https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

आम जनता को धोखा देने वाला यह बजट-मयंक त्रिपाठी

बजट पर प्रतिक्रिया


अनूपपुर कांग्रेस के युवा नेता व लोकसभा के महासचिव मयंक त्रिपाठी ने प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया द्वारा पेश किए गऐ बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आम जनता, किसान, एवं स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। आम जनता और किसानों के साथ धोखा देने वाला या कहे तो पीठ के पीछे चाकू मारनें वाला बजट पेश किया गया है। बात करें किसानों की तो भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ न देकर सीधा बडे पूजीपतियों एवं व्यापारियों को फायदा पहुॅचाया जा रहा है। बजट में भावांतर योजना को सराहनीय बताया गया समर्थन मूल्य में अनाज न बिकनें के कारण किसानों को लागत का पैसा भी निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसका परिणाम किसानों को आत्महत्या करनी पड रही है। बात करें स्वास्थ्य सुविधाओं की तो 2 लाख करोड के बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कही गई है। लेकिन प्रदेश में लगातार बीमारियां बड रही है। दवाईयां की कमी प्रत्येक जिला चिकित्सालय में कहीं पर भी समय से दवाईयां नहीं पहुंच पा रही है। और स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर पैसों का दुरुपयोग कर सरकार में बैठे मंत्रियों की जेब में डाला जा रहा है। यदि हमारे प्रदेश की बिजली की बात करें तो पूरे देश में बिजली के उत्पादन को देखते हुए सबसे मंहगी में म.प्र. की जनता को प्रदाय की जा रही है। आम जनता एवं किसान को भारी भरकम बिजली के बिल प्रदाय कर सरकार के द्वारा परेशान किया जा रहा है जिससे कि आम जनता और किसान लगातार आत्महत्या करनें के लिए मजबूर है। वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में सड़कों की बात रखी गई है आज पूरे प्रदेश में सड़को की हालत देखे सड़के गढढों में तब्दील हो चुकी है और लगातार जनता दुर्घटनाओं का षिकार हो रही है। प्रत्येक बजट में सड़क मरम्मत के नाम पर करोडो रुपये सरकार द्वारा आम जनता का बर्बाद किया जा रहा है। सड़क पर कहीं पर भी कोई कार्य नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...