https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

दिमागी रूप से कमजोर युवक ने लगाई फासी

भालूमाड़ा। पसान नगर के वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफाई में गुरूवार 22 फरवरी की दरमियानी रात 27 वर्षीय युवक रामबली सिंह गोंड़ पिता मानसिंह ने अपने घर के बाथरूम की पाइप में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह लगभग 4 बजे मृतक की मां जब बाथरुम गई तो वहां देखा उसका पुत्र रामबली गोंड फांसी के फंदे से झूल रहा था। मृतक के पिता मानसिंह ने बताया कि कल रात में सब कोई साथ में खाना खाकर लगभग 10 बजे सोने गए थे। रामबली अपने पिता के साथ ही सोया था। लेकिन रात में वह कब उठ कर फांसी लगा लिया, कोई नहीं जान पाया। पिता ने बताया कि रामबली दिमागी रूप से कमजोर था वह कभी-कभी घर में बिना बताए कहीं चला जाता और एकाध महीने बाद वापस आता था। अभी 3 दिन पहले ही वह वापस आया है। वापस आने के बाद से घर में वह किसी से बात भी नहीं करता था, शांत रहता था। घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...