने बताया कि 22 अप्रैल को खांसी तथा बुखार आने पर चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल किया गया। लेकिन उपचार के दौरान 10 दिनों के बाद उनकी मौत हो गई। वह शुगर की बीमारी से भी पूर्व से ग्रसित थे, वे कुरजा कॉलरी में कार्यरत थे। अपने पीछे चार बेटी तथा दो बेटों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार के मुखिया होने के कारण सभी की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर थी। दीपावली के मौके पर वह परिवार के सदस्यों के बीच हंसते हुए खुशियां मनाते थे। उनकी मौत पर सहायता के रूप में एसईसीएल के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, लेकिन अभी तक अनुकंपा रोजगार प्रदान नहीं किया गया है।

प्रकाश पर्व दीपावली की प्रभारी मंत्री खाद्य मंत्री सहित जिला प्रशासन ने जिलावासियों को दी शुभकामनाएं

अनूपपुर। पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित जिले का प्रशासनिक अमले ने दीपावली पर्व की जिलावासियों को बधाई देते हुए सुख एवं समृद्धि की कामना की है। प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने बधाई संदेश के माध्यम से जिलावासियो से शांति एवं सौहार्द बनाये रखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करनें का आग्रह किया है, जिससे समाज के गरीब वर्ग के लोग भी उत्साह एवं उमंग के साथ दीपावली का पांच दिवसीय पर्व मना सके। उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप व्यवहार के पालन के तहत घर, बाजार में सेनेटाईजर, मास्क के उपयोग व सामाजिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि दीपोत्सव पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे। दीपों का यह पर्व समृद्धि का प्रतीक है। दीपावली का पर्व बताता है कि छोटे-छोटे दीप भी एकजुट होकर अंधकार को पराजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन अवसरों पर हम सबको अपने साथ उन्हें भी लेकर चलना चाहिए, जो दुःखी तथा जरूरतमंद हों। उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की है। कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ, अपर कलेक्टर ने प्रेशित की दीपावली पर्व की शुभकामनाएं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने दीपावली पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए सुख, समृद्धि की कामना की है। उन्हों ने कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए दीपावली, गौवर्धन पूजा और भाईदूज का पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन्होंने अब तक कोविड-19 टीका का सेकण्ड डोज का पूर्ण होने के बावजूद कोविड-19 का सेकण्ड डोज नहीं लगाया है। वह सेकण्ड डोज का टीका टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर अनिवार्य रूप से लगवाकर संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिलेवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप दीपावली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिलेवासियों को दीपावली की शुभाकामनाएं देते हुए अपील की है कि महिला स्वयं सहायता समूहों तथा कुम्हारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें। त्यौहार के अवसर पर फटाखों का उपयोग शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जावे। जिससे आप पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से बचाव कर सकेंगे। वहीं फटाखों के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से भी अपने परिवारजनों को बचा सकेंगे। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखने, साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि को नहीं भूले। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाने की सभी से अपील की है।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

त्रिपुरा में अभाविप के पदाधिकारी पर हमले के विरोध में जिहादियो का किया पुतला दहन, कार्यवाई की मांग

अनूपपुर। विगत दिनों त्रिपुरा में जिहादियो द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करने के विरोध में 1 नवंबर की रात 8 बजे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर ने जिहादियों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर हमले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञात हो कि त्रिपुरा के कैलाश शहर में शुक्रवार 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ सदस्यता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं पर जिहादियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। अभाविप के पदाकधिकारियों ने बताया कि कैलाश शहर के स्कूल में स्वच्छता अभियान के दौरान अभाविप के कैलाश नगर शाखा मंत्री शिवाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया गया जिस पर देशभर के छात्र संगठनों ने इस जिहादी हिंसा से आक्रोशित तथा इस हमले की घोर निंदा करता है तथा घटना में दोषी मोहम्मद नजमुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाई की मांग की हैं। उन्होंाने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में छात्र एवं राष्ट्रहित के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद करता रहा है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देश विरोधी तत्व देश सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहे हैं। घटना के विरोध में शनिवार को अगरतला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने एक विशाल रैली भी निकाली परंतु अभी तक दोषियों को नहीं पकड़ा गया है। स्थानीय प्रशासन से परिषद ने जिहादी तंत्र को तोड़ने की शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के निर्वाचन में संजय बने कोषाध्यक्ष

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का निर्वाचन रविवार को शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी जीएम सिंह सतना तथा पर्यवेक्षक विजय शुक्ला सिवनी के निर्देशन संयोजक अनिल कुमार सिंह सहसंयोजक रामकुमार राठौर की उपस्थिति में जिला इकाई अनूपपुर की त्रिवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें सजंय निगम अपने प्रतिद्वंदी मनमोहन सांडे को 19 मतो से हराकर कोषाध्य क्ष पद में निर्वाचित हुए। सजंय निगम के कोषाध्यरक्ष निर्वाचित होने पर शिक्षको ने बधाई दी।

समय से पोस्टमार्टम नहीं होने पर शव को लेकर विधायक बैठे धरने पर, कार्यवाई हेतु लिखित अश्वा्सन के बाद माने

डॉ.को कारण बताओं नोटिस जारी, दिन में मांगा जबाब अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहन्द्रा में 31 अक्टूीबर को 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद दूसरे दिन 1 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेंजा गया जहां महिला चिकित्सक के अवकाश में होने पर जिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक को बुलाने की बात कही। दोपहर 12 बजे जानकारी कोतमा विधायक सुनील सराफ मिलने पर विधायक ने युवती शव के साथ परिजनों सहित मुखर्जी चौक कोतमा में चिकित्स क पर कार्यवाई की मांग करते हुए धरने में बैठ गए। दोपहर 3 बजे तक जब महिला चिकित्सक नही पहुंची। शाम 4 बजे महिला चिकित्सक के पहुचने पर चिकित्स।कों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं इस लापरवाही पर जिला चिकित्सालय की पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिनों में जबाब मांगा हैं। जानकारी अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहन्द्रा में 31 अक्टूअबर की सुबह 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद थाना प्रभारी आरके वैश ने मौका निरिक्षण किया। युवती के परिजन नहीं आने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु 1 नवंबर की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा, जहां महिला चिकित्सक छुट्टी पर होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो सका,जिसकी जानकारी जिले के स्वा स्य्क अधिकारियों को दी गई। वहीं इसकी जानकारी कोतमा सुनील सराफ मिलने पर विधायक ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी केएल दीवान से जानकारी मांगी तो उन्होंने जिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक को बुलाने की बात कही। जो देर शाम 3 बजे तक महिला चिकित्सक नही पहुंची तो विधायक सुनील सराफ के जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की और जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि महिला चिकित्सक को जाने के लिए कहा तो है मगर वह नही जा रही है आप स्वयं महिला चिकित्सक को फोन लगा लीजिये। उक्त लापरवाही व परिजनों की परेशानी को देखकर विधायक युवती के शव को लेकर परिजनों सहित मुखर्जी चौक कोतमा में कार्यवाई की मांग को लेकर धरने में बैठ गए। घरना स्थकल पर थाना प्रभारी राकेश वैश, तहसीलदार मनीष शुक्ला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी केएल दीवान ने चर्चा कर लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की जानकारी कलेक्टर को दी गई। जिस पर अधिकारियों ने विधायक को महिला चिकित्सकक पर कार्यवाई का लिखित अश्वारसन दिया। वहीं शाम 4 बजे महिला चिकित्स क के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। डॉ. शोषन खेस को कारण बताओं जारी 3दिन में मांगा जबाब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में पोस्टमार्टम नहीं करने पर जिला चिकित्सालय की पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जबाब मांगा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा हैं कि पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में समय पर पोस्टमार्टम नहीं किये जाने की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। नोटिस में कहा गया हैं कि यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के प्रतिकूल है आगामी 3 दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देवें अन्यथा एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु लेख किया जावेगा जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगी।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...