https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

स्टेशन में टिकिट निरिक्षण में ४०५ से वसूला गया९६,९७५ रूपये

अनूपपुर टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा एवं बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम के मार्गदर्शन में एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाईन के नेतृृत्व में अनूपपुर स्टेशन से गुजरने वाली २२ गाडियों में घेराबंदी की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालो ४०५ यात्रियो पर कार्यवाही कर ९६.९७५ रूपये वसूले गये। अचानक हुई टिकिट निरिक्षण अभियान  से  बिना टिकट यात्रियों में अफरातफरी मच गई। निरिक्षण के दौरान साहायक वाणिज्य प्रबधक,मुख्य टिकिट निरिक्षक अनूपपुर अरूण शर्मामुख्य टिकिट निरिक्षक शहडोल ए.के.मोहंती सहित सीटीआई एवं टीटीई चेकिंग कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान में बिना टिकट के ९६ मामलों से ५८,२४५ रूपये, अनियमित टिकट के ५६ मामलों से २१,४३० रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के २०० मामलों से १६,०५० रूपये टिकट श्रेणी परिवर्तन के ४० मामलों से ६०० रूपयेेे तथा गंदगी फैलाने के १३ मामलों से ६५० रूपयेेे सहित कुल ४०५ मामलों से ९६,९७५ रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...