https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

इंगांराजवि में छोटे बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरूआत

अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कामकाजी महिलाओं और अध्ययनरत छात्राओं के बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की शुरूआत की गई है जिसमें महिलाएं अपने कार्यालय या अध्ययन समय के दौरान बच्चों को छो$ड सकती हैं। सेंटर की चेयरपर्सन डॉ.पूनम शर्मा और सचिव डॉ.पी.श्रीदेवी ने बताया कि विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं अभिभावक छात्रों के लिए लंबे समय से डे केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें डे$ढ से छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित स्टॉफ की निगरानी में छो$डा जा सकता है। यहां छोटे बच्चों को घरेलू और रचनात्मक माहौल में आगे ब$ढने की आदत सिखाई जाएगी। कोशिश की जाएगी कि इस अवधि के दौरान बच्चों को प्री-स्कूल की नींव बनाने में अधिक दिक्कत न हो। डेकेयर सेंटर की शुरूआत के बाद ही महिलाओं में इसका रूझान दिखाई दे रहा है। ब$डी संख्या में बच्चों को इसमें रखने के लिए आवेदन मिल रहे हैं। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने डे केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद उम्मीद व्यक्त की कि इसकी मदद से कामकाजी महिलाएं निश्चिंत होकर बच्चों को यहां भेज सकती हैं। सेंटर में सुरक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों को प्रदान करने वाली सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...