डीएफओ ने दी
वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी,खरीदी हेतु बनाए गए 10
केंद
महुआ 35 एवं
शहद की 225 प्रति किलो की होगी सकेगी खरीदी
अनूपपुर। समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वनोपज की
खरीदी किसी भी दुकानदार द्वारा शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम पर न की
जाय, इस
बात की निगरानी रखें। उल्लंघन पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को कहीं वनोपज की
शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य की जानकारी वनमंडल अधिकारी एम.एस.भगदिया ने
बताया कि शासन द्वारा महुआ व गुली 35 रूपये प्रति किलो, चार 130 रूपये
प्रति किलो, हर्रा 20 रुपये प्रति किलो, बहेरा
25
रूपये प्रति किलो, शहद 225 रूपये प्रति किलो, तथा
नीम बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20 रूपये प्रति किलों निर्धारित है। शासन
द्वारा निर्धारित रेट से कम पर व्यापारी वनोपज का क्रय नहीं कर सकेंगे। उन्होने
बताया कि जिले में वर्तमान में वनोपज के 10 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।
ग्रामीणों की सुविधा हेतु आवश्यकता पडऩे पर और खरीदी केन्द्र स्थापित किए जाएँगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें