https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न

अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का संयुक्त रूप से 26 फरवरी को सम्पन्न हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बरबसरपुर में 19 फरवरी से आरम्भ हुआ था। जिसमें शिविर में शामिल स्वयं सेवकों द्वारा संस्था परिसर में सौखतापीट का निर्माण किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिर एवं गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली निकाल लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणों से अपने घर तथा आसपास के वातावरण को साफ- सुथरा रखने शौचालय का ही उपयोग किए जाने पर बल दिया। शिविर के सदस्यों ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कर वातावरण दूषित होने से बचाने की अपील की। इस मौके पर ग्रामीण अंचल के नवीन मतदाता का मतदाता सूची में पंजीयन फार्म भी भरवाया। समापन अवसर पर जिला संगठन डॉ. परमानंद तिवारी, प्राचार्य पीके लारिया, यूपी सिंह, विजय तिवारी, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, अब्दुल कलाम मंसूरी, रामनरेश सोनी, संध्या पांडेय, रेणुका शर्मा, मनोहर सिंह श्याम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डी बंसत पुरे, एवं प्रज्ञा सिंह ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...