https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

भाकपा का जिला सम्मेलन कोतमा में 24 को

अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद का पांचवा जिला सम्मेलन कोतमा नगर पालिका कमेटी हाल में 24 फरवरी को आयोजित किया गया है सम्मेलन में जिला अंतर्गत कोतमा,और पुष्पराजगढ़ विधानसभा परिषद से निर्वाचित प्रतिनिधियों की शामिल होगे एवं लगभग 250 प्रतिनिधियों का यह सम्मेलन आगामी 2 वर्षों के लिए जिला नेतृत्व और जिले के अंदर राजनीतिक वातावरण के निर्माण के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव करेगा उक्त सम्मेलन को मार्गदर्शन देने के लिए पार्टी के राज्य सचिव उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट का.अरविंद श्रीवास्तव एवं सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह मौजूद रहेंगे जिला सचिव का. विजेंद्र सोनी ने सभी प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव के साथ सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है ज्ञात रहे कि 27 सदस्य जिला समिति के द्वारा नए सत्र के लिए परिषद का पेनल प्रस्तुत किया जाएगा और फिर सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों के बहस के बाद संशोधनों के साथ नई कार्यकारिणी का गठन होगा उक्त सम्मेलन में विधानसभा चुनाव और कई सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जावेगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार जन समस्याओं को उठाकर संघर्षों के कतार में जनता को लामबंद करती चली आ रही है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि मौजूदा समय पर कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरीके से जनता के बुनियादी सवालों को लेकर के कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है इस जिले के अंदर भाजपा और कांग्रेस के विरुद्ध एक तीसरी राजनीतिक ताकत कायम किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वामपंथी दलों के साथ-साथ अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ बातचीत जारी किए हुए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के विरुद्ध एक साझा उम्मीदवार खड़ा किए जाने का भी प्रस्ताव उक्त सम्मेलन में पारित किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...