प्रशासन के
साथ नर्मदे हर नव युवक फाउंडेशन एवं प्रणाम नर्मदा युवा संघ बैगा परिवारो कर रहा
मदद
पुष्पराजगढ़। कोरोना संक्रमण को लेकर देश में पूर्ण तालाबंदी से रोज कमाने खाने
वाले समय गरीब असहाय मजदूरो के लिए कठिन समय में है,इसके लिए
प्रशासन ने स्वंमसेवी संस्थाओ के सहयोग से
जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क सेवा कर रहे है। नर्मदे हर
नवयुवक फाउंडेशन के समाजसेवी युवा तनमन धन के साथ प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवी
ब्यवसायियो की मदद से विगत वर्ष से ही सब्जी बैंक कपड़ा बैंक के माध्यम से
दानदाताओ से कपड़े लेकर हाट बाजार से सब्जी एकत्रित कर स्कूल छात्रावास बैगा
बाहुल्य गाँव मे जाकर जरूरत मंद लोगो तक उनकी आवश्यकताओ की पूर्ति करते है।
अमरकंटक में आयोजित विशाल नर्मदा महोत्सव में प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था ने
पूरे नगर के साथ साथ नर्मदा नदी के आसपास की सफाई अपनी टीम के साथ मिलकर निशुल्क
करने में अपनी सहभागिता निभाई थी।
लोग कोरोनो
वायरस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे है पूर्ण तालाबंदी के दौरान अपने अपने घरों
में महफूज है। पुष्पराजगढ़ का नर्मदे हर नव युवक फाउंडेशन सामाजिक संगठन शासन
प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सहभागिता निभा रहा है संगठन के सदस्यों द्वारा दुकानों
से आटा चावल दाल तेल एवं सब्जी जैसी खाद्य सामग्रियों का दान एकत्रित कर उन
जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। आपात स्थिति में अपने घरों में फॅसे ऐसे
मजदूर गरीब असहाय बैगा बाहुल्य गाँव मे उनकी आवश्यकताओ की सामग्री निशुल्क घर घर
पहुँचाने का पुनीत कार्य के साथ ही लोगो को अपने अपने घरों में रहने शोसल डिस्टेंस
एवं मास्क लगाने हाथो में सेनेटाइजर लगाने के लिये भी जागरूक कर प्रेरित कर रहा है
।
एसडीएम और
पुलिस की मदद से बैगाओ के घर जले चूल्हे
ग्राम पंचायत
गढ़ीदादर के ग्राम फाकीबीजा के बैगा
समुदाय के लोगों को तीन महीने से राशन ना मिलने की सूचना पर ग्राम के लोगो
को राजेन्द्रग्राम समुदायिक भवन बुला कर उन्हें खाध सामग्री मुहैया कराई गई। पुष्पराजगढ़
एसडीएम विजय डेहरिया के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति नर्मदे हर नवयुवक फाउंडेशन
राजेन्द्रग्राम के सदस्यों ने मिलकर सब्जी व किराने की दुकानो से सहयोग की अपील
करते हुये खाने की समाग्री एकत्रित कर बैगा जनजाति परिवारों को वितरण किया। ग्राम
पंचायत गिरारी के इमली टोला गांव एवं ग्राम पंचायत अमंगवा के भाठी बहरा गांव जहाँ
शत प्रतिशत विशेष बैगा जनजाति के लोग निवासरत है एवं राजेन्द्रग्राम प्रेम नगर
बस्ती एवं किरगी गरीबो को खाद्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक
किरणलता किरकिटा के निर्देशन पर पुलिस विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल ग्राम पंचायत
गढ़ीदादर के फाकीबीजा ग्राम में विगत दिनों 30 बैगा परिवारों को निशुल्क राशन घरो
में पहुंचाया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भराड़े सहित नगर निरीक्षक खेम सिंह
पेन्द्रों शमिल रहे।
आशुतोष सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें