https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 मार्च 2022

ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले तीन अरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। ट्रेन में सफर कर रही जांजगीर—चांपा जिले की महिला यात्री का मोबाइल अनूपपुर स्टेशन के पास चोरी हो गया था। जिसे जीआरपी अनूपपुर ने मंगलवार को साइबर सेल की मदद से खरीदार समेत तीन आरोपितों को पकड़ा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। रजनी राठौर पति संतोष राठौर निवासी वार्ड नंबर 08 बम्हनीडीह रोड बीडीएम स्कूल के पास थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा के साथ यह घटना हुई थी। 14 मार्च को वे गाड़ी संख्या 08241 के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही थीं। इस दौरान वे अपना 12 हजार 999 रुपये के रेडमी नोट 10 मोबाइल को अपने साथ रखी थीं। अनूपपुर स्टेशन के पास अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। इसकी रिपोर्ट अनूपपुर जीआरपी थाना में दर्ज कराई। जिस पर गठित की गई जिसमें टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर 02 प्रभारी उप निरीक्षक सागर ठाकरे ,प्रधान आरक्षक पी के मिश्रा, आरक्षक योगेश तिवारी, आरक्षक दीपक सिंह यादव व प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर व जीआरपी से समन्वय कर मामले की पतासाजी की गई। जीआरपी अनूपपुर से समन्वय किया गया और चोरी गए मोबाइल का सीडीआर साइबर सेल से प्राप्त किया गया। सीडीआर के आधार पर टीओपीबी टास्क टीम व जीआरपी चौकी अनूपपुर के द्वारा उक्त घटना के संबंध में पतासाजी कर संयुक्त टीम चोरी गए मोबाइल को प्रयोग करने वाले अनिकेत पटेल पिता अमित पटेल 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी गया मोबाइल को बरामद किया गया। इसे वह संजय पटेल पिता जगदीश पटेल 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर से खरीदना बताया। तब उसकी निशानदेही पर उसके बताए पते पर जाकर संजय पटेल को पकड़ा गया। उसके द्वारा उक्त मोबाइल को रवि पाण्डेय उर्फ़ देवा पिता शम्भू दयाल पांडे 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर से खरीदना स्वीकार किया। वहीं मोबाइल को रवि पाण्डेय द्वारा कुछ दिन पहले ट्रेन से चोरी करना स्वीकार किया गया। तब आरोपितों को चोरी गए मोबाइल को खरीदकर उपयोग करने के अपराध में मौके की कार्रवाई कर जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया। फिर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही कर देगें तो मामला न्यायालय तक कम पहुंचेगा- न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन

मप्र मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई में 25 मामले मौके पर निराकृत, 18 मामलों में अग्रिम कार्यवाही के निर्देश, अनूपपुर। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 29 मार्च को कलेक्टर कार्यालय, अनूपपुर के नर्मदा सभागार में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में जिले के पहले से लंबित एवं मौके पर प्राप्त नये प्रकरणों की जनसुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य मनोहर ममतानी ने पूर्व लम्बित 10 प्रकरणों में 8 का निराकरण किया। मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई में 33 प्रकरणों में 17 का त्वा रित निराकरण किया गया। आयोग जनसुनवाई में सबसे अधिक 10 प्रकारण आदिवसी कल्याीण विभाग के रहें। जिस पर आयोग ने सहायक आयुक्त् आदिवासी विभाग पीएन चतुर्बेदी को जमकर फटकार लगाते हुए दिये गये समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, मप्र मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सीताराम सस्त्या, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.सी.राय, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, सहायक संचालक (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) मंजुला सेन्द्रे सहित मानव अधिकार हनन के लंबित मामलों से जुड़े विभागों के अन्य जिलाधिकारीगण एवं संबंधित मामलों के आवेदकगण मौजूद रहें। इस दौरान आयोग के अध्यगक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि मनवीय दृष्टिकोण अपना कर आवेदको को न्याय दिलायें, अगर सभी अधिकारी आवेदको की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही कर देगें तो मामला न्यायालय तक कम पहुंचेगा। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य मनोहर ममतानी ने सीधी सुनवाई में जिले के पूर्व लंबित 10 प्रकरण में 08 का निराकरण मौके पर किया। नये 33 प्रकरणों में 17 का त्वासरित निराकरण कर दिया गया। आयोग द्वारा पहले से लंबित एवं निराकरण से शेष रहे 02 प्रकरणों में नये तथ्यों की क्वेरी लगाकर संबंधित विभागाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही कर पुनः प्रतिवेदन देने को कहा गया। इसी प्रकार नये प्राप्त प्रकरणों में से निराकरण से शेष रहे 16 प्रकरणों में आयोग द्वारा संबंधित विभागाधिकारियों को तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने को कहा गया, ताकि इन प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो सके।

सोमवार, 28 मार्च 2022

कॉलरी खदान से तांबा का केबिल चोरी करते तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 9/10 कोयला खदान जमुना में कुछ व्यक्ति कॉलरी के तांबा का केबल चोरी करने वालो तीन लोगो को पकड़ते हुये उनके कब्जे से तांबा का केबल अनुमानित कीमत 25 हजार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379, 411, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 9/10 कोयला खदान जमुना में कुछ व्यक्ति कॉलरी के तांबा का केबल चोरी की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जमुना के जंगल में घेराबंदी करते हुए तीन लोगो जिनमें सहजाद अली उर्फ राजा मुसलमान पिता स्व. महबूब अली निवासी घोडा दफाई भालूमाड़ा, गुल्लू कोल उर्फ कमला प्रसाद पिता देवलाल निवासी कदम टोला कोतमा तथा कृष्ण कुमार बैगा उर्फ गुड्डू बैगा निवासी कदम टोला कोतमा को पकड़ते हुये उनके कब्जे से कॉलरी के तांबा का केबल अनुमानित कीमत 25 हजार जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379, 411, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 33 प्रकरणों पर 175 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

अनूपपुर। जिले के विभिन्न थानों में लगातार मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 28 मार्च को विभिन्न थानों में 33 प्रकरण दर्ज करते हुये लगभग 175 लीटर अवैध महुआ शराब व 12 पाव देशी शराब आरोपियों से जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है। जिसमें कोतमा थाने में 6 प्रकरणों में 31 लीटर, अमरकंटक थाना में 6 प्रकरणों में 35 लीटर, कोतवाली अनूपपुर में 3 प्रकरणों में 18 लीटर, चचाई थाना में 4 प्रकरणों पर 30 लीटर, जैतहरी थाना में 4 प्रकरणों में 24 लीटर, बिजुरी थाना में 4 प्रकरणों में 9 लीटर महुआ एवं 12 पाव देशी, भालूमाड़ा थाना में 4 प्रकरणों में 22 लीटर व रामनगर थाना में एक प्रकरण में 6 लीटर महुआ शराब आरोपियों से जब्त करते हुए 34 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार हाथ भट्टी शराब की अवैध बिक्री को लेकर कोतवाली पुलिस ने सावित्री बाई पति स्व. संतोष कंजर 52 निवासी ग्राम भोलगढ़ के कब्जे से 6 लीटर, विकास सिंह पिता रमेश सिंह 18 निवासी ग्राम खाड़ा वार्ड 15 के कब्जे से 6 लीटर, वीरेन्द्र सिंह पिता स्व. शम्भू सिंह 30 वर्ष निवासी वार्ड 4 ग्राम पोड़ी बरबसपुर के कब्जे से 6 लीटर, थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत बूटी बाई पति अघनू कोल 45 ग्राम चकेठी से 6 लीटर, अत्तू कोल पिता स्व. पड़सू कोल 50 निवासी ग्राम मेडिय़ारास से 6 लीटर, कतहुरा कोल पिता छोट़ुआ कोल 34 ग्राम मेडिय़ारास के कब्जे से 6 लीटर, तिर्थी बाई पति रामपाल कोल 50 वर्ष ग्राम चकेठी से 6 लीटर, अरविंद सिंह गोड़ पिता लोकनाथ सिंह 27 निवासी ग्राम खम्हरिया से 6 लीटर, थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत सोनू केवट पिता जोगू केवट 23 वर्ष निवासी सिकटाटोला बुढ़ानपुर से 5 लीटर, राजवती ङ्क्षसह गोड़ पति भगवानदास गोड़ 37 निवासी गणेश नगर गोविंदा कॉलरी से 5 लीटर, मोहनलाल साहू पिता ददनू साहू 55 वर्ष निवासी श्रमिक नगर से 5 लीटर, संतोष सोनी पिता स्व. राम खिलावन सोनी 48 वर्ष निवाससी मुखर्जी चौक पुराना पेट्रोल पंप के पास से 5 लीटर, उमेश केवट पिता राजू केवट 28 वर्ष सिकटाटोला बुढ़ानपुर से 6 लीटर, सावित्री केवट पति कुंज बिहारी केवट 40 वर्ष निवासी सिटकाटोला बुढ़ानपुर से 5 लीटर, थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत फूलबाई जोगी पति स्व. इंद्रपाल जोगी 57 वर्ष निवासी वार्ड 3 हिण्डालको से 6 लीटर, जमुना प्रसाद पिता भगवानदास यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरा से 5 लीटर, सरोज बाई पिता स्व. बिहारीलाल पिटानिया 45 वर्ष निवासी वार्ड 11 बैंकटोला अमरकंटक से 6 लीटर, आरती बाई रजक पति मोतीराम रजक 38 वर्ष निवासी वार्ड 15 जमुनादादर से 6 लीटर, थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपाल ङ्क्षसह पिता शोभे सिंह 41 वर्ष निवासी ग्राम बेनीबारी मट्टाटोला से 6 लीटर, मुकेश ङ्क्षसह मार्को पिता मोतीलाल 32 वर्ष निवासी ग्राम दमेहड़ी पीपरटोला से 6 लीटर, थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत सुजीत सिंह केवट पिता केशलाल 24 निवासी ठोड़ीटोला रामनगर के कब्जे से ग्राम बेलिया में 12 पाव देशी, लालदास जायसवाल पिता सीताराम 38 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी से 3 लीटर, रामकृष्ण प्रधान पिता स्व. दलवीर सिंह 48 वर्ष निवासी बेलियाछोट से 3 लीटर, दुर्गावती सिंह गोड़ पति स्व. छोटेलाल 55 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी से 3 लीटर, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत नानबाई कोल पति स्व. रघुवर कोल 40 वर्ष निवासी वार्ड 14 लाईन दफाई भालूमाड़ा से 6 लीटर, बिरझू कोल पिता सम्हारू कोल 35 वर्ष निवासी भर्राटोला सकोला से 6 लीटर, तुलाराम केवट पिता दयाराम उम्र 51 वर्ष निवासी फुनगा वार्ड 14 से 4 लीटर, सुशीला भास्कर पति शिवेन्द्र भास्कर 32 वर्ष वार्ड 18 सुदंर नगरी भालूमाड़ा से 6 लीटर एवं रामनगर थाना में अनीता गोड़ पति भंवर ङ्क्षसह 35 वर्ष निवासी फूलसाय दफाई पौराधार के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए सभी 33 आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

केवई नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी लहसुई में नहाने गये 15 वर्षीय मो. शाहिल पिता मो. रहमत अली निवासी लहसुई गांव वार्ड 14 की 28 मार्च की दोपहर 12.30 बजे डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा उसे पानी से बाहर निकालते हुए सूचना पुलिस को देते हुये कोतमा अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट।मार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है। जानकारी के अनुसार अजमेर उर्फ पप्पू अली पिता अहमद अली 37 वर्ष निवासी लहसुई गांव वार्ड 14 ने पुलिस को सूचना दी कि 28 मार्च को मै काम से ग्राम निमहा गया था तथा निमहा से वापस अपनी बाइक से घर लहसुई गांव आ रहा था, केवई नदी के आगे मेरा लड़का आदिन मिला मैने बाइक रोका तो उससे बताया कि साहिल के साथ कुछ बच्चे नहाने केवई नदी आये हुये थे। नदी में नहाते समय साहिल डूब गया है। जिसके बाद मै केवई नदी गया, जहां नदी किनारे कुछ दूरी पर मो. जानू व अन्य लोग साहिल को बाहर निकाल कोतमा अस्पताल लायें। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीसरी लाईन व अन्य कार्य से अनूपपुर से गुजरने वाली 10 गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों तक पूणत:रहेगा बंद

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूर्णत:बंद रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अनुसार अनूपपुर,कटनी,जबलपुर एवं सतना के बीच विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य होने के फलस्वातरूप सोमवार 28 मार्च से 4 मई तक यानि 37 दिनों तक अनूपपुर जंक्संन से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई हैं। जिसमें 28 मार्च से 03 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 28 मार्च से 03 मई तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 29 मार्च से 04 मई तक, जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक, 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल व 02 मई 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल व 04 मई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अमरकंटक बराती डैम में डूबने से युवक की मौत

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में 28 मार्च की सुबह नहाने गए युवक की बराती डैम में डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर सूचना पुलिस पहुंच कार्यवाई कर शव को पोटमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना की जांच जुट गई। जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 2 निवासी 42 वर्षीय उत्तम सिंह पिता स्वर्गीय रंगीलाल अमरकंटक के बराती डैम में नहाने गया हुआ था, जहां नहाते समय डैम में डूबने से मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौंक पर पहुंचने के बाद मृतक का बड़ा बेटा व अन्य पड़ोसियों ने मिलकर शव को पानी से बाहर निकाल पोस्ट मार्टम उपरांत परिजनो सौंप दिया। पुलिस घटना के कारणो का पता लगाने में जुटी हैं।

रविवार, 27 मार्च 2022

राहगीरों को चाकू चमकाते दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवाटोला चौराहे के पास 27 मार्च की दोपहर आने जाने वाले राहगीरों को चाकू चमकाने व डराने की सूचना पर पुलिस ने जोगेन्दर चक्रधारी पिता सुखदेव 50 वर्ष एवं कमल देवांगन पिता भूकसाय देवांगन 35 वर्ष दोनो निवासी कल्याणपुर थाना सूरजपुर छ.ग. को गिरफ्तार करते हुए दोनो के कब्जे से चाकू जब्त करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की बंधवा टोला चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति चिल्ला चिल्ला कर मेरे खिलाफ जो रिपोर्ट किया है उसे आज नही छोडूंगा कह कर हांथ मे चाकू लिये हुये लोगो को धमका रहा था। जिसे घेराबंदी कर चाकू सहित जोगेन्दर चक्रधारी पिता सुखदेव एवं कमल देवांगन पिता भूकसाय को पकड़ते हुए दोनो आरोपी से चाकू जब्त करते हुए उन्हे गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 25बी आर्म्सा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बकही चाक घाट सोन नदी से रेत एवं अमरकंटक में पत्थरों का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

बकही चाक घाट सोन नदी से रेत का उत्खनन कर भरते ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त अमरकंटक में पत्थरों का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकही स्थित सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर मजदूरों द्वारा बिना नंबर की ट्रैक्टर में लोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक राजेश उर्फ राजू सिंह गोड़ पिता बुद्धु सिंह व ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ धारा 379, 414, 34 एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम एवं 146/196, 39/192(1), 3/181 एमव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अमरकंटक पुलिस ने पत्थरों का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया हैं। मामले की जानकारी के अनुसार 27 मार्च को ग्राम बकही शारदा ओसीएम के पास चाक घाट सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मुखबिर से मिली। जहां सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा गया, जहां एक ट्रेक्टर ट्राली में मजदूर रेता उत्खनन कर ट्राली में लोड कर रहे थे, जहां पुलिस को देखकर सभी मजदूर भाग गये, जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर वाहन चालक राजेश सिंह पिता बुद्धू सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी बकही को पकड़ते हुये रेता उत्खनन कर परिवहन करने के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई। जहां चालक ने काशी महरा के कहने पर रेत उत्खनन कर परिवहन कर बिक्रय करना बताया तथा मौके पर किसी भी किसी तरह का दस्तावेज नही दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को जब्त करते हुए ट्रेक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम एवं एमव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्थरों का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताली में पत्थरों का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने 27 मार्च को ट्रैक्टर वाहन को जब्त करते हुए चालक किशन बंजारा एवं वाहन मालिक उदय सिंह बंजारा के खिलाफ धारा 379, 414, 34 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बटकी में बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रोकते हुए ट्रैक्टर में लोड़ पत्थरों से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। वाहन चालक किशन बंजारा ने मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर उसे थाना परिसर मं खड़ा कराते हुए ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

महिला अधिकारी पर अश्लील टिप्पणी शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला, गिरफ्तारी का प्रयास जारी

अनूपपुर। राज्य के अंतिम छोर में स्थित बिजुरी थाना अंतर्गत पदस्थ महिला अधिकारी पर फेसबुक पर दीपक उर्मलिया नामक युवक ने अश्लील टिप्पणी की थी। जिस पर महिला अधिकारी ने रविवार को बिजुरी थाने में लिखित शिकायत की। महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 सहित कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी अनुसार बिजुरी नगर निवासी बिलाल अहमद नामक युवक ने फेसबुक आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसके कमेंट बॉक्स में दीपक ने महिला अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील टिप्पणी की। महिला अधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व भी सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ सांकेतिक भाषा का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की जाती रही हैं। इस बार युवक ने आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया हैं। मेरी सामाजिक छवि भी खराब हुई हैं। इसके साथ मुझे मानसिक आघात भी पहुंचा हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले के विरुद्ध न्यायालय का शरण भी लेंगे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए फरार आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंप कर किया आन्दोलन की शरूआत

अनूपपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को मप्र के सभी जिलों के एन.पी.एस. प्राप्त अधिकारी/ कर्मचारियों ने अपने- अपने जिलों में ज्ञापन सौपा हैं। अनूपपुर में संयुक्त मोर्चा ने धरना देकर मुख्यनमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौपा हैं। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्याक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 27 मार्च को प्रदेश भर के एन.पी.एस.प्राप्त अधिकारी/कर्मचारियो के साथ अनूपपुर में सोन नदी के किनारे शिव मंदिर परिसर से पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका हैं। जिले भर से आए हजारों की संख्या में एनपीएस प्राप्त कर्मचारियों ने विशाल आमसभा कर शासन से मांग की है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र एवं पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके पहले समस्त संगठनों ने शिव मंदिर परिसर में संकल्प लिया कि जब तक मध्यप्रदेश शासन हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा नहीं करती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
संयुक्त मोर्चा के जिलाध्याक्ष ने बताया कि 2005 के बाद नियुक्त म.प्र. के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को एन.पी.एस.प्राप्त हो रही है जो शेयर बाजार पर आधारित है। जिसमें सेवानिवृत्ति पश्चात केवल 700 से 1500 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त होती है, वह भी पेंशन नही बल्कि हमारी 40 प्रतिशत शेष राशि का 5 प्रतिशत ब्याज है। जिसे लेकर आज सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने हक के लिए हुंकार भरी है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बुढ़ापे के सहारे के लिये पुरानी परिवार पेंशन किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे। कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गई है। म.प्र. में भी यह पेंशन लागू हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ अनूपपुर जिले में भी सभी अधिकारी कर्मचारियो ने कलेक्टर के माध्यलम से अपनी एक सूत्रीय मांग 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य करते हुये पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा हैं।

शनिवार, 26 मार्च 2022

अमचूर बनाने की मिल में लगी आग 20 लाख के नुकशान का दावा, कारणों का पता नहीं

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर में अमचूर बनाने की मिल में शनिवार सुबह 11.15 बजे भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने में 6 दमकल दो टैंकर पानी से मशक्कत के बाद 5 घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार कोतमा के वार्ड नंबर 8 में स्थित मुकेश अग्रवाल के अमचूर बनाने की मिल में सुबह 11.15 बजे आग लग गई। आग की लपटे इतनी थी कि वहां रखा पूरा समान राख हो गया। संचालक का दावा है कि आग की वजह से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग को काबू करने के लिए आसपास की नगर पालिकाओं के साथ कालरी के 6 दमकलो ने 5.5 घंटे में पुलिस की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।

पुलिस ने अंतर जिला व अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 50 मवेशियों सहित तीन ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

अनूपपुर। जैतहरी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लपटा से तीन ट्रकों में उप्र के बूचड़खाना ले जा रहे 50 मवेशी जब्त करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं 17 अरोपित फरार बतायें गयें हैं। जिसमें मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 60,00,000/-रु0 को जप्त किया गया। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि मवेशियों को में उप्र के बूचड़खाना ले जाने की सूचना 25 मार्च को पुलिस को मिली कि थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम लपटा से बड़ी मात्रा में मवेशियों को एकत्र किया गया है। जिन्हें ट्रकों में भरकर उप्र बूचड़खाना ले जाने की तैयारी की जा रही है। जिस पर पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर ग्राम लपटा बस स्टैंड के पीछे चौधरी मोहल्ला के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर तीन ट्रक रोड के किनारे संदिग्ध हालत में खड़े थे। ट्रक क्रमांक MP 19 HA 1822 की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 12 पड़ा तथा 3 भैंस बरामद किए। ट्रक क्रमांक UP 92 T 7206 से 12 पाड़े, 3 भैंस और ट्रक क्रमांक CG 16 CK 0348 से 16 पाड़े, चार भैंस जब्त की। तीनों वाहनों में मवेशियों के मुंह व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उन पर चोट के निशान भी थे। 50 नग मवेशियों कुल कीमत 25,00,000/-रु0 व तस्करी में प्रयुक्त तीनो वाहन कुल कीमत 35,00,000/-रु0 मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 60,00,000/-रु0 को जप्त किया गया। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा 17 फरार पशु तस्करी करने वाले आरोपियों कौशल प्रसाद राठौर उर्फ राजू पुत्र श्यामसुन्दर राठौर निवासी मुंडा थाना जैतहरी, मो. फिरोज कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र मो.अयूब निवासी किशनपुर उप्र, नसीम मोहम्मद पुत्र समसुद्दीन निवासी सतना, संजय चौधरी पुत्र मिठ्ठू लाल चौधरी निवासी लपटा थाना जैतहरी, इरशाद मुसलमान पुत्र छक्कन मुसलमान निवासी कराली कौशम्बी उप्र को गिरफ्तार किया गया। पशुओं को वाहनों में लोड कराने वाले 17 आरोपित एवन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, राजू चौधरी, मोहित चौधरी, ज्ञानेन्द्र चौधरी, गोलू चौधरी, आशीष चौधरी, लूटन चौधरी, पटेल चौधरी, दिनेश चौधरी, काशीराम चौधरी, लेखनलाल चौधरी, झोल्टू चौधरी, मोहन चौधरी, शहादत उर्फ लंगडा मुसलमान सभी निवासी लपटा एवं ट्रक चालक लक्का यादव निवासी दियामउ उप्र मौके से फरार हो गए। कार्यवाही में गठित विषेष टीम में एसडीओपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सूबेदार बीरेन्द्र कुमरे, सउनि. बृजेश सिंह, सउनि. प्रभात मिश्रा, सउनि. रामसजीवन, प्रआर. महेन्द्र राठौर, प्रआर. मनीष सिंह, प्रआर. रामधनी तिवारी, प्रआर. विष्णु तिवारी, आर. अनूप कुजांम, आर. आलोक कुशवाहा, आर. राजेश द्विवेदी, आर चालक अंकित दुबे एवं सायबर सेल के आर.राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव शामिल रहें।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

गुटो में बटी कांग्रेस: प्रर्दशन के लिए कार्यकर्ताओं का टोटा,जिलाध्यक्ष की कार्यशैली से नराज आम कार्यकर्ता

खरी-खरी अनूपपुर। पूरे देश में आज कांग्रेस की हालत किसी से छुपी नहीं है राष्ट्रीय नेता की अदूरदर्शिता व प्रदेश के नेताओं की गुटबाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है। संगठन में जान फूंकने के लिए बड़े नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और उस पर अमल करना कोसों दूर होता है। सरकार का विरोध करना हो या प्रदर्शन पार्टी को कार्यकर्ता ढूंढे नहीं मिलते। प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी की भेंट चढ़ गई। बेटा और भतीजा के चक्कर में कमलनाथ सरकार को गिराकर भाजपा की सरकार बनाने में पूरा सहयोग दिया। कुछ दिन पूर्व अखबारों में खबर आई कि कांग्रेस संगठन में अब कोई विधायक संगठन का पदाधिकारी नहीं होगा लेकिन यह खबर तो खबर बन कर रह गई। आज पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष सहित जिलों के अध्यक्ष विधायकों के हाथ में है जिससे जिले का संगठन पूरी तरह चरमरा गया है। इसके साथ ही विधायकों की गुटबाजी संगठन को गर्त में ले जा रही है। लोगों की माने तो कांग्रेस संगठन अब मृतप्राय किस श्रेणी में पहुंच चुका है। अनूपपुर में होली के दिन सोन नदी में डूबने से तीन मासूमों की जिंदगी समाप्त हो गई और कांग्रेस अध्य क्ष ने जोर-शोर से कहा था कि विरोध प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा जायेंगा। किंतु जब ज्ञापन सौंपने की बारी आई तो कांग्रेस में इतनी शक्ति नहीं रहेगी वह दिन के उजाले में ज्ञापन सौंप सकें। जिला संगठन शाम को ज्ञापन सौंपा जब कोई देखने वाला ना हो सिर्फ अखबारों में फोटो छपवा के अपनी वाहवाही लूट रहे है। गिने-चुने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर चुपचाप अधिकारी को ज्ञापन दे दिया जाता है जिससे कोई हल्ला ना हो और ना कोई व्यक्तियों की संख्या गिन सके। इसी तरह 24 मार्च को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने भी यही किया पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर महिला कांग्रेस प्रदर्शन करने की सोची किंतु उनके पास इतने भी लोग नहीं थे की बैनर पकड़ का चल सके,इसके लिए स्कूल की बच्चियों को बुलाकर बैनर पकड़ाया और चंद महिलाएं बैनर के पीछे खड़ी होकर फोटो खिंचवा कर खबर के लिए अखबारों में दे दिया कि महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिस संगठन के पास कार्यकर्ताओं का टोटा है, और जिले में गुटों में बंटी हुई पार्टी जिसका जिलाध्यक्ष सिर्फ अपने विधानसभा तक ही सीमित है जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कोई लेना-देना नहीं अध्यक्षी बचाने व अगली बार विधायकी की टिकट मिल जाए इसी गणित में लगे रहते। इससे धीरे-धीरे पूरा संगठन जिले में खत्म हो रहा हैं। सक्रिय कार्यकर्ताओ की पूछ- परख नहीं होने अध्य क्ष की निष्क्रियता के कारण कई बड़ें नेताओं ने भाजपा का दामन थामा लिया हैं। लोगो का मानना है कि सरकार गिराने में भी इनकी भूमिका महत्विपूर्ण रहीं हैं। नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान जिस तरह से इन्होंने अपना आपा खोया था और भरे मंच वरिष्ठ नेता व विधायक का अपमान करना यही सब कारण कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए पर्याप्त रहा है। दिग्विजय सिंह के इशारों पर चलने वाले जिला अध्यक्ष उन्हीं की राह पर चलकर भाजपा को बहुमत दिलाने और अपनी सीट बचाने में लगे हुए हैं।

गुरुवार, 24 मार्च 2022

खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य अधिकारी पर लगे 5 हजार रिश्वत मांगने के आरोप

कोल्डड्रिंक व अमूल दूध की सैम्पलिंग लेकर कार्यवाही न करने के एवज में मांगे थे रूपये अनूपपुर। नपा अनूपपुर के वार्ड 4 निवासी दिनेश जायसवाल ने खाद्य एवं औषधि विभाग अनूपपुर में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम पर खाद्य सामग्री की सैम्पलिंग लेते हुये जांच व कार्यवाही किये जाने के नाम पर 5 हजार रूपयें रिश्वत की मांग करते हुए 2500 रूपयें जबरन लेने एवं बाकी की राशि 7 दिवस के अंदर देने के संबंध में लिखित शिकायत दिनेश जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय से करने के साथ हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में दिनेश जायसवाल ने बताया कि 22 मार्च की शाम 5.30 बजे मेरे निवास परिसर में दो व्यक्ति स्कूटी में आये और अपना बिना परिचय देते हुए मुझसे बिना पूछे मेरे फ्रीज में रखे कोल्डड्रिंक एवं अमूल दूध का पैकेट निकाल कर कार्यवाही करने लगे। शिकायत में दिनेश जायसवाल ने उनसे निवेदन किया की आप मेरे निवास स्थान पर है और ये सभी वस्तुयें मेरे उपयोग की है। जिसके बाद उन्होने कार्यवाही नही करने एवं उसके बदले 5 हजार रूपयें की मांग की गई व रूपयें न देने पर कार्यवाही करने एवं प्रकरण में जेल तो हो जाने को कहकर डराया व धमकाया गया। जिस पर मेरे पास कुल 2500 रूपये होने की बात कही गई, जिस पर खाद्य निरीक्षक पेनेन्द्र मेश्राम ने मुझसे 2500 रूपये ले लिये और 7 दिवस के अंदर शेष राशि 2500 रूपयें देने की बात कही गई। पूरे मामले में जब खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम से बात की गई तो उन्होने बताया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के यहां जाकर मेरे द्वारा न तो कोल्डड्रिक व अमूल दूध की सैम्पलिंग नही ली गई, सभी आरोप मनगढ़त है और मुझे फंसाने का प्रयास किया गया है। मेरे ऊपर लगाये गये आरोप गलत है। इनका कहना है शिकायत मुझे मिली है, मेरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुये उनसे जवाब मांगा गया है। डॉ.एस.सी. राय, सीएमएचओं अनूपपुर

बिजुरी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने को लेकर भाराछासं ने सौंपा ज्ञापन, मांगे पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतवनी

अनूपपुर। बिजुरी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने को लेकर 24 मार्च को राष्ट्रीय छात्र संगठन बिजुरी इकाई ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा रजिस्टार के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।साथ ही कहा कि मांगे पूर्ण नहीं होने पर भाराछासं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिजुरी इकाई कोतमा विधायक सुनील शराफ एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी के निर्देश पर कोतमा विधानसभा अध्यक्ष नीतीश मंडल एवं अतुल शुक्ला के नेतृत्व में गुरूवार को बिजुरी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के रजिस्टार के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने बताया कि शासकीय बिजुरी महाविद्यालय में लगभग 900 छात्र छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय में अध्यनरत है, और लगभग सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण अंचलों से आते हैं। जबकि बिजुरी का परीक्षा केंद्र शास. महाराणा मार्तंड सिंह महाविद्यालय कोतमा कर दिया गया हैं। बिजुरी से कोतमा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर हैं, जहं आवागमन की भी उचित व्यवस्था नहीं होने से छात्र-छात्राएं कैसे निर्धारित समय में परीक्षा केंद्रों तक पहुंच पाएंगे। जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।

बुधवार, 23 मार्च 2022

खाद्य मंत्री के निर्देश के बाद सोन नदी में डूबने से मृतकों के वारिसों को दी गई आर्थिक सहायता

अनूपपुर। होली के दो दिनों में सीतापुर स्थित सोन नदी के पानी में डूबने की दो घटनाओं में तीन मृतकों अंशुल कुजूर पिता जुनुस कुजूर, आलोक केवट पिता पुर्णेन्द्र केवट एवं अभय द्विवेदी पिता रमेश चंद्र द्विवेदी के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि चेक बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे ने मृतकों के निवास में पहुँचकर दिया। ज्ञात हो कि 21 मार्च को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह शोक संतप्तम परिवारों के बीच पहुंच कर सांत्वना देते हुए परिजनों को विश्वापस दिलाते हुए कहा था कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही अधिकारियों को सक्ता निर्देश दिया था कि 3 दिवस के अंदर तीनो परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जायें। जिस पर बुधवार को मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत आपदा एवं आर्थिक सहायता अनुसार 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार ने मृतकों के निवास में पहुँचकर उनके निकटतम वारिस को स्वीकृति चेक पहुंचाया।

प्लास्टिक के ड्रम में मिला युवती का शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवहरा के बसंतपुर दफाई में निवास करने वाली 20 वर्षीय युवती शव कमरें में रखे प्लास्टिक के ड्रम में मिली, जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टहमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 23 मार्च को कुसुम सिंह गोड़ 20 वर्ष ने प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी निवासी उत्तर प्रदेश आजमगढ़ से प्रेम विवाह की थी, और अपना घर छोड़कर उसी के साथ किराये के मकान में रहने लगी थी। जिसके बाद 17 मार्च से कुसुम सिंह के दिखाई नही देने और 23 मार्च को उसके घर से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगो को शक हुआ, जिसके बाद लोगो ने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में रखे प्लास्टिक के ड्रम में उसका शव देखा गया, ड्रम में पानी भरे होने के कारण शव पूरी तरह से फूल चुका था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं उसके साथ रहने वाला युवक प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी को भी आसपास के लोगो ने होली के बाद से नही देखा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर का परिचालन 8 दिनों तक रहेंगा रद्द

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य के कारण बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 दिनों के लिए रद्द रहेगी। रेलवे जनसर्म्पलक बिलासपुर की जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य हेतु मकरोनिया रेलवे स्टेशन में एनआई कार्य के कारण अनूपपुर जंक्सन से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 - 31 मार्च तक रद्द रहेगीं।

सोमवार, 21 मार्च 2022

परियोजना अधिकारी,सुपरवाइजर एवं कंप्यूाटर आपरेटर संघ ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

हड़ताल से जाने से कार्य हुआ प्रभावित अनूपपुर। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी,सुपरवाइजर एवं कंप्यूुटर आपरेटर संघ 21 मार्च सोमवार से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। तीनों संघों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा आई.सी.डी.एस. परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ (म0प्र0) के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 25 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है, जिसका विभाग द्वारा कोई निराकरण नही किया गया है, जिससे प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों में बेहद निराशा एवं गंभीर आक्रोश है। ज्ञापन में कहा हैं गया है कि परियोजना अधिकारियों की ग्रेड-पे 3600 रुपए से बढ़ाकर 4800 रूपए किया जावे, वर्तमान में देश के अन्य राज्यों में सबसे कम एवं विकाखण्ड स्तरीय समकक्ष अधिकारियों में सबसे कम ग्रेड-पे परियोजना अधिकारियों का है। पर्यवेक्षकों का ग्रेड-पे 2400 रूपए से बढ़ाकर 3600 रूपए किया जाये, परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का ग्रेड-पे बढ़ाकर क्रमशः 4800 एवं 3600 रूपए करने का निर्णय विभागीय मंत्री से अनुमोदित प्रस्ताव अगस्त 2018 से वित्त मंत्रालय में लंबित है। ज्ञापन में परियोजना अधिकारियों को सामान्य प्रशासन, पुलिस, वित्त विभाग की तरह चार स्तरीय (टाइम स्केल) देने, पर्यवेक्षकों का नियमित प्रमोशन करके परियोजना अधिकारी के रिक्त से पद भरने, वर्तमान में विगत 30 वर्षों से अनेक पर्यवेक्षक एक ही पद पर पदस्थ है। पर्यवेक्षक को पूरे सेवाकाल में 3 प्रमोशन दिया जाये। परियोजना अधिकारियों को आहरण संवितरण अधिकार पुनः देकर विकेन्द्रीकरण करने, प्रदेश में शेष बचे संविदा पर्यवेक्षकों को नियमित करने, विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी के पद नाम से प्रभारी शब्द हटाने, विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी के 313 स्वीकृत पदों को समर्पित करके उतनी ही राशि से हर जिले में सहायक संचालक ट्रेनिंग का पद सृजित करने, इससे शासन पर कोई भी वित्तीयभार नही आयेगा एवं प्रमोशन चैनल खुलेगा। वर्ष 2014 के बाद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों/विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी की परिवीक्षा अवधि समाप्त की जावे एवं पर्यवेक्षकों को प्रतिमाह भ्रमण के आधार पर नियमित यात्रा भता दिये जाने की मांग की हैं। कंप्यूलटर आपरेटर संघ की मांग कंप्यूलटर आपरेटर संघ ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभागीय कार्य के संचालन हेतु पूरे प्रदेश के 453 परियोजना कार्यालय एवं 52 जिला कार्यालय में मौखिक आदेश पर 500 से भी ज्यादा कम्प्यूटर ऑपरेटर विगत कई वर्षों से नियमित कर्मचारी की भांति अपनी सेवाएं शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम की दर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। वर्तमान समय में पूरे विभागीय कार्य का संचालन ऑनलाइन हो जाने के परिणाम स्वरूप लिपिकिय श्रेणी का कार्य भी कम्प्यूटर ऑरेटरों को करना पड़ रहा है। विभाग अन्तर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाए प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना जिसमें लगातार प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना जो प्रदेश सरकार की मुख्य योजना है, सी एम हेल्पलाइन कार्यालयीन कार्य जैसे समस्त कार्यों का संचालन विभाग अन्तर्गत मौखिक रूप से कार्यरत ऑपरेटरों के द्वारा किया जा रहा है। ऑपरेटरों के पास विभाग की ओर से कोई कार्यादेश न होने के कारण हमे अधिकारियों के अनुकम्पा एवं न्यून्तम मजदूरी दर से भी कम मानदेय में अपने व अपने परिवार का जीवन यापन बड़ी कठिनाईयों के साथ करना पड़ रहा है। कई बार ऑपरेटरों को अधिकारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से पृथक कर दिया जाता है। अधिकारियों की गलती होने पर भी ऑपरेटरों को दोषी बना कर उसे कार्य से बाहर कर अपने चिर परिचितों को कार्य में रख लिया जाता है। आज एक व्यक्ति जो विगत 8 से 10वर्षों से विभाग को अपनी सेवाएं दे रहा था उसकी रोजी रोटी छीन जाती है, और किसी स्तर पर भी उसे न्याय नहीं मिलता। महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश अन्तर्गत कार्यरत समस्त ऑपरेटर मध्यप्रदेश शासन एवं महिला बाल विकास विभाग से निवेदन किया हैं की ऑपरेटरों को दैनिक वेतन भोगी/संविदा कर्मचारी की श्रेणी में लाए जाने हेतु शासन से स्तर ऑपरेटर हित में कार्यवाही करने, जिससे प्रदेश 500 से अधिक दक्ष युवा जो विभाग अन्तर्गत अस्थायी रोजगार पर है उनका रोजगार एवं भविष्य सुरक्षित हो सके एवं शासन द्वारा निर्धारित न्युनतम मजदूरी दर एवं अन्य सुविधाए जो शासन द्वारा निर्धारित है वह विभाग अंतर्गत कार्यरत ऑपरेटरों को प्राप्त हो सके।

स्वयं का जंगल मान संकल्प लेकर रक्षा नहीं करेंगे तो जंगल का बचपना संभव नहीं- डीएफओ डॉ.अंसारी

विश्व वानिकी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन अनूपपुर। तेजी से जंगलों में गिरावट आने के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है जिसके लिए सबको मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों के जंगलों की सुरक्षा एवं समय-समय पर समितियों के माध्यम से बृहद तौर पर वृक्षारोपण किए जाने की आवश्यकता हैं। जब तक हम अपने जंगल को स्वयं का जंगल मानकर संकल्प लेकर रक्षा नहीं करेंगे तो जंगल का बचपना संभव नहीं हैं। गांव के नागरिकों वन समितियों के पदाधिकारियों को संकल्प लेकर वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ वनों की रक्षा, वन्य प्राणियों की रक्षा अवैध कटाई तथा अवैध शिकार को रोकने की कोशिश की जानी चाहिए। समस्त समितियों को सशक्त किए जाने तथा सक्रिय किए जाने हेतु शासन स्तर से प्रयास किए जाने की बात 21 मार्च को नवीन वन मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित विश्व वानिकी दिवस पर वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम तथा वन समितियों की एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि अनूपपुर वन मंडल अधिकारी डॉ.ए,ए,अंसारी ने कहीं। कार्यशाला में विभिन्न वन समितियों के अध्यक्षों पदाधिकारियों द्वारा समिति के माध्यम से वन,वन्य प्राणियों तथा अवैध शिकार को रोकने तथा आगे की कार्यवाही किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के सहयोग के माध्यम से वन समितियां सक्रिय रुप से कार्य करती चली आ रही हैं। अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने समितियों को और सशक्त बनाए जाने की बात रखी। इस दौरान उपस्थित लोगों को वन,वन्य प्राणियों की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रग्राम मान सिंह मरावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर कल्याण सिंह मार्को, जैतहरी अश्वनी सोनी, कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया, बिजुरी जीतू सिंह बघेल, राजेंद्रग्राम के एके निगम,वन्य प्राणी संरक्षण एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल सहित परिक्षेत्र सहायक जिले के वन समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण कार्यक्रम में सम्मिलित रहें।

निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

3 दिवस के अंदर 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश अनूपपुर। जिला मुख्यालय में होली पर्व के दो दिनों में दो बड़ी घटित घटनाओं में तीन लोगों की युवको की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने 21 मार्च को प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह दो परिवारों के बीच पहुंच कर सांत्वना दी। और कहा कि शासन-प्रशासन उनके साथ है निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सीतापुर के सोन नदी में ग्राम बरबसपुर निवासी 15 वर्षीय अंशुल कुजूर पिता दीपक कुजूर, 19 वर्षीय आलोक केवट पिता पुरेंद्र केवट निवासी महूदा तहसील जैतहरी एवं 22 वर्षीय अभय द्विवेदी पिता रमेश चंद्र द्विवेदी निवासी जेल भवन के पास सकरिया अनूपपुर की डूबने से मृत्यु होने की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए परिजनों को विश्वा स दिलाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन उनके साथ है निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि 3 दिवस के अंदर 4-4 लाख रुपए मुआवजा तीनों परिवारों को वितरित करें। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।

रायसेन में अजजा पर हमले के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

अनूपपुर। रायसेन जिले के चैनपुर और खमरिया क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लोगों पर हुई हिंसा पर कार्रवाई की मांग को लेकर 21 मार्च को विश्वा हिन्दु परिषद बजरंग दल ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। विश्वा हिन्दु परिषद बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अनुसूचित जनजाति के हिंदू बंधुओं पर जिन लोगों ने भी हमला किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि हिंदू विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश, पेशेवर तस्कर के समूह ने अनुसूचित जनजाति के लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। होली के त्योहार पर यह घटना सुनियोजित थी। राष्ट्रीय बजरंग दल ने मांग की है कि ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के अवैध कब्जों को तोड़ा जाए और पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान किया जाए। इसके साथ ही देशद्रोही गतिविधियों को संचालित करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए।

रेत खदान में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से सटे सोन नदी में होली पर्व के दो दिनों शुक्रवार एवं शनिवार को दो बड़ी घटित घटनाओंमें तीन लोगों की युवको की डूबने से मौत हो गई। जिसके विरोध में प्रदेश महासचिव रमेश सिंह के नेतृत्वन में जिला कांग्रेस सोमवार की शाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर रेत उत्खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन युवकों के मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा तीन युवकों की सोन नदी में डूबने से मौत के बाद रेत उत्खनन से संबंधित जांच के लिए टीम गठित की गई है। गठित टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी की जांच रिपोर्ट में केजी डेवलपर्स ने 90 मीटर अवैध उत्खनन किया पाया गया। इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी ने सवाल है कि कितने रकवे में लीज स्वीकृति हुई और कितने रकवे में अवैध उत्खनन की जांच, खनिज विभाग द्वारा बनाए गए रेत उत्खनन के मिनट बुक की जांच, रेत उत्खनन की गहराई की जांच, पूर्व में खनिज विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गई एवं जिले में पूर्व में संचालित खनिज नाके किसके आदेश से बंद किए गए थे। इन सभी बिंदुओं को लेकरजिला कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है।

रविवार, 20 मार्च 2022

सोन नदी में तीन युवकों के डूबने के बाद संयुक्त टीम ने रेत खदान की जांच, कलेक्टर को सौंपा प्र‍तिवेदन

स्थान से हटकर 90 मीटर से अधिक किया खनन, मामला दर्ज दुर्घटनाओं पर खाद्य मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना अनूपपुर। दो दिनों में तीन युवको की सोन नदी स्थित सीतापुर रेत खदान में डूबने से हुई मौत के मामले में 20 मार्च को खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सीतापुर रेत खदान का निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, एसडीओपी कीर्ति बघेल एवं खनिज विभाग के अधिकारी सहित तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सीतापुर रेत खदान की जांच की गई। वहीं रेत खदान के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही का मामला दर्ज किया गया हैं। दो दिनों में तीन युवको के सोन नदी में डूबने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण घटना की परिस्थिति की जांच किए जाने हेतु कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने जांच दल गठित किया। जांच दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल, खनि निरीक्षक अनूपपुर ईषा वर्मा शामिल रहीं। जांच दल ने रविवार की शाम 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर रेत खनन नियम शर्ते एवं घटना के वैधानिक स्थितियों के अनुसार जांच कर अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन दिया गया जांच दल में शामिल अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि सोन नदी में तीन स्था नों में जांच की गई जिसमें रेत ठेकेदार अपनी लीज से हटकर क्षेत्र में 90 मीटर से अधिक खोदाई करना पाया गया। संयुक्त टीम ने प्रतिवेदन बनाते हुए आज ही शाम 7 बजे कलेक्टर को सौंपा दिया गया। साथ ही उस क्षेत्र में को चारो तरफ से बैरीकेटिंग करा दी गई। शनिवार रात को घटना से अक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा था कि रेत ठेकेदार के विरुध मामला दर्ज कराया जायेगा। जिस पर रविवार को सीतापुर रेत खदान के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक रेत का उत्खनन कर गड्डा कर दिये जाने एवं खदान के आसपास एवं गड्डो के आसपास किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था एवं संकेतों का उपयोग नही किये जाने के कारण आलोक केवट एवं अभय द्विवेदी की खदान में डूबकर मृत्युव हो जाने के मामले में पुलिस ने शुभ शुक्ला पिता सुनील शुक्ला की शिकायत पर केजी डेवलपर्स के ठेकेदार एवं कर्मचारी पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। यह है मामला सीतापुर स्थित मेला स्थल में आलोक केवट, अभय द्विवेदी, हर्ष परौहा, अनुज जडिय़ा, राजवीर सिंह, कर्तिकेय तिवारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह पिकनिक मनाने गये हुये थे। जहां पिकनिक मनाने के दौरान शाम लगभग 5 बजे बर्तन धोने के लिये आलोक केवट व अभय द्विवेदी सोन नदी में उतर गये। जहां कुछ दूर पर केजी डेवलपर्स की रेत खदान में बने गड्ढे के पानी में नहाने के लिये आलोक केवट कूद गया और थोड़ी देर बाद डूबने लगा, जिसे बचाने के लिये उसके साथी अभय द्विवेदी ने लंबे बांस की डंडा का सहारा देकर उसे पकड़वाने में लगा, लेकिन उसको डूबते देख अभय द्विवेदी ने पानी में छलांग लगा और दी और वो भी डूब गया। बचाव व राहत कार्य में जुटे अतरिक्ता पुलिस अधिक्षक के नेतृव में होमगार्ड बचाव कार्य में जुटे रहें। वहीं लोगो ने स्थल की गहराई 20 फीट से अधिक बताई।
दुर्घटनाओं पर मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना जिले के विभिन्न स्थानों पर होली पर्व के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई परिवारों को गहरे दुख का सामना करना पड़ा है। अनूपपुर सोन नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हुई, तो वही कदमटोला पयारी में सड़क दुर्घटना में चालक सहित दो अन्य लोगों की मौत होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। अनूपपुर जिले से लगे हुए छत्तीसगढ़ सीमा पर रमदहा वाटरफॉल में उमरिया मानपुर के रहने वाले 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा की शांति तथा इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

शनिवार, 19 मार्च 2022

सोन नदी में डूबे दूसरे युवक अभय द्विवेदी का शव मिला, जांच जारी

कलेक्टर ने कहा घटना के हर पहलू की जांच करा दोषियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में दो दिन में तीन युवको की मौत ने जिला प्रशासन की सुरक्षा के दावो की पोल खोल दी। शनिवार युवको की टोली पिकनिक मनाने सीतापुर स्थित मेला स्थाल गये। जहां नीचे सोन नदी बहती हैं कुछ दूर पर रेत खनन ठेकेदार द्वारा रेत खनन बीच नदी से रेत निकालने की वजह से गहरा हो गया। वहीं युवको ने पिकनिक मनाने के बाद शाम 4 बजे बर्तन धोने गये थे जहा उन्हेि इस बात का अनुमान नहीं रहा कि इतना गहरा होगा। इस दौरान पानी में बर्तन धोने के दौरान पानी की गहराई में डूबने से दो की मौत हो गई। वहीं सेवानिर्वत प्राचार्य अर्जुन केवट के नाती एडवोकेट पुरेन्द्र केवट का 19 वर्षीय पुत्र आलोक केवट का शव शाम 7 बजे गोताखोरो ने ढूढ़ निकाला और दूसरे युवक अभय द्विवेदी की खोज जारी रखी। अतरिक्तो पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया लगातार खोज के बाद गोताखोरो ने रात 11.30 बजे दूसरे युवक 21 वर्षीय के शव को ढूढ़ निकाला। उन्होंनने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा गोताखोरों के सहयोग से युवक का शव मिल गया हैं। रविवार को जांच उपरांत पोस्टतमार्टम कराया जायेगा। ज्ञात हो कि मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सोन नदी में डूबने वाले युवकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने घटना के हर पहलू की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। डूबे एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है दूसरे युवक की तलाशने के भरसक प्रयास प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा गोताखोरों के सहयोग से करने की बात कहीं थी।

रेत खनन के लिए खोदे गढ़्ढे में दूसरे दिन दो की डूबने से मौत, एक का शव मिला दूसरे को ढूढ़ने का प्रयास जारी

अनूपपुर। शुक्रवार को 15 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत खबर अभी 24 घंटे बीते ही थे कि एक बार फिर जिला मुख्यालय स्थित ग्राम सीतापुर में सोन नदी में शाम 4 बजे 2 युवक फिर डूबने खबर मिली, जिस पर पुलिस और गोताखोर की टीम युवकों को ढूंढने के लिए प्रयास शुरू कर दिये। जहां 7 बजे एक युवक का शव ढूढ निकाला गया। दूसरे युवक को ढूढ़नेका प्रयासजारी हैं। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि अनूपपुर निवासी आलोक केवट, और अभय द्विवेदी जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में नहाने गयें थे जहां नहाते हुए दोनो युवक नदी के बीच में रेत खनन के लिए खोदे गये गढ्ढे में समा गयें। जानकारी के बाद पुलिस पुलिस और गोताखोर की टीम युवकों को ढूंढने के लिए प्रयास शुरू कर दिये। जहां शाम 7 बजे गोताखोर ने एक युवक अलोक केवट का शव ढूढ़ने में सफलता पाई वहीं दूसरे युवक अभय द्विवेदी को ढूढ़ने का प्रयास जारी हैं। खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली हैं।

कार दो पहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर से दो युवक की मौत

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा मार्ग में शनिवार की दोपहर थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फुनगा चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार दोपहर गांव के रास्ते से दो युवक स्टेट हाईवे रोड की तरफ आ रहे थे पयारी के पास दोनो की भिड़ंत होने से दो पहिया वाहन में सवार फूलचंद महरा 37 वर्ष और मनी केवट 34 वर्ष दोनों निवासी कदमटोला पयारी को सीएचसी फुनगा भेजा गया जहांइलाज के दौरान दोनो की मृत्यु हो गई।

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

बायलर की ट्यूब लीकेज होने से अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट का विद्युत उत्पांदन ठप्पर

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट यूनिट की बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से ठप पड़ हैं जिसे चालू होने में तीन दिन का समय लगेंगा। ज्ञात हो कि 19 नवम्बयर 2021 को भी बायलर की ट्यूब में लीकेज आने से विद्युत उत्पाीदन बंद रहा हैं। जानकारी अनुसार चचाई में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र में 210 मेगावाट की यूनिट शुक्रवार 18 मार्च की दोपहर 2 बजे अचानक तेज धमाके के साथ बायलर की ट्यूब में लीकेज आ गया और यूनिट को बंद करना पड़ा। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई एएच रिजवी ने बताया कि बायलर की ट्यूब लीकेज होने से विद्युत उत्पाभदन बंद हैं। अधिकारी यूनिट के सुधार में लग गए हैं, सुधार कार्य में 3 दिनों का समय लगेंगा। यूनिट को पुनः विद्युत परिचालन में लाने में समय के साथ जो फर्नेस ऑयल का उपयोग किया जाएगा। विद्युत उत्पाहदन बंद होने से प्रदेश में बिजली की कमी आई हैं।

सोन नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत

अनूपपुर। रंगों का त्यौहार होली में प्रशासन की चुस्ती के बाद भी जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में सीतापुर रेत खदान में नहाने गए किशोर की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां चल रहे राहत कार्य की डिस्ट्रिक कमाण्डेन्ट से पूरी जानकारी ली। साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली को तत्परता से कार्य करने एवं किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई है। इस संबंध में जॉच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को 15 वर्षीय अंसुल कुजूर अपने 4 दोस्तों के साथ होली खेलने घर से निकला जहां सोन नदी रेत खदान के पास 11.30 बजे होली खेलते समय दोस्तों से कहा नदी में डुबकी लगा कर आता हू्ं,और रेत खनन के लिए खोदे गये गहरे गड्ढे में डूबने से अंसुल कूद गया। दोस्तों देखा वह डूब रहा था जिसमे से एक दोस्तत ने उसे बचाने का प्रयास किया किन्तुल बचा नहीं सका। इसके बाद दोस्तों ने खबर दी तो पूरा गांव इकठ्ठा हो गया कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर गोताखोरों ने डूबे अंशुल को ढूंढने की कोशिश में लग गई। जहां तीन घंटे की कड़ी मसक्तो के बाद अंशुल के शव को निकाला गया। इस दौरान माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

बुधवार, 16 मार्च 2022

फ्लाई ओव्हर के बहाने रामलाल का बिसाहू लाल पर हल्ला बोल, शीध्र निर्माण के लिए कलेक्ट र को सौंपा ज्ञापन

हजारो लोगो के साथ कूच करके किया फ्लाई ओव्हर के शीघ्र निर्माण की मांग अनूपपुर। पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता छत्तीसगढ़ के प्रभारी रामलाल रौतेल ने बुधवार को हजारो लोगो एवं समाज सेवियो के साथ हुंकार भरते हुये कहा कि अनूपपुर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे फ्लाई ओव्हर है जिसके निर्माण कार्य शुरू होने में बार-बार हीला हवाली, लापरवाही बरती जा रही है। जिला प्रशासन को इसके निर्माण के लिये शीघ्र ही सकारात्मक पहल करनी चाहिये। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 16 मार्च को रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी पर पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने इंदिरा तिराहे पर समर्थको के सामने जन सभा कर अपना आक्रोष व्यक्त करते हुये हजारो समर्थको के साथ इंदिरा तिराहे से पैदल मार्च करते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टजर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंप कर रेलवे फ्लाई ओव्हर के शीघ्र निर्माण की मांग की।
पैदल मार्च में भाजपा का झण्डा न होना बना चर्चा का विषय हजारो समर्थको के साथ रेलवे ओव्हर ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर भाजपा पूर्व विधायक के द्वारा निकाला गया पैदल मार्च में एक तरफ जहां जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लग रहे थे वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा का झण्डा, बैनर न होना भी चर्चा का विषय बना रहा। उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा विधायक राम लाल रौतेल आज भी प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी है, परंतु पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के विरोध में लग रहे नारे से प्रदेश सरकार का विरोध भी स्पष्ट हो रहा था। वहीं रौतेल द्वारा भाजपा के झण्डा बैनर का उपयोग न करना चर्चा का विषय बना हुआ है। पैदल मार्च को कुछ राजनैतिक विष्लेषक प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहू लाल पर हल्ला बोल मान रहे है, रामलाल और बिसाहू लाल में भाजपा में रहकर भी सत्ता की वर्चस्व की लडाई छिडी हुई है। जिसमें रौतेल को जब भी मौका मिलता है वह जनता के साथ बिसाहू लाल के खिलाफ आवाज बुलंद करने निकल पड़ते है।
कलेक्टर के सामने छलका राम लाल का दर्द भाजपा पूर्व विधायक कलेक्टर अनूपपुर को जब रेलवे फ्लाई ओव्हर के शीघ्र निर्माण की मांग का स्मरण पत्र सौंप रहे थे तो उस समय राम लाल का फ्लाई ओव्हर के भूमि पूजन को लेकर वर्षो से चले आ रहे संघर्ष का दर्द छलक पड़ा। उन्होने कलेक्टर से कहा कि जब प्रभारी मंत्री और मैने इसका एक बार भूमि पूजन कर दिये थे तो बार-बार भूमि पूजन की कोई औचित्य नही था आज तो यह स्थिति हो गई है कि कोई भी ऐरा गैरा, शराबी काबाबी, सटोरिया नेता भी एक नारियल फोड़कर ओव्हर ब्रिज के निर्माण का श्रेय लेना चाहता है। ज्ञात हो कि ठेकेदार द्वारा 16 अगस्त 2021 से कार्य प्रारंभ का साईन बोर्ड लगा दिया था। जिसके बाद सिर्फ बोर्ड ही रहा काम नहीं। वहीं इस ओवर ब्रिज के भूमिपूजन का इतिहास भी बनता जा रहा हैं। पहली बार भूमिपूजन तत्तककालीन प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने किया। दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन बर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इसके बाद सत्ता और संगठन के नेताओं को जमकर किरकिरी हुई। चौथी बार कार्य प्रारभ्भ का भूमि पूजन संगठन के अनूपपुर प्रमुख ने पूर्व विधायक की चेतवनी से घबराकर आनन-फानन में 7 मार्च को नारियल तोड़कर तामझांम दिखाकर भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करने ठेकेदार से मशीन से खुदाई कराई।
इससे पूर्व 13-18 सितम्बर 2021 तक पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, इसी बीच जबलपुर में आदिवासी सम्मेोलन देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बना इससे सत्ताा और संगठन दोनो घबरा कर फौरन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मनाने के लिए भाजपा के संभाग प्रभारी हरिशंकर खटिक के साथ सत्तापक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रशासनिक और विभागीय आश्वासनों पर धरना प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा कराई थी। लेकिन विभाग और प्रशासन द्वारा अक्टूबर माह से कार्य आरंभ के दिए आश्वासन में अब छह माह से अधिक का समय बीत गया, कार्य आरंभ नहीं हो सका। .अब पुन:अनूपपुर पूर्व भाजपा विधायक रामलाल रौतेल अपनी ही सत्ता के प्रशासकीय अधिकारियों के खिलाफ निर्माण कार्य में हो रही विलंबता के विरोध में आवाज उठाने की तैयारी कर दी है। जहां रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने नगरवासियों से 16 मार्च को एकत्रित होने का आह्वान किया है। जिस पर सत्ता और संगठन एक बार फिर इस चेतवनी से घबराकर आनन-फानन में 7 मार्च को भूमि पूजन नारियल तोड़कर तामझांम दिखा कार्य प्रारंभ करने ठेकेदार से मशीन से खुदाई कराई गई। इस पर स्थाकनिय जनों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह तो हर बार होता हैं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की चेतावनी के बाद फिर वहीं दोहराया जा रहा हैं। लोगों ने कहा कि रेलवे फाटक अनूपपुर नगरवासियों के लिए अब अबुझ पहेली बनकर रह गया है, लगता हैं अब इसके बाद भाजपा का पितृ संगठन संघ के पदाधिकारियों को अपने हाथों में लेकर इसे पूरा कराने का बीड़ा उठाना पड़ेगा। शायद तभी पूर्ण हो सकता हैं। जहां पिछले छह साल से रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया रेलवे और राजनीतिक दवाबों की भेंट चढ़ती नजर आई है। हालात यह बने हुए हैं कि रेलवे की दो साल पूर्व मिली अनुमति और शासन द्वारा 1201 करोड़ की स्वीकृत बजट के बाद भी ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है। वहीं अब दपूमरे बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर रेलखड पर दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत के कार्य संचालन में घंटों तक बंद हो रही फाटक ने नगरवासियों की दुखती जख्म पर हाथ रख दिया है। पूर्व विधायक ने बताया कि यह अब अनूपपुर नगरवासियों के लिए जरूरी हो गया है कि वे प्रशासन और ठेकेदार की इस अनदेखी का खुलकर विरोध करें। रेलवे का नियमित कार्य चलता रहता है, वर्तमान में रेलवे फाटक अनूपपुर 24 घंटे में 10-12 घंटे तक बंद हो रही है। इससे शहर के मध्यम से गुजरी रेलवे लाइन के चंद फांसलों को तय करने में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। 14 दिसम्बर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई और 8 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं मेरे (रामलाल रौतेल तत्कालीन विधायक अनूपपुर) द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। लेकिन इसके बाद मुआवजा व अन्य मामलों में निर्माण कार्य अटक गया। इसमें भी शासन ने 2017 में 7 करोड़ 53 लाख की मुआवजा राशि का प्रभावित भू स्वामियों के बीच वितरण कार्य कराया। इसके बाद मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ करने की तिथि 16 अगस्त की घोषणा करते हुए सूचना पट भी लगा दिए। लेकिन आज तक कोई निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका है। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विभाग भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक ने ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने पर एक बार फिर सत्ता संगठन को आमजनों के लिए खिलाफ में उतरेंगें।

सोमवार, 14 मार्च 2022

सड़क निर्माण की मांग को लेकर बिजुरी दलदल मुख्य मार्ग पर वार्डवासियों ने किया चक्काजाम

सड़को के दोनो ओर लगा रहा वाहनों की कतारें, लिखित समझौते की मांग को लेकर डटे रहे रहवासी अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 बिजुरी-मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग मे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण परेशान वार्डवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर 14 मार्च की सुबह 11 बजे से मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। जहां रात 8 बजे भी जारी हैं। जाम से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सैकड़ों की संख्या में गुस्साये लोगो द्वारा चक्काजाम करने पर मौके पर तहसीलदार आर.के. सिंह एवं थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उइके पहुंचे। गुस्सायें लोगो ने बिना नपा सीएमओं व कॉलरी के सिविल हसदेव क्षेत्र एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर के पहुंचने व उनसे लिखित समझौता की मांग की हैं।
जाम की खबर पाकर दोपहर लगभग 4 बजे नपा बिजुरी सीएमओं मीरा कोरी सहित कॉलरी के अधिकारी पहुंचे। जहां कॉलरी द्वारा स्वयं सड़क बनाये जाने तथा इसके लिये नगर पालिका बिजुरी द्वारा एनओसी देने की बात कही। वहीं नपा सीएमओं मीना कोरी का कहना था कि अभी टेंडर फ्लो हुआ है, हम परिषद का विशेष सम्मेलन बुलायेंगें, पीआईसी की बैठक करेंगे, जिसके लिये हमें समय लगेंगा। जिसके बाद बीच का रास्ता निकालने की बात कही गई जिसपर वार्डवासियों ने लिखित समझौता करने बात कही गई, लेकिन सीएमओं ने किसी भी लिखित समझौता पर हस्ताक्षर करने से मना कर दी और वहां से चली गई। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारी हड़ताल पर बैठे हुये है। जानकारी के अनुसार बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7, 8 मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर वार्डवासियों द्वारा लगातार सड़क बनावाये जाने की मांग की जाती रही है। जिसमें वार्डवासियों ने कई बार कलेक्टर, नगर पालिका व अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने दलदल तिराहे के बिजुरी मुख्य मार्ग एवं कपिलधारा कॉलोनी मुख्य मार्ग में कोयला से लोड़ भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सउ़क गड्डे में तब्दील हो गई। जहां सड़क में हो चले बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवागमन अवरूद्ध हो गया है साथ ही आये दिन दो पहिया वाहनो के साथ दुुर्घटना घटित हो रही है। वहीं लिखित शिकायतों के साथ ही वार्डवासियों ने सीएम हेल्पलाईन 181 में भी शिकायत दर्ज कराई कि बिजुरी मुख्य मार्ग होते हुये बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व रेलवे स्टेशन जाने का एक मुख्य मार्ग है लेकिन उसके क्षतिग्रस्त होने से आवागमन करना दुर्भर हो गया है। लेकिन शिकायतों के बाद भी संतुष्ट निराकरण न होने पर वार्डवासियों ने सड़क न बनाये जाने पर 14 मार्च से बिजुरी दलदल मुख्य मार्ग में अनिश्चित कॉलीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी। विकाश पांडेय बिजुरी

रविवार, 13 मार्च 2022

घायल सौरभ ने बताया कुत्ते को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, दो घायल

अनूपपुर। शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर राजेंद्रग्राम अंतर्गत शिवरीचंदास के करौंदी तिराहा के पास आज एक तेज रफ्तार टाटा अल्ट्रोज कार पेड़ से जा टकरा गई। इसमें सवार 5 लोगों में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो घायल हो गए। इन्हें जिला चिकित्साटलय लाया गया है। सभी नई कार अमरकंटक घूमने जा रहे थे। तेज रफ्तार कार के सामने अचानक कुत्ता आने से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराते ही कार के दो टुकड़े हो गए। कार में सवार वर्षा श्रीवास्तव पुत्री दिनेश श्रीवास्तव (19) निवासी सोन मौहरी, मनीषा सिंह (24) निवासी कोतमा और सुबोध श्रीवास्तव (24) निवासी सोन मौहरी की मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ शर्मा पुत्र बिहारी लाल शर्मा (22) और दिव्यांशु श्रीवास्तव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास्तव (22) दोनों निवासी अनूपपुर घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम भेजा गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने स्वास्थ केंद्र में तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जिला चिकित्साअलय अनूपपुर में भर्ती घायल सौरभ शर्मा ने बताया कि कार मैं चला रहा था तथा कार की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सौरभ शर्मा की बहन कल्याणी शर्मा के नाम है। सौरभ शर्मा नोएडा में पढ़ाई करता है। कल ही नोएडा से अनूपपुर आया था, दिव्यांशु श्रीवास्तव इंदौर में रहकर पढ़ाई करता है, कल वो भी अनूपपुर आया था। मृत सुबोध श्रीवास्तव शहडोल में काम करता हैं तथा मनीषा सिंह का परिचित था। पांचों लोग सुबह 8 बजे अनूपपुर से अमरकंटक घूमने जा रहे थे। जैसे ही कार करौली चौराहा के पास पहुंची, अचानक सामने कुत्ता आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि मुझे घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं हैं। घटना की सूचना लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तीम मिश्रा एवं सांसद हिमान्द्रीत सिंह ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

शनिवार, 12 मार्च 2022

अमरकंटक जा रहीं कार तेज रफ्तार से पेड़ में टकराई 3 की मौत, दो घायल

मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे पर तेज रफ्तार से पेड़ से टकराई और कार दो टुकडों में बंट गई। जिसमें बैंठे 3 की मौके पर मौत हो गई। दो घायल हुए जिन्हे स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच कर निरिक्षण कर रहीं हैं। इस सड़क दुर्घटना पर मुख्य्मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है। पुलिस के अनुसार नई कार सौरभ शर्मा अपने दोस्तों के साथ अनूपपुर से नर्मदा दशर्न के अमरकंटक जा रहें थे जहां तेज रफ्तार कार करौंदी तिराहे के पास पेड़ से टकराई और कार दो टुकडों में बंट गई। इसमें बैठे 19 वर्षीय वर्षा श्रीवास्तव पिता दिनेश श्रीवास्तव निवासी सोन मौहरी, 24 वर्षीय सुबोध श्रीवास्तव पिता जमुना श्रीवास्तव निवसी शहडोल एवं मनु सिंह निवासी कोतमा की मौंके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दो घायल 22 वर्षीय सौरभ शर्मा पिता बिहारी लाल शर्मा एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु श्रीवास्तव पिता रामप्रकाश श्रीवास्तव दोनो निवसी अनूपपुर को स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्राग्राम में भर्ती कराया गया हैं। यह दोनो सामने बैठे थे घटना के समय कार का एयर बैंग खुलने से दोनो की जान बच गई।

पिकअप में लोड़ 15 बोरी कोयला पुलिस ने किया जब्त,आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरद ओसीएम बंद पड़ी खदान से कोयला अवैध उत्खनन कर उसे बिक्री करने हेतु जमुना कॉपरेटिव के पास पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2081 में 15 बोरी कोयला लोड़ कर रखा था, जिसे पुलिस ने 12 मार्च को जब्त करते हुए चालक गणेश प्रसाद बैगा पिता हीरालाल बैगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की जमुना क्वापरेटिव के पास पिकअप का चालक गणेश प्रसाद बैगा पिता हीरालाल बैगा निवासी बदरा बस स्टैंण्ड द्वारा हरद ओसीएम बंद पडी खदान से कोयला का अवैध तरीके से उत्खनन कर उसे पिकअप मे लोड कर बिक्री करने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पिकअप क्वापरेटिव के अंदर गैलरी मे संधिग्द हालत मे खडी थी तथा उसका चालक गणेश प्रसाद बैगा गाडी मे बैठा था, जिस पर पुलिस ने पिकअप वाहन की जांच की गई तो वाहन के अंदर 15 बोरी कोयला लोड़ था, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक से वाहन में लोड़ कोयले से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। जहां मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित कोयले को जब्त कर उसे थाना परिसर में लाते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

राष्ट्रीय लोक अदालत : जिले की 15 खण्ड पीठ में 247 प्रकरण, प्रीलिटिगेशन के 47 प्रकरण हुआ निराकरण, 1 करोड़ 9 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड

अनूपपुर। वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 12 मार्च को 15 खंडपीठों में 247 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। वहीं 1 करोड़ 9 लाख से अधिक राशि का अवार्ड हुआ। इसके पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत चोरी के मामले, पारिवारिक विवाद, आपराधिक प्रकरण, धारा 138 चेक से संबंधित प्रकरण का निपटारा किया गया। पति पत्नी के बीच विवाद के मामलों में 2 दंपतियों के बीच राजीनामा हुआ और वह मुकदमों को वापस लेकर एक साथ रहने चले गए।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि आपसी विवाद को राजीनामे से निपटाने मे राष्ट्रीय लोक अदालत अपनी महती भूमिका अदा करता है। लोक अदालत से प्रकरणों के निपटने से जहां एक ओर पक्षकारो का समय बचता है, वहीं दूसरी ओर पैसे की भी बचत होती है। लोक अदालत में किसी हार एवं जीत नही होती हैं। आपसी मन मुटाव को भूलकर कई परिवार इसकी वजह से संवर जाते है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण होने पर किसी व्यक्ति को हारने का गम नहीं होता और जीतने का अहंकार नहीं होता। दोनों पक्षों के बीच आपसी सौहार्द्र और प्रेम बना रहता है,इससे मुकदमेबाजी का अंत जरूर होता है। आपसी शत्रुता समाप्त होती है। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 15 खंडपीठों का गठन किया गया था, जिसमे जिला न्यायालय अनूपपुर में 7 खण्डपीठ, व्यवहार न्यायालय तहसील राजेन्द्रग्राम में 3 खण्डपीठ एवं व्यवहार न्यायालय तहसील कोतमा में 5 खण्डपीठ रहीं। प्रत्येक खण्डपीठ में दो सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। जहां दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 2432 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 247 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 770 प्रकरण में से 47 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। वहीं पुराने प्रकरणों में आपराधिक 160 में 34 प्रकरण निपटे, प्रकाम्य अधिनियम 391 में 22, विद्युत्त 269 में 76, क्लेम प्रकरण 215 में 9, वैवाहिक प्रकरण 187 में 21, अन्य सिविल प्रकरण 506 में 29 एवं अन्य प्रकरण 658 में 53 का निराकरण हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 9 लाख 8 हजार का अवार्ड पारित हुआ।

समझौता ज्ञापन औषधीय एवं सुगंधित फूलों के संरक्षण, विपणन और उत्पादन के लिए कारगर सिद्ध होगा- कुलपति

जनजाति विश्वविद्यालय, अनूपपुर जिला प्रशासन और सीमैप द्वारा औषधीय एवं सुगंधित फूलों के संरक्षण, विपणन और उत्पादन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अनूपपुर। विश्वविद्यालय के 13 संकाय और 35 विषय में संलग्न शिक्षकों द्वारा उच्च कोटि शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय एवं क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु शोध कार्य करके 'वोकल फॉर लोकल' की अवधारणा को चरितार्थ करने हेतु विश्वविद्यालय परिवार पूर्णरूपेण कटिबद्ध है। 12 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा त्रिस्तरीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। जिसमें विश्वविद्यालय के साथ सीमैप और अनूपपुर जिला प्रशासन संयुक्त रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि 'जनजातीय समाज का उन्नयन करना विश्वविद्यालय का उद्देश्य है और जनजातीय समाज के कौशल विकास का उन्नयन कर उसे वैश्विक पटल पर स्थापित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका निभा रहा है। साथ ही राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति एवं परंपरा के संपोषक एवं संवाहक बनने की राह निर्मित कर रहा है। यह समझौता ज्ञापन औषधीय एवं सुगंधित फूलों के संरक्षण, विपणन और उत्पादन के लिए कारगर सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री का संदेश है कि जब तक ग्रामंचल आत्मनिर्भर नहीं होंगे तब तक संपूर्ण भारत आत्मनिर्भर नहीं हो पाएगा। यह समझौता ज्ञापन इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, औषधियां मानव संरक्षण में सहायक होती है अतः मानव को भी औषधियों का संरक्षण करना चाहिए। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से वन औषधियों के विपणन और उत्पादन से किसान समर्थ बनेंगे और विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। आज आवश्यकता है परंपरागत ज्ञान को आधुनिक ज्ञान से जोड़ने की यह समझौता ज्ञापन इसी तरह के जोड़ को अभिव्यक्त करता है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कलेक्टर सोनिया मीणा ने इस समझौता ज्ञापन को मील का पत्थर बताते हुए कहा की समझौता ज्ञापन किसानों और क्षेत्र के विकास के लिए उपयोगी साबित होगा यहां पर तकनीकी सहायता के माध्यम से सुगंधित एवं औषधि पौधों को बचाए जाएगा। उनका विपणन होगा, कृषि आधुनिक पद्धति से होगी और यहां के कृषक औषधीय पौधों के उत्पादन से विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे यह क्षेत्र बायोस्फियर रिजर्व के नाम से जाना जाता है, जिसमें की विभिन्न तरह की औषधियां और सुगंधित पुष्प हैं जिनकी पहचान और संरक्षण आवश्यक है। यह समझौता ज्ञापन इसी दिशा में कार्य करेगा ऐसा मुझे विश्वास है'। सीमैप के डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि 'आज का दिन अत्यंत गौरव का दिन है, हमने इस तरह के समझौता ज्ञापन कई बार किए लेकिन यह त्रिस्तरीय समझौता ज्ञापन अद्भुत है, इससे ना सिर्फ कृषकों की आय बढ़ेगी बल्कि यहां के सुगंधित पुष्प और औषधियों का विपणन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना तीनों संस्थाओं के लिए गौरव की बात है'। समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव पी. सुल्वेनाथन द्वारा हस्ताक्षर किए गए और डीन एकेडमिक प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा को सबके सामने रखा और कहा कि यह समझौता ज्ञापन अपने आप में अनूठा है इससे औषधीय एवं सुगंधित फूलों का संरक्षण और विपणन आसान होगा। विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जनजातीय अध्ययन विभाग, मानव विज्ञान तथा समाजशास्त्र विभाग, इनोवेशन क्लब, इनक्यूबेशन सेंटर यह सभी वनस्पति जगत के लिए और क्षेत्र के किसानों को मूल धारा से जोड़ने का कार्य करेंगे जिसमें औषधीय एवं सुगंधित फूल मुख्य होंगे। संचालन डॉक्टर रविन्द्र शुक्ला धन्यवाद प्रो. विजय प्रमाणिक द्वारा दिया गया। इस अवसर पर इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रोफेसर मनीषा शर्मा, प्रोफेसर एम.टी.वी. नागराजू, प्रोफ़ेसर मूर्ति, प्रोफेसर पूनम शर्मा आदि शामिल थे।

बुधवार, 9 मार्च 2022

चेतवनी के बाद आनन-फनन में ओवरब्रिज के निर्माण में गढ्ढा खोद गायब हुआ ठकेदार,काम के नाम पर खना पूर्ती

अनूपपुर। दो हिस्सों में बटी नगरीय जीवन और विकास के लिए अभिश्राप बना रेलवे फाटक अनूपपुर अब राजनीति रंगों में रंग गया है। जहां पिछले छह सालों से ओवरब्रिज के निर्माण की सारी प्रक्रियाओं को पूरा कराने अपनाई गई कार्ययोजनाओं के बाद अब भी निर्माण से कोसो दूर खड़ा नजर आ रहा है। तीसरे दिन 9 मार्च को भी कार्य बंद हैं इससे सरकार और सत्तास दल के पदाधिकारियों पर सवाल उठने लगें हैं। प्रभावित नगर के लोगो का कहना हैं कि यह सब मंत्री के इसारे पर हो रहा हैं। वहीं शाम को सेतू निगम शहडोल का कहना हैं कि काम चालू हैं। किन्तुर दोपहर 12.30 बजे और 2 बजे मौंके पर कोई कार्यरत मजदूर स्थोल पर नहीं दिखा।
जबकि अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ अचानक‍ 7 मार्च को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों व पुल निगम ने आनन फानन में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया। पॉकलेन मशीन से गड्ढे खोदकर निर्माण के लिए पूजा अर्चना भी की गई। और यह कहा गया कि अब लगातार कार्य जारी रखते हुए नगरवासियों को ओवरब्रिज की सौगात दी जाएगी। इसका कारण हाल के दिनों में पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल द्वारा सारी प्रक्रियाओं में ओवरब्रिज निर्माण में हो रही विलबंता पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने और धरना देने की दी गई चेतावनी का असर रहा। कहीं पूर्व विधायक इसके निर्माण का श्रेय न ले, इसके पहले ठेकेदार से कह जिला भाजपा ने खाद्य मंत्री के निर्देश पर आन-फनन में ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिए भारी तामझांम कर बीच सड़क में बड़ा सा गढ्ढा खोद दिया गया। वहीं भाजपा पदाधिकारियों के जाते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने भी अपनी पॉकलेन मशीन को ट्रक पर लादकर चल दिया, जहां नगरवासियों के लिए बिना सड़क मार्ग की व्यवस्थाएं बनाए और सूचना प्रदान किए पिलर खड़ा करने खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वहीं मशीन के पंजों ने जलापूर्ति के लिए पड़ी नगर की सर्विस पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा दिया, जिसमें पानी के फब्वारों में आसपास के क्षेत्र कीचड़युक्त बन गए। गड्ढे के कारण मात्र 5-6 फीट चौड़ी सड़क में दोनों दिशाओं की फाटक खुलने के बाद वाहनों की आपाधापी में रेलवे फाटक पर बार बार जाम लग रहा है। यहां तक कि इंदिरा तिराहे से कोतवाली तिराहा की ओर जाने वाले पैदल यात्री के साथ बाइक सवार और छोट वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। नगरवासियों का कहना है कि जब ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ करना था तो प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं बनाते हुए या तो मार्ग को पूर्णतः बंद कर दिया जाता या फिर दोनों छोर से सर्विस लाइन निर्माण कराते हुए लोगों की आवाजाही के लिए मार्ग उपलब्ध करा दिया जाता। इससे निर्माण कार्य भी प्रभावित नहीं होते और लोगों की आवाजाही भी हो पाती। वहीं दूसरी ओर निर्माण के दौरान खतरों से बचाने इसे प्रतिबंधित कर दिया जाता। जिससे लोग और वाहनें रेलवे अंडरब्रिज से आवागमन कर पाते। लेकिन यहां बिना किसी सूचना और व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पुल निगम को निर्माण की अनुमति दे दी। लोगों में नाराजगी का सबसे बड़ी वजह अब यह भी बनती जा रही है कि अगर सत्तापक्ष ने अपने ही पूर्व विधायक के डर से बचने आपाधापी में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ किया तो 8 मार्च से नियमित कार्य क्यों नहीं आरंभ रहा। पार्टी पदाधिकारियों के जाते ही ठेकेदार क्यों अपनी मशीनरी समेट चलता बना। दूसरे दिन प्रशासन ने यहां बन रही अव्यवस्था या काम बंद है की जानकारी क्यों नहीं ली। जब काम नहीं कराना था तो गड्ढा क्यों खोदा गया, सहित अन्य बातें सामने आई है। बताया जाता है कि एकाध दिनों में काम शुरू नहीं हुआ तो समाज के वरिष्ठ नागरिक ही विरोध के लिए सड़क पर उतरेंगे। पाइपलाइन फूटा, वार्ड में जलापूर्ति बंद पॉकलेन मशीन से खुदाई में नपा की जलापूर्ति पाइपलाइन के फूटने से वार्ड क्रमांक 11 में 7 मार्च की शाम से जलापूर्ति बंद हैं। वही पाइपलाइन के फूटने के बाद पानी नाला के माध्यम से बह रहा है इसकी सूचना नगर पालिका को मिलने के बाद भी 9 मार्च तक नपा अमला ने इसका ने सुधार नहीं किया है। जिसके कारण वार्डवासी पानी के लिए आसपास के हैंडपंपों की ओर दौड़ लगा रहे हैं। वहीं इसके बाद भी शहडोल से मनीटरिंग कर रहें सेतु निगम के एसडीओ डीएस मरकाम का कहना हैं कि कार्य प्रारंभ हैं।

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...