https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

परिवारिक विवादों से तंग महिला घर में की खुदकुशी

अनूपपुर थाना भालूमाड़ा के पसान वार्ड क्रमांक 5 जमुना कॉलरी में गुरूवार १ फरवरी की सुबह १० बजे ३३ वर्षीय महिला अनुसुईया केवट पति अवधेश केवट ने परिवारिक विवादों से तंग आकर अपने ही घर में खुदकुशी कर ली। महिला द्वारा की जा रही खुदकुशी के दौरान उसकी १३ वर्षीय पुत्री मुस्कान साथ थी जिसने मां द्वारा उठाए जा रहे कदम पर मनाही की तो महिला ने अपनी विवशता का वास्ता देते हुए उसे जबरदस्ती धक्का मारते घर से बाहर निकाल दरवाजा बंद कर दिया। बेटी ने समझा शायद मां ऐसा कुछ नहंी करेगी। लेकिन कुछ देर बाद जब बेटी ने किसी प्रकार से दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उसकी मां फांसी के फंदे पर झुलती तड़पती नजर आ रही। मुस्कान चिल्लाते हुए पडोस में गई दादी सहित अन्य लोगों को सूचना देकर मदद मांगी। लेकिन जबतक दादी और अन्य पड़ोसी बचाने का जतन करते महिला की संासे उखड़ गई। पडोसियों ने घटना की सूचना अवधेश केवट सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयारकर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतिका ३ माह की गर्भवती भी थी। परिजनों के अनुसार महिला ने फांसी उस समय लगाई जब उसका पति अवधेश एसईसीएल राजनगर में ड्यूटी पर गया हुआ था। घर में पत्नी व 13 साल की बेटी मुस्कान और ढाई साल का बेटा व के साथ सास थी। पड़ोसियों के अनुसार मृतिका के साथ उसके पति व सास का आए दिन विवाद होता था। महिला का मायका बांदा उत्तर प्रदेश में है जहां से उसके मायके पक्ष के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। महिला ने किन कारणों से फांसी लगाई इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...